गरीब VS अमीर | 6 Main Differences Between Rich & Poor | How Rich People Think Book Summary in Hindi By Steve Siebold.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
2

हे दोस्तों आज के इस Blog में हम देखने वाले है गरीब VS अमीर | 6 Main Differences Between Rich & Poor | How Rich People Think Book Summary in Hindi By Steve Siebold. 

जब Author Steve College में थे तो वह बहुत ही गरीब थे और उस वक्त वह एक कामयाब होने का रास्ता ढूंड रहे थे जो उन्हें उनके Class Room में कहीं भी नहीं मिल रहा था और तभी उन्होनें अमीर बनने का सफ़र शुरू किया। 

उन्होंने यह Discover किया कि उन्हें अमीर होने के लिए सीखना पड़ेगा कि अमीर लोग सोचते कैसे है ?  

गरीब VS अमीर
गरीब VS अमीर

उन्होंने काफी सालों तक अमीर लोगों के Interview किए और उनकी सोच को आम लोगो कि सोच से Compare किया।

तब उन्हें यह एहसास हुआ कि वह अपने Life के 25 साल गरीबों कि तरह सोचते थे और जैसे ही उन्होंने अपनी सोच को बदला तो पैसे खुद ब खुद उनकी तरफ आने लगे।

6 Important Lessons How Rich People Think ?

और उनकी सोच बदलने के कारन उन्होंने Action लेना Start किया, जिसके बाद वो Millionaire बन गए।

और अगर हम भी अमीरों कि तरह सोचने लग जाएंगे और उनके बताए हुए रास्तों पर चलेंगे तो हम भी बहुत ही जल्दी अमीर बन सकते है।

How Rich People Think Book Summary in Hindi By Steve Siebold
How Rich People Think Book Summary in Hindi By Steve Siebold

तो Steve ने अमीरों के लिए हुए Interviews के Experience को उन्होंने इस Book में उतारा है जिसका नाम है How Rich People Think.

और आज में आप लोगों को इस Book से 6 ऐसे Lessons बताने वाला हूं जो काफी Interesting है और वह आपको अमीरों कि तरह सोचने में मदद करेंगे।

इसलिए इस Blog को End तक जरुर Read करें।

तो चलिए शुरू करते है।

Lesson 1 : Money is Made By Ideas  

– Middle Class के लोगों का यह मानना है कि पैसा Time से बनता है और किसी भी चीज़ में जितना Time देंगे उतना ही पैसा कमाएंगे।

जबकि अमीर लोगों का यह मानना है कि पैसा एक Idea से बनता है।

उसका Time से कोई लेना देना नहीं है।

For Example : Uber आज दुनिया कि सबसे बड़ी Comapnies में से एक है जो लगभग 70 देशों में अपनी Service Provide कर रही है और जिसकी कई Billion Dollars में Valuation भी है।

अब इस Amazing Result के पीछे का Reason है Uber के Founder Travis Kalanick का एक Creative Idea.  

Uber आने से पहले भी काफी Taxies चलती थी और लोग उन्हें लेते थे इसलिए बहुत सारे Businessman ने Taxies Service तो खोली लेकिन इस Problem के बारें में कभी नहीं सोचा कि Taxies मिलना कितना मुश्किल होता है।

और लोगो को इतना सारा Time Taxi के लिए Wait करने में ही निकल जाता है और इसी Problem को Solve करके Travis ने सोचा कि क्यूं ना एक ऐसी App बनाई जाए जिससे कि Passenger का Time Waste ना हो और वो बहोत ही आसानी से अपनी Taxi Book करले।

और उसी एक Idea कि वजह से Travis आज एक Billion Dollars Company के मालिक है।

इसलिए जहां तक Middle Class इंसान अपने Time को बेचकर पैसा कमाता है, एक Full Time Job करता है तब भी वह अमीर नहीं बन पाता है क्योंकि उसकी Thinking ही गलत है कि Time को बेचकर पैसा कमाया जाता है।

जबकि एक अमीर इंसान एक Idea पर काम करता है, उसे Execute करता है और बहुत ही जल्दी अपने सोच के कारन ही अमीर बन जाता है।

Lesson 2 : Spending Vs Investing  

– Middle Class लोग अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करते है जितना वो कमाते भी नहीं है उससे कई ज्यादा वो पैसा उडा देते है।

देखा जाए तो वह इतना भी ज्यादा खर्च नहीं करते है But Problem यह है कि वह कमाते ही इतना कम है कि अगर वह कुछ Expensive Item ले लेते है तो उनका सारा Budget ही हिल जाता है।

जबकि अमीर लोग बचाने या फिर कहां पर खर्चा करना है उसकी जगह पर वह पैसा कमाने पर ध्यान देते है, Investing पर जोर देते है।

खर्चा अमीर लोग भी करते है यहां तक कि Middle Class लोगों से भी ज्यादा But वह कमाते भी उन लोगो से कहीं ज्यादा है।

Middle Class लोग बस अपने खर्चों को लेकर और Savings को लेकर परेशान होते रहते है।

जबकि उन्हें अमीरों कि तरह पैसे Invest करनें पर ध्यान देना चाहिए।

उन्हें अपनी Income को कैसे बढाया जाए ? उसपर Focus करना चाहिए क्योंकि अमीर लोगों को पता है कि पैसों से पैसा किस तरह बनाया जाता है।

इसलिए उनके लिए पैसा 24 घंटे काम कर रहा होता है।

जबकि दूसरी तरफ Middle Class लोग बस पैसें के बारे में सोच सोचकर ही परेशान होते रहते है।

3. Safe VS. Calculated Risk  

– Middle Class लोग पैसें के मामले में बडा Safe खेलते है क्योंकि वह पैसों को लेकर काफी डरें हुए होते है।

जबकि अमीर लोग पैसों को लेकर Calculated Risk लेते है।

जहां Middle Class लोगों को लगता है कि उनके पैसें अगर चले गए तो वापस से उतना पैसा कभी नहीं कमा पाएंगे।

जबकि अमीर लोगों को पता है कि अगर वह कुछ पैसे खो भी देंगे तो उन पैसों को वापस कमा भी लेंगे क्योंकि अमीर लोगों को पता होता है कि किस तरह से पैसों से पैसा बनाया जाता है।

क्योंकि यह बात बिलकुल सच है कि हर Businessman या हर Investor को पता होता है कि कभी ना कभी Loss जरुर होता ही है But वह लोग इससे घबराते नहीं है क्योंकि उनके पास वह Skills होती है जिससे कि वह वापस से उन पैसों को कमा भी लेते है।

हर Businessman को पता है कि अगर उसे अमीर बनना है तो उसे Calculated Risk तो लेने ही पड़ेगी क्योंकि ज्यादातर Middle Class के लोग जब 70 – 80 साल के हो जाते है और पीछे मुड़कर देखते है तो उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने Life में थोडा सा भी Risk नहीं लिया।

उन्हें Atleast Try तो करना चाहिए था।

इसलिए अगर आपको भी अमीर बनना है तो Calculated Risk लेना सिखों।

4. Middle Class Believes Rich People are Ruthless, World-Class Believes Rich People are Generous  

– आपने यह चीज़ बहुत सारें लोगो से सुनी होगी कि आमिर लोग दुसरें लोगों का खून चूसकर अमीर हुए है।

या फिर अमीर लोग दुसरों के पैसे हड़प लेते है।

या फिर अमीर बाप कि बिगड़ी औलाद।

या फिर यह पैसा ही सारे फसाद कि जड़ है।

यह सब बातें Middle Class के लोग अक्सर किया करते है क्योंकि उनके हिसाब से अगर आपको अमीर होना है तो दुसरे लोगों के पैसे हड़प ने होंगे या फिर दूसरों को नुकसान पहुंचाए बिना आप अमीर नहीं बन सकते।

इसलिए Middle Class के लोग अमीर लोगों को निर्दयी समझते है और यह सारी बातें बचपन से ही हमारे दिमाग में डाली जाती है।

और हमारी Conditioning भी इसी तरह से हुयी है।

जबकि दूसरी तरफ Rich Mindset वाला इंसान अमीर लोगों को बड़ी अच्छी नजरों से देखता है और इसी कारन से वह उन लोगों कि तरफ Attract भी होता है और उन्हीं कि बताए हुए रास्तों पर चलकर बहोत ही जल्दी अमीर बनता भी है।

तो अगर आपको भी अमीर बनना है तो अमीर लोगों को Respect कि नज़रों से देखो।

उनकी आदतों से सीख कर अमीर बनने के रास्तें पर चलना Start करों।

5. Lottery VS Actions  

– Middle Class के लोगों को Lottery बहुत ही पसंद होती है और कहीं ना कहीं उन्हें ये लगता है कि उनके पास बस यही एक रास्ता है अमीर बनने का।

और यह काफी हद तक सही भी है इसलिए नहीं कि वह काबिल नहीं है बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें अपने आप पर भरोसा ही नहीं है।

वह लोग हमेशा पैसों को लेकर परेशान होते रहते है लेकिन कभी भी ज्यादा पैसा कमाने पर Focus नहीं करते है क्योंकि बचपन से ही उनके दिमाग में यह डाला जाता है कि चोर और ठग लोग ही ज्यादा पैसा कमाते है।

वही अमीर लोग दुसरें आमिर लोगों को देखकर Inspire होते है और अपने आप पर भरोसा रखते है कि वह भी ऐसा कर सकते है।

अमीर लोगों को ज्यादा पैसा बनाना होता है तो वह यह नहीं सोचते है कि यह Possible है या नहीं जबकि वह उस Idea पर काम करते है और अमीर होने के रास्तें ढूंडते है और अपनी सारी Energy उस Idea पर लगाते है।

और जबकि Middle Class लोग बस ये Wait करते है कि कोई Hero एक दिन आएगा और उन्हें बचाएगा और वह रातों रात अमीर बन जाएंगे।

वह चाहे Hero उपर वाला हो ( God ), या फिर Government हो, या फिर उनका Boss ही क्यूं ना हो।

और हमेशा बस Wait ही करते रहते है।

दूसरी तरफ अमीर लोगों को पता होता है कि कोई भी उनकी मदद करने नहीं आने वाला है।

इसलिए वह अपनी Responsibility खुद लेते है और अपने Goals को Set करते है और अपने Dreams को पूरा करने के लिए काम करते है।

6. Formal Degree VS Specific Knowledge  

– Middle Class लोग यह मानते है कि Formal Degree से ही अमीर बना जा सकता है जबकि अमीर लोगों का मानना है कि अगर आप अमीर होना चाहते हो।

या फिर अपने Business को Successful बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरुरी नहीं है जबकि आपको उस Field में Specific Knowledge होनी चाहिए।

बहुत सारे World Class अमीर लोग बहुत ही कम पढ़े लिखे है।

But उन्हें उनके Field में काफी Knowledge होने के कारन आज वो इतने अमीर है।

Degree आपको एक अच्छी Job दिला सकती है जिसमे Time = Money होता है मतलब कि आप जितना Time दोगे उसके बदलें में आपको उतना ही पैसा मिलेगा।

जब कि किसी भी Field में अगर आपको खास Knowledge है तो आपको वह Wealthy बना सकती है।

अमीर लोग अपनी Street Smart तरीकों को Use करके पैसा कमाते है और उन्हें पता है कि लोगो कि Problem Solve करके ही अमीर बना जा सकता है।

इसलिए वह ऐसी Problems को ढूंडते है जिन्हें आज तक किसी ने Solve नहीं किया है और बहुत ही जल्दी अमीर बन जाते है।

इसलिए अमीर लोग अपने आप को केवल Degree तक ही सीमित नहीं रखते है जबकि वह Self Study पर ध्यान देते है, Books पढ़ते है, दूसरे अमीर लोगों से सीखते है और उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर खुद भी अमीर हो जाते है।

तो दोस्तों ये थे 6 Important Lessons How Rich People Think इस Book से। 

So दोस्तों I Hope कि यह Blog आपको पसंद आया होगा

तो इस Blog को Like करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे।

और इसी तरह के Blog के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।

और जो भी आपके मन में सवाल हो आप नीचे Comment करके हमे पूछिए हम उन Questions के Aswers आपको जरुर देंगे।

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।

इस Blog को पूरा पढने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद।

अन्य Articles पढ़े : –

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | Financial Freedom | How to Achieve Financial Freedom in India ?

पैसे से पैसा कमाना सीखो | The Dhandho Investor Book Summary in Hindi By Mohnish Pabrai

अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi

4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi

Investing का मतलब क्या है ?

निवेश (Investment) एक वस्तु, संपत्ति, उत्पाद या कोई अन्य संपत्ति है जिसे भविष्य में आय उत्पन्न करने के लिए खरीदा या उपयोग किया जाता है।

एक निवेश किसी भी प्रकार की खरीद हो सकता है जैसे स्टॉक, संपत्ति, व्यवसाय इत्यादि।

निवेशित संपत्ति का अधिकतर उपभोग नहीं किया जाता है बल्कि भविष्य की संपत्ति बनाने के लिए रखा जाता है।

Lottery का मतलब क्या है ?

a way of making money for the government, for charity, etc. by selling tickets with numbers on them and giving prizes to the people who have bought certain numbers which are chosen by chance.

सरकार, धर्मार्थ संगठन आदि के लिए पैसा इकट्टा करने के लिए अंकोंवाले टिकटों की बिक्री जिसमें उन व्यक्तियों को पुरस्कार दिए जाते हैं जिनके पास विशेष अंकोंवाले टिकट होते हैं; विजेताओं का निर्धारण संयोग के आधार पर होता है।

गरीब VS अमीर पैसे के बारे में कैसा सोचते है ?

गरीब और Middle Class इंसान अपने Time को बेचकर पैसा कमाता है, एक Full Time Job करता है तब भी वह अमीर नहीं बन पाता है क्योंकि उसकी Thinking ही गलत है कि Time को बेचकर पैसा कमाया जाता है।
  
जबकि एक अमीर इंसान एक Idea पर काम करता है, उसे Execute करता है और बहुत ही जल्दी अपने सोच के कारन ही अमीर बन जाता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

10 thoughts on “गरीब VS अमीर | 6 Main Differences Between Rich & Poor | How Rich People Think Book Summary in Hindi By Steve Siebold.”

Leave a Comment