7 Money Mistakes जो आपको बर्बाद कर सकते हैं | What are the 7 Money Mistakes ? Never Do in Life in Hindi.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है 7 Money Mistakes.

7 Money Mistakes जो आपको बर्बाद कर सकते हैं।

What are the 7 Money Mistakes ? Never Do in Life. 

7 Money Mistakes in Hindi

7 Money Mistakes
7 Money Mistakes

हर इंसान अपनी गरीबी को दूर करके अमीर बनना चाहता है और खुशी – खुशी अपनी Life बिताना चाहता है।  

और बचपन से ही हम सुनते आए है कि  

“हमें पैसों को बचाना चाहिए और उन्हें अच्छे से Manage करना आना चाहिए”  

और जब हम बड़े होते है तो हमें बस यही चाहिए होता है कि हमें एक अच्छी High Paying Job मिल जाए, जिससे हम अच्छा खासा पैसा कमा ले और अपनी Life बड़ी असानी से बिता सके।  

और बहुत से लोगों को अच्छी Salary वाली Job मिल भी जाती है, But हमारे आसपास बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे जो महीने का लाखों तो कमाते है, But फिर भी वह लोग कर्जे में ही जी रहे है।  

उनके पास दिखाने के लिए तो वह सब कुछ है, But असल में देखा जाए तो कुछ भी नहीं।  

और यहीं पर कुछ लोग ऐसे भी है जो कम Salary में भी अच्छी Life जीते है और कोई कर्जा भी नहीं लेते है और कई सारे Assets भी बना लेते है।  

हम अपनी Life में पैसा तो खूब कमाते है, But उसे कैसे बचाया जाए ? उसे कैसे Invest किया जाए ? यह हम नहीं सीखते है। 

और हमारी पैसों को लेकर कुछ बुरी आदतों के कारन ही हम कभी भी Financially Independent नहीं हो पाते है। 

तो दोस्तों आज के इस Blog Article में, मैं आपके साथ 7 Money Mistakes Share करने वाला हूं, जो लोग अक्सर करते है और कभी भी अमीर नहीं बन पाते है।  

और अमीर तो छोड़ो वह अपनी पूरी Life कर्जे में ही बिता देते है।  

तो अगर आप इन गलतियों से बचना चाहते हो, तो इस Blog Article को End तक पूरा Read करे। 

तो चलिए शरू करते है।  

Never Do This 7 Money Mistakes in Your Life

अगर आपको Financial Freedom Achieve करना है, तो आपको यह 7 Money Mistakes कभी भी नहीं करनी चाहिए।

सारे Mistakes को ध्यान से पढ़े और यह गलतियां कभी भी ना करें।

1. Not Being Patient 

एक बार Bill Gates और Warren Buffet साथ में बात कर रहे थे। 

तो Bill Gates ने Warren Buffet से पुछा कि आपके Investment का तरीका इतना Simple है कि आप बस Invest करते है और एक अच्छे Price पर Invest करते है और आप बस Just Wait करते हो Patiently. 

इतनी Simple Philosophy से आप इतने अमीर बन चुके है, तो बाकी लोग यह क्यों नहीं कर पाए है ?  

तब Reply में Warren Buffet बोलते है कि  

“No One Wants To Get Rich Slowly”  

जी बिलकुल ! आज के दुनिया में कोई भी धीरे – धीरे अमीर नहीं बनना चाहता है।  

सबको रातों – रात ही अमीर बनना है और हमें बस यही लगता है कि हमें बस जल्दी से जल्दी कहीं से पैसा आ जाए। 

अगर हम कहीं पर Invest करते है, तो हमें अच्छे से अच्छे, जल्दी से जल्दी High Returns मिल जाए और तब हम बहुत ही जल्दी अमीर बन जाएंगे।  

But ऐसा होता नहीं है।  

अगर आप कहीं पर भी Invest करते हो, तो आपको Long Term में Invest करना चाहिए और Patient होकर Wait करना चाहिए।  

और इसी कारन बहुत से लोग Invest करने का सोचते ही नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि इतने धीरे – धीरे अमीर बनने से क्या ही फायदा होगा ?  

और इस चक्कर में वह कभी भी अमीर नहीं बन पाते है। 

तो इसलिए हमेशा Wait करना चाहिए और Long Term Goal रखना चाहिए।  

नहीं तो आप जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में Short Term में कुछ ऐसे Risky Decisions ले लोगे जो आपके पैसों को बर्बाद कर सकते है, इसलिए हमें Patient होना सीखना होगा।  

2. Look Rich Vs Become Rich Difference

यानी अमीर दिखना और अमीर होना इनमें बहुत ज्यादा Difference है। 

हम लोगों के साथ यही दिक्कत है कि हम लोग दूसरों को दिखाने में ज्यादा विश्वास रखते है।  

पड़ोंसी ने नयी गाड़ी ले ली, तो हम भी नयी गाड़ी ले लेते है और हमें तो बस Market में नया Phone Launch होते ही उसे खरीदना है।  

अब चाहे वह कितना ही महंगा क्यों ना हो।  

But आप अपने आपसे एक सवाल पूछिए कि Actual में आपको उस महंगे Phone की जरुरत थी, या फिर नहीं ?  

बहुत से लोग ऐसे भी होते है, जिनकी पूरी जिंदगी उधार पर ही चलती है। 

वह लोग लाखों की चीज़े बस EMI पर खरीदते जाते है, पर क्यूं ?  

बस Show – Off के लिए।  

अब सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि हमारे Society में लोगों को इस चीज से आंका जाता है कि उसके पास कितना बड़ा घर है ? कितनी बड़ी गाड़ी है ?  

पर इसी वजह से लोग अमीर दिखना चाहते है, तो वह Loans पर बड़े – बड़े घर, गाड़ी लेकर, अमीर तो दिख सकते है, But वह Actual में अमीर होते ही नहीं है।

इसलिए अगर हमें अपनी Financial Life को पटरी पर लाना है, तो हमें अमीर बनने के तरीके सोचने होंगे ना कि अमीर दिखने के।

3. Shopping 

New Year Sale, Christmas Sale, Diwali Sale. 

Sale का नाम सुनते ही हमें बस ऐसे लगता है, जैसे हमें कोई Free में चीजे बांट रहा हो और हम बिना सोचे समझे Shopping करने लग जाते है।  

Sale के नाम पर हमें लेनी तो केवल एक ही चीज होती है, But साथ ही साथ हम 3 – 4 चीजे और भी खरीद लाते है।  

और शायद कुछ ऐसी चीजे जिनकी हमें जरुरत भी नहीं थी, बस हमें वो थोड़ी सस्ते में मिल रही थी, तो हमने उसे Purchase कर लिया।  

आप बहुत से लोगों को देखोगे कि उन्हें Mobile तो लेना होता है 20,000 Rs. का But उन्हें 70,000 Rs. का Mobile, Sale में 50,000 Rs. का मिल रहा होता है, तो वो लोग 50,000 Rs. का Mobile खरीद लेते है और सोचते है कि हमनें 20,000 Rs. बचा लिए।  

जी नहीं ! आपने 30,000 Rs. Extra खर्च कर दिए है।   

जहां उनका काम 20,000 Rs. के Mobile पर चल रहा था, But उसकी जगह पर वो 50,000 Rs. का Mobile उठा लाए है।  

शायद इतनी Costly Mobile की उन्हें जरुरत भी नहीं थी, But अब क्या करे Sale में जो मिल रहा था। 

इसलिए बहुत से लोग Sale के नाम पर अपने फायदे की जगह अपना नुक्सान करा बैठते है।  

उससे तो अच्छा है Sale का Wait ही ना करे और जब जिस चीज की जरुरत हो उसी Time पर खरीद लिया जाए।  

4. Not Making Assets 

बहुत से लोगों को यह गलतफहमी होती है कि हम जो चीज खरीदते है, वह हमारा Asset होता है।  

क्योंकि उन्हें लगता है कि भाई हमनें तो इसके पैसे दिए है, तो वह हमारा Asset हुआ।  

पर जी नहीं !  

Asset वह चीज है जिसकी Value कम नहीं होती है, जबकि बढ़ती ही रहती है और वह आपको अच्छा पैसा बनाकर देता है।  

अगर बढ़ भी नहीं रही है, तो At Least जितने में आपने उसे खरीदा था उतनी ही है।  

आप जिस घर में रहते हो, आपको लगता है कि यह मेरा सबसे बड़ा Asset है।  

But क्या आप उसे कभी बेचने वाले हो, या फिर नहीं। 

अगर Answer नहीं है, तो वो आपका Asset नहीं हो सकता है क्योंकि उससे आपको कोई Income नहीं होने वाली है।  

इसलिए अगर आप सही मायनों में अपने पैसों को Manage करना चाहते हो, तो आपको पता होना चाहिए कि आपके पास कितने Assets है, जो आपको पैसा बनाकर देंगे। 

5. Taking Too Much Loans 

अगर आप Life में Financial Stability चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने रास्ते की सबसे बड़ी रूकावट को हटाना होगा और वह चीज है, आपके Loans यानी आपके कर्जे।  

जैसे कि मैंने पहले भी बताया है कि अमीर दिखने और अमीर होने में बहुत बड़ा फर्क होता है। 

आज के Time पर कोई भी इंसान Loans लेकर अमीर दिख सकता है।  

जहां पर चुटकी बजाते ही Loan मिल जाता है, तो हर इंसान आज के Time पर अमीर दिखना कोई बड़ी बात नहीं है।  

महंगा Mobile चाहिए तो Phone Loan ले लो, बड़ा घर चाहिए तो Home Loan ले लो, महंगी गाड़ी चाहिए तो Car Loan ले लो।  

तो आज के Time पर हर चीज़ के लिए Loan Available है और Author Dave Ramsey अपनी Book “The Total Money Make Over” में बोलते है कि अगर आपके खर्चे आपकी Income से 30% से ज्यादा है, तो यकीन मानिए कि आप Financially Out Of Shape हो।  

और आनेवाले 10 सालों में आपको किसी ना किसी Financial Problem का सामना करना पड़ सकता है। 

तो हमें कोई भी Loan सोच – समझ कर लेना चाहिए।  

जहां तक हो सके Loans Avoid ही करना चाहिए।  

6. Ignore Emergency Fund 

Emergency Fund वह Fund होता है, जो किसी भी Emergency में काम आए।  

जैसे कि किसी भी Reason से अगर आपकी Job चली जाए, या घर में कोई भी बड़ी Medical Problem आ जाए, तो ऐसी Situation में यह Fund आपके काम आता है। 

और यह Fund आपकी Monthly Expenses का At Least 3 गुना होना चाहिए।  

अब बहुत से लोगों को लगेगा कि मेरी तो अच्छी – खासी Job, या Business है, मुझे Emergency Fund की क्या जरुरत है ?  

But Author Dave Ramsey अपनी Book  

“The Total Money Makeover” में बोलते है कि  

“बूरा वक्त बताकर नहीं आता है“  

इसलिए हमें ऐसे Situation के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।  

But ज्यादातर लोग इसके बारे में सोचते नहीं है।

उन्हें तो लगता है कि हमें कभी Emergency पड़ ही नहीं सकती है और जब Actual में कोई Emergency आ जाती है, तो उनकी हालत Tight ( तंग ) हो जाती है।

But यहां पर हमें ध्यान देना होगा कि Emergency Fund इकठ्ठा करने के बाद ऐसा नहीं कि जरुरत पड़ने पर अपने नया Mobile ले लिया, फिर दोस्तों के साथ Party कर ली।  

अपने Emergency Fund को इस तरह खर्च नहीं करना है।  

तो अगर आप अपनी Monthly Expenses का 3 गुना Fund इकठ्ठा कर लेते हो, तो Future में आपको यह Help कर सकता है।  

7. Depending on a Single Stream Source 

क्या आप भी Single Income पर Depend हो और अपनी Salary का ही Wait करते रहते हो।  

अगर ऐसा है तो आपको अपनी Single Income Stream से बाहर निकलना होगा और अपने लिए और भी Income के Sources Create करने होंगे। 

अगर आप एक ही Income पर Depend रहते हो, तो आप अपने आपको Financially Insecure ही पाओगे।  

आपको हमेशा लगता रहेगा कि अगर मेरी Job चली गयी तो क्या होगा ?  

मेरे खर्चे कैसे निकलेंगे ?  

और इसी डर के कारन आप कोई भी काम करने को तैयार हो जाते हो।  

आपका Boss चिल्लाता है, तो आप उसे सुनते चले जाते हो और अगर इसके साथ ही आपके ऊपर कोई बिना मतलब का अगर Loan है, तो आप और भी ज्यादा फस जाओगे।  

और अपनी Job को बचाने के चक्कर में हर काम को करते चले जाओगे और Boss की हां में हां मिलाते चले जाओगे।  

और इसके कारन ही आपकी Mental और Phisical Health दोनों खराब होती चली जाती है क्योंकि वह काम आपको बिलकुल भी करना पसंद नहीं होता है।  

But आप चाहते हो कि आपके Loans की EMI Time पर जाती रहे, तो आप Life Time Rat Race में फसे रहते हो।  

इसलिए कभी भी Single Income Source पर Depend नहीं रहना है।  

तो दोस्तों यह थे पैसों को लेकर वो 7 गलतियां जिसे हर इंसान अपनी Life में कभी ना कभी जरुर करता है।  

और कुछ लोग इन गलतियों से सिख जाते है, तो कुछ लोग बार – बार यही गलतियां करते चले जाते है।  

और अपनी Financial Life को पूरी तरीके से बर्बाद कर लेते है।  

तो अगर आप चाहते हो कि आप हमेशा Smart Financial Decisions लो, तो इन गलतियों को करने से बचों, तभी आप अपनी Financial गाड़ी को पटरी पर ला सकोगे। 

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।  

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

7 Money Mistakes.

7 Money Mistakes in Hindi.

How to Get Rich Easily ?

Rich बनने का सबसे आसान तरीका

अमीर बनने का सबसे आसन तरीका.

What are the 7 Money Mistakes ?

List of 7 Money Mistakes.

Never Do This 7 Money Mistakes in Your Life.

7 Money Mistakes Can’t Do in Your Life.

7 Money Mistakes Must Avoid.

How to Achieve Wealth Lifestyle ?

7 Money Mistakes for Not Getting Financial Freedom.

How to Become a Rich Person ?

7 Money Mistakes Never Ever Do in Life.

How to Achieve Financial Freedom ?

7 Money Mistakes Must Avoid.

Must Avoid This 7 Money Mistakes.

7 Money Mistakes That Every Common Man Do This In His Life.

7 Money Mistakes Please Don’t Do This.

If You Want to Become Rich Person Then Avoid These 7 Money Mistakes.

Never Do This 7 Money Mistakes in Hindi.

7 Money Mistakes Never Do in Life.

Financial Freedom Never Do This 7 Money Mistakes.

FAQ’s :

अगर अमीर बनना है तो सबसे Important चीज क्या है ?

अमीर बनने के लिए आप में Patience होना बहुत ही ज्यादा Important है।

7 Money Mistakes ?

1. Not Being Patient 
2. Look Rich Vs Become Rich
3. Shopping
4. Not Making Assets 
5. Taking Too Much Loans 
6. Ignore Emergency Fund 
7. Depending on a Single Stream Source 

अन्य Articles पढ़े :

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.

अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins.

अमीर बनने का सबसे Fast तरीका | 8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi. 

Difference Between Rich Vs Wealthy | The Psychology of Money Book Summary in Hindi by Morgan Housel.

40 की Age में Retire होना सीखिए | How to Retire Fast & Get Rich ? Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

Business के 5 Rules | Why 80% of Businesses Fail & Closed ? The E-Myth Revisited Book Summary In Hindi By Michael E. Gerber.

The Magic of SIP ( SIP का जादू ) | How SIP Works ? How to Get Rich with SIP ? Systematic Investment Plan in Hindi.

What’s your Reaction?
+1
18
+1
16
+1
21
+1
0
+1
12
+1
6

13 thoughts on “7 Money Mistakes जो आपको बर्बाद कर सकते हैं | What are the 7 Money Mistakes ? Never Do in Life in Hindi.”

  1. Wow very nice article dear I like it😁🥰

    Reply

Leave a Comment