गरीबों की तरह जीना बंद करो | Financial Freedom Book Summary in Hindi by Grant Sabatier.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है गरीबों की तरह जीना बंद करो और सिर्फ 5 सालों में Financial Free होना सिखो। यह हम Financial Freedom Book Summary से सीखेंगे. 

Financial Freedom Book Summary in Hindi by Grant Sabatier.

Financial Freedom Book Summary in Hindi

Sirf 5 Year's Mein Financial Free Hona Sikho
Sirf 5 Year’s Mein Financial Free Hona Sikho

Financial Freedom Book के Author Grant Sabatier जब 24 साल के थे तो उस वक्त उनके पास ना तो कोई नौकरी थी और उनके Bank Account में ठीक 170 Rs. पड़े हुए थे।  

जी हां केवल 170 रूपए और ना चाहते हुए भी उन्हें अपने Parents के घर में Shift होना पड़ा।  

वह बोलते है कि आपके देश का तो पता नहीं लेकिन America में अगर कोई 24 साल का लड़का अपने माँ – बाप के घर में रहने आ जाता है, तो लोग उसे एक Looser समझते है।  

एक दिन Author नीले आसमान को देख कर सोच रहे थे कि मैं इस हालत में कैसे पहुंचा ? मैंने एक Top University से पढाई करी, Hardwork किया, अच्छे Marks लाया, यहां तक कि Graduate होने से पहले ही मुझे Job Offer हो गयी थी But इतना बड़ा Disaster मेरे साथ कैसे हो गया ?  

मुझे Job करना बिलकुल भी पसंद नहीं थी क्योंकि वह मेरे Interest का काम नहीं था।

But मेरे Dad हमेशा मुझसे बोलते थे कि कोई बात नहीं बेटा तुम्हें इसकी आदत हो जाएगी, जैसे हम सबको हो चुकी है।  

But मैं इस बात को Accept नहीं कर पा रहा था कि क्या Life Time मुझे यह सब करना पड़ेगा और 6 महीनें Job करने के बाद मुझे Fire कर दिया गया।   

और तब मैंने Realise किया कि मैंने अपने Life के 1400 Hrs Job करने में लगाए और बदले में मुझे क्या मिला केवल 170 Rs. जो अभी मेरे Bank Account में है क्योंकि मैं अपने Life Style को ढंग से Manage नहीं कर पाया।  

तब Author ने यह Decide किया कि अब बहुत हो गया, अब मुझे अगले 5 सालों में Financially Free होना है।  

और उन्होंने Calculate किया कि उसके लिए उन्हें ठीक 7.5 Crore Rs. Bank Account में चाहिए होंगे।  

उसके लिए उन्होंने जितनी भी Personal Finance से Related Books थी वह सारी पढ़ डाली और उन्हें पता था कि Dream को पूरा करने के लिए फिलाल तो उन्हें अपने खर्चे निकालने होंगे, तो उसके लिए उन्होनें एक 9 – 5 की Job करना Start किया।  

और साथ ही साथ वह Night में और Early Morning में अपने Side Business पर काम करते और यह सारे Steps लेकर ठीक 5 साल बाद उनके Bank Account में 7.5 Crore Rs. इकठ्ठे हो चुके थे। 

Author बोलते है कि ना तो मुझे कोई Lottery लगी और ना ही मैंने कोई Billion Dollars वाली कोई App का Design किया और ना ही किसी Bank को लूटा।  

मैंने बस Learn किया, बाकी अमीर लोगों से सिखा, उनकी Advice ली और अपने Time का Maximum Use किया, उसे बे फालतू जगह पर Waste नहीं किया और अपनी Net Worth को 170 Rs. से सीधा 7.5 Crore Rs. तक ले गया।  

Author बोलते है कि यह सब करना इतना आसान नहीं था, But कोई Impossible काम भी नहीं था।  

अगर आप अपने Time का, अपने काम का सही से इस्तेमाल करने लग जाओ तो आप कुछ ही सालों में Financial Freedom Achieve कर सकते हो। 

उसके लिए आपको कोई Special इंसान होने की जरुरत नहीं है और किस तरह Author ने यह सब Achieve किया वह सारे Steps उन्होंने इस Amazing Book “Financial Freedom” में लिखे है।  

5 Important Steps for Financial Freedom

Financial Freedom Book Summary in Hindi
Financial Freedom Book Summary in Hindi

तो सबसे पहला Step आता है।  

1. Seven – 7 Level’s of Financial Freedom 

Author बोलते है कि जिस तरह हमें किसी Game को खत्म करने के लिए Levels को पार करना पड़ता है, उसी तरह अगर आप Financial Freedom को Achieve करना चाहते हो तो आपको इन 7 Levels को Complete करना पड़ेगा।  

1. Clarity  

इस Level में आपको पता होना चाहिए कि आप कहां पर हो। 

जैसे अगर आपको किसी Location पर जाना है, But आपको पता ही नहीं है कि वह Destination कहां पर है तो आपको दिक्कत हो जाएगी। 

उसी तरह आपको Clear होना चाहिए कि अभी आपकी Financial Situation क्या है ? और आप जाना कहां पर चाहते हो ?  

2. Self – Sufficiency  

जब आप इतना Earn कर लेते हो कि आपके खर्चे आप खुद उठा सकते हो और आपको किसी से पैसे मांगने की जरुरत नहीं पड़ती है। 

3. Breathing – Room  

मतलब आपके पास 1 – 2 महीने का Fund जमा है और आप Emergency आने पर उसे काम में ले सकते हो।  

अगर उस वक्त आपकी नौकरी भी चली जाती है तो आप 1 – 2 महीने में Next Job को ढूंढ सकते हो और उतना तो Fund आपके पास होता है।  

4. Stability  

इसमें आप थोड़े Stable हो चुके हो और आपके पास 6 महीने तक का Emergency Fund है जिसे आप बाद में काम में ले सकते हो।  

5. Flexibility  

इसमें आपके पास At Least 2 साल का Fund पड़ा है और उस Time पर आप चाहो तो अपना Profession Change कर सकते हो और अपनी Boring Job को छोड़कर कुछ नया करने का सोच सकते हो। 

6. Financial Independence  

इस Level में आप Financially Free हो चुके हो और आपकी Passive Income से ही आपके खर्चे निकलना Start हो गए है।  

7. Abundant Wealth  

इस Level में आपके पास इतना पैसा है कि आप चाहों तो पूरी Life में भी खर्च नहीं कर पाओगे। 

तो अगर आप इन 7 Level’s को Achieve कर लोगे तो आप Financially Free हो जाओगे।  

उसके बाद आप जो भी काम करोगे वह आपके खुशी के लिए होगा ना कि आपके Survival के लिए। 

अब हमने यह तो देख लिया कि Financially Free होने के क्या – क्या Level’s है।  

But आखिर Financially Free हुआ कैसे जाए ? तो उसके लिए आता है Step 2.  

2. Time is More Valuable Than Money  

अगर अभी आपको कोई 90 साल का बुढा इंसान आकर बोले कि यह लो 100 Crore Rs. और बदले में मुझे तुम्हारी जवानी दे दो, मतलब वह आपकी Age का हो जाएगा और आप 90 साल के एक बूढ़े इंसान। 

तो क्या आप यह Deal Accept करोगे क्या ? नहीं ना, क्योंकि उस Age में हम उन 100 Crore का क्या ही कर लेंगे ? क्या पता उसके एक साल बाद भगवान ही हमें ऊपर बुला ले, इसलिए पैसे से ज्यादा Time की कीमत है। 

Author बोलते है कि एक Avg इंसान अपने Life के 25,000 दिन Adult Life में निकालता है और हम में से Max लोग अपने Time को Trade करके पैसे कमाते है।  

और हम में से Max लोग Time को इतनी Importance देते भी नहीं है क्योंकि हमें लगता है कि Time तो Unlimited है, खत्म थोड़ी होने वाला है और हम अपना सारा Time इधर – उधर घुमने फिरने में, Movies और TV Shows देखने में निकाल देते है। 

But अगर मान लो कि आपसे कहां जाए कि आपके हर घंटे की कीमत 5000 Rs. है तो क्या आप फिर वह एक घंटा फालतू जगहों पर खर्च करोगे क्या ? नहीं ना।  

क्योंकि अगर आप एक घंटा बर्बाद कर दोगे तो आपको 5000 Rs. का नुकसान होगा और हम अपना Time बहुत ही Valuable तरीके से Spend करने लग जाएंगे। 

इसलिए Author बोलते है कि हमें अपनी Time की कीमत पता होनी चाहिए। 

हर इंसान के पास हफ्ते में 168 Hrs. होते है और अगर हम उस में से 56 Hrs. सोने में और 40 Hrs. काम में निकाल दे तब भी हमारे पास 72 Hrs. बचते है। 

But हम इन 72 Hrs. का सही से इस्तेमाल नहीं करते है।  

तो Author बोलते है कि अगर आप जल्दी से जल्दी Financially Free होना चाहते हो तो आपको आपके Time को सही से Treat करना है, उसकी Value करनी है। 

नहीं तो, Time निकल जाने के बाद कुछ भी नहीं होने वाला है। 

3. Calculate Your Number  

Author बोलते है कि अगर आप Financially Free होना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि आपके पास Exactly कितने पैसे होने चाहिए ?  

जिसके बाद आप सुकून से अपने Life को जी पाओगे। 

उसके लिए आपको देखना है कि आपकी Life में वह क्या – क्या चीज़ें है जो Actual में Matter करती है, आपको खुशी देती है।  

क्योंकि जब भी हम पैसा कमाना Start करते है, हम अपने लिए बड़ा घर, Car, Expensive कपड़े, Watches यह सब खरीद लाते है।  

But अगर आप जल्दी से जल्दी Financially Free होना चाहते हो तो आपको दिखावे पर नहीं जाना है। 

आप अगर कुछ ही सालों तक एक ठीक ठाक घर में रहलो जो इतना Costly ना हो।  

पड़ोसी को Impress करने की बजाय एक Affordable Car ले लो और बिना फालतू Party और Expensive Restaurant में खाना खाने की बजाय घर में ही खाना Prefer करो, तो आप अपने काफी पैसों को Save कर सकते हो।  

I Know कि यह सुनने में ऐसा लगता है कि Author तो हमें Enjoy करने ही नहीं दे रहे है, But जब आप सोचोगे तो आपको Realise होगा कि आपको खुश रहने के लिए, Comfortable Life जीने के लिए Actual में इतना पैसा चाहिए भी नहीं। 

Author बोलते है कि Impulsive Buying Financial Freedom का सबसे बड़ा दुश्मन है।  

क्योंकि हम भी बहुत सी बार अपने आप पर Control नहीं रख पाते है और चीजों पर खर्चा करने लग जाते है, जो हमें हमारे Financial Goal से दूर लेती जा रही है।  

अब हमें Actual में Retire होने के लिए कितने पैसे चाहिए होंगे उसके लिए Author हमें 25 Times Rules का Use करने के लिए बोलते है।  

25 Times Rules : इसके According अगर आपके महीने का खर्चा 50,000 Rs. है तो आपके साल का खर्चा होगा 50,000 x 12 = 6,00,000 Rs. यानी कि आपके साल का खर्चा होगा 6 लाख रूपए।  

अब आप इसे 25 से Multiply कर दो तो 6 Lac x 25 = 1.5 Crore Rs. यानी कि अगर आपके Bank Account में 1.5 करोड़ रूपए है तो आप हर साल उसका 4 Percent भी Withdrawal करते रहोगे जो कि होगा 6 Lac Rs.  

तो आप आराम से अपनी बची हुई Life को निकाल सकते हो और साथ ही साथ अगर आप उन पैसों को सही जगह पर Invest करते हो।  

जहां पर आपको 10% – 15% का Return मिलता है तो आप आराम से Inflation को Beat कर सकते हो और आपके पैसों को Life Time Compound होने दोगे।  

4. Think Before You Buy Anything  

आज के Time पर पैसा खर्चा करना बहुत ही आसान है, बस अपना Mobile उठाओ और Order करो और सारी चीज़े आपके घर पर आ जाएगी, आपको उसके लिए कोई मेहनत करने की जरुरत भी नहीं है।  

और सबसे बुरी बात तो यह है कि चीजें खरीदना जितना आसान होता जा रहा है लोग उतना ही ज्यादा Spend करते जा रहे है।   

But Author बोलते है कि अगर सही से आप Financial Freedom Achieve करना चाहते हो, तो आपको अपनी Spending की आदत को सुधारना होगा।  

क्योंकि आज आप जो भी चीज Buy करोगे उसके बदले में आप अपनी Freedom को Trade करोगे।  

अपनी Spending को कम करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आपको जब भी कोई चीज Buy करनी हो, तो उसे Immediately Buy मत करो।  

3 – 4 दिन अपने Shopping Cart में Add करके रख दो। 

उसके बाद देखो कि क्या 4 दिन बाद भी आप उसे खरीदना चाहते हो या फिर नहीं, तो आप देखोगे कि Most of the Time आपको 4 दिन के बाद उस चीज को खरीदने का मन ही नहीं होगा। 

इस तरह आप Mindful Spending करके अपनी Habit पर Control पा सकते हो और आपको हमेशा पैसा खर्च करने के लिए अपने आप से यह सवाल पूछना है कि is it worth it ?  

मान लो कि अगर आपको कोई नई गाड़ी खरीदनी है जिसकी कीमत है 15 Lac Rs. और आपके साल की Earning है 5 Lac Rs. तो इसका मतलब यह है कि आपको उस गाड़ी को खरीदने के लिए 3 साल तक काम करना पड़ेगा।

मतलब कि आपने 3 साल तक काम अपने लिए नहीं बल्कि उस गाड़ी के लिए किया।

इस तरह जब आप हर चीज के बारे में ध्यान से सोचोगे तो आपको पता चलेगा कि आपके Time की, आपके पैसे की क्या Value है ? और आप सही से Decision ले पाओगे।  

5. Make Money with Side Business 

बहुत से लोग 9 – 5 की Job को कुछ इस तरह देखते है।  

वह रोज सुबह उठकर Office आते है, अपना काम करते है, अपने Office के Colleagues के साथ Lunch करते है, थोड़ी इधर – उधर की बातें करते हुए थक – हार कर शाम को अपने घर पर वापस लौट आते है।  

Author बोलते है कि यह Approach बिल्कुल गलत है।  

इस Approach के साथ आप Life Time Rat Race में ही फसे रहोगे। 

अगर आपको कम Time में पैसा कमाना है तो आपको अपनी Full Time Job के साथ कोई ना कोई Side Business जरुर खोलना होगा, जिससे आपकी Income बढ़ सके।  

Author अपने दोस्त का Example देते हुए बताते है कि Tim एक 25 साल का Graphics Designer है, जो Chicago में रहता है, जो साल का 55 हजार Dollars अपनी Full Time Job से कमाता है। 

वह Office Colleges के साथ अच्छे से रहता है But उन लोगो को यह नहीं पता है कि Tim साल का 2 लाख Dollars अपने Side Business से भी कमाता है।  

हुआ यह था कि उसने 3 साल पहले एक Dog Walking Company खोली थी जहां पर वह कुत्तों को घुमाने के लिए लोगो से 5 Dollar Charge करता था जिससे उसे कुछ Extra पैसे मिल जाते थे।  

यह देखकर काफी लोग Tim से Contact करने लगे और उसे अपने Dogs को घुमाने के लिए देने लगे।  

तो Tim को इसमें Business की Opportunity दिखी, तो उसने अपनी एक Dog Walking Company खोल डाली।  

जिससे वह अपनी Salary से भी 4 गुना ज्यादा पैसा Earn करता है और कुछ ही सालों में वह Retire भी हो गया।  

तो Author बोलते है कि हमें भी अपनी Full Time Job के साथ कुछ ना कुछ Business करने पर ध्यान देना होगा। 

हमें अपने Weekends, TV देखने में, या फिर Parties करने से अच्छा, किसी Side Business पर काम करने में लगाना है।  

अब वह चाहे कुछ भी हो सकता है, जैसे कि Video Editing, Content Writing, Graphic Designing, Website Designing और आजकल तो YouTube भी है।  

तो अगर आप भी ऐसी Approach अपनाते हो तो आप कुछ ही सालों में अपनी Full Time Job से कहीं ज्यादा पैसे Earn कर रहे होंगे और आप बहुत ही जल्दी Financially Free हो सकते है।

तो दोस्तों यह थे कुछ Amazing Lessons “Financial Freedom” इस Book से, जो Financial Freedom पर लिखी हुई Book में से सबसे Best Book है।  

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें। 

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

में उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

गरीबों की तरह जीना बंद करो.

Financial Freedom Book Summary in Hindi by Grant Sabatier.

Financial Freedom Book Summary in Hindi.

Financial Freedom Book Lessons By Grant Sabatier.

सिर्फ 5 सालों में अमीर बनना सीखो.

Top 5 Financial Free Secrets.

FAQ’s :

What are the 7 Levels of Financial Freedom ?

1. Clarity  

आपको Clear होना चाहिए कि अभी आपकी Financial Situation क्या है ? और आप जाना कहां पर चाहते हो ? 

2. Self – Sufficiency  

जब आप इतना Earn कर लेते हो कि आपके खर्चे आप खुद उठा सकते हो और आपको किसी से पैसे मांगने की जरुरत नहीं पड़ती है। 

3. Breathing – Room  

आपके पास 1 – 2 महीने का Fund जमा है और आप Emergency आने पर उसे काम में ले सकते हो।  
  
अगर उस वक्त आपकी नौकरी भी चली जाती है तो आप 1 – 2 महीने में Next Job को ढूंढ सकते हो और उतना तो Fund आपके पास होता है।  

4. Stability  

इसमें आप थोड़े Stable हो चुके हो और आपके पास 6 महीने तक का Emergency Fund है जिसे आप बाद में काम में ले सकते हो।  

5. Flexibility  

इसमें आपके पास At Least 2 साल का Fund पड़ा है और उस Time पर आप चाहो तो अपना Profession Change कर सकते हो और अपनी Boring Job को छोड़कर कुछ नया करने का सोच सकते हो। 

6. Financial Independence  

इस Level में आप Financially Free हो चुके हो और आपकी Passive Income से ही आपके खर्चे निकलना Start हो गए है।  

7. Abundant Wealth  

इस Level में आपके पास इतना पैसा है कि आप चाहों तो पूरी Life में भी खर्च नहीं कर पाओगे। 

Financial Freedom में Time का Importance कितना है ?

Max लोग Time को इतनी Importance देते भी नहीं है क्योंकि हमें लगता है कि Time तो Unlimited है, खत्म थोड़ी होने वाला है।

और हम अपना Time इधर – उधर घुमने फिरने में, Movies और TV Shows देखने में निकाल देते है। 
  
But अगर मान लो कि आपसे कहां जाए कि आपके हर घंटे की कीमत 5000 Rs. है तो क्या आप फिर वह एक घंटा फालतू जगहों पर खर्च करोगे क्या ? नहीं ना।  
  
क्योंकि अगर आप एक घंटा बर्बाद कर दोगे तो आपको 5000 Rs. का नुकसान होगा और हम अपना Time बहुत ही Valuable तरीके से Spend करने लग जाएंगे। 
  
इसलिए Author बोलते है कि हमें अपनी Time की कीमत पता होनी चाहिए। 

Financial Freedom 25 Times Rules क्या है ?

25 Times Rules : अगर आपके महीने का खर्चा 50,000 Rs. है तो आपके साल का खर्चा होगा 50,000 x 12 = 6,00,000 Rs. यानी कि आपके साल का खर्चा होगा 6 लाख रूपए।  
  
अब आप इसे 25 से Multiply कर दो तो 6 Lac x 25 = 1.5 Crore Rs. यानी कि अगर आपके Bank Account में 1.5 करोड़ रूपए है तो आप हर साल उसका 4 Percent भी Withdrawal करते रहोगे जो कि होगा 6 Lac Rs.  
  
तो आप आराम से अपनी बची हुई Life को निकाल सकते हो और साथ ही साथ अगर आप उन पैसों को सही जगह पर Invest करते हो।  
  
जहां पर आपको 10% – 15% का Return मिलता है तो आप आराम से Inflation को Beat कर सकते हो और आपके पैसों को Life Time Compound होने दोगे।  

अगर हमें Financial Freedom Achieve करना है तो क्या करना होगा ?

बहुत से लोग 9 – 5 की Job को कुछ इस तरह देखते है।  
  
वह रोज सुबह उठकर Office आते है, अपना काम करते है, अपने Office के Colleagues के साथ Lunch करते है, थोड़ी इधर – उधर की बातें करते हुए थक – हार कर शाम को अपने घर पर वापस लौट आते है।  
  
Author बोलते है कि यह Approach बिल्कुल गलत है।  
  
इस Approach के साथ आप Life Time Rat Race में ही फसे रहोगे। 
  
अगर आपको कम Time में पैसा कमाना है तो आपको अपनी Full Time Job के साथ कोई ना कोई Side Business जरुर खोलना होगा, जिससे आपकी Income बढ़ सके।  

अन्य Articles पढ़े :

पैसे से पैसा कमाना सीखो | Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi

Financial Freedom कैसे हासिल करे ? The Total Money Makeover Book Summary in Hindi By Dave Ramsey.

अमीर बनने के 5 Golden Rules | The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi.

Power of Compounding क्या है ? What is the Power of Compounding ? Power of Compounding in Hindi.

गरीब VS अमीर | 6 Main Differences Between Rich & Poor | How Rich People Think Book Summary in Hindi By Steve Siebold.

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | Financial Freedom | How to Achieve Financial Freedom in India ?

पैसे से पैसा कमाना सीखो | The Dhandho Investor Book Summary in Hindi By Mohnish Pabrai

अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi

4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi

What’s your Reaction?
+1
11
+1
8
+1
5
+1
0
+1
0
+1
0

10 thoughts on “गरीबों की तरह जीना बंद करो | Financial Freedom Book Summary in Hindi by Grant Sabatier.”

  1. Nice article i am gain lot of knowledge through yor article

    Reply

Leave a Comment