अमीर बनने का सबसे Fast तरीका | 8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi. 

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
11

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है अमीर बनने का सबसे Fast तरीका। 8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi. 

8 Most Important Rules of Money for Getting Rich Fast.

8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi

8 Rules of Money in Hindi
8 Rules of Money in Hindi

Warren Buffet जो कि अपनी Company Berkshire Hathway के Through, Apple Company के Total 5.5% के Shares, Hold करते है। 

वह आज भी Samsung का एक Simple Flip Phone Use करते है, जो कि Around 20 Dollars का है।  

In fact जब iPhone X Launch हुआ था तब Apple ने उन्हें एक iPhone X Gift भी करा था, But उन्होनें वह आज तक Use ही नहीं करा।  

Simply Because वह कहते है, उन्हें iPhone Use करने की कभी जरुरत ही महसूस नहीं हुई।

उसके बिना भी, Samsung के एक छोटे से Phone से उनका काम बहुत ही सही चल रहा है।  

Just Imagine ! एक Billionaire Person आज के Time पर एक 20 Dollar का Phone Use करता है और उनकी एक Extreme Wealth का यही एक Reason भी है।  

वह अपनी जरूरतों के हिसाब से जीते है।  

8 Rules of Money Very Important

आज के इस Blog Article में, मैं आपके साथ 8 पैसों के ऐसे Rules Share करूंगा, जिससे आप अगर Follow करोगे, तो आपको कभी भी अपनी Life में Financially Struggle करना नहीं पड़ेगा। 

1. Live By Your Means  

हम सबने यह Line कई बार सुनी होगी।  

“Money Doesn’t Buy Happiness” 

मतलब कि पैसा हमें खुश नहीं रख सकता।  

अब कोई ज्यादा पैसों से खुश हो या ना हो, But यह बात सच है कि कम पैसों में हम हमेशा दुखी ही रहते है।

कई परेशानियों का सामना करते है और हम पूरी Life – Struggle करते ही रह जाते है।  

और सिर्फ एक Simple Rule जो है  

“Live By Your Means”  

यानी आपके पास जितना है, हमेशा उससे कम खर्चा करो।  

अगर इस Simple Rule को आप अपनी Life में Add करलो, तो यह आपकी पूरी Financial Life Change कर सकता है।  

2. Pay Yourself First  

दुनिया में 3 तरह के लोग होते है।  

1. जो Save करते है।  

2. जिन्हें लगता है कि वह कभी Save ही नहीं कर सकते है।  

3. जिन्हें लगता है कि उन्हें Save करने की जरुरत ही नहीं है। 

But Author Morgan Housel अपनी Book “The Psychology of Money” में बताते है कि Wealth को Build करने में यह ज्यादा Matter नहीं करता है कि आपकी Income कितनी है ?  

या आपके Investment से आपको कितना Returns मिल रहा है ?  

बल्कि जो चीज सबसे ज्यादा Matter करती है, वह है – कि आप कितना पैसा Save कर रहे हो ? यानी Savings.  

अगर आपको लगता है कि Wealth Build करने के लिए आपको और ज्यादा Money की जरुरत है, या आपको ज्यादा से ज्यादा High Investment Returns चाहिए, तो आप गलत हो, Investment Returns आपके हाथ में नहीं है। 

आपको नहीं पता कि Market में कब – क्या हो जाए ?  

आपकी Investment Strategy काम करेगी, या फिर नहीं। 

But आपके हाथ में जो है, वह है आपकी Personal Savings.  

जिस पर आपका 100% Control है, जिसे Save करके आप अपनी Wealth Generate करोगे।  

2017 के एक Survey के According यह देखा गया था कि 6 में से 1 इंसान ऐसा जरूर था, जिसका अपनी Savings को लेकर यह कहना था कि उसे कभी अपनी Savings Plan बनाने का Time ही नहीं मिला।   

Savings Plan  

Total Savings – 262K Rs 

Savings Acc – 5K Rs  

Retirement Plan – 65K Rs  

Pension – 70K Rs 

Stocks & Bonds – 22K Rs 

Rental Properties – 100K Rs  

In Fact कई बार लोग चाहते भी है कि वह Save करे, But हर महीने उनके कुछ Unexpected खर्चे आ जाते है, जिसमें उनका सारा पैसा चला जाता है और आखीर में उनके पास कुछ भी नहीं बचता है।  

इसलिए Savings का सबसे Important Rule यही है कि सारे खर्चों से पहले खुद को Pay करो, यानी सबसे पहले Save करो, उसके बाद अपने खर्चे पूरे करो। 

अब आप यह सुनकर यह कह रहे होंगे कि हां – हां हमें यह बात पहले से ही पता है, इसमें नया क्या है ?  

But आप खुद से पूछों कि आप सही तरीके से अपने पैसों को Save कर पा रहे हो, या फिर आपके पास हर महीने Savings ना करने के नए – नए Excuses आ जाते है।  

3. Avoid Debt At All Cost  

US Department और Labour ने Age 28 से 40 तक के 7900 Citizens पर एक Research करी थी।

जिसमें यह पता चला कि जो लोग High Credit Card Debt में थे, उनका Stress, Over The Time उनकी Physical Health पर बहुत ही Effect कर रहा था।  

जिससे उन्हें अपनी Daily Activities में Normally ज्यादा Joint Pain और Stiffness Feel हो रही थी। 

इसलिए आपको कभी भी अपने Credit Card में Debt नहीं रखना चाहिए क्योंकि आपको पता भी नहीं चलता है और उस पर Interest लग कर वह Amount बढ़ता ही जाता है। 

आपको Financial Freedom की Journey शुरू करने के लिए, सबसे पहले एक चीज करनी है और वह है अपने सारे Debt को Clear करो, यानी अपने सारे उधार को चूका दो।  

Finance का सबसे Basic Rule यह है कि अगर आपके पास किसी भी तरह का Debt है, तो आप कभी भी अपनी Savings की Journey को Start नहीं कर सकते हो।  

और काफी लोग अपने बहुत सारे Debt के साथ ही Long Term Investment Start कर देते है।  

जहां वह अपने Debt भी Pay कर रहे होते है, साथ ही साथ थोड़ी बहुत Investment भी कर रहे होते है।  

इससे होता यह है कि आपके Financially Free होने का Process बहुत ही Slow हो जाता है। 

इसलिए सबसे Better, आप सबसे पहले अपने सारे छोटे – मोठे Debt Clear कर दो।  

जैसे Mobile – Phone, Laptop की EMI, आपके Car का Loan और भी किसी के लिए लिया हुआ कुछ Loan हो, तो उन सबको जल्दी से जल्दी Clear करने की कोशिश करो।  

हां कुछ बडा Amount, जैसे Home Loan etc.  

वह आप एकदम से Pay नहीं कर सकते हो, तो वह Exception है। 

इसलिए Saving करने से पहले, उन पैसों से अपने सारे Debt को Clear करो।  

क्योंकि अगर आपके पास किसी तरह का उधार है और आप अपने लिए पैसा Save कर रहे हो, तो वह पैसा आपका नहीं है क्योंकि एक ना एक दिन वो उधार आपको चुकाना ही है। 

4. Invest with Discipline for a Very Long Term 

हर किसी को लगता है कि वह एक Long Term Investor है, But जैसे ही उनके Stocks के Price गिरने लगते है, वह अपने Stocks को Sell कर देते है।  

और एक Moment में ही उनका Long Term Successful Investor का Mindset, एक Failure में Convert हो जाता है।  

कई बार लोग एक ही Stocks को बहुत अच्छे Price पर खरीदते है, उन्हें लगता है कि इससे उन्हें Long Term में बहुत अच्छे Returns मिलेंगे, वह बहुत अमीर हो जाएंगे।  

और No Doubt, वह बिलकुल सही सोच रहे है, But जैसे ही कुछ Months, या 1 – 2 सालों में उनके पैसे डूबने लगते है, तो वह Long Term नहीं सोच पाते है और वह Emotions में आकर, अपना करोड़ों का Loss करवा लेते है।  

So Problem यहां आपकी Thinking या Knowledge में नहीं है, Problem है आपके Discipline में।  

Investing से अपना Financial Future Secure करने में आपको बहुत सारा Patience और Emotional Control लगता है। 

आपको सही Decisions लेने है। 

कई बार आप Fail भी होंगे, आपका पैसा डूबता हुआ नजर भी आएगा, But आप Mentally Strong रहते हुए आपको Long Term तक Invest करना ही पड़ेगा तब जाकर आप Future में अपने Desire Life को Achieve कर पाओगे।  

5. Make an Emergency Fund  

Murphy’s Law कहता है कि  

“If Anything That Can Go Wrong, Will Go Wrong”  

यानी अगर कुछ खराब हो सकता है और आप उसके लिए Prepare नहीं रहोगे, तो वह जरुर खराब हो जाएगा। 

ज्यादातर लोगों को अगर कोई Emergency आती है, जहां उन्हें पैसों की Requirement होती है, तो वह या तो अपने Credit Card का Use कर लेते है, या फिर अपनी Next Salary पर Depend हो जाते है।  

जहां वो यह सोचते है कि कुछ भी खराब हो जाए, तो वह उसे Next Month सही करा लेंगे, या वह उसकी EMI बनवा लेंगे।  

But ज्यादातर लोग यह नहीं सोचते है कि अगर उनका यह Income Source ही खत्म हो जाए, तो वह क्या करेंगे ?  

क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी Job से मिलने वाली Salary पर ही Dependent है, उनकी Job ही उनका Main Source of Income होता है।  

इसलिए अगर उनकी Main Source of Income ही Dead हो जाए, किसी Resons से उनकी Job चली जाए।  

जैसे कि हमने Covid Time में देखा था, तो अब वह इस Loss को Cover करने के लिए किस Income पर Depend रहेंगे ?  

Well इसका Solution देते हुए Author Cary Siegel कहते है  

“ If We Want To Feel Better About Our Finance Today, We Should Spend More Time Thinking About How We Are Gonna Pay For Tomorrow ? “

जिसके लिए हमें एक Emergency Fund Create करके रखना बहोत जरुरी है।  

जहां आप उन पैसों को जमा करके रखो, जो आपका Main Income Source, Lost हो जाने के बाद भी एक Backup Plan की तरह काम करे।  

जिससे कि अगर आपका कभी Loss भी हो जाए, तो जब तक आपको New Job नहीं मिल जाती है, तब तक के लिए आपके पास Survive करने के लिए पैसे हो। 

जिसे Create करने के लिए आपको अपने Monthly Expenses को Calculate करना है और उसे 12 से Multiply करके (Monthly Expenses X 12) उस Amount को Side में रख देना है।  

For Example : मान लो आपके Monthly Expenses 20,000 Rs. है, तो आको At Least 20,000 X 12 = 2,40,000 Rs. Save करके Side में रख देना चाहिए जो आपका Emergency Fund होगा।  

जिससे आपकी Job भी चली जाए, या Income आना बंद हो जाए, तो आप At Least 12 Months तक बिना किसी Problem के Survive कर पाओ। 

6. Don’t Work For Money 

जब Robert Kiyosaki – 9 साल के थे और जब वह अपने Rich Dad से Financial Education लेने गए, तो उनके Rich Dad ने उनसे कहां Ok ! तुम Money के बारे में सीखना चाहते होना ? ठीक है, तुम अब मेरे लिए काम करोगे और बदले में, मैं तुम्हें Financial Education दूंगा। 

Robert ने यह सुनकर हां कर दी।  

Robert हर Week जाकर एक Shop में साफ – सफाई का काम करते थे, जिस Shop को उनके Rich Father Own करते थे।  

बहुत Time बीत गया, वह काम करते गए, But उनके Rich Dad ने उन्हें कुछ नहीं सिखाया और Robert एक दिन घुस्से में अपने Rich Dad के पास गए और कहने लगे, मैं आपसे सिखने आया था कि Rich कैसे बनना है ?  

और मैं इतने Time से सिर्फ काम ही करे जा रहा हूं, आपने मुझे कुछ Pay भी नहीं किया ? जिससे मैं At Least कोई Comic Book ही खरीद लूं।  

उनके Rich Dad ने Smile करके कहां यही है तुम्हारा पहला Lesson.  

जिस Moment मैं तुम्हें तुम्हारे Time के बदले Pay करने लग जाऊंगा, तो तुम एक Emplyee की तरह सोचने लग जाओगे और अमीर लोग कभी पैसों के लिए काम नहीं करते, वह बस सीखते है और पैसा उनके लिए काम करता है। 

इसलिए अपनी एक Owner Mentality Develop करो, कभी भी ज्यादा पैसों के लालच में ज्यादा काम मत करो।  

कभी भी एक Single Source of Income पर Depend भी मत रहो और अपने पैसों को काम पर लगाओ।  

अगर आप किसी भी अमीर आदमी को देखोगे, तो उसके पास हमेशा Multiple Sources of Income होती है।  

उसके पास कई सारे Assets होते है, जहां से उसे पैसा मिलता रहता है।  

और एक गरीब इंसान के पास हमेशा एक ही Source of Income होती है।  

इसलिए अमीर और अमीर होता जाता है क्योंकि वह अपने पैसों को काम पर लगाता रहता है, नयी – नयी Income Sources Build करता रहता है। 

वही एक गरीब इंसान हमेशा अपनी Single Source of Income पर ही Depend रहता है।   

7. Privatise in Reverse 

दोस्तों हम लोग हमेशा Next Big Thing को Chase करते है। 

हमें अगली क्या चीज खरीदनी है ?  

Next कहां घूमने जाना है ?  

क्या करना है ?  

हम हमेशा इस पर Focus करते है, जबकि हमें उसका उल्टा करना चाहिए।  

जो हमारा Long Term Goal है, उस पर हमारा सबसे ज्यादा Focus होना चाहिए। 

जैसे Retirement आपके लिए सबसे Last Stage है, But यह आपकी No 1 Priority होनी चाहिए।  

एक घर खरीदना, एक गाड़ी खरीदना, आपके लिए Option हो सकता है, But Retirement के लिए आपके पास कोई Option नहीं है।  

एक Time आएगा जब आप काम नहीं कर पाओगे, उस Time के लिए आपके पास अगर सही पैसा नहीं हुआ, तो आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हो। 

इसलिए जो आपके Last Goals है, उन पर सबसे पहले काम करो, यह Depend नहीं करता कि आप कितना कमाते हो, आपकी Age क्या है ?  

आपको यह बात समझना बहुत ही जरुरी है कि आप अपने Retirement के लिए काम कर रहे हो और आपका Goal है कि आप जल्दी से जल्दी Retire हो पाओ। 

इसलिए आपको जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी, अपना Retirement Fund Create कर देना चाहिए और Retirement Fund Create करने का यह मतलब नहीं है कि आप Savings Account में यह पैसे रखने लग जाओ।  

बल्कि उन पैसों को Invest करो, वो भी किसी ऐसी जगह, जहां Risk कम हो और जिसे आप Long Term तक के लिए Hold कर पाओ।  

चाहे कुछ भी हो जाए इन पैसों को आप कभी भी Touch नहीं करोगे। 

इसलिए Next Time आप कोई भी नया Phone लेने की सोचो, या फिर कोई नया खर्चा करने की सोचो, ऊससे पहले Reverse करके अपने Long Term Goal को देखो।   

8. Always Look For Discount 

अपने पैसे Save करने का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ अपनी Salary का कुछ Amount Save करो।

बल्कि अपने Assets और Liabilities को सस्ते से सस्ते दाम पर खरीदना भी एक Savings ही है।  

कई लोग यह गलती करते है कि वह हर Month कुछ Amount Save तो कर लेते है, But उसके बाद पैसा बचाने का नहीं सोचते है और महंगे – महंगे खर्चे करते जाते है।  

जबकि वह Over Research करके, उन चीजों को सस्ते में और Smartly खरीद सकते है।  

अभी हर जगह पैसा बचाने की आदत आपको बहुत ही अजीब लग रही होगी।  

कि यार मैं तो थोड़े से पैसे बचाकर क्या ही कर लूंगा ?  

But जब आप Quality Products सस्ते में खरीदना सीख जाओगे और Time के साथ यह Skills आपकी आदत बन जाएगी, तो आपकी Life में बहुत ज्यादा Changes आने लग जाएंगे।  

आप पैसों को लेकर पहले से और भी ज्यादा समझदार हो जाओगे।  

जब Facebook ने Whatsapp को खरीदा तब Whatsapp Already 138 Million Dollars Loss में था और उस समय Whatsapp की Bidding Price 16 Billion Dollars थी।  

लेकिन Facebook के Owner Mark Zuckerberg यह जानते थे कि Whatsapp के बहुत ज्यादा Users है और Future में Whatsapp उन्हें बहुत फायदा दे सकता है।  

इसलिए उन्होनें 2014 में Whatsapp को 19.3 Billion Dollars में खरीद लिया।  

जिस Time Whatsapp पर सिर्फ 500 Million Users ही थे और आज Whatsapp के Total 2 Billion Users है।

इस Deal के 6 साल बाद Whatsapp का Year 2020 का Total Yearly Revenue, Around 5.5 Billion Dollars था।

और इसी तरह जब Stock Market Crashes में ज्यादातर Business Discount पर मिल रहे होते है।

उनके Stocks Price अपनी Real Value से कम हो जाते है। 

तो हमें हमेशा उस Opportunity के तलाश में रहना चाहिए, जहां आपको एक अच्छा Business, या कोई बड़ा Share Price, या आपके काम की कोई भी चीजें, एक अच्छा Asset आपको बहुत Heavy Discount पर मिल रहा होता है, तो आपको उसे उस Time खरीद लेना चाहिए।  

तो दोस्तों यह थे पैसे के 8 Rules.  

जिन्हें आप अगर सही ढंग से अपनी Life में Use करोगे, तो आप भी एक Desirable Life जी सकते हो। 

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा। 

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें। 

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

8 Rules of Money.

How to Become Rich Fast ?

अमीर बनने का सबसे Fast तरीका.

8 Most Important Rules of Money in Hindi.

8 Money Rules Very Important for Financial Freedom.

पैसों के 8 नियम.

How to Achieve Financial Freedom.

अमीर बनने का सबसे आसान तरीका.

FAQ’s :

Live By Your Means का मतलब क्या है ?

यानी आपके पास जितना है, हमेशा उससे कम खर्चा करो।  
  
अगर इस Simple Rule को आप अपनी Life में Add करलो, तो यह आपकी पूरी Financial Life Change कर सकता है।  

Wealth Building में सबसे Important क्या है ?

Wealth को Build करने में यह ज्यादा Matter नहीं करता है कि आपकी Income कितनी है ?  
  
या आपके Investment से आपको कितना Returns मिल रहा है ?  
  
बल्कि जो चीज सबसे ज्यादा Matter करती है, वह है कि आप कितना पैसा Save कर रहे हो यानी Savings.  

Savings का First Rule क्या है ?

Savings का सबसे Important Rule यही है कि सारे खर्चों से पहले खुदको Pay करो, यानी सबसे पहले Save करो, उसके बाद अपने खर्चे पूरे करो।

Financial का सबसे Imp Rule क्या है ?

Financial का सबसे Imp Rule यह है कि अगर आपके पास किसी भी तरह का Debt है, तो आप कभी भी अपनी Savings की Journey को Start नहीं कर सकते हो।

आप सबसे पहले अपने सारे छोटे – मोठे Debt Clear कर दो।

क्योंकि अगर आपके पास किसी तरह का उधार है और आप अपने लिए पैसा Save कर रहे हो, तो वह पैसा आपका नहीं है क्योंकि एक ना एक दिन वो उधार आपको चुकाना ही है। 

How to Create Emergency Fund ?

आपको अपने Monthly Expenses को Calculate करना है और उसे 12 से Multiply करके (Monthly Expenses X 12) उस Amount को Side में रख देना है।  
  
For Example : मान लो आपके Monthly Expenses 20,000 Rs. है, तो आको At Least 20,000 X 12 = 2,40,000 Rs. Save करके Side में रख देना चाहिए जो आपका Emergency Fund होगा।  
  
जिससे आपकी Job भी चली जाए या Income कमाना बंद हो जाए, तो आप At Least 12 Months तक बिना किसी Problem के Survive कर पाओ। 

Don’t Work For Money का क्या मतलब है ?

अगर कोई तुम्हें तुम्हारे Time के बदले Pay करने लगे, तो तुम एक Emplyee की तरह सोचने लग जाओगे और अमीर लोग कभी पैसों के लिए काम नहीं करते, वह बस सीखते है और पैसा उनके लिए काम करता है। 
  
इसलिए अपनी एक Owner Mentality Develop करो, कभी भी ज्यादा पैसों के लालच में ज्यादा काम मत करो।  
  
कभी भी एक Single Source of Income पर Depend भी मत रहो और अपने पैसों को काम पर लगाओ।  
  
अगर आप किसी भी अमीर आदमी को देखोगे, तो उसके पास हमेशा Multiple Sources of Income होती है।  
  
उसके पास कई सारे Assets होते है, जहां से उसे पैसा मिलता रहता है।  
  
और एक गरीब इंसान के पास हमेशा एक ही Source of Income होती है।  
  
इसलिए अमीर और अमीर होता जाता है क्योंकि वह अपने पैसों को काम पर लगाता रहता है, नयी – नयी Income Sources Build करता रहता है। 
  
वही एक गरीब इंसान हमेशा अपनी Single Source of Income पर ही Depend रहता है।   

अन्य Articles पढ़े :

Difference Between Rich Vs Wealthy | The Psychology of Money Book Summary in Hindi by Morgan Housel.

40 की Age में Retire होना सीखिए | How to Retire Fast & Get Rich ? Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

Business के 5 Rules | Why 80% of Businesses Fail & Closed ? The E-Myth Revisited Book Summary In Hindi By Michael E. Gerber.

The Magic of SIP ( SIP का जादू ) | How SIP Works ? How to Get Rich with SIP ? Systematic Investment Plan in Hindi.

Power of Compounding से पैसा कमाना सीखो | SIP से अमीर बनना सीखो | Get Rich with Power of Compounding in Hindi.

Top 8 Passive Income Ideas | Passive Income कमाना सीखो | How to Generate Passive Income in Hindi ? 

गरीबों की तरह जीना बंद करो | Financial Freedom Book Summary in Hindi by Grant Sabatier.

पैसे से पैसा कमाना सीखो | Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi

Financial Freedom कैसे हासिल करे ? The Total Money Makeover Book Summary in Hindi By Dave Ramsey.

अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi

4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi

What’s your Reaction?
+1
8
+1
18
+1
13
+1
0
+1
1
+1
0

9 thoughts on “अमीर बनने का सबसे Fast तरीका | 8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi. ”

Leave a Comment