दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है चालाकी से अमीर बनना सीखो। Top 5 Lies Which Common Man Thinks About The Rich Person. Everyday Millionaires Book Summary in Hindi By Chris Hogan.
Everyday Millionaires Book Summary in Hindi.
Everyday Millionaires Book Summary in Hindi

अगर मैं आपको एक Word बोलू Millionaire, तो आपके दिमाग में क्या आया ?
कुछ लोगों के दिमाग में आया होगा कि अगर वह Millionaire बन जाए, तो वह एक नया घर और एक नयी गाड़ी ले लेंगे।
कुछ लोगों के दिमाग में आया होगा कि वह अपनी Boring Job को छोड़कर, कहीं लंबी Vacation पर चले जाएंगे।
और Max लोगों ने यह सोचा होगा कि 1 Million Dollars यानी कि 7.5 Crore OMG !
इतना पैसा तो मैं जिंदगी में कमा ही नहीं सकता और “Everyday Millionaires” Book के Author – Chris Hogan बोलते है कि ज्यादातर लोगों की Thinking इसी तरह की होती है।
क्योंकि उन्हें लगता है कि वह कभी भी Life में करोड़पति बन ही नहीं सकते है।
इस Book के Author Chris बोलते है कि वह बहुत से ऐसे लोगों से मिलते थे, जिनका Dream तो होता था कि वह Millionaire बने, But उन्हें लगता था कि हम जैसा आम आदमी कैसे करोड़पति बन सकता है ?
उन लोगों का मानना था कि जो लोग अमीर बनते है, उनके पास तो कोई Special Power होती है, या फिर वह पैदा ही अमीर बनने के लिए हुए है।
हमारे लिए करोड़पति बनना तो Impossible है।
तो इस Book के Author और उनकी Team पूरे America में 10,000 ऐसे लोगो से मिले, जो कि Millionaire थे और उन्होंने उनसे जाना कि वो कोनसी चीजें है, जिनके कारन वह आज Millionaire है ?
और उन सारी बातों को Author ने इस Book “Everyday Millionaires” में उतारा है।
तो दोस्तों आज में आपको इस Book से, 5 ऐसे Lies – झूठ बताने वाला हूं, जो एक आम इंसान अमीरों के बारे में सोचता है।
और इसी सोच के कारन वह फिर कभी भी अमीर नहीं बन पाता है।
तो इस Blog Article को Read करने के बाद, आपकी Thinking भी एक Millionaire जैसी हो जाएगी।
और आपके मन में जो भी सारे Doubts है, वह सब Clear हो जाएंगे।
Top 5 Lies Which Common Man Thinks About The Rich Person
दोस्तों इन 5 Lies को End तक अच्छे से जरुर Read करना. Top 5 Lies Which Common Man Thinks About The Rich Person. Everyday Millionaires Book Summary in Hindi.

1. You Can’t Do This
Henry Ford का एक बहुत ही Famous Quote है।
“Whether You Think You Can or You Think You Can’t, You are Right.”
मतलब कि अगर आप सोचते हो कि आप कर सकते हो, या फिर आप सोचते हो कि आप नहीं कर सकते हो, तो दोनों ही Condition में आप सही हो।
मतलब हम जैसा सोचते है, वैसा ही हमारे साथ होता है।
अगर आपको लगता है कि आप Life मैं कभी भी करोड़पति नहीं बन सकते हो, तो आपके Actions और Belief भी वैसा ही हो जाएगा और आप सच में कभी भी करोड़पति नहीं बन पाओगे।
But अगर आप सोच लो कि में अगले कुछ ही सालों में पैसा कमाकर करोड़पति बनूंगा, तो आपको खुद पर विश्वास होता है और आप उसी Direction में काम करते हो और एक दिन आप अपने Goals को जरुर Achieve कर लोगे।
इसका एक Best Example है : Roger Bannister का जो कि एक Athelet थे।
तो उस वक्त किसी ने भी 4 Min. Mile का Challenge Complete नहीं किया था।
Basically इसके अंदर आपको 4 Minute के अंदर 1 Mile Run करना होता है।
और 6th May 1954 वह पहले ऐसे Athelet बने जिन्होंने यह Challenge पूरा किया था।
और जैसे ही उन्होंने यह 4 Minute Mile का Challenge पूरा करके दिखाया, जो आज तक किसी ने भी नहीं किया था।
ठीक उसके 6 हफ्ते बाद एक और Athelete ने Roger से भी जल्दी इस Challenge को Complete किया और Current Record है 3 Minute 43 Seconds का।
तो यही था वो Belief जिसके कारन ही यह सब हो पाया।
तो Author बोलते है कि अगर आप Millionaire बनना चाहते हो, तो आपको लोगों की बातों को सुनना बंद करना होगा।
जो हमेशा आपको बोलते है कि आपसे नहीं होने वाला है, यह कोई बच्चे का खेल नहीं है।
आपको खुद पर विश्वास करना होगा और जो भी आपसे बोल रहे है कि आप कभी भी करोड़पति नहीं बन सकते हो, वह आपसे झूट बोल रहे है।
क्योंकि जितने भी लोग आज के Time पर Millionaire बने है, उन्होंने अपने Fear को Face किया और लोगों की बातों को अनसुना किया।
एक Goal Set किया और उसे करते चले गए, Then आज वह एक Millionaire है।
इसलिए आपको भी खुद पर Belief करके आगे बढ़ते जाना है।
2. Wealthy People Take Big Risk with Their Money
हमें अक्सर यह बोला जाता है कि जो Wealthy लोग है, वह अमीर इसलिए है क्योंकि वह बहुत बड़ी Risk लेते है।
But Author बोलते है कि यह एक झूठ है।
Wealthy लोग Wealthy इसलिए है क्योंकि वह Smart Investment करते है, But जो लोग Smart Investment नहीं करते है, वह Risk लेते है, उनके पैसे डूबने के Chances बहुत ही ज्यादा हो जाते है।
और हमारे लिए एक Smart Investment करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।
Author इसे अपने एक दोस्त का Example देते हुए बताते है कि उनका एक दोस्त जो कि एक बहुत ही Famous Hockey Player था।
वह कुछ Time तक काफी चर्चा में रहा और उसकी Income बहुत ही तेजी से Grow हो रही थी।
एक दिन उनका दोस्त Author से बात कर रहा था।
वह Author से बोला कि उसे एक बहुत ही अच्छी Investment Opportunity मिली है।
जिसमें Company बच्चों के लिए Cough Syrup वाली Ice – Cream बनाएंगे क्योंकि Cough Syrup पीना किसी को भी पसंद नहीं है।
तो यह एक बहुत ही अच्छा Project साबित होने वाला है।
Author को इसके बारे में सुनकर थोडा अजीब लगा, फिर Author ने अपने दोस्त से पुछा कि तुमने इस Company में कितने पैसे लगाए है ?
तो उनके दोस्त ने बोला 20 Crore Rs.
फिर Author ने पुछा कि Company का Projection कैसा लग रहा है ?
I Mean Future में वह क्या क्या करनी वाली है ?
तो उनके दोस्त ने बोला कि यह तो मुझे पता नहीं।
फिर Author ने उनके दोस्त से पुछा कि Company के Board of Directors में कौन – कौन है ?
तो उनका दोस्त बोला कि यार यह भी मुझे पता नहीं और यह सुनकर Author बहुत ही Shocked रह गए।
और वह बोले कि तुमने ऐसी Company में 20 Crore Rs. लगा दिए है, जिसके ना तो तुम्हे Owners के बारे में कुछ पता है, नाही तुम्हें यह पता है कि लोग उनके Products Use भी करेंगे या फिर नहीं ?
तुमने आंख बंद करके पैसे लगा दिए और कुछ Time बाद वही हुआ जो होना था, उनके Super Star दोस्त ने अपने सारे पैसे खो दिए।
तो Author बोलते है कि Risky Investment वह है, जिसके बारे में आपको पता ही नहीं है।
आपको यह नहीं पता कि Company कौन से Products बना रही है ?
लोग उन Products को पसंद करेंगे या फिर नहीं ?
आपने कभी Company का नाम भी नहीं सूना है।
पर आप उसमें करोडो रूपए लगा दोगे, तो आपको नुक्सान तो होना ही है।
अब सवाल आता है कि हम पता कैसे लगाए कि हमें किस Companies में Invest करना है ?
तो इसका सबसे Best तरीका है कि आप अपने आस पास देखो कि लोग किन Companies के Products Use कर रहे है ?
Even आप खुद किस Companies के Products Use करते हो ?
जैसे कि आप YouTube पर Videos देखते हो, Right ?
और आपके Phone में या तो IOS होगा या फिर Android & I’m Sure कि आप Shopping Amazon से ही करते होंगे और Movies के लिए Netflix देखते होंगे।
तो जब आप खुद इन सारी Companies के Products और Services को Use करते हो और इन Companies के Founders से आप Inspire भी हो।
तो इनकी Growth का फायदा आप क्यों नहीं उठाते ?
अभी हम Indians Tesla Car नहीं चला सकते, तो क्या हुआ ?
Tesla के Shares तो खरीद सकते है ना।
I Know कि आप बोलोगे कि USA Stocks में Invest करने पर तो बहुत सारे Charges, Comissions Involved होंगे & Stocks भी काफी Expensive है।
एक – एक Stock हजारो Dollars का होगा।
लेकिन कई सारे ऐसे Apps Available है, जिनसे आप USA Stocks में Fractional Shares भी Buy कर सकते हो।
मतलब कि एक Stock का छोटा सा हिस्सा।
और इन Apps पर Account Create करने की कोई भी Fees नहीं है, Zero Rs. Comission है और Zero Rs. Brokrage Fees है।
ताकि आप Small Amount से भी अपनी Fav US Company में Invest कर सकते हो।
3. Wealthy People Are Just Lucky
एक और झूठ जिसे हम आज तक सुनते आए है कि जो Wealthy लोग है, वह आज इतने अमीर और Successful इसलिए है क्योंकि वह Lucky है।
उनका जन्म ही अमीर बनने के लिए हुआ है और यह सबसे बड़ा झूठ है।
और Author बोलते है कि उन्होंने जब 10,000 Millionaires का Interview किया, तो उनमें से 76% लोगो ने कहां कि हर इंसान अमीर बन सकता है।
चाहे वह किसी भी Background से हो।
उस इंसान में बस 2 चीजें होनी चाहिए।
1. Discipline & 2. Hard Work.
Author Michael Phelps का Example देते हुए बताते है कि Michael Phelps जो आज तक के सबसे Successful Olympian है।
उन्होंने आज तक सबसे ज्यादा Olympic Medals जीते है, Compare To किसी भी दुसरे Olympian से।
उन्होंने आज तक 28 Medals जीते है।
जिसमें से 23 Gold, 3 Silver और 2 Bronze Medal है।
और Last 15 सालों में जो भी Swimmer उनसे Compete करता था, तो बस इसी Hope में रहता था कि हम बस Second ही आ जाए, तो बहुत बड़ी बात होगी।
और जीतने भी Expert है वह मानते थे कि Michael Plehps की Body बनी ही Swimming के लिए है।
और लोगों के लिए यह कहना बहुत ही आसान है कि Michael Plephs तो बहुत Lucky है क्योंकि उन्हें ऐसी Body मिली है।
But वो लोग यह नहीं जानते कि Michael Week में से 6 दिन, Daily 6 Hrs तक Swimming की Practice करते थे और वह Gym में Hard Work करते थे।
यहां तक कि उनकी Diet को भी इसी तरह Design किया गया था कि वह Swimming में अपना Best दे पाए।
इसलिए कुछ चीजें आपके Favor में हो सकती है, But अगर आप उसके लिए मेहनत नहीं करोगे, तो आप कभी भी अपने Goal को Achieve नहीं कर पाओगे।
उसी तरह लोग भी सोचते है कि जो लोग आज Millionaire है, वह तो Just Lucky है।
उन्हें तो कोई मेहनत ही नहीं करनी पड़ी होगी और वह एकदम से इतने अमीर बन गए और इसी सोच के कारन बहुत से लोग अमीर नहीं बन पाते है।
इसलिए Author का कहना है कि आज आपके आस पास इतनी सारी Opportunity है, जो आज से पहले कभी भी नहीं थी।
इसलिए अपने आप से यह कहना बंद करो कि आप Millionaire नहीं बन सकते हो।
अपने Mindset को Change करो क्योंकि आज तक जो आप से जो कहा गया है, वह सब झूठ है और अगर आप Disciplined रहते हो और अपने Goal पर काम करते हो, तो Definitely आप भी करोड़पति बन सकते हो।
4. Wealthy People Live a Luxurious Life
लोगों को लगता है कि जितने भी Wealthy लोग है वह बहुत ही Luxurious Life जीते है।
बड़े – बड़े आलीशान घरों में रहते है, मंहगी – महंगी गाडीयां चलाते है।
But Author कहते है कि 95% Millionaires, अपने Future के बारे में सोचते है कि Future में उनके ऊपर कौन – कौन से Expenses आनेवाले है ?
उन सबके लिए तैयार रहते है।
वह बहुत बड़े घर में रहने कि बजाय एक Normal घर में रहना पसंद करते है।
Maximum जो Millionaire लोग होते है, उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि उनके बारे में कोई क्या सोचता है ?
इसलिए वो Show – Off पर खर्चा नहीं करते है।
वह अपनी पूरी Life को खुद के Terms पर जीते है।
But जो Normal लोग होते है, उन्हें अपने Spending Behaviour पर Control ही नहीं होता है।
आपने कितने लोगो को देखा होगा कि Month के End तक उनके पास कुछ बचता भी नहीं है।
ऐसा क्यों है ?
ऐसा इसलिए है क्योंकि जैसे ही Bank Account में उनकी Salary Credit होती है, वह Restaurant जाते है, Shopping करते है, अच्छे – अच्छे Cafe में जाकर Coffee पीते है।
और महीने की 20 तारीख आते – आते उनकी जेब पूरी तरह खाली हो जाती है।
Then वह वापस महीने की 1 तारीख का Wait करते है और यह Cycle चलती रहती है।
तो Author का कहना है कि सबसे पहले तो आपको अपने खर्च करने की Habit पर Control पाना है।
नहीं तो आप यही बोलते रहोगे कि मेरे पैसे जाने कहां जाते है ?
मुझे तो कुछ पता ही नहीं चलता।
और Wealthy लोग आज Wealthy इसलिए है क्योंकि उन्हें पता है कि किन चीजों पर खर्चा करना है और किन पर नहीं।
वह पड़ोसी के साथ Competition में नहीं लगे रहते है कि सामने वाले शर्मा जी ने तो नयी Car ले ली, तो मैं भी क्यों ना ले लूं ?
और ऐसा तो वह बिलकुल भी नहीं करते है।
इसी कारन आज वह Wealthy है।
5. Wealthy People Are Greedy
आपने यह चीज तो लोगों से खूब सूनी होगी कि अमीर लोग बहुत ही लालची होते है।
वह आज अमीर इसलिए है क्योंकि वह लोगों का पैसा हड़प लेते है।
वह अमीर इसलिए है क्योंकि उन्हें यह पैसा विरासत में मिला है।
But Author का कहना है कि लोग उनके बारे में ऐसा इसलिए बोलते है क्योंकि वह उनसे Jealous होते है और कहीं ना कहीं उन्हें लगता है कि वह अमीर नहीं बन सकते है।
तो इसलिए वह दुसरे अमीर लोगों को देखकर उनके बारे में ऐसा Perception बना लेते है।
Author बोलते है कि अगर कोई इंसान Tesla चला रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं कि उसके घरवाले अमीर होंगे और उसे यह Tesla Gift में मिल गयी, यह जरुरी नहीं है।
हो सकता है कि इसे खरीदने के लिए उसने कितनी मेहनत की होगी।
But लोग हमेशा उन लोगों की बुराई ही करते है और अगर उनसे पुछा जाए कि क्या तुम करोड़पति बन सकते हो ?
तो वह लोग बोलेंगे कि हमें पैसे विरासत में थोड़ी ही मिले है।
हम तो एक आम इंसान है।
हम कहां से करोड़पति बन जाएंगे ?
और इसी सोच के कारन, ना तो वह कोई Action लेते है और ना ही कभी अमीर बनने का Try करते है।
इसलिए Author बोलते है कि हर इंसान जो चाहे वह कर सकता है।
जितना चाहे उतना पैसा Earn कर सकता है।
But सबसे पहले जो चीज उसे करनी होगी, उसे अपने आप को यह विश्वास दिलाना होगा कि हां ! वह भी पैसा कमा सकता है।
वह भी कुछ ही सालों में करोड़पति बनकर अपने Dream Life को जी सकता है।
तो दोस्तों यह थे कुछ Important Lessons “Everyday Millionaires” Book से, जिसे Chris Hogan ने लिखा है।
तो अगर आपका भी सपना है कि आप आने वाले कुछ सालों में आप Financially Free हो पाओ और अपने Dream Life को जी पाओ।
तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी सोच को बदलना होगा और अभी से Smart Investment करने पर ध्यान देना होगा।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
Queries Solved in This Blog Article :
Everyday Millionaires Book Summary in Hindi By Chris Hogan.
Everyday Millionaires Book Summary.
Everyday Millionaires Book Summary in Hindi.
Everyday Millionaires Book Summary in Detail.
Everyday Millionaires Book Summary By E-World Hub.
Everyday Millionaires Book Summary Explained in Easy Language.
Everyday Millionaires Book Summary.
Top 5 Lies Which Common Man Thinks About The Rich Person.
Top 5 Lies of The Rich Person which Common People Think.
How to Become a Millionaire.
Millionaire कैसे बने ?
Everyday Millionaires Book Summary.
Everyday Millionaires Book Summary in Hindi.
Everyday Millionaires Book Summary in Detail.
Everyday Millionaires Book Summary By Chris Hogan.
Everyday Millionaires Book Summary in Hindi Language.
Everyday Millionaires Book Summary.
Everyday Millionaires Book Summary in Hindi with Example.
Everyday Millionaires Book Summary with Example.
Everyday Millionaires Book Summary in Easy Language.
Everyday Millionaires Book Summary in Short.
Everyday Millionaires Book Summary.
Everyday Millionaires Book Summary By Amol Bhawar.
Everyday Millionaires Book Summary in Hindi in Detail.
FAQ :
Who is the Author of Everday Millionaires Book ?
Chris Hogan is the Author of Everday Millionaires Book.
Millionaire का मतलब क्या होता है ?
Millionaire का मतलब करोड़पति होता है।
Millionaire बनने के लिए 2 IMP चीजे क्या है ?
1. Discipline & 2. Hard Work.
12 thoughts on “चालाकी से अमीर बनना सीखो | Top 5 Lies Which Common Man Thinks About The Rich Person | Everyday Millionaires Book Summary in Hindi By Chris Hogan.”