दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है Stock Market से पैसे कमाना सीखो. How to Invest in Stock Market in Your 20’s ? 6 Important Rules of Investing in Hindi.
How to Invest in Stock Market ?
How to Invest in Stock Market in Your 20’s ?

दोस्तों मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं कि क्या एक Normal आदमी किसी भी बीमारी का Treatment कर सकता है ?
या फिर एक Normal आदमी एक Rocket बना सकता है ?
ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि इन सब Fields में आपको बहुत ज्यादा Knowledge होनी चाहिए।
लेकिन पूरी दुनिया में केवल एक ही ऐसी Industry है, जिसमें एक आम इंसान जिसके पास कोई भी खास Education नहीं है, वह किसी भी Expert को Beat कर सकता है और वह है Investing.
क्योंकि Investing की दुनिया में आपकी Degree या फिर आपकी Technical Knowledge काम में नहीं आती है।
But फिर भी बहुत से लोग Stock Market में Loss उठा लेते है क्योंकि वह अपने Behaviour को Control ही नहीं कर पाते है और हमेशा गलतियां करते रहते है।
चलो गलतियां भी करते है, But वह उन गलतियों से सीखते नहीं है और हमेशा नुक्सान में रहते है।
तो दोस्तों आप ऐसी गलतियां करने से बचे, इसलिए आज के इस Blog Article में, मैं आपको Investing के कुछ Important Lessons बताने वाला हूं, जो लगभग दुनिया का हर एक बड़ा Investor Follow करता है और हमेशा Profit में रहता है।
इसलिए अगर आप भी इन Lessons को Follow करेंगे, तो आप भी हमेशा Profit में रहेंगे।
और आप ऐसी गलतियां ना करे, उसके लिए इस Blog Article को End तक जरुर Read कीजिए।
तो चलिए शुरू करते है।
6 Important Rules of Investing.
दोस्तों इन 6 Rules को ध्यान से जरूर Read करें। How to Invest Money in Stock Market for Beginners. 6 Important Rules of Investing.
1. Risk Only What You Can Afford To Loose
सबसे पहेली चीज़ जो हर Investor को पता होनी चाहिए कि Investing में Risk होती है।
और Risk यह है कि आप Predict नहीं कर सकते कि Market कैसे Behave करेगा।
और लोगों को Profit उतना ही मिलता है, जितनी उनकी Capacity होती है Risk लेनी की।
दुसरे शब्दों में हर Investor को यह पता होता है कि वह जो पैसा Market में लगा रहा है, उसकी कोई Surety नहीं है कि उसमें से उसे कितना Profit होने वाला है।
या उसने जो Principle Amount लगाया है, वह उसे वापस मिलेगा या फिर नहीं।
यह सारी Risk Investor को पता होती है।
इसलिए हमेशा यह चीज जान लो कि आपको Share Market में उतना ही पैसा लगाना है, जितना कि आप उसे खोना Afford कर सकते हो।
क्योंकि कल Market Crash हो गया और अपने जिस Company में पैसा लगाया था, वह डूब गयी, तो आपका सारा पैसा डूब जाएगा।
और यह बात आपको पता होनी चाहिए कि Investing कोई Get Rich Scheme नहीं है कि आप Invest करोगे और आप रातों – रात करोड़पति बन जाओगे।
इसलिए अगर आप एक अच्छे Investor बनना चाहते हो, तो आपके अंदर जो Quality होनी चाहिए वह है Patience.
क्योंकि अगर आप Patient रहते हो, तो आपको Market Crash होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और आप Panic होकर अपने Stocks को Sell नहीं करोगे।
क्योंकि आपको पता है कि Investing कोई Short Term Game नहीं है।
Warren Buffet बोलते है कि अगर आप किसी भी Stock को खरीद कर 10 साल तक Hold नहीं कर सकते हो, तो आपको उसे 10 Min के लिए भी खरीद कर नहीं रखना चाहिए।
क्योंकि आप उसे Long Term तक Hold करके नहीं रख सकते हो, तो उसे खरीदने का कोई मतलब ही नहीं है।
और अगर आप अपनी Capacity से ज्यादा Amount Invest कर देते हो, तो आप सही से Decision नहीं ले पाओगे।
क्योंकि अगर एक Company में आपका Loss होता है, तो आप उसे Cover Up करने के चक्कर में दुसरे Stocks Buy करोगे, जिसकी आपको कोई Knowledge भी नहीं होगी।
और इसी तरह आप एक के बाद एक Loss उठाते चले जाओगे और तब आप Emotion के Base पर Decision ले रहे होंगे।
इसलिए हमेशा उतनाही Invest करो जिसे करने के बाद आपकी रातों की नींद ना उड़े।
2. Take Small Steps
जो New Investor होते है, जिन्होंने अभी – अभी Share Market में Invest करना Start किया होता है।
वह लोग किसी Youtube Video को देखकर या Blog Article को पढ़कर, Invest करने के लिए Motivate तो हो जाते है और वह सोचने लग जाते है कि वह भी Start से ही अच्छा Return Generate कर लेंगे।
जिसके कारण Profit तो छोड़ो, वह अपने Principal Amount को भी Safe नहीं रख पाते है।
इसलिए Start में छोटे – छोटे Steps लो क्योंकि जितने भी आज बड़े Investor है, वह कभी ना कभी Beginner ही थे।
तो आपके Ambitions तो बड़े होने चाहिए, But आपको Start बहुत छोटे से करना है और जितना हो सके Investing के बारे में Learn करना है।
क्या Virat Kohli बचपन से दुनिया के No 1 Batsman बंदे थे क्या ?
नहीं ना !
तो आप पहले दिन Warren Buffet को Beat करने का क्यों सोच रहे हो ?
हर चीज को Time लगता है।
जितने भी बड़े Business है, वह पहले छोटे – छोटे Business से Start हुए है और आगे बढ़ते गए क्योंकि उन सभी ने छोटे – छोटे Steps लिए।
इसलिए रातों – रात अमीर बनने का नहीं सोचना है।
छोटे से Amount से Start करना है और Market को समझना है कि वह काम कैसे करता है ?
अब यहां पर बहुत से लोग मुझसे पूछते है कि वह अपनी Investment की Journey को Start कैसे करे ?
तो सबसे पहले जिस तरह अगर आपको Bank में पैसे जमा करवाने होते है, तो आपको एक Saving Account की जरुरत होती है।
उसी तरह Investment करने के लिए आपके पास एक Demat Account होना चाहिए।
तो सबसे पहले आपको अपना Demat Account Create करना होगा, तभी आप Investment की Journey को Start कर सकते हो।
3. Protect The Principal Amount
एक और बहुत बड़ी गलती, जो New Investors करते है कि उन्हें पता ही नहीं होता है कि उन्हें कैसे पैसों को Protect करना है ?
जितने भी बड़े Investors है, उनका एक ही Rule होता है : Never Lose Money.
मतलब आपने जो पैसा लगाया है, सबसे पहले आपको उसे खोना नहीं है।
Profit तो उसकी बाद की बात है।
But क्या सच में Investing करते हुए हम अपने पैसों को खोने से बचा भी सकते है, या फिर नहीं ?
तो इसका जवाब है : हां !
आप चाहो तो अपने लगाए हुए पैसों से कभी भी Loss नहीं ले सकते हो।
जब भी Market Up होता है, तो जितने भी अच्छे Investors है, वह सबसे पहले अपना Profit Earn करके अपने Principal Amount को Protect कर लेते है।
और Market नीचे जाने पर ऐसे Company के Stocks को Buy करते है, जो उन्हें काफी सस्ते में मिल रहे होते है।
तो सबसे पहले हमें अपना Profit होते ही अपने Principal Amount को Safe रखना है।
और हमें लालच में नहीं आना है कि आज इतना गया है, तो कल Market और ऊपर चला जाएगा।
क्योंकि Market को आप Predict नहीं कर सकते हो कि वह किस तरफ Behave करने वाला है।
4. Don’t Be Greedy
हम सब इस बात से Agree करेंगे कि जब भी हमें किसी चीज में Profit होता है, तो हम और भी लालची हो जाते है और पैसा जल्दी कमाने के चक्कर में बहुत सारे गलत Decisions ले बैठते है।
तो सबसे Important चीज, जो आपको Investing में याद रखनी है, वह है कि आपको अपनी Greed को घर पर रखकर आना है।
क्योंकि Max लोग जल्दी Rich होने के लालच में हमेशा ऐसे Stocks को ढूंढते रहते है, जो उन्हें जल्दी से जल्दी 10x Return दे।
या फिर किसी ने बोल दिया कि इस Crypto में पैसा लगा दो, तो तू रातों – रात अमीर हो जाएगा।
और वह लोग बिना सोचे समझे अपना पैसा लगा देते है।
अब चाहे Stocks हो या फिर Crypto आपको अपना पैसा सोच समझकर Invest करना है।
हां ! यह बात सच है कि हर कोई Profit Earn करना चाहता है और इसमें कोई बुरी बात भी नहीं है।
But हर जगह हमें सोच समझकर पैसा लगाना चाहिए और उन्ही चींजों में Invest करना चाहिए, जिन्हें हम समझ सकते है।
और जो New Investors होते है, वह Loss इसलिए उठाते है क्योंकि जब Market ऊपर जा रहा होता है, तो Start में जिसने Invest किया होता है, बस वही Profit Earn करता है।
उसके बाद जो भी लोग Invest करते है, वह केवल लोगों से सुनकर ही इस Stocks में या फिर इस Crypto में Price इतना बढ़ गया है और लोग और Stocks को Buy कर लेते है।
जिसके बाद तो वह Stocks नीचे जाना ही है और लोग Loss उठा लेते है।
इसलिए आपको यह बात समझ लेनी चाहिए कि आप रातों रात JackPot नहीं जीत सकते हो, उसके लिए आपको Patience चाहिए और दूसरों से सुनकर तो कभी भी Invest नहीं करना है।
जितना हो सके Learn करना है और उस Stock के Business के बारे में अच्छे से Study करनी है कि वह Company करती क्या है ?
Products कैसे बनाती है ?
उसके बाद ही हमें Invest करना चाहिए।
5. Use Losses To Your Advantage
दुनिया में ऐसा कोई भी Investor नहीं है, जिसने आज तक कोई Loss नहीं उठाया हो।
Loss होना Investing का एक Part है।
But बहुत से Investors जब Loss ले लेते है, तो वह उसे Handle नहीं कर पाते है और वह सोचते है कि उन्होंने तो इतनी सारी Research की थी But फिर भी उन्हें Loss कैसे हो गया ?
क्योंकि Market को कोई भी Control नहीं कर सकता है।
Even दुनिया क बड़े से बड़े Investors भी इस Stock Market में कभी ना कभी Loss जरुर उठाते है।
और अगर आप Investing की दुनिया में हो, तो इसे तो आपको Accept करना ही होगा और जितना जल्दी आप इसे सीख लोगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा।
क्योंकि जो लोग Millions का Loss उठाते है, वह बाद में जाकर उसी गलती से सीख कर, Billions भी कमाते है।
इसलिए आपने जो Mistakes की है, उसे अच्छे से बैठकर Analyze करना है कि किस कारन से आपको Loss हुआ है ?
जैसे कि हो सकता है कि आपने कोई Stocks या फिर Crypto के बारे में किसी से सुना हो और उसे Buy कर लिया हो।
क्योंकि किसी ने आपको बोला कि इसे खरीदने के बाद आप बहुत ही जल्दी अमीर बन जाओगे।
हो सकता है कि यह Advice सही भी हो या फिर गलत, But आपको Action लेने से पहले, उसमें Invest करने से पहले, बैठना है और उसके बारे में Research करनी है कि आपके दोस्त ने जो आपको Stocks खरीदने के लिए Recommedation किया है, वह सच में Worth है या फिर नहीं।
उसके बाद ही कोई Decision लेना है।
एक और तरीके से आप Loss को आपने Advantage में बदल सकते है।
आपको नए – नए Sectors में Invest करना चाहिए, ना केवल अलग – अलग Companies में जबकि अलग – अलग Industries में भी आप Invest कर सकते हो।
क्योंकि हो सकता है कि उस Time में एक Industry की हालत खराब चल रही हो और दूसरी Industry Boom पर हो सकती है।
इसलिए आपको अपने Investment को Diversify करना चाहिए।
6. Invest in What You Understand
दुनिया के बड़े से बड़े Investor, अब वह चाहे Warren Buffet हो या फिर Peter Lynch.
उन लोगों का यही मानना है कि हमें उन्हीं Companies में Invest करना चाहिए, जिन्हें हम अच्छे से समझते है।
Warren Buffet को अगर कोई Company अच्छे से समझ में नहीं आती थी, या फिर उसका Business वह Understand नहीं कर पाते थे।
तो वह सालों तक Wait कर लेते थे, But किसी भी ऐसी Company में Invest नहीं करते थे, जिसके Business को समझना उनके लिए मुश्किल होता था।
But Max लोग बिना कोई Research किए, बिना Company को जाने, वह करती क्या है ?
उसके Products कौन – कौन से है और उस Company का Business Model क्या है ?
इन सब को जाने बिना ही, वह Company में Invest कर देते है।
क्योंकि या तो उनके किसी दोस्त ने उन्हें वह Stocks Recommend किया होता है, या फिर वह Stock Trending में रहता है।
तो उन्हें लगता है कि कहीं सब लोग अमीर बन जाए और हम गरीब ना बैठे रह जाए, हम कई यह Golden Opportunity को खो ना दे।
और इस चक्कर में वह Company को जाने बिना ही, उस Company में Invest कर देते है और इस कारण उन्हें कई बार Loss भी हो जाता है।
इसलिए हमें अपने आस – पास देखना चाहिए कि हम किन – किन Products को Use करते है ?
क्योंकि वह Product हर कोई काम में ले रहा है, तो इसका बहुत ज्यादा Chances है कि ऐसी Company Long – Term में भी अच्छा करने वाली है।
और जब आप किसी ऐसी Company में Invest करते हो, जिसको आप अच्छे से समझते हो,तो Market के Up या Down से आपको इतना कोई फर्क नहीं पड़ता है।
क्योंकि उस Company पर आपको पूरा विश्वास होता है और आपने अच्छे से Research करी होती है, इसलिए आप Market के Down जाने से घबराते नहीं हो और कोई illogical Decision नहीं लेते हो।
इसलिए आप जहां भी Invest करो, उसे अच्छे से पहचान लो, उसके बाद ही Invest करो।
तो दोस्तों यह थे Investing के 6 Important Lessons, जिनका Use करके आप Investing को अच्छे से समझ सकते है और अच्छा खासा Profit भी Earn कर सकते है।
और दुनिया के Max लोग इन्ही Rules को Follow करते हुए अमीर बने है।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
Queries Solved in This Blog Article :
How to Invest in Stock Market ?
How to Invest in Stock Market ? in Hindi.
Stock Market for Beginners.
Important Lessons Before Investing in Stock Market.
6 Important Rules of Investing.
How to Invest in Stock Market in Your 20’s?
20 Age में Stock Market में Invest करना सीखिए.
Learn to Invest Money in Stock Market.
How to Invest Money in Stock Market for Beginners ?
Lessons Before Investing Money in Stock Market.
Easy to Invest Money in Stock Market.
How to Invest Money in Stock Market ?
What are The Best Options to Invest Money in Stock Market ?
Invest Money in Stock Market and Become Rich.
FAQ :
Stock Market क्या है ?
Stock Market यानी बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जा सकते हैं।
किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं और मोल-भाव कर के सौदे पक्के करते हैं।
पहले शेयरों की खरीद-बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और खरीदने-बेचने वाले मुंहजबानी ही सौदे किया करते थे।
Stock Market के लिए कोनसा Account आपके पास होना चाहिए ?
Stock Market में पैसा Invest करने के लिए आपके पास एक Demat Account जरुर होना चाहिए।
Demat Account क्या होता है ?
Demat Account का मतलब Dematerialisation Account (डिमैटेरियलाइजेशन Account) होता है।
इसमें शेयर, बॉन्ड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज , म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और ईटीएफ जैसे इन्वेस्टमेंट को रखने की प्रक्रिया आसान हो जाती है।
इस Account के माध्यम से शेयरों और संबंधित डॉक्युमेंट्स के रखरखाव की परेशानियों दूर हो जाती हैं।
अन्य Articles पढ़े :
Rich बनने का सबसे आसान तरीका | The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.
अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins.
Nice article I really like it