4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog में हम देखने वाले है 4 Habits of Successful People. 4 Most Imp आदते जो Successful People में होती है | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi.

Imagine करिए कि एक किसान, वह रोज सुबह उठता है और अपना Tractor Start करता है और अपने जानवरों को खाना देने जाता है और उन्हें खाना देकर उसी रास्ते से वापस लौटकर आ जाता है। 

4 Habits of Successful People

यही चीज़ वह हर रोज 10, 15 और 20 सालों तक करता चला जाता है और ऐसा करने के कुछ Time बाद ही उस Tractor के पहिए के निशान उस रास्ते पर बन जाते है।

4 Habits of Successful People
4 Habits of Successful People

जिससे कि कुछ Time के बाद उस किसान को केवल Tractor Start करना होता है और वह बिना कुछ किए उन पहियों के निशान से होता हुआ उस जगह पर चला जाता है।

यहां तक कि उसे Staring Wheel को भी छेड़ने की जरुरत नहीं होती है।

और यही चीज़ हमारे Habits के साथ होती है क्योंकि धीरे धीरे वो Automatic हो जाती है और हमें पता भी नहीं रहता है।

Imagine करिए कि अगर वह किसान अपने Tractor को केवल थोड़ा सा अलग Direction दे देता तो क्या होता ? वह एक अलग रास्ते पर चला जाता और अपनी पुरानी जगह से बिलकुल ही अलग चला जाता।

Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi
Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi

इसलिए Author हमें बोलते है कि हमें अपने अंदर Changes लाने के लिए बहुत बड़े काम करने कि जरुरत नहीं है।

क्या आप Next Day उठते हो और अपने आपको Completely Change कर देते हो ? नहीं, हमें बस अपने अंदर छोटे से Changes लाने होते है।

हमें अपने Path को बस थोड़ा सा Change करना होता है और हम अपने अंदर बहुत बड़े Results देख पाएंगे।

4 Millionaire Success Habits Principles  

तो दोस्तों आज के इस Blog में, में आपको Dean Graziosi कि Book “Millionaire Success Habits” से 4 ऐसे Principles बताने वाला हूं जो आपको एक Millionaire बनने के रास्ते पर ले जाएंगे।

और इन्हें करने के लिए आपको केवल अपने अंदर Small Habits लानी है।

आपको बहुत ही छोटे छोटे Steps लेने है जिन्हें हम अक्सर नजर अंदाज कर बैठते है।

तो दोस्तों इस Blog को End Tak जरुर पढ़ना, नहीं तो आप इस Book के Important Principals को Miss कर दोगे।

1. Clarity  

– आपको ऐसा बहोत बार Feel होता होगा कि आपके अंदर बहोत सारा Potential है और बहुत ही ज्यादा मेहनत कर रहे हो But उसके बावजूद भी आप जो Result चाहते हो वो नहीं मिल पाता है।

आप अपने Goals को Achieve नहीं कर पाते हो और यह उसी तरह है जैसे कि आपके पास दुनिया कि सबसे तेज Car Ferari है जो कि 100 Miles Per Hours कि Speed से चल रही है But Problem यह है कि आपको पता ही नहीं है कि आपको जाना कहां पर है ?  

Specially आज के इस Digital Age में हम इतना Busy है कि जितना हम कभी नहीं थे क्योंकि Internet कभी सोता नहीं है।

हम आज के Time में बहोत तेज Speed से आगे बढ़ते जा रहे है और हमें अपने Destination का ही पता नहीं है।

इसलिए बिना मतलब हर Direction में अपनी Energy लगाने से पहले हमे यह Figure Out करना होगा कि हम अभी कहां पर है ? और हमे जाना कहां  है ? क्योंकि हम बिना Destination के कहीं भी नहीं पहुंच पाएंगे।

इसलिए आप अपने आप से एक सवाल पूछो कि आप अभी कहां पर हों ?  

I Mean Physically नहीं बल्कि Life में आप कहां पर Stand करते हो ? आपकी Financial Situation क्या है ?  

हो सकता है कि आपको Feel हो रहा होगा कि आपके अंदर बहोत ही Potential है But आपको कैसे Execute करना है ? वह आपको पता नहीं है।

आप GPS के बारें में सोचो कि यह कितना Useful है | आप बस उसमें Destination डालते हो और उस रास्ते पर चलते चले जाते हो।

उसी तरह आपको अपनी Life में भी एक GPS में एक Destination डालनी होगी कि आपके Goals क्या – क्या है ? आप क्या –  क्या Achieve करना चाहते हो ?  

और इस Book के Author हमें अपने Destination को Find करने का एक बहोत ही अच्छा तरीका बताते है।

Author बोलते है कि आपको Imagine करना है कि आज से ठीक एक साल बाद आप कहां पर होंगे ?  

तब आप पीछे मुड़कर देखोगे कि Last Year आपका कैसा गया ? क्या आपने वो सब कुछ Achieve किया जो आप चाहते थे ?  

आप देखोगे कि क्या आपने अपने Business में Progress की ?  

आपने कितना पैसा कमाया Last 1 साल में ?  

आपके Relationships, आपकी Lifestyle कैसी रही पिछले 1 साल में ?  

या फिर ऐसी कोनसी Skill है ? जो आपके पास एक साल पहले नहीं थी।

तो यह सब जब आप Compare करोगे तो आप अपने Mind में Picture Create करोगे कि आप अपनी Life में क्या चाहते हो ?  

आपको एक Clarity मिलेगी कि आपको किस तरह Future में आगे बढ़ना है।

2. Finding Your Why ? 

– हम सबको पता है कि अगर हमें Fit रहना है तो हमें Healthy Food खाना होगा और Exercise करनी होगी But Frankly हम में से कितने लोग इसे Follow करते है ?  

आपको पता चल गया है कि आपकी Destination क्या है ? और आपको जाना कैसे है ? यह एक बहोत ही अच्छी चीज़ है आपको अपनी Journey को Start करने के लिए।

कभी – कभी लोगों को पता तो होता है कि उन्हें जाना कहां पर है फिर भी वह Start नहीं कर पाते है, या फिर उस तरह का Motivation नहीं जूटा पातें है कि वह Unstoppable हो जाए।

तो फिर हमें ऐसा क्या करना चाहिए कि हम बिना रुके उस Journey कि तरफ बढ़ते चलें जाए और रास्तें में चाहे कितने ही खड्डे क्यूं ना आ जाए उसे पार करने के लिए हम आगे बढ़ते रहे।

उसके लिए हमें अपने आप से एक सवाल पूछना होगा कि हम उस रास्तें पर जाना क्यूं चाहते है ?  

हमें अपना Why ? ढूंडना होगा और यह Why हमारी Ferrari के लिए Petrol का काम करेगा जिससे कि हम पीछे मुड़कर ही ना देखे।

और इसलिए Author हमें 7 Levels Deformula का Use करनें को बोलते है।

हमें अपने आप से पूछना होगा कि हमें उस Destination पर क्यूं जाना है ? और यह Why ? आपको अपने आप से 7 बार पूछना है।

अक्सर Start के 4 Why ? के Answers वहीं होते है जो आप पहले से ही सोचकर रखते हो या फिर आपके दिमाग में पहले से ही फिट होते है।

जैसे कि पहला Why ? यह हो सकता है कि आप अभी इस Blog को क्यूं पढ़ रहे हो ? आपका Answer यह हो सकता है कि आप 9 – 5 कि Job करते हो और उसे छोड़कर अमीर बनना चाहते हो।

या फिर आप अपने Life में Successful होना चाहते हो।

या फिर आपने Just अभी अपना College खत्म किया है और आप अपने लिए कोई Career ढूंड रहे हो।

यह Start के सारे Answers आपके Premedited होते है But जब आप 6 और 7 वे Why ? पर जाओगे तो तब आप अपने दिमाग से नहीं बल्कि दिल से सोचोगे और Actual में वहीं आपके Right Answers होंगे जिसके बारे में आपने Deep Level पर कभी सोचा भी नहीं होगा।

इसलिए Author हमें ये Exercise करने को बोलते है।

जब हम अपनी Life में कोई बडा Decision लेने वाले होते है या फिर हमें कोई Goal Achieve करना है। 

जैसे कि आपका Goal हो सकता है कि कोई Exam को Crack करना तो आपको अपने आप से 7 बार यह सवाल पूछना है कि क्यूं आप उस Exam को Clear करना चाहते हो ?  

तब आपको Different – Different Answers मिलेंगे और तब आप Actual में जान पाओगे कि आप अपने Life में चाहते क्या हो ?  

3. Kill The Villian & Awaken The Hero  

– इस Book में एक Story है जहां पर एक Woman अपने Grandsons को एक Story सुनाती है।

वह अपने Grandsons को बोलती है कि हमारे अंदर 2 भेडिये होते है।

पहला भेड़िया Jealous होता है, Negative Feelings से भरा हुआ होता है और बहोत ही बूरा होता है जो कि एक Villian कि तरह होता है।

और दूसरा भेड़िया जो कि Ambitions से भरा हुआ होता है, Powerful होता है और Positvity से भरा हुआ होता है।

और उसे पता है कि वह सब कुछ Achieve कर सकता है जो कि एक Hero कि तरह होता है।

तब उनका Grandson उनसे पूछता है कि End में कोनसा भेड़िया जीतता है ?  

तो वह Woman उनसे बोलती है “The One You Feed” मतलब कि आप जिसे खाना खिलाओगे या आप जिसे पालोगे वही भेड़िया जीतेगा।

तो अब यह आप पर Depend करता है कि आप एक Villian को पालना चाहते हो या फिर एक Hero को ?  

But Author बोलते है कि हमें कभी – कभी पता भी नहीं होता है कि हम ऐसे भेड़िये को पालते रहते है जो हमारे अंदर Negativity पैदा करता रहता है और हमें पता तक नहीं चलता है।

जैसे कि Negative Media.  

आज हम Internet और Social Media के साथ आगे बढ़ रहे है जहां पर एक Click का मतलब है पैसा।

और हमें यह अच्छे से पता है कि Positive News से ज्यादा Negative News ही बिकती है।

लोगो को देखने में ये ज्यादा Interest है कि कोनसा देश बर्बाद हो रहा है या फिर कहां कि Economy डूबती जा रही है और हम चाहे या फिर ना चाहे यह Negative Media हमें Affect करती रहती है।

इसलिए Author हमें Suggest करते है कि हमें 30 दिनों तक News Diet पर जाना है जहां पर हम किसी भी तरह कि News से बिलकुल दूर रहेंगे और उस समय हम उस Villian को नहीं जब कि अपने Hero को पालेंगे।

और एक और चीज़ जो हम अनजाने में करते चले जाते है वह है हम अपनी Weakness पर Focus करना।

बचपन से हमें यही सिखाया जाता है कि आप जिस चीज़ में Weak हो उसे दूर करों।

School में Teacher भी जब हम किसी Subject में कमजोर होते थे तो उसके लिए हमें और मेहनत करने को बोलते थे कि तुम Maths में Weak हो उस पर ध्यान दो।

यहां तक कि हमें Extra Class join करने के लिए बोलते थे।

But इस Book में Author Dean हमें इसका बिलकुल Opposite करने को बोलते है।

वह बोलते है कि हमें अपनी Weakness पर नहीं जब कि अपने Strength पर ध्यान देना है।

हो सकता है कि तुम Maths में Weak हो But किसी दुसरे Subject में Strong हो सकता है।

हमें अपनी Strength पर काम करना है।

हमें अपने Hero को आगे बढ़ाना है।

आपको वही चीज़ करनी है जिसमे आप अच्छे हो ना कि दुनिया जो चाहती है वो करो।

4. The Power of Your Story  

– हम सभी कि कोई ना कोई Story जरुर होती है कि  

क्यूं हम अपने Goals को Achieve नहीं कर पा रहे है ?  

और क्या हम अपने Goals को Achieve कर सकते है या फिर नहीं ?  

ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि हम सब की Life अलग अलग होती है और हम अलग – अलग Situations से होकर निकले होते है और हमारे Experience भी अलग अलग होते है।

और इन सब की वजह से ही हम अपने ऊपर एक Limit लगा देते है कि हम क्या कर सकते है ? और क्या नहीं ?  

हम अपने True Potential को देख ही नहीं पाते है।

इसलिए Author बोलते है कि हम अपने Story को Change कर सकते है अगर हम अपना देखने का नजरिया Change कर दे तो।

Dean अपने खुद का Example देते हुए बताते है कि बचपन में उन्हें Dyslexia था जिसके कारन वह ढंग से Read नहीं कर पाते थे और लोग उन्हें Dumb बोलते थे।

और काफी Time तक Dean अपने आपको इसी तरह देखने लग गए थे और बिलकुल भी Confident नहीं थे।

But फिर उन्होंने अपने अंदर के Hero को पहचाना।

उन्होंने Realise किया कि वह Reading में तो अच्छे नहीं है But वो चीजों को देखकर और उन्हें सुनकर बहोत ही जल्दी सीख जाते है।

जिसके बाद उन्होंने काफी कुछ सीखा बस अपने आप का नजरिया Change करके।

इसलिए हमें अपने आप को देखना होगा।

हमें हमारी Story कि Positive Side देखनी है ना कि Negative।

अब यह आप पर Depend करता है कि आप Villian को पालते हो या फिर Hero को।

तो दोस्तों ये थे कुछ Important Principles बहोत ही Amazing Book Millionaire Success Habits से।

So दोस्तों I Hope कि यह Blog आपको पसंद आया होगा।

तो इस Blog को Like करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे।

और इसी तरह के Blog के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।

और जो भी आपके मन में सवाल हो आप नीचे Comment करके हमे पूछिए हम उन Questions के Aswers आपको जरुर देंगे।

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।

इस Blog को पूरा पढने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद।

अन्य Articles पढ़े : –

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | Financial Freedom | How to Achieve Financial Freedom in India ?

पैसे से पैसा कमाना सीखो | The Dhandho Investor Book Summary in Hindi By Mohnish Pabrai

अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi

What are the 4 Millionaire Success Habits Principles ?

1. Clarity  
2. Finding Your Why ? 
3. Kill The Villian & Awaken The Hero 
4. The Power of Your Story  

हमें अपनी Weakness पर नहीं जब कि अपने …… पर ध्यान देना है।

Strength

हमारे अंदर कितने Type के भेडिये होते है और कौनसे ?

हमारे अंदर 2 Types के भेड़िए होते है।

1. Villian

– यह भेड़िया Jealous होता है, Negative Feelings से भरा हुआ होता है और बहुत ही बूरा होता है जो कि एक Villian कि तरह होता है।

2. Hero

– यह भेड़िया जो कि Ambitions से भरा हुआ होता है, Powerful होता है और Positvity से भरा हुआ होता है और उसे पता है कि वह सब कुछ Achieve कर सकता है जो कि एक Hero कि तरह होता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
5
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

16 thoughts on “4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi”

Leave a Comment