अपने पैसों को Save करना सीखो | 5 Rules of Saving Money | How to Save Money & Achieve Financial Freedom.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है अपने पैसों को Save करना सीखो। 5 Rules of Saving Money. How to Save Money & Achieve Financial Freedom.

5 Rules of Saving Money in Hindi.

5 Rules of Saving Money in Hindi

5-Rules-of-Saving-Money
5-Rules-of-Saving-Money

हम सबको पता है कि Saving करना कितना Important है और बचपन से ही हमारे Parents ने हमें Savings की Importance को समझाया है।

जब हम छोटे थे, तो हम अपने पैसे गुल्लक में रखते थे क्योंकि उन पैसों को काम आने पर हम इस्तमाल किया करते थे।

But जैसे – जैसे हम बड़े होते जाते है, ज्यादातर लोगों के लिए Savings करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। 

क्योंकि हर बार जब आप Grossary Store पर जाते हो, तो आप अपने आपको रोक नहीं पाते हो और पैसा खर्च कर देते हो।

तो अगर आप अपनी आदतों को Change करना चाहते हो, या फिर आपको पता नहीं है कि इतने सारे खर्चे होने के बाद भी हम कैसे अपने पैसों को Save कर पाए ? 

तो आप अभी सही Blog Article को Read कर रहे हो क्योंकि आज मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाला हूं, जिनका Use करके आप अपनी Savings को Double कर सकते हो। 

तो चलिए शुरू करते है। 

5 Rules of Saving Money and Double Your Saving

दोस्तों इन 5 Rules को अच्छे से Read करना, इससें आप अपने Savings को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हो । 5 Rules of Saving Money and Double Your Saving.

1. Your Big 3 Expenses 

हम सबको पता है कि Finance का हमारे Life में कितना बड़ा Role है, But फिर भी हमें School में बाकी सब कुछ पढ़ाया जाता है, But Financial Knowledge की कोई बात ही नहीं करता है। 

और जब आप अपनी Monthly Expenses को Check करोगे, तो आप पाओगे कि ज्यादातर लोग इन 3 चीजों पर ही ज्यादा Spend करते है और वह है। 

1. House 

2. Transportation 

3. Food 

तो अगर आप अपनी Savings को Double करना चाहते हो, तो आपको इन 3 चीजों को अच्छे से Analyze करना होगा। 

तो चलिए सबसे पहले House की बात करते है। 

House

यह इन 3 चीजों में सबसे Costly होता है। 

आप अगर कहीं पर Job करते हो, तो आप Rent पर रहते होंगे, या फिर आपका खुद का घर होगा, या फिर आप घर को खरीदने का सोच रहे होंगे। 

अगर आप किसी ऐसी City में रहते हो, जहां पर Cost of Living ज्यादा है, तो आपका Major पैसा घर के Rent में ही चला जाता होगा। 

तो उसके लिए आप क्या कर सकते हो ? 

आप एक ऐसे Apartment को Rent कर सकते हो, जो आपके Office से थोड़ा दूर हो, But उसका Rent कम हो। 

या फिर आप Apartment किसी दुसरे के साथ Share भी कर सकते हो, जिससे कि आपका खर्चा बचेगा और अगर आप घर खरीदना चाहते हो ? 

तो यह जरुरी नहीं कि आप सबसे महंगा ही घर खरीदे क्योंकि आपको घर खरीदने के लिए कोई Loan लेना पड़ेगा और अगर आप बड़े घर के लिए Loan ले लेते हो। 

तो आपकी Loan की Interest Rate काफी High होगी, जिसे चुकाते – चुकाते आप थक जाओगे। 

अब आता है दूसरा Expense Transportation.

Transportation

अगर आप Work From Home नहीं करते हो, तो आपको Transportation के लिए Pay करना ही पड़ता होगा। 

अब चाहे आपका Office जाना हो, Gym जाना हो, या फिर किसी दोस्त को मिलने जाना हो, तो Transporation के लिए आपको पैसा तो खर्च करना ही पड़ेगा। 

और उसके लिए या तो आप Bike या Car Buy करोगे, या फिर कोई Public Transportation को Choose करोगे। 

और Most of The Time लोग Bike या Car Buy कर लेते है। 

आपको पता है कि जब भी Car या Bike को हम Purchase करते है, तो उसकी 10% – 20% Value Showroom से उतरते ही खत्म हो जाती है। 

और उसका एक ही Solution है कि आप Used Car ले सकते हो, जिससे कि वह आपको कम Cost में भी पड़ेगी और जब आप उसे बेचोगे, तो भी आपको ठीक – ठाक पैसे मिल जाएंगे। 

तो एक Second Hand Car लेना आपके लिए Best Option हो सकता है। 

और अपनी Transportation की Cost को और भी कम करने का सबसे Best तरीका है कि आप Public Transportation जैसे Bus, या Metro Train, इन सबका Use कर सकते हो। 

क्योंकि यह आपकी Cost को काफी हद तक कम कर देता है। 

Even Mumbai और Delhi जैसे शहरों में Traffic इतना होता है कि Metro Train में सफर करना ही सबसे Best रहता है। 

और अब आते है तीसरा Expenses, वह है Food. 

Food

और इसका एक ही Solution है कि आप जितना हो सके बाहर से Order कम करे। 

आजकल Online Food Delivery के इतने Options आ चुके है कि लोग Most of The Time अपने Food को Online ही Order करते है। 

But ऐसा करने से यह आपको काफी Costly भी पड़ सकता है। 

अब में आपको यह नहीं कह रहा हूं कि आप सब कुछ छोड़ कर कंजूस इंसान बन जाओ। 

आप अपनी Life को Enjoy कर सकते हो, But एक Limit में। 

आप जितना हो सके बाहर के Food को, या Junk Food को Avoid ही करे। 

यह आपको ना केवल पैसे बचाने में मदद करेगा बल्कि आपके Health के लिए भी Beneficial होगा। 

2. Pay Your All High-Interest Debt 

अगर आप अपनी Savings को Double करना चाहते हो, तो आपको अपने ऊपर जितने भी High Interest Loans है, उन्हें खत्म करना होगा। 

उसमें Credit Card काफी ऊपर आता है क्योंकि आज कल हर किसी के पास Credit Card तो होता ही है और Credit Card पर आपको 18% – 30% तक के Interest लग सकता है। 

But क्या आप कभी 18% का Return किसी भी Investment से ले सकते हो क्या ? 

अगर नहीं ! तो आपके लिए Credit Card पर इतना Interest Pay करना सही नहीं है। 

और हमें Credit Card को तभी Use करना है, जितना कि हमारे महीने का Bill आता है, उतने पैसे हमारे Bank Account में Already पड़े होने चाहिए। 

ऐसा नहीं कि इस महीने Credit Card पर नया Mobile तो खरीद लेते है, अगले महीने जब Bill आएगा तब देखा जाएगा ! 

क्योंकि Credit Card पर लगने वाली Late Fees आपको काफी भारी पड़ सकती है। 

और अगर आप इन Loans को खत्म करना चाहते हो, तो मैंने पहले भी अपने काफी Blogs Article में मैंने Cover किया है कि आपको जितने भी Loans है उनको उनके Interest Rate के हिसाब से Decreasing Order में रखना है। 

Then आपको सबसे ज्यादा Amount अपने High Interest वाले Loan में Pay करना है, बाकी में Min Payment. 

Then एक – एक करके आपको सारे Loans खत्म कर देने है। 

हो सकता है कि इसे करने में Time लगे। 

Specially अगर आपके ऊपर काफी सारे High Interest Loans है, But सबसे Best तरीका यही है। 

3. Mindful Spending 

आपके दिमाग में यह आ रहा होगा कि Mindful Spending आखिर होती क्या है ? 

Mindful Spending का मतलब यह है कि आपको पता होना चाहिए कि आखीर आप कहां – कहां पर अपना पैसा खर्च कर रहे हो ? 

“I Will Teach You To Be Rich” Book के Author – Ramit Sethi ने इसे Conscious Spending का भी नाम दिया है।

जिसमें आप अपनी Financial Goals को ध्यान में रखते हुए पैसा Spend करते हो। 

आप कोई भी चीज Buy करते हो, तो आपको पता होता है कि आपने इतनी Costly चीज Buy क्यों की है ? 

और उसका आपके Future Financial Goals पर क्या असर होने वाला है ? 

तो फिर आप कोई भी चीज पर बिना फालतू का खर्च नहीं करते हो। 

Mindful Spending में आप केवल Show – Off के लिए, दूसरों को दिखाने के लिए, चीजों पर खर्चा नहीं करते हो। 

वह सारी चीजें जो आप खरीदते हो, वह आपके Life में किसी ना किसी तरीके से Value Add करती है। 

इसलिए आप उन चीजों पर खर्चा करो, जिससे कि उन चीजों को खरीदने के बाद, आपको कोई भी Regret नहीं होने वाला हो। 

और आप केवल चीजों पर Discount देखकर, या फिर कोई New Year Sale देखकर, उन पर खर्चा नहीं करोगे। 

आप अपने Decisions – Logic के Base पर सोच समझकर लेते हो, तो ऐसा करने से आप अपने काफी पैसे बचा सकते हो। 

4. Setting Financial Goals 

आप अपने Future के बारे में क्या सोचते है ? 

क्या आपको Future में घर लेना है ? 

क्या आप अपने Education Loan से Free होना चाहते हो ? 

या फिर आप कहीं Long – Trip पर जाना चाहते हो। 

अगर आप ऐसा कुछ भी Achieve करना चाहते हो, तो आपको इनके लिए Savings करनी ही होगी और एक Detail Plan बनाना होगा। 

क्योंकि अगर आप इनके लिए Goal Set करते हो, तो आपको इससे Clarity मिलती है कि आपको इन चीजों के लिए कितना पैसा चाहिए ? 

हम सबको यह Detail में पता होने के बावजूद भी, हम इन्हें ढंग से Follow नहीं कर पाते है क्योंकि हम इनके बारे में कभी भी Detail Plan बनाकर सोचते ही नहीं है। 

और बस यही सोचते रहते है कि Future में यह सारे चीजें कर लेंगे। 

But कैसे करेंगे ? 

इसका कुछ आता – पता नहीं होता है। 

इसलिए आपके जो भी Future Goals है, वह 3 तरह से Divide होने चाहिए। 

1. Short Term Goal 

2. Medium Term Goal 

3. Long-Term Goal.  

Short Term Goals वह है, जिन्हें आपको अगले 12 महीने में Achieve करना है। 

जैसे कि आपको अपने घर के लिए कोई Furniture चाहिए, या फिर अपने लिए Smart Phone चाहिए। 

यह सब Short Term Goals हो सकते है। 

जबकि Medium Term Goal 1 – 10 Years तक के हो सकते है। 

जैसे कि आनेवाले कुछ सालों में आपको एक Car चाहिए होगी, आपको अपने ऊपर जितने भी Loans है, बस Home Loan को छोड़कर, उन्हें खत्म करना है। 

यह सब Medium Term Goals हो सकते है। 

और 10 साल से ज्यादा के जो भी Goals होते है, उन्हें आप Long Term Goals मान सकते हो। 

जैसे कि आपने जो Home Loan ले रखा है, उसे खत्म करना है। 

तो इस तरह आप अपने लिए Detail Goals Set करके, अपने आप को Financially Responsible इंसान बना सकते हो। 

5. Earning More Money 

जब बात आती है Savings की तो चीजों पर पैसा बचाना, या फिर अपनी Spending को कम करना, केवल एक हद तक ही Possible है। 

क्योंकि कुछ ऐसे Expenses है जिन पर आपका पैसा खर्च होने ही वाला है। 

उसमें आप कुछ भी नहीं कर सकते हो। 

But अगर आप अपने पैसों को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हो, तो आपको अपनी Income को Grow करने पर ध्यान देना होगा। 

क्योंकि जैसे कि आपको पता है कि हर साल Inflation बढ़ता जा रहा है और सारी चीजें Expensive भी होती जा रही है। 

इसलिए आपको अपनी Income पर ध्यान देना होगा। 

और अगर आप केवल एक ही Income Source पर Depend रहते हो, तो अपनी Income को Grow करना आपके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है। 

इसलिए आपको नए – नए Income के Sources Create करने होंगे। 

अब यह किया कैसे जाए ? 

तो सबसे पहले चीज जो आप कर सकते हो, वह है आप अपने Boss से अपनी Salary Increase करने के बात कर सकते हो। 

But जरुरी नहीं कि आप अपने Boss के पास जाओ और वह आपकी Salary Increase कर ही देगा। 

तो आपको अपने आप को उनके सामने कुछ इस तरह Present करना है कि वह आपके काम से खुश हो और आपकी Income को बढ़ाने के लिए तैयार हो जाए। 

एक दूसरा तरीका जिससे आप अपनी Income को Increase कर सकते हो और वह है Freelancing. 

अगर आप किसी भी Field में Expertise रखते हो, तो हो सकता है कि आप एक अच्छे Video Editor हो, या फिर आप किसी Particular Field के Software की Knowledge रखते हो। 

क्योंकि आज के Time पर Internet की वजह से काफी Opportunity Create हो चुकी है, जिसका फायदा उठाकर आप अपने Office से Time निकाल कर Freelancing भी कर सकते हो। 

और थोड़ा सा Extra Time देकर, आप अपने लिए एक नया Income Stream Create कर सकते हो। 

तो दोस्तों यह थे वो 5 Tips जिनकी Help से आप अपनी Savings को बढ़ा सकते हो। 

जिससे कि आप अपने लिए एक Habit Create करेंगे Savings की और अपने अंदर एक Discipline Create करोगे, जो आपके Future के लिए Beneficial होने वाला है। 

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।  

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

5 Rules of Saving Money.

How to Save Money in Hindi.

5 Rules of Saving Money in Hindi.

5 Rules of Saving Money Explained in Detail.

5 Best Ways to Save Money.

5 Rules of Saving Money with Example.

Best 5 Rules of Saving Money.

Top 5 Rules of Saving Money.

5 Rules of Saving Money and Become Rich.

Famous 5 Rules of Saving Money.

5 Rules of Saving Money in Hindi.

5 Rules of Saving Money and Achieve Financial Freedom.

5 Rules of Saving Money in Hindi Language.

5 Rules of Saving Money.

पैसों को Save करना सीखो.

What are the 5 Rules of Saving Money.

5 Rules of Saving Money in Detail.

5 Rules of Saving Money with Example.

5 Rules of Saving Money and Get FInancially Free.

5 Rules of Saving Money.

5 Rules of Saving Money in Detail.

FAQ :

What are Your 3 Big Expenses ?

जब आप अपनी Monthly Expenses को Check करोगे, तो आप पाओगे कि ज्यादातर लोग इन 3 चीजों पर ही ज्यादा Spend करते है और वह है। 
  
1. House 
2. Transportation 
3. Food 

What is Mindful Spending ?

Mindful Spending का मतलब यह है कि आपको पता होना चाहिए कि आखीर आप कहां – कहां पर अपना पैसा खर्च कर रहे हो ?

जिसे Conscious Spending भी कहां जाता है। 
  
जिसमें आप अपनी Financial Goals को ध्यान में रखते हुए पैसा Spend करते हो। 
  
आप कोई भी चीज Buy करते हो, तो आपको पता होता है कि आपने इतनी Costly चीज Buy क्यों की है ? 
  
और उसका आपके Future Financial Goals पर क्या असर होने वाला है ? 
  
तो फिर आप कोई भी चीज पर बिना फालतू का खर्च नहीं करते हो। 

What are the 3 Types of Future Goals ?

आपके Future Goals है, वह 3 तरह से Divide होने चाहिए। 
  
1. Short Term Goal 
2. Medium Term Goal 
3. Long-Term Goal.  

अन्य Articles पढ़े :

Dividend से अमीर होना सीखिए | What is Dividend and How Dividend Works ? Dividend Investing For Beginners in Hindi.

Successful Investor कैसे बने ? 4 Imp Rules of Investing | The Behavioral Investor Book Summary in Hindi By Daniel Crosby.

Investing & Stock Market से अमीर बनना सीखो | Learn Invest & Stock Market | Learn to Earn Book Summary in Hindi By Peter Lynch.

Stock Market से पैसे कमाना सीखो | How to Invest in Stock Market in Your 20’s ? 6 Important Rules of Investing in Hindi.

पैसे से पैसा कमाना सीखो | Investing करना सीखो | Coffee Can Investing Book Summary in Hindi By Saurabh Mukherjea

पैसे की Value करना सीखो | Achieve Financial Freedom | Your Money or Your Life Book Summary in Hindi By Vicki Robin.

Learn to Play Money Game | अमीर बनना सीखिए | Money Master The Game Book Summary in Hindi By Tony Robbins.

5 Signs जिससे आप Millionaire बन सकते हो। 5 Signs You’ll Be Rich | The Millionaire Next Door Book Summary in Hindi By Thomas J. Stanley & William D. Danko.

ESBI Quadrant क्या है ? Cashflow Quadrant क्या है ? Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

7 Money Mistakes जो आपको बर्बाद कर सकते हैं | What are the 7 Money Mistakes ? Never Do in Life in Hindi.

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.

अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins.

What’s your Reaction?
+1
13
+1
21
+1
15
+1
1
+1
10
+1
0

12 thoughts on “अपने पैसों को Save करना सीखो | 5 Rules of Saving Money | How to Save Money & Achieve Financial Freedom.”

Leave a Comment