Difference between Job Life vs. Business Life. Can I dropout from my engineering? Can I left my job? Can I start my own Startup or Business?

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry

Difference between Job Life vs. Business Life.

दोस्तों,

आज में आपको बताने वाला हूँ difference between Job Life vs Business Life. क्या आप अपना college छोड़ना चाहते हो और अपना कोई Business करना चाहते हो? क्या आप अपना job छोड़ना चाहते हो? क्या आपमें भी वो बात है जो आप अपने dreams पुरे करने के लिए कुछ भी कर सकते हो ? क्या करना सही है ये मैं आज अपको इस blog में बताने वाला हूँ.

Difference between Job Life vs. Business Life.
Difference between Job Life vs. Business Life.

बहोत लोगों के मुझे facebook or instagram पर messages आते है की सर में इस job में हूँ, मुझे अपनी life पसंद नहीं है, मेरे को इसमें से बाहर निकलना है | सर में इस course में हूँ, ये field में degree कर रहा हूँ, मुझे इसमें से बाहर निकलना है | मेरे पास ऐसे सवालों का जवाब नहीं है क्योंकि तुम्हारी life तुम मेरे से अच्छी तरह से जानते हो | तो में आज अपको एक सवाल पूछना चाहता हूँ ताकि वो सवाल आप अपने आप से पुछो की तुम्हे इस सवाल का जवाब मिल जाये की क्या तुम्हे वही चीज continue करनी चाहिए की नहीं करनी चाहिए | अभी तुम क्या कर रहे हो की bich कर रहे हो, complain कर रहे हो, रोज अपने आप को फसा रहे हो, अपने माँ बाप का विश्वास तोड़ रहे हो, आपने दोस्तों को फसा रहे हो, हर दिन बस बाते कर रहे हो | actions कहा है? कही नहीं | तो यातो जहाँ हो वही पर खुशिया ढूंढो, या फिर चुप रहो | या तो वहां से बाहर निकलो और ख़ुशी अपनी बनाओ, खुद से ढूंढो या फिर खुद से बनाओ, वैसी टाइप की life कि जो तुम्हे चाहिए |

तो main सवाल से पहले एक छोटा सवाल में आपसे पूछना चाहता हूँ की, तुम लोगो की life में रोज क्या तुम्हारा environment और तुम्हारे life के circumstances तुम्हे direct कर रहे है | क्या तुम उसके मुताबिक जी रहे हो या फिर तुम खुद से जी रहे हो, या हर second खुद जो करते हो वो तुम्हारे consious mind से होता है | यह चीज का में अपको बहोत छोटासा और simple example देता हूँ, जब तुम रोज सुबह उठते हो सबसे पहले क्या करते हो? automatically तुम्हारा हाथ अपने phone की तरफ जाता है और phone को लेके देखता है और ये most praobably condition behaviour है तुम्हारे अंदर जो तुम रोज सुबह उठके execute करते हो | उसी तरीकेसे ये बहोत छोटा था और भी बड़ी चीजे होती है, जैसे एक ही टाइम पे रोज उठना, एक ही टाइम पे रोज नहाना, फिर वही रोड पे travel करना, फिर वही bike लेके job चले जाना या जो भी हो | तो वही जिस तरह आपकी लाइफ चल रही है वो direct कर रही है की तुम्हारे रोज के consious, physical actions क्या है |

तो में ये आपसे पूछना चाहता हूँ कि ये जो चीज़े हो रही है क्या ये आप खुद से कर रहे हो, अपने choice से या फिर तुम कर रहे हो क्योंकि तुम्हे करना पड रहा है | और तुम चाहते नहीं हो की तुम उस situation में हो जहा पर तुम्हे ये सभी चीजे करनी पड़ेगी | तो अगर तुम ये खुद से कर रहे हो very good ये blog को पढना यही बंद करदो, अगर ये situation ऐसी नहीं है, अगर तुम खुद से ये नहीं कर रहे है तो main सवाल अपने आप से पूछो की तुम्हे किस चीज की भूक है? क्या खाना चाहते हो? जिंदगी के अगले ५०-६० साल के लिए क्या तुम रोज दाल चावल खाना चाहते हो, वही जो society ने तुम्हे life बताई है की पैदा हुए, फिर school गए, फिर college गए, फिर job गए, फिर शादी करी, फिर bike खरीदी, फिर ऐसे ही life कटती गयी, फिर बूढ़े हुए, फिर एक दिन मर गए, वो जो time-line है, वही time-line follow करना चाहते हो और हर दिन उठके वही चीज करना चाहते हो, या तुम ऐसे इंसान हो जो एक दिन तंदूरी चिकन खाना चाहता है और एक दिन भूका भी रह जाये तो उसको फरक नहीं पड़ता, क्योंकि कल के दिन उसने तंदूरी चिकन खाया था और वो खुश है उसके लिए क्योंकि उसने अपनी मेहनत से खाया बल्कि ये नहीं की life ने उसकी तरफ तंदूरी चिकन फेका |

तो simple सवाल अपने आप से पुछो की अगले ५०-६० साल तुम दाल चावल खाने के लिए ready हो की नहीं हो | में ये नहीं कह रहा की उसमे कुछ गलत है | कुछ लोगो के लिए रोज दाल चावल खाना अच्छी बात है क्योंकि अगर वो नहीं खाते या कुछ और खाते तो उन्हें दस्त लग जाते या फिर उल्टिया करते, पता नहीं | लेकिन कुछ लोग होते है रोज उन्हें वो खाना पसंद नहीं है, क्योंकि उन्हें और चाहिए, variety चाहिए, और उसमे कुछ सही या गलत भी नहीं है, तुम्हे खुद पता होना चाहिए की तुम कोनसे type के इंसान हो | क्योंकि अभी तुम सबको बकवास कर रहे हो, complain कर रहे हो, मेरे को messages लिख रहे हो, पर तुम इस चीज के बारे में कुछ कर नहीं रहे हो |

एक time पे ये सवाल मैंने अपने आपसे भी किया था | में यहाँ पे आम इंसानोसे बात कर रहा हूँ, आम लड़कों से बात कर रहा हूँ, ना वो किसी बड़े बाप का बेटा है, नाही उसके पास बहोत सारा पैसा है, नाही वो हर चीज के साथ पैदा हुआ था | में उस इंसान के साथ बात कर रहा हूँ जिसको basically ये सब करना पड़े तो क्या वो fail होने के लिए ready है | जो और एक बहोत बड़ा सवाल है क्या तुम ready हो की अगर तुम ये life छोडो और ऐसी life बनाने की कोशिश करो की जहाँ पर तुम्हे घिसना पड़े, लेकिन क्योंकी तुम दाल चावल खाना नहीं चाहते, तुम ready हो कुछ भी face करने के लिए |

मैंने जब अपनी degree और मेरा जो काम जिस direction में जा रहा था, में उससे खुश नहीं था, जब मैंने खुदको ये सवाल पुछा था की मुझे रोज दाल चावल नहीं खाना था | तो मैंने ये चीज समझ ली थी की जब में खुद से कुछ करने की कोशीश करूँगा तो ये भी हो सकता है की मुझे एक दिन सड़क पे भी सोना पडे, ये भी हो सकता है की मुझे एक एक हफ्ता भूका सोना पड़े क्या फिर भी में ready हूँ वो काम करने के लिए, क्या उस time मेरी हिम्मत टूटेगी | सब लोगो के पास नहीं होता है ये, लेकिन सब लोग ये बना भी सकते है | और में यहाँ पे ये नहीं बोल रहा हूँ की ये वाली life अछि है और वो वाली life ज्यादा अच्छी है, वो decision तुम्हारा है लेने के लिए क्योंकि तुम्हे ज्यादा अच्छा पता है की तुम्हे क्या पसंद है | दाल चावल, या तंदूरी, या फिर एक दिन कुछ नहीं | क्योंकि ऐसा नहीं है की जब तुम अपनी life बनाने की किशिश करोगे तो सबकुछ आसान है, नहीं मेहनत का काम है, failures भी होंगे कुछ |

Can I dropout from my engineering? Can I left my job? 

जब मैंने भी start किया था तो कब में कमा रहा था और कभी नहीं कमा रहा था | पर जब में नहीं कमा रहा था तब भी मेरा जोश वही था, क्योंकि में खुश था | हर दिन जब में उठना चाहू उठू, जब phone देखना चाहू देखूं, जब video बनाना चाहू बनाऊ, और जो की मुझे पता था मेरे life का success इसके ऊपर depend करता है तब में और भी मोटिवेशन से करता हूँ | वो में हूँ जरुरी नहीं की तुम भी वही हो | तो जब ये तुम्हारे मन में सवाल आता है की छोडू या ना छोडू, job या फिर engineering या फिर course बदलू, या फिर खुदका business करू | आपने आप को पुछो की क्या आप सड़क पर सोने के लिए तैयार हो ? क्योंकि job में तुम्हे पता है की ऐसे ही तुम्हे job से निकाल नहीं सकते, वो safety है, ३ साल बाद तुम्हे promotion मिल जायेगा वैगरा वैगरा | कुछ लोगो के लिए वो life ठीक है, उनको direction मिले वो follow करने के लिए तैयार है | उसमे कुछ गलत नहीं है | कुछ लोग है, जो follow नहीं कर सकते, क्योंकि उनक अपना mindset, अपना will एक अलग type का होता है, और वो अपनी will और mindset को अपनी ही life में बनाना चाहते है |

क्या तुम वो हो जो सड़क पर सोने के लिए तैयार हो, भूका सोने के लिए तैयार हो कारन वो सबसे worst situation हो सकती है | लेकिन वो हो सकती है और जब वो हो तब रोना मत ये सब मैंने कहा था, या फिर लोगो ने कहा था follow your dream. Responsibility लो आपने actions के लिए और अपने अपको समझो ज्यादा अच्छी तरीके से, दोस्तों से ज्यादा बाते करना बंद करो, अपने माँ-बाप के साथ बाते करना बंद करो क्योंकि उनके साथ बाते करके कुछ नहीं होने वाला, time-pass कर रहे हो, मतलब they are not going to live your life for you. हाँ जब वो situation आयेगी ना की में ready हूँ भूका सोने को, या में ready हूँ सड़क पे सोने को | तुम्हे पता चल जायेगा की तुम में उतना दम है की तुम वो करने को तैयार हो, तो तुम में इतना भी दम है की जो तुम setout कर रहे हो करने के लिए जो अलग है सबसे की तुम वो असल में कर सकते हो, क्योंकि तुम खुदको दिखा रहे हो की हाँ मुझमे उतनी courage है की में ये ready हूँ ये consequences face करने के लिए, लेकिन क्योंकि में उस चीज के लिए ready हूँ, why don’t i use की वही mindset to make sure की वो कभी होही ना |

क्योंकि ऐसा होगा एक दो तिन साल तक होगा तुम्हारे दोस्त जायेंगे वही line में खड़े होंगे, वही interview के लिए, वही bike खरिदेंगे, वही सडी हुई arrange marrage करेंगे पता नहीं किसके साथ, और वही सब सारी चीजे होंगी और उन दो तिन सालो में तुम एक अकेले होंगे अपने ही धुन में, ठीक है | और वो लोग तुम्हारे बारे में बात कर रहे होंगे की ये बंदा कर क्या रहा है यार समझ नहीं आता, sympathy फेकेंगे तुम्हारी तरफ और तुम वहा पे सोच रहे होंगे की यार इनका तो सब चले जा रहा है और मेरा तो कुछ हुआ नहीं अभी तक, result के लिए तुम wait नहीं कर सकते | तुम या तो उनके बारे में सोचो या अपने काम के ऊपर focus करो, काम करो ताकि results आये |

आप ये सोचते बैठोगे की यार उनको तो Job लग गयी, promotion भी हो गया, २० हजार कमा रहा था अब ४० हजार कमा रहा है, मैंने तो अभी तक ५ हजार भी नहीं कमाने शुरू किये यार महीने के | ये जो खयाल है ना, ready हो जाओ की ये खयाल पक्का आने वाले है तुम्हे डराने के लिए, अगर तुम वो हो जो बोले की नहीं इन सब चीजो की भूक नहीं है, मुझे इस चीजो की भूक है की में रोज अपने type की जिंदगी जीयु |

 तो reality को face करो और decision लो, क्योंकि time जितना तुम लगाओगे ना, की यार एक job कर लेता हूँ थोडा पैसा इकट्ठा कर लेता हूँ फिर सोच लेता हूँ इसके बारे में या ये degree कर लेता हूँ already २ साल spend किये है 3rd year 4rth year ख़तम कर लेता हूँ final हो जाये फिर सोचता हूँ ये सब करने के लिए | आपने आप को झूट बोलना बंद करो, procastination करना बंद करो | वो २ साल तुम्हे degree तो मिल जाएगी पर जोश उतना ही कम हो जायेगा क्योंकि तुम उतना ही उस comfirt zone में घुसे जा रहे हो |

 तो आशा करता हूँ की आप लोग समझ गये होंगे की आप के लिए क्या करना अच्छा है और क्या नहीं | अगर आप को लगता है की हाँ में ये कर सकता हूँ तो आप वही कीजिये जो आपके लिए best है |

अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है, में आपको उसका Solution दे दूंगा |

आपको ये Blog पसंद आया तो आप आपने Friends को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिये.

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे eworldhub4u.com वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये. धन्यवाद

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

1 thought on “Difference between Job Life vs. Business Life. Can I dropout from my engineering? Can I left my job? Can I start my own Startup or Business?”

Leave a Comment