अपने पैसों को दुगुना (2x) करने का Step By Step तरीका | What is the Rule of 72 ? How to Double Your Money ? Power of Compounding.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
82

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है अपने पैसों को दुगुना (2x) करने का Step By Step तरीका। What is the Rule of 72 ? How to Double Your Money ? Power of Compounding.

How to Double Your Money in Hindi.

How to Double Your Money ?

How to Double Your Money ?
How to Double Your Money ?

3 दोस्त होते है – Sonu, Shyam और Pappu.

तीनों पहले काफी गरीब थे, लेकिन उनकी एक बार Lottery लग जाती है।

वो भी 2 Crore Rs. की.

तो अब वह तीनों अमीर हो जाते है।

वह 50 Lac Rs. का बंगला खरीद लेते है, 2 – 3 महंगी Cars ले लेते है और बड़ी शान से रहने लगते है।

क्योंकि वह तीनों काम – चोर और बड़े लालची थे।

और उन्होंने अपना सारा Lottery का जो पैसा था, वह लगभग लूटा ही दिया था।

और केवल 10 – 10 लाख Rs. ही उनके पास बचते है।

तो वह सोचने लगते है कि कुछ किया जाए ?

वरना यह पैसा भी खत्म हो जाएगा।

तो एक दिन Sonu को एक लड़की मिलती है, जिसका नाम होता है Pinky.

Pinky बोलती है कि वह एक Fund Manage करती है और उसकी Company का नाम Chintu Money Fund है।

जिसमें वह लोगों का पैसा केवल 25 Days में Double कर देगी।

यह सुनते ही लालची Sonu के आंखों में चमक आ जाती है।

उसे लगता है, वह वापस से अमीर बन जाएगा।

But Pinky एक शर्त रखती है कि अगर उनको अपने पैसे Double करवाने है, तो At Least 1 Crore Rs. देने होंगे, उससे नीचे वह Accept नहीं करेगी।

अब Sonu सोचता है कि मेरे पास तो केवल 10 लाख Rs. है, मैं कहां से 1 Crore Rs. Manage करूंगा ?

फिर वह अपने दोनों दोस्त Shyam और Pappu के पास जाता है और उन्हें यह Scheme बताता है।

कुछ समय बाद वह दोनों भी Ready हो जाते है और Sonu को 10 – 10 लाख Rs. दे देते है।

अब उसके पास 30 लाख Rs. तो हो जाते है।

और एक दिन Sonu को एक आदमी दिखायी देता है, जिसका नाम होता है Tinku.

वह बहुत ही अमीर होता है।

तो Sonu, Tinku को बोलता है कि तुम मुझे पैसे दे दो और मैं उन पैसों को 30 दिन में Double करके दे दूंगा।

पहले तो Tinku को विश्वास नहीं था, But वह बाद में Sonu को 20 लाख Rs. दे देता है।

अब Sonu के पास 50 लाख Rs. इकट्ठे हो जाते है।

Still 50 लाख Rs. कम पड़ रहे होते है।

तो लालची Sonu अपना बंगला जिसकी कीमत 50 लाख Rs. होती है, उसे बेच देता है और अब उसके पास Total 1 Crore Rs. हो जाते है।

और वह सारा पैसा Pinky को दे देता है।

और Pinky, Sonu को बोलती है कि तुम ठीक 25 दिन बाद आना, तुम्हारा पैसा Double हो जाएगा।

अब 25 दिन बाद तीनों दोस्त Sonu, Shyam और Pappu – Chintu Money Fund के Office जाते है।

तो वह वहां जाकर Shock हो जाते है।

वह देखते है कि सारा Office खाली पड़ा होता है और सारे लोग गायब हो जाते है।

और Pinky उनके 1 Crore Rs. लेकर फरार हो जाती है।

25 दिन में पैसा Double करने के चक्कर में वह लोग फकीर हो जाते है।

अब दोस्तों आप लोग बोलोगे कि यह कहानी तो कहीं सुनी – सुनी सी लग रही है ?

तो मैं आपको बता दूं कि यह कहानी हमारी Fav Movie – Phir Hera Pheri की है।

जिस में मैंने थोड़े – बहुत Changes किए है।

जहां वह तीनों दोस्त 21 दिन में पैसा Double करना चाहते थे और उनके साथ क्या हुआ ?

यह हमको Already पता है।

अब दोस्तों हम अक्सर Life में ऐसी – ऐसी चीजें ढूंढ़ते रहते है कि कुछ ऐसा मिल जाए कि हमारा पैसा जल्दी से जल्दी Double हो जाए।

But आप बोलोगे कि ऐसा होता नहीं है कि हमारा पैसा Double हो जाए।

Well अगर आपको मैं बोलूं कि मेरे पास एक ऐसा तरीका है, जिसमें आपका पैसा ना केवल Double होगा बल्कि 5 – 10 गुना तक हो सकता है।

Well मैं आपको कोई Laxmi Cheat Fund की Scheme नहीं बता रहा हूं बल्कि एक Genuine तरीका बताने वाला हूं।

जिसमें आपका पैसा कई गुना तक बढ़ सकता है।

But हां यह Obvious है कि 21 दिन में तो Double नहीं होगा, कुछ साल Time तो लगेगा।

तो दोस्तों आज के इस Blog Article में, मैं आपको कुछ ऐसे Steps बताने वाला हूं, जिससे आप अपने पैसों को सच में कई गुना बढ़ा सकते है।

तो उसके लिए हमें क्या करना होगा ?

Well उसके लिए आपको यह Blog Article End तक Read करना होगा।

तो चलिए शुरू करते है।

तो दोस्तों शुरु वात करते है एक Story से जिसका Main Character है Mr. Sandhu.

मान लेते है कि Mr. Sandhu मेरे बाजू वाले Building Flat में रहते है।

और कैसे उन्होंने अपने पैसों को 2 गुना और 3 गुना किया ?

यह सब वह मुझे बता रहे है।

तो साल 2020, जो I Guess सभी लोगों के लिए बहुत ही बूरा साल था।

जिसमें 6 – 7 महीने तो सब बंद था।

और हम में से बहुत से लोगों का I Guess वह पूरा साल खराब गया।

Even इन 2 सालों में 2020 – 2021 में तो कई लोगों को अपनी Job से हाथ धोना पड़ा।

पर दोस्तों Mr. Sandhu के साथ एकदम Different चीज हुई।

पहले वो 6 – 7 महीने Lockdown के कारण अपने घर में बंद थे और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

वह पिछले 7 साल से उसी Flat में रह रहे थे।

और उस समय उनकी Monthly Income 25K – 30K Rs. थी।

और Unfortunately उनकी Family में Covid की वजह से किसी की Death भी हो गयी थी।

और उनके इतने बड़े परिवार को चलाने वाले Mr. Sandhu केवल अकेले ही थे।

पर उन्होंने बचे हुए 5 महीनों में ही, या कह लो सिर्फ आखिर के 3 – 5 Months में कुछ ऐसा किया ?

जिससे आज की Date में उनकी Income Double (2x) ही नहीं बल्कि Tripple (3x) हो गयी है।

और उन्होंने अपनी Family को बहुत ही अच्छे से संभाल लिया।

साथ ही इस साल वह लोग कई Trips पर भी गए और एक बड़ा घर भी ले लिया।

मैं उनकी Success को देखकर काफी खुश हुआ।

और साथ ही मैंने जानना चाहा कि Mr. Sandhu ने उन 3 महीनों में ऐसा क्या सिख लिया ?

जिससे उनकी Wealth Suddenly 2 Times Increase हो गयी।

और इस पर उन्होंने मुझे 4 चीजें बताई।

1. I Taught the Rule of Earning Money Properly

यानी मैंने सही से पैसा कमाने का Rule सिखा।

2. Investing Habit

मैंने एक ऐसी चीज Start करी जिससे मेरे अंदर Investing की अच्छी Habit आयी।

3. At The Same Time, I Worked on My Skill and Took It to the People

साथ ही मैंने अपनी Skills पर काम किया और उसे लोगों तक पहुंचाया।

4. Along with Spending Less, Also Focused on His Health and Healthy Finance

कम खर्चे करने के साथ – साथ, अपनी Health और Healthy Finance पर भी ध्यान दिया।

तो चलिए एक – एक करके इन सारे Points को Detail में देखते है।

4 Important Steps to Double or Tripple Your Money

दोस्तों इन 4 Steps को End तक अच्छे से Read करे। 4 Important Steps to Double or Tripple Your Money in Hindi.

1. Use the Rule of 72

तो दोस्तों सबसे पहला Step जो मैंने अपने Neighbor से सिखा – वह था The Rule of 72.

दोस्तों Financial Sector की Knowledge रखने वाला हर इंसान इस Rule को जरूर जानता है।

यह Rule Basically आपको बताता है कि आपको अपना पैसा Double करने में कितना Time लगेगा ?

इस Rule का Formula कुछ इस तरह है।

Number of Years = 72 / Annual Interest Rate.

जहां पर अपनी Income को Double करने का Time Calculate करने के लिए, आपको अपने Annual Expected Interest Rate को 72 से Divide करना होता है।

For Example : 3 दोस्त है Amit, Rahul और Arjun.

Amit Mutual Fund में Invest करता है, वो भी 12% के Annual CAGR के साथ।

वहीं Rahul सिर्फ अपने Saving Account पर Depend करता है और उसे 4% का Annual Interest Rate मिलता है।

और Arjun जो अपने FD में Invest करता है 6% Interest Rate के साथ।

अब अगर हम 72 / R का Formula लगाए।

तो Amit के पैसों को Divide करेंगे।

तो 72 / 12 = 6

यानी कि Amit को 6 साल लगेंगे, अपना पैसा Double करने में।

वहीं Rahul को 72 / 4 = 18

यानी कि Rahul को 18 साल लगेंगे, अपना पैसा Double करने में।

वहीं Arjun को 72 / 6 = 12

यानी कि Arjun को 12 साल लगेंगे, अपने पैसों को Double करने में।

यह Rule of Thumb सभी लोगों के लिए बहुत Important है, जो आने वाले कुछ ही सालों में अपना Better Future Predict करते है।

फिर चाहे आपको अपने बच्चों की Education के लिए पैसा जोड़ना हो, अपनी Parents के Health के लिए, या आपने Retirement के लिए।

यह Formula आपको यह बताने में Help करता है कि आपको किस तरह की Investment और Financial Instruments में पैसा लगाना चाहिए ?

ताकि आप अपना पैसा Double होता देख सके।

2. Create a System for Investment

यानी आपको शुरुआत से ही जब आप पहली बार पैसा कमाओ, उसमें से कुछ 6 साल Like 10% से 15% हर महीने Invest करो और अपने अंदर Investment की एक अच्छी Habit डालो।

इसके लिए मुझे Mr. Sandhu ने एक किस्सा सुनाया।

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हम लोग, यानी कि Mr. Sandhu और उनकी Family – Maldivs Trip पर गए थे।

वहां पर मैं और मेरी Family Enjoy कर रहे थे।

और Sea Coast पर एक बड़ा ही Attractive सा Couple बैठा था।

उन्होंने काफी सुंदर सा Camp लगाया हुआ था।

तो मैं और मेरी Family वहां पर उनसे बात करने के लिए गए।

दोनों ही काफी Sweet Couple थे।

हमने काफी घंटों तक बात की, उन बातों के दौरान उन्होंने मुझे बताया कि इन सालों में यह हमारा 7th Trip है।

और हम 2 बार International Tour भी करके आए हुए है।

तो मैंने उनसे पुछा कि आप तो काफी Rich होंगे ?

आप क्या Business करते हो ?

उनका Answer था मैं कोई Business नहीं करता।

पर मैं एक काफी अच्छा Financial Planner हूं।

जब मैं 20,000 Rs. की Salary पर काम करता था, तभी से मुझे हर महीने 3,000 Rs. Save और Invest करने की Habit थी।

और फिर धीरे – धीरे मेरी Income जैसे – जैसे Increase होती रही, मैंने अपना Investment Amount भी बढ़ाना शुरू किया।

और Profit के पैसों से हमने काफी Trips Plan की।

क्योंकि मुझे और मेरी Wife को शुरू से ही Travelling करने का काफी शौक था।

तो मैंने उनसे पूछा कि आपका Expected Returns कितने होंगे ?

तो उन्होंने मुझे बताया कि Approx 2.5 Crore Rs.

वो भी सिर्फ 25 सालों के अंदर।

जब Mr. Sandhu ने यह सारी बात मुझे बतायी, तो मैं काफी Shocked हो गया।

और काफी Research के बाद मैंने Compounding के इस Power को जाना।

वह सिर्फ 20,000 Rs. कमाने वाला आदमी Over The Period – Right Investment Techniques की Help से आज करोड़पति बन गया।

और 2 International Tour भी लगा के आया।

अगर आप भी Compounding के Power को जानना चाहते हो तो नीचे दी गयी Links को Click करके Power of Compounding के Blog Articles को जरूर Read करना।

Power of Compounding क्या है ? What is the Power of Compounding ? Power of Compounding in Hindi.

Power of Compounding से पैसा कमाना सीखो | SIP से अमीर बनना सीखो | Get Rich with Power of Compounding in Hindi.

इस में आपको Compounding का Complete और Detail Explanation मिलेगा।

3. Work on Your Passion and Make It Passive

Mr. Sandhu ने अपने Passion को पहचाना।

Lockdown के वक्त उनकी Job से कमाया हुआ पैसा, उनके Family को पूरा नहीं पड़ रहा था।

तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना अपने Passion को अपनी Alternative Income बनायी जाए ?

Mr. Sandhu काफी Fitness Freak थे और उन्हें काफी अच्छा Yoga भी आता था।

और अपनी Family के किसी Member की Death की खबर सुनने के बाद, उन्होंने Parents को Yoga करने का Suggestion दिया।

जिससे उनकी Health में Imporovement दिखा।

तो उन्होंने सोचा यह Basic Healthy Habits लोग Ignore करते है।

तो क्यों ना इसके एक लिए एक YouTube Channel के जरिए लोगों को Yoga सिखाया जाए ?

और उसके साथ – साथ क्या Healthy Habits लेनी है ?

यह भी बतायी जाए।

इसको लेकर उन्होंने अपना Channel शुरू किया।

साथ ही Health Tips से Related एक Blog भी बनाया।

धीरे – धीरे लोगों ने उसे देखना शुरू किया और Mr. Sandhu की Income Start हो गयी।

दिन में 2 – 4 घंटे Yoga करके, उसकी Videos बनाकर और Healthy Advice देकर, Mr. Sandhu एक काफी अच्छी Passive Income Enjoy कर रहे है।

और उनकी Income का Double होने का सब से बड़ा और Main Reason यही था।

तो दोस्तों आपके लिए भी एक Advice है कि आप भी अपने Passion पर काम करो और कुछ इस तरह की Skills सीखो।

जिससे सच में किसी को Help मिलें, या वो लोगों की Problems को Solve करती हो।

और यही सही Time है अपने Passion को पहचानने का Because Passion = Passive Income.

4. Cut Unnecessary Expenses

दोस्तों पैसा बचाने का सबसे अच्छा तरीका है, अपने Expenses को कम करना।

यह एक ऐसा Method है, जो सभी लोग जानते तो है, पर ध्यान कोई नहीं देता।

इस बात में कोई Rocket Science नहीं है कि अगर आप अपने खर्चे कम कर दोगे, तो आपके पास Save और Invest करने के लिए ज्यादा पैसा बचेगा।

और 6 – 7 Months तक इस Habit को ठीक से Program करने के बाद, आप अपने लिए काफी Funds Arrange कर पाओगे।

जिससे आप Emergency Fund भी बना सकते हो।

दोस्तों कई बार हम कुछ इस तरह के खर्चे कर देते है, जिनकी हमें सच में जरूरत नहीं होती है।

और जैसे – जैसे हम खर्चा करते जाते है, हमें उसकी आदत पड़ जाती है।

और फिर वह खर्चा कहीं ना कहीं जरूरी लगने लगता है।

For Example : आपका Netflix का Subscription, आपके Fast Food Eating Habits.

In Fact मेरा एक दोस्त है जिसका घर से उसका Office सिर्फ 2 या 3 KM की दूरी पर है।

पर Office जाने के लिए वह हमेशा Ola या Uber का ही Use करता है।

दोस्तों अब आप समझो कि अगर आप अपने इन खर्चो को Cut Down करोगे, तो आपके पास Extra पैसा तो बचेगा ही।

पर साथ ही साथ Healthy Habits भी Develop होगी।

इसलिए अपने लिए एक Budget Ready रखो और ऐसे Expenses को Cut Down करो, जो Unnecessary हो।

Conclusion

तो दोस्तों Mr. Sandhu, उनकी  Story से हमने यह सिखा कि सबसे पहले Rule of 72 का Use करके आप यह जान सकते हो कि आपका पैसा कितने साल में Double होगा ?

दूसरा है Investment Habit को Create करो।

तीसरा Investment के साथ – साथ आप अपने Passion पर काम करो।

Last वाला है खर्चा कम करो और Unnecessary खर्चो को Cut Down करो।

और अगर आप अगले कुछ महीनों में इन सारे Steps को Follow करना सिख जाते हो, तो आपका साल Useful बनने में और आपकी Income Double होने में ज्यादा Time नहीं लगेगा।

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog Article में।

इस Blog Article को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Queries Solved in This Blog Article :

अपने पैसों को दुगुना (2x) करने का Step By Step तरीका ?

What is the Rule of 72 ?

How to Double Your Money ?

What is Power of Compounding ?

FAQ :

अन्य Articles पढ़े :

Job Salary से करोड़पति बनना सीखो | कैसे बनते हैं ₹15,000 से ₹1.71 करोड़ ? How to Become a Millionaire from Job Salary ? Retire Early at the Age 40.

चालाकी से Business को Grow करना सीखें | 7 Business Principles | Influence : Science and Practice Book Summary in Hindi By Robert Cialdini.

Rich Mindset Vs Poor Mindset | 7 Bad Habits of Poor Mindset People | Difference Between Rich Mentality Vs Poor Mentality in Hindi.

Difference Between अमीर दिखना Vs अमीर बनो | How to Get Rich Fast ? Millionaire Teacher Book Summary in Hindi By Andrew Hallam.

अमीर vs गरीब | 4 Rules of Money | Let’s Talk Money Book Summary in Hindi By Monika Halan.

Millionaire and Billionaire बनना सीखो | Step By Step Guide to Become a Rich Person | How to Get Rich Fast with Practical Examples ?

Internet का Use करके अमीर बनना सीखो | Assets That Make You Rich | The Almanack of Naval Ravikant Book Summary in Hindi By Eric Jorgenson.

How to Choose Profitable Stocks with Example ? How to Get Rich From Stocks ? Common Stocks and Uncommon Profits Book Summary in Hindi By Philip Fisher.

4 Core Principles of Share Market | Learn Share Market for Beginners | Unshakeable Book Summary in Hindi By Tony Robbins.

How to Invest in Share Market ? Share Market for Beginners | Rules of Investing | Rule #1 Book Summary in Hindi By Phil Town.

कम Time में अमीर बनना सीखो | Leverage Income क्या है ? Unlock It Book Summary in Hindi By Dan Lok.

पैसे के 9 Rules | 9 Rules of Money | Money Game Rules सीखो और अमीर बन जाओ।

चालाकी से अमीर बनना सीखो | Top 5 Lies Which Common Man Thinks About The Rich Person | Everyday Millionaires Book Summary in Hindi By Chris Hogan.

What’s your Reaction?
+1
12
+1
20
+1
24
+1
0
+1
15
+1
4

Leave a Comment