दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है Rich Mindset Vs Poor Mindset. 7 Bad Habits of Poor Mindset People. Difference Between Rich Mentality Vs Poor Mentality in Hindi.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Hindi.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Hindi

मान लो एक आदमी को उसकी Wife ने Market से 1 Kg. Apple लाने के लिए बोला है।
और उसकी Wife ने बोला है कि 1 Kg. Apple 100 Rs. के लेकर आना।
अब वह आदमी Market ज्याता है और 1st Shop पर जाता है।
वहां पर उसे 1 Kg. Apple 110 Rs. के मिल रहे होते है।
तो वह उन्हें नहीं लेता है और Next Shop पर चला जाता है।
जहां पर उसे 1 Kg. Apple 105 Rs. के मिल रहे होते है।
अब वो वहां से भी Apple नहीं लेता है।
और आगे रास्ते में जाते वक्त उसे एक Shop दिखाई देती है।
जहां पर लिखा होता है 1 Kg. Apple सिर्फ 100 Rs. में।
तो वह उस Shop पर चला जाता है और जाकर देखता है कि वहां पर काफी लंबी Line लगी हुई है।
वह Line में खड़ा हो जाता है और 1 घंटे बाद उसका Number आता है।
उसे 1 Kg. Apple 100 Rs. में मिल जाते है और वह घर जाता है, बड़ा खुश होता है और खुद पर Proud Feel करता है।
अब में यहां पर आपको एक सवाल पूछना चाहूंगा कि यह इंसान Smart है या फिर Stupid ?
बहुत सारे Poor Mindset के लोग इसे एक Smart Choice बोलेंगे।
जबकि Rich Mindset के लोग इसे एक Stupid बोलेंगे।
क्योंकि Rich Mindset के लोगों को पता है कि उसने केवल 10 Rs. के लिए अपना कीमती 1 घंटा बर्बाद कर दिया।
इस 1 घंटे में बहुत ही कुछ Valuable काम कर सकता था।
कोई Valuable Skill सिख सकता था और उससे कहीं ज्यादा पैसें कमा सकता था।
क्योंकि आज के Time पर आपके पास बहुत सारे ऐसे Online Earning के Resources है, जिसमें आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
इसलिए Rich Mindset के लोग अपना Time बहुत ही सोच समझकर Spend करते है।
वह फालतू जगह पर अपना Time Waste नहीं करते है।
क्योंकि उन्हें पता है कि एक घंटे में वह इतना कमा सकते है कि और 10 लोगों को नौकरी पर रख लें।
और तब भी उनके पास कोई पैसों की कमी नहीं होने वाली है।
इसलिए दोस्तों हमारा भी Mindset – Rich Mindset होना चाहिए।
तो आज के इस Blog Article में, मैं आपको 7 ऐसी Bad Habits बताऊंगा, जो Poor Mindset के लोगों में होती है।
और किस तरह वह अपना Time, Energy और पैसें Waste करते है।
तो इस Blog Article को End तक जरुर Read करें क्योंकि आपको बहुत ही Valuable चीजें जरुर जानने को मिलेगी।
जिससे कि अगर आप में भी यह Habits पायी जाती है, तो आप जल्दी से जल्दी अपनी Mentality को Change कर लें।
तो चलिए शुरू करते है।
7 Bad Habits of Poor Mindset People
दोस्तों इन Bad Habits को End तक अच्छे से Read करें और Poor Mindset से Rich Mindset Habits को अपनाए। 7 Bad Habits of Poor Mindset People in Hindi.
1. Show Off
Poor Mindset के लोग हमेशा Show Off करते है।
दुनिया के सबसे अमीर लोग कभी भी दिखावा नहीं करते है।
अब चाहे उनके पास कितना भी पैसा क्यों ना हो।
वह कभी भी Show Off नहीं करते है।
जबकि दूसरी तरफ जो Poor Mindset जे लोग होते है, वह अपनी औकात से बाहर जाकर मेहेंगे – मेहेंगे Items खरीदते है।
और वह यह चमत्कार कैसे कर पाते है ?
Right ! Loan लेकर।
Poor Mindset के लोग दूसरों को दिखाने के लिए Show Off करते है।
Costly Items खरीदते है क्योंकि वह भी Society को दिखाना चाहते है कि वह भी कितने Successful है।
क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वह Show Off नहीं करेंगे, तो लोग उनकी इज्जत ही नहीं करेंगे।
इस तरह की Mentality ही उन्हें Life Time गरीब रखती है।
2. They Always Talk About Money
Poor Mindset के लोग हमेशा अपनी बातों में पैसों का जीकर करते है।
अगर आप उनसे बोलोगे कि Nice Shirt यार।
तो आपसे बोलेंगे कि 5000 Rs. की है, यह Logo देख Famous Company का है।
और फिर उसके बाद में आपको Thanks बोलेंगे।
ऐसे लोग हर चीज को पैसों से तोलते है और बात – बात में पैसों को लाते है।
उसकी जगह जितने भी Rich Mindset के लोग होते है, वह पैसों को इतना Importance नहीं देते है।
उनका मकसद हमेशा लोगों की Problems को Solve करने का होता है।
और लोगों की Life को वह जितना Impact करेंगे, उतना ही वह Successful बनते जाते है।
इसलिए अगर Next Time से अगर आपको कोई अपने Shirt का Price बिना पूछे बताएं, तो आप समझ जाना कि वह असली अमीर है या फिर नकली अमीर।
3. They Don’t Care About Learning
Poor Mindset के लोग Learning पर ध्यान ही नहीं देते है।
उनके हिसाब से College से निकलने के बाद Learning खत्म हो जाती है।
और अगर आप उनसे बोलोगे कि कुछ नया सिखने का या फिर Learn करने का।
तो आपको एक ही जवाब मिलेगा
“बाप को मत सिखा”
अगर आप इनसे बोलोगे कि नया TV Show आया है, तो वह घंटो बैठकर उस TV Show को देख लेंगे।
But अगर आप इनसे एक घंटा कोई नयी Skill सिखने को बोल दो या फिर कोई नयी Book पढ़ने को बोल दो।
तो यह आपको बोलेंगे कि यार Time नहीं है।
जबकि दूसरी तरफ Rich Mindset के लोगों को पता है कि Learning कभी खत्म ही नहीं होती है।
Warren Buffet आज भी अपना Max Time Books पढ़ने में लगाते है।
Elon Musk – SpaceX Company चलाते है।
तो जब उनसे एक Interview में पुछा गया कि आपने Space Engineering कहां से सीखी है ?
तो उनका जवाब था Books पढ़कर।
Rich Mindset के लोग Learning की Importance को जानते है।
इसलिए ही आज वह लोग इतने Successful है।
4. They Don’t Have Savings
Poor Mindset के लोग अपनी Salary आते ही उसे पूरा उड़ा देते है।
आप उनसे महीने के 5 तारीख को पूछोगे, तो उनके पास जवाब होगा कि यार सारे पैसें खर्च हो गए।
Poor Mindset के लोगों के लिए Future में आने वाली Problems और Medical Emergency का कोई मतलब ही नहीं है।
इन्हें तो बस लगता है कि पता नहीं कल हो या ना हो।
तो आज ही सब पैसें उड़ा दो।
Market में कोन सा नया Phone आने वाला है ?
इन्हें सब पता रहता है।
इनके जेब में पैसें हो या ना हो, But Phone हमेशा इनके पास आपको Latest ही मिलेगा।
अब चाहे उन्हें Phone EMI पर ही क्यों ना लेना पड़ें।
और अपनी पूरी जिंदगी Loan में दबकर निकाल देते है।
इसी कारण यह लोग आखिर किसी Job में फंस जाते है, तो उससे बाहर निकल ही नहीं पातें है।
क्योंकि इन्हें पता होता है कि अगर Job छूट गयी, तो इनके घर की EMI, Car की EMI, Smartphone की EMI, यह सब कौन भरेगा।
और हमेशा Rat Race में फस कर अपनी पूरी Life निकाल देते है।
जबकि दूसरी तरफ Rich Mindset के लोगों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है कि उनके पास कौन सा Mobile है।
अब ऐसा नहीं है कि Rich Mindset के लोग महंगी Car, महंगे Mobile, नहीं रखते है।
But वह हमेशा अपने पैसों को सही तरीके से Manage करते है।
वह अपनी Income का कुछ हिस्सा Invest करनें में, कुछ Save करनें में और जितना जरुरत होता है, उतना ही खर्च करनें में लगाते है।
5. They Think Hard Work is The Only Option
दोस्तों हम बचपन से सुनते आ रहे है कि बेटा जितना ज्यादा मेहनत करोगे उतना ही पैसा कमाओगे।
Well यह इतना सही नहीं है।
अगर यह सही होता, तो दुनिया के सबसे अमीर आदमी अभी तक तो काम कर कर के मर ही गए होते।
But आज वह दिन – रात मेहनत नहीं करते है, जबकि वह लोग पूरी दुनिया घुमते – घुमते करोड़ों कमा रहे है।
क्योंकि उनकी Rich Mentality के कारण ही वह Smart Work पर ज्यादा ध्यान देते है, ना कि Hard Work पर।
Poor Mindset के लोग दिन – रात गधों की तरह मेहनत करते रहते है और हमेशा Frustrated रहते है।
क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर Hard Work नहीं करेंगे, तो वह अमीर नहीं बन पाएंगे।
और उन्हें उनकी काम की Value समझनी चाहिए, नहीं तो वह Life Time बस काम ही काम करते रह जाएंगे।
6. They Think Earning Money is a Rocket Science
Poor Mindset के लोगों को लगता है कि पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल है।
यह हर किसी के बस की बात ही नहीं है।
और जितने भी अमीर लोग होते है, वह तो बस Lucky होते है।
या फिर उनकी तो किस्मत रातों – रात ही चमक गयी है।
हम उतना पैसा कमा ही नहीं सकते, हमारी तो किस्मत में पैसा ही नहीं है।
वह लोग इस तरह की बातें करते है।
जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि पैसा कमाना कोई Rocket Science नहीं है।
At Least आज के Digital Age में तो।
आपके पास हजारों तरीके है पैसें कमाने के लिए।
कोई भी अच्छी Skill सीखकर आप बहुत ही सारा पैसा कमा सकते हो।
जबकि Rich Mindset के लोगों को पता है कि अगर आप लोगों की Problem Solve कर सकते हो और उनकी Life में Value Add कर सकते हो।
तो आप बहुत ही आसानी से बहुत अच्छा – खासा पैसा कमा सकते हो।
For Exapme : जैसे लोगों को Taxi की Problem होती थी, तो उसका Solution – Uber and Ola ने निकाला।
लोगों को घर बैठे खाना नहीं मिल रहा था, तो उसका Solution – Zomato and Swiggy ने निकाला।
उसी तरह आप भी किसी की Problem को Solve करके उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
7. They Always Seek Comfort
Poor Mindset के लोगों को हमेशा Comfort Zone में रहना ही पसंद है।
उन्हें हर जगह बस Comfort ही चाहिए।
वह चाहते तो है कि वह अमीर बने, But उसके लिए मेहनत कौन करें ?
वह तो बस चाहते है कि एक अच्छी नौकरी लग जाएं, हमारी Life जैसे तैसे कट जाए।
लोगों को अच्छी Health तो चाहिए, But वह Healthy खाना नहीं खाना चाहते है।
इसलिए Poor Mentality के लोग हमेशा हर जगह, हर चीज में Comfort ही ढूंढते रहते है और कभी भी कुछ बड़ा कर ही नहीं पाते है।
वह जैसे ही Comfort Zone से बाहर आते है, तो उन्हें डर सताने लग जाता है।
वह अपना Business तो खोलना चाहते है, But 9 to 5 की Job के साथ Side Hustle नहीं करना चाहते है।
और हमेशा बस एक ही बहाना मारते है कि यार मेरे पास तो Time ही नहीं है।
जबकि दूसरी तरफ Rich Mindset के लोग Uncomfortable होने से जरा भी नहीं डरते है।
In Fact जो भी वह नयी चीजें सीखते है, उसे बिना किसी Failure की चिंता किए हुए Execute भी कर देते है।
क्योंकि इन्हें पता है कि अगर उन्हें Life में कुछ बड़ा करना है, तो Comfort Zone से बाहर निकलना ही होगा।
तो दोस्तों यह थे वो 7 Bad Habits – जो Poor Mindset के लोगों में होती है।
और इनकी वजह से वह Life Time Poor Mentality में ही गुजार देते है।
Conclusion
तो सबसे पहले 1st Point में हमने देखा कि Poor Mindset के लोग Show Off बहुत करते है।
उनकी Salary चाहे 20,000 Rs. हो, But उनके पास Smartphone हमेशा 40,000 का ही होता है।
और यह सब चीजें वह Loan लेकर दिखावे के लिए खरीदते है।
तो दिखने में वह अमीर लग सकते है, But वह Actual में अमीर होते ही नहीं है।
आप उन्हें नकली अमीर भी बोल सकते हो।
क्योंकि इन्हें लगता है कि अगर वह महंगी चीजें नहीं खरीदेंगे, तो लोग उनकी इज्जत ही नहीं करेंगे।
इसलिए वह अपनी औकात से बाहर जाकर चीजें खरीदते है।
2nd Point में हमने देखा कि Poor Mindset के लोग हमेशा पैसों की ही बात करते है।
उनके हर Word में पैसा होता है।
वह चीज को पैसों से आकते है।
आप उनसे बोलोगे कि कितनी अच्छी Jeans है यार, तो वह उसकी Quality बताने की जगह उसकी Price बता देंगे।
और ऐसे लोगों को आप बहुत ही आसानी से पहचान सकते हो।
3rd Point में हमने देखा कि Poor Mindset वाले लोग, Learning को Importance ही नहीं देते है।
उनके हिसाब से उन्हें सब कुछ आता है।
उन्हें लगता है कि उनसे बड़ा कोई ग्यानी पैदा ही नहीं हुआ है।
वह घंटों – घंटों तक TV Serial तो देख सकते है और Mobile और Social Media पर Time Pass तो कर सकते है।
इन सबके लिए तो इनके पास बहुत ज्यादा Time है।
But कोई नयी Skill सिखने के लिए या फिर Books पढ़ने के लिए उनके पास Time ही नहीं होता है।
क्योंकि उन्होंने सारा ज्ञान तो School और Colleges में ही ले लिया होता है।
4th Point में हमनें देखा कि Poor Mentality के लोग Savings पर ध्यान ही नहीं देते है।
इनके हिसाब से तो जिंदगी 4 दिन की होती है, Party करो, महंगे कपडे लो, ऐश करो, पता नहीं कल हो ना हो।
और Emergency Situation के लिए, या फिर Future के लिए इनके पास कोई भी Savings नहीं होती है।
यह इन चीजों पर ध्यान ही नहीं देते है।
कोई नया Mobile Phone Launch हो जाए, तो यह सबसे पहले अपने 4 Months की Savings को लगाकर, उसे खरीदने के लिए तैयार रहते है।
क्योंकि उनके हिसाब से शौक बड़ी चीज होती है।
5th Point में हमने देखा कि Poor Mentality के लोगों के हिसाब से अमीर बनने का केवल एक ही रास्ता हो सकता है, वह है Hard Work.
इसलिए वह बिना दिमाग लगाए गधों की तरह मेहनत करते रहते है।
और कभी भी Smart Work पर ध्यान ही नहीं देते है।
क्योंकि उन्हें लगता है कि ज्यादा पैसा मतलब ज्यादा काम।
इसलिए पूरी Life काम करते रहते है और तब भी अमीर नहीं बन पाते है।
जबकि इन्हें समझना चाहिए कि Hard Work नहीं बल्कि Smat Work से ही अमीर बना जाता है।
6th Point में हमने देखा कि Poor Mindset के लोगों को लगता है कि पैसा कमाना एक Rocket Science है और अमीर लोग बहुत ही Talented होते है।
या फिर Lucky होते है।
पैसा कमाना तो उनके बस की बात ही नहीं है, इस तरह की वह बातें करते है।
जबकि इन्हें पता होना चाहिए कि आज के Time पर, अगर आप सही तरीके से Resources ढूंढ कर काम करोगे, तो आप बहुत ही जल्दी अमीर बन सकते हो।
7th Point में हमने देखा कि Poor Mentality के लोग कभी भी अपने Confort Zone से बाहर आते ही नहीं है।
और हमेशा एक डर के कारण कुछ बड़ा नहीं कर पाते है।
क्योंकि वह जैसे ही Comfort Zone से बाहर आते है तो उन्हें Fail होने का डर सताने लगता है।
जिससे वह वापस उसी Confort Zone में चले जाते है और कभी भी कुछ बड़ा नहीं कर पाते है।
तो दोस्तों यह थी 7 Bad Habits जो आपको एक Poor Mentality का इंसान बनाए रखती है।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog Article में।
इस Blog Article को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
Queries Solved in This Blog Article :
7 Bad Habits of Poor Mindset People.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Hindi.
Difference Between Rich Mindset Vs Poor Mindset.
7 Bad Habits of Poor Mindset People.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Detail.
7 Bad Habits of Poor Mindset People with Practical Example.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Hindi By E-World Hub.
What are the 7 Bad Habits of Poor Mindset People.
7 Bad Habits of Poor Mindset People.
7 Best Habits of Rich Mindset People in Hindi.
How to Get RIch Fast ?
7 Bad Habits of Poor Mindset People.
7 Bad Habits of Poor Mindset People Explained in Hindi.
7 Bad Habits of Poor Mindset People.
Difference Between Rich Mindset Vs Poor Mindset.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Hindi.
Rich Mentality Vs Poor Mentality.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Hindi.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Detail Explanation.
7 Bad Habits of Poor Mindset People By Amol Bhawar.
7 Habits of Rich Mindset People.
7 Bad Habits of Poor Mindset People.
Rich Vs Poor Mindset.
Difference Between Rich Mentality Vs Poor Mentality.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Hindi.
7 Bad Habits of Poor Mindset People with Example.
7 Bad Habits of Poor Mindset People.
Avoid 7 Bad Habits of Poor Mindset People.
What are the 7 Bad Habits of Poor Mindset People.
7 Bad Habits of Poor Mindset People in Hindi.
7 Bad Habits of Poor Mindset People Summary in Hindi.
7 Bad Habits of Poor Mindset People Vs Rich Mindset Habits.
FAQ :
अन्य Articles पढ़े :
अमीर vs गरीब | 4 Rules of Money | Let’s Talk Money Book Summary in Hindi By Monika Halan.
कम Time में अमीर बनना सीखो | Leverage Income क्या है ? Unlock It Book Summary in Hindi By Dan Lok.
पैसे के 9 Rules | 9 Rules of Money | Money Game Rules सीखो और अमीर बन जाओ।
3 thoughts on “Rich Mindset Vs Poor Mindset | 7 Bad Habits of Poor Mindset People | Difference Between Rich Mentality Vs Poor Mentality in Hindi.”