पैसे के 9 Rules | 9 Rules of Money | Money Game Rules सीखो और अमीर बन जाओ।

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
11

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है पैसे के 9 Rules. 9 Rules of Money. Money Game खेलना सीखो और अमीर बन जाओ।

9 Rules of Money for Financial Freedom.

9 Rules of Money

9 Rules of Money
9 Rules of Money in Hindi

दोस्तों क्या आपको पता है कि दुनिया का Fastest Billionaire कौन है ?

जहां पर Warren Buffet को अपना पहला Billion कमाने में 55 साल का इंतजार करना पड़ा था।

वहीं दूसरी तरफ Jay Walker ने अपना पहला Billion केवल 1 ही साल में कमा लिया था।

उन्होंने Bubble.Com के Time पर Priceline.Com नाम की Website Launch की थी और उससे उनकी Net Worth 0 से Billion हो गयी थी।

पर Jay Walker ज्यादा Time तक इसको Sustain नहीं कर पाए और Bubble.Com के Time पर उनका Business Crash हो गया और उनकी Net Worth Billions से गिरकर Millions में आ गयी थी।

वही दूसरी तरफ Warren Buffet अभी भी Top पर ही बने हुए है।

उन्हें उस Market Crash में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और हर कोई इसी तरह की Wealth चाहता है, जो हमेशा Sustainable रहे।

But यह जो Money Game है, वह इतना Easy नहीं है, वह काफी Tough है।

और अगर आपको इस Money Game के Rules पता नहीं होंगे, तो आप बर्बाद हो सकते हो।

और ज्यादातर लोगों के साथ Problem यहीं होती है कि वह पूरी Life Hard Work तो करते है, But End में वह गरीब रहते है।

उनके पास कुछ खास पैसे होते नहीं है, जिससे कि वह Survive कर सके।

क्योंकि उन्हें इस Money Game के Rules पता ही नहीं होते है।

तो अगर आप चाहते हो कि आपकी हालत ऐसी ना हो, तो आपको इन Rules के बारे में पता होना चाहिए।

तो आज के इस Blog Article में, मैं आपके साथ 9 ऐसे Rules Share करने वाला हूं, जिन्हें Follow करने के बाद आप कभी भी गरीब नहीं रहोगे।

9 Rules of Money for Financial Freedom

दोस्तों इन 9 Rules को End तक अच्छे से Read करो। 9 Rules of Money for Financial Freedom. Money Game Rules for Billionaire.

Rule No 1. Money Grows On Tree

अब आपको लग रहा होगा कि मैंने कुछ गलत तो नहीं बोल दिया क्योंकि हमनें तो अपने मम्मी – पापा, चाचा – चाची, दादा – दादी से यही कहावत सुनी है कि बेटा पैसे पेड़ पर नहीं उगते है।

But सच तो यही है कि अगर आप अपना नजरियां नहीं बदलोगे और हमेशा यही सोचते रहोगे कि पैसा कमाना तो सबसे मुश्किल काम है, तो आप कभी भी अमीर नहीं बन पाओगे।

क्योंकि आप जिंदगी भर भाग दौड़ कर पैसे कमाने के लिए अपने Time को Trade नहीं कर सकते हो।

इसलिए आपको पैसे पेड़ पर लगाने ही होंगे।

हां यह इतना आसान नहीं है जितना सुनने में लग रहा है।

आपको पता होगा कि एक पेड़ लगाना कितना मुश्किल होता है।

पहले हम उसके बिज बोते है, उसे समय – समय पर खात पानी डालते है, उसकी देखभाल करते है।

और आपको पता है कि रातों – रात तो पेड़ Grow होता नहीं है, पेड़ Grow करने में Time लगता है।

But जब एक बार पेड़ बड़ा हो जाता है, Grow कर जाता है, तो आपको हमेशा के लिए वो फल देता रहता है और तब आपको उस पेड़ की इतनी देखभाल करने की जरुरत भी नहीं होती है।

आप आराम से उसके Fruits को Enjoy कर सकते हो और यही Same चीज़ हमारे Assets के साथ होती है।

जब आप कोई Business खड़ा करते हो और वह Assets आपका Grow हो जाता है, तब वह आपको Income Generate करके देता है।

उस समय आपको कोई Extra Efforts डालने की जरुरत नहीं होती है।

और यह आपका Assets या Business इसलिए Grow करना चाहिए क्योंकि आपको पता नहीं है कि Future में आपके साथ क्या हो जाए ?

आपकी Job चली जाए या फिर आप बीमार हो जाए, तो उस समय यह पेड़ आपको फल देता रहेगा।

मतलब कि यह Assets आपको पैसे Generate करके देता रहेगा और आप काम नहीं करोगे तब भी आपकी Income होती रहेगी।

Rule No 2. Money Don’t Solve Your All Problems

बहुत से लोगों को लगता है कि एक बार हम खूब पैसा कमा ले, तो उसके बाद हमें कोई भी Problem का सामना नहीं करना पड़ेगा।

But यह सच नहीं है क्योंकि हमें हमेशा कोई ना कोई Insecurity रहेती ही है।

और इस Insecurity को कम करने के लिए हम महंगी Car खरीद लेते है, बड़ा घर ले लेते है और नए नए Smart Phones ले लेते है क्योंकि हमारी Society तभी तो हमें Admire करेगी।

जब हम Show – Off करेंगे, आपकी महंगी Car आपको कुछ हफ्तों या कुछ महीनों तक अच्छा Feel करवा सकती है, But उसके बाद कुछ नहीं।

आपको कुछ Time बाद बस Normal ही Feel होगा क्योंकि उस Car को खरीद लेने से आपकी Insecurity जाने वाली नहीं है।

और यह एक ऐसी Cycle है जिसके पीछे इंसान भागता रहता है, But कभी भी खुश नहीं रह पाता है।

तो अगर आप Actual में अपनी Insecurity को कम करना चाहते हो, तो आपको उससे दूर करने के तरीके खोजने होंगे।

उसके लिए आपको दूसरों को Show – Off करने की जरुरत नहीं है।

ना ही इस बात पर ध्यान देना है कि लोग क्या सोचेंगे।

आप जो चाहे खरीदो, But हमेशा खुद के लिए खरीदो, ना कि दूसरों को दिखाने के लिए।

Rule No 3. Invest Wisely

जब बात होती है Investment कि तो हमारे काफी सारे Decisions Logical नहीं होते है।

हम कुछ ऐसी जगहों पर Invest कर देते है, जिनके बारे में हमें कुछ Knowledge ही नहीं होती है।

बस इसलिए क्योंकि सब लोग वहां पर Invest कर रहे होते है, तो हमें भी लगता है कि हमें भी उस जगह पर Invest करना चाहिए।

और Invest करने से पहले बिलकुल भी हम Research नहीं करते है।

अब आप बोलोगे कि हम कैसे पता लगाए कि हमें किस Company में Invest करना है ?

Well अगर आप अपने आस पास देखोगे, तो आपको दिखेगा कि कितने सारे Brands के Products हम Use करते है और उनकी Companies भी तो Share Market में Listed होगी।

हम उनमें Invest क्यों नहीं कर रहे है ?

Peter Lynch One Of The Most Famous Investor कहते है कि हमें उन Companies में Invest करना चाहिए, जिनके Products हम Daily Use करते है।

और जिनकी Growth में हम Believe करते है।

और देखा जाए तो आज कल हम Indians, On a Daily Basis पर कितने सारे American Products & Services Use करते है।

Movies हम Netflix पर देखते है, Shopping हम Amazon से करते है, और Phone हम Apple का Use करते है।

एक Company जिसकी Car हर कोई चलाना चाहता है, वह है Tesla.

कितना अच्छा होता अगर इन Companies की Growth से हमें भी फायदा होता।

Apple, Amazon, Google, Tesla जैसी Companies की Growth बहुत ही अच्छी हो रही है।

And I’m Sure कि आगे भी अच्छी होती रहेगी।

क्या आप जानते है कि आप US Stocks Market में Fractional Shares भी Buy कर सकते है।

मतलब एक Stock का छोटासा Part.

मैं Suggest करूंगा कि 2023 में आप USA Stocks में Invest करने का अपना एक New Year Resolution बनाए।

Rule No 4. Limit Your Expenses

पैसा खर्च करने कि कोई Limit ही नहीं होती है।

दुनिया के Max लोग Job करते है और अपनी Life Pay Check to Pay Check जीते है।

मतलब पूरी तरह से वह अपनी Salary पर Depend रहते है।

और वह हमेशा यही सोचते है कि एक बार मेरी Salary बढ़ जाए और मैं ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने लग जाऊं, तो में पैसा भी Invest करने लग जाऊंगा।

But जब Actual में उनकी Salary बढती है, तो होता कुछ नहीं है, ऊपर से उनके खर्चे और भी बढ़ जाते है।

और जब भी उनकी Income Increase होती है, तो उनके Expenses भी अपने आप बढ़ते चले जाते है क्योंकि उन्हें अपनी Life Style को Maintain रखना होता है।

और अगर आप पैसों को लेकर Disciplined नहीं रहते हो, बेफालतू खर्चा करते रहते हो, तो आप चाहे लाखों ही क्यों ना कमा लो, Month के End में आपके पास कभी भी पैसे नहीं रहेंगे।

क्योंकि आज के Time पर आप चुटकी बजाकर लाखों खर्च कर सकते है, इसलिए आपको अपने अंदर Discipline लाना होगा।

अगर Elon Musk अमेरिका में दिन में 1 Dollar में Survive कर सकते है, तो आप तो उनसे कहीं ज्यादा कमा रहे हो, आप बड़े आराम से कम खर्चे की अच्छी Life Spend कर सकते हो।

हां ! आपके दिमाग में आ सकता है कि फिर लाखों कमाने का फायदा ही क्या ?

बिलकुल आप अपने पैसों को Enjoy कर सकते हो, Travel कर सकते हो, नए नए Gadgets ले सकते हो, But एक Budget में एक Limit बनाकर।

आपको आपके Expenses करने है और हमेशा यह बात ध्यान रखनी है कि आपके Expenses हमेशा आपकी Income से कम ही होने चाहिए।

Rule No 5. Don’t Tell Anyone You Have Money

किसी को मत बताओ कि आपके पास पैसे है।

दूसरों को पैसा दिखाना किसको अच्छा नहीं लगता।

जब कोई इंसान अच्छा पैसा कमाने लगता है, तो वह चीख – चीख कर बताता है कि वह कितना पैसा कमा रहा है।

आखीर में उसे लोगों की वाह वाही भी तो सुननी है।

But Problem यही है कि पैसा एक Magnet की तरह होता है, जब आपके पास खूब पैसा होगा, तो लोग आपके तरफ खींचे चले आते है और अचानक से उनका प्यार आपकी और उमड़ पड़ता है क्योंकि सबको आपके पास पैसा जो दिखाई देता है।

और हां यह अच्छा भी लगता है, जब लोग आपकी Respect करते है।

But जब आपके पास पैसा नहीं होगा, तो फिर किसी को नहीं पड़ी कि आप क्या करते हो ?

इसलिए आप चाहे जितना भी पैसा कमा लो, Millionaire ही क्यों ना बन जाओ, But उसका बखान पूरी दुनिया में ना करो।

हमेशा Humble रहो।

Rule No 6. Money is a Life Long Game

हम हर जगह यही सुनते आए है कि एक बार इतना सारा पैसा कमा लो, उसके बाद आपको कोई भी काम करने की जरूरत नहीं है।

But अगर आपने जो System Build किया है, उससे आपकी Income तो Generate होने लग गयी है, But अगर आप उस पर काम करना ही बंद कर दोगे।

उसे Manage ही नहीं करोगे, तो वापस से आपकी जो Income है वो बंद हो जाएगी।

अगर अपने अभी – अभी अपना घर खरीदा है और आप चाहते हो कि उससे आपकी Income हो, तो आप जल्दी से जल्दी किरायदार ढूंढने की कोशिश करोगे ताकि आप उस घर को Rent पर दे सको।

और अगर आप उसका खयाल नहीं रखोगे, सही से Manage नहीं करोगे, तो वो आपका घर जैसे आपने Asset Create करने के लिए खरीदा था, वह जल्दी आपकी Liabilities में Convert हो जाएगा।

उसी तरह आप कोई Business खोलते हो, तो आपके सामने आपके Competetors होंगे, जिनसे आपको Fight करना है क्योंकि वह तो आपको बर्बाद करने के लिए ही बैठे है।

हां ! आप अपना काम Automate जरुर कर सकते हो, दुसरे लोगों को Hire करके, But उन्हें भी आपको Manage करना ही पड़ेगा, नहीं तो आपका Business ही नहीं बचेगा।

इसलिए दुनिया के सबसे अमीर लोग अभी भी काम करते रहते है।

Rule No 7. Not Thinking About The Future

हम जैसे – जैसे बड़े होते है, हमारे खर्चे भी बढ़ते जाते है।

जहां पहले 100 Rs. भी हमें बहुत ज्यादा लगते थे, But आज के Time पर 100 Rs. में तो 1 Lit Petrol भी नहीं आता है।

उसी तरह बहुत सारे लोग आज जो कमा रहे है, उसी में खुश रहते है और Future के बारे में सोचते ही नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि आज जिंदगी कट तो रही है, क्यों Extra Skills सीख कर अपनी Income को बढ़ाना ?

और अपने Future को Ignore करते रहते है और धीरे – धीरे उनके खर्चे बढ़ते चले जाते है और इसलिए वह हमेशा Rat Race में ही फसे रहते है।

क्योंकि उन्हें अपनी Income को बढ़ाने पर जोर ही नहीं दिया है।

Rule No 8. Money Doesn’t Grow Overnight

पैसा रातों – रात नहीं बढ़ता है।

जिस तरह एक पेड़ रातों – रात Grow नहीं हो जाता है, वह धीरे – धीरे कुछ सालों में बडा होता है और फल देना Start कर देता है।

उसी तरह हमारी जो Wealth होती है, वह भी धीरे – धीरे Grow होती है।

एक बात हमेशा हमें याद रखनी चाहिए कि जितना जल्दी हम Invest करेंगे, उतना ही हमारे लिए अच्छा होगा क्योंकि Power of Compounding की Magic से हम कुछ ही पैसे Invest करके अमीर बन सकते है।

Warren Buffet ने अपना पहला Investment 11 साल की Age में किया था।

जरा सोच के देखिए, आप 11 साल की Age में थे, उस वक्त आप क्या कर रहे थे ?

Comment करके जरुर बताए।

इसलिए आप जितना जल्दी Start करेंगे उतना ही आपको फायदा होगा क्योंकि Power of Compounding की ताकत ही यही है।

Rule No 9. Use Debt Wisely

अगर आप सच में अमीर बनना चाहते हो, तो आपको आपके Loans को सही से Use करना आना चाहिए। 

कुछ Loans जैसे Education के लिए लिया गया Loan और Home Loan फिर भी आपके लिए सही हो सकते है, लेकिन उसके आलावा लिया गया कोई भी Loan आपकी Wealth को बढ़ने नहीं देगा।

खासकर ऐसे Loans जिनकी Value Depreciate होती रहेती है।

जैसे कुछ Loans जो आपके लिए बिलकुल भी सही नहीं है, जैसे महंगी Car और Mobile Phone इनके लिए लिया गया Loan सही नहीं होता है क्योंकि जब आप कोई Car लेते हो, तो उसकी Value Show – Room से उतर ते ही 20% – 30 % तक गिर जाती है।

और ऐसा Loan आपके लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है क्योंकि इन पर आपको Interest भी काफी देना पड़ता है।

आप कोशिश करोगे चाहे Mobile Phone हो, या Laptop हो, या फिर कोई Car ही क्यों ना हो, इन सबको आप जितना हो सके Cash में ही Buy करो।

और अगर आपके पास इतना सारा Cash नहीं है, तो कोई सस्ता Mobile या सस्ती Car ले लो।

एक और Loan जिसको आपको Consider करना ही चाहिए, वह है Credit Card.

यह भी आपके लिए एक तरह का Loan ही है क्योंकि अगर आप Bill, Time पर Pay नहीं करते हो, तो आपको High Interest Pay करना पड़ेगा, मतलब कि बहुत ही ज्यादा High 30% – 40% तक।

इतना Return तो आप किसी भी Investment से ला ही नहीं सकते हो।

इसलिए Credit Card से उतनी ही Shopping करो, जितने पैसे आपके पास Bank Account में हो।

जैसे आपका Monthly Credit Card का Bill 20,000 Rs. ह, तो इतने पैसे आपके पास Already आपके Bank Account में होने चाहिए।

तभी आप सही से Credit Card का फायदा उठा पाओगे।

तो दोस्तो यह थे 9 Important Rules of Money, जो हमें पता होने चाहिए, अगर हम अपनी Financial Life को सुधारना चाहते है और जल्दी से जल्दी अमीर बनना चाहते है तो।

अगर आप सही से इन सारे Rules को Follow करते हो, तो आप पैसे के इस Game को अच्छे से समझ पाओगे और उसे सही से खेल कर, उस पर जीत हासिल कर पाओगे।

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Queries Solved in This Blog Article :

9 Rules of Money.

9 Rules of Money in Hindi.

9 Rules of Money in Detail.

9 Rules of Money in Easy Language.

Money के 9 Rules.

पैसों के 9 नियम.

9 Rules of Money for Financial Freedom.

9 Rules of Money for Billionaire.

9 Rules of Money Explained in Detail.

9 Rules of Money By E-World Hub.

9 Rules of Money Very Imp Topic.

9 Rules of Money in Hindi.

9 Rules of Money Every Common Person Must Know This.

Financial Freedom 9 Rules of Money.

9 Rules of Money to Become Billionaire.

9 Rules of Money for Rich,

9 Rules of Money.

9 Rules of Money You Must Know.

FAQ :

अन्य Articles पढ़े :

चालाकी से अमीर बनना सीखो | Top 5 Lies Which Common Man Thinks About The Rich Person | Everyday Millionaires Book Summary in Hindi By Chris Hogan.

पैसे के 5 नियम | Most Important 5 Rules of Money | You are a Badass at Making Money Book Summary in Hindi By Jen Sincero.

अपने पैसों को Save करना सीखो | 5 Rules of Saving Money | How to Save Money & Achieve Financial Freedom.

Dividend से अमीर होना सीखिए | What is Dividend and How Dividend Works ? Dividend Investing For Beginners in Hindi.

Successful Investor कैसे बने ? 4 Imp Rules of Investing | The Behavioral Investor Book Summary in Hindi By Daniel Crosby.

Investing & Stock Market से अमीर बनना सीखो | Learn Invest & Stock Market | Learn to Earn Book Summary in Hindi By Peter Lynch.

Stock Market से पैसे कमाना सीखो | How to Invest in Stock Market in Your 20’s ? 6 Important Rules of Investing in Hindi.

पैसे से पैसा कमाना सीखो | Investing करना सीखो | Coffee Can Investing Book Summary in Hindi By Saurabh Mukherjea

पैसे की Value करना सीखो | Achieve Financial Freedom | Your Money or Your Life Book Summary in Hindi By Vicki Robin.

Learn to Play Money Game | अमीर बनना सीखिए | Money Master The Game Book Summary in Hindi By Tony Robbins.

5 Signs जिससे आप Millionaire बन सकते हो। 5 Signs You’ll Be Rich | The Millionaire Next Door Book Summary in Hindi By Thomas J. Stanley & William D. Danko.

What’s your Reaction?
+1
16
+1
28
+1
24
+1
0
+1
13
+1
0

12 thoughts on “पैसे के 9 Rules | 9 Rules of Money | Money Game Rules सीखो और अमीर बन जाओ।”

Leave a Comment