कम Age में जल्दी अमीर कैसे बने ? The Millionaire Fastlane Book Summary in Hindi | By MJ DEMARCO

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

कम Age में जल्दी अमीर कैसे बने ? The Millionaire Fastlane Book Summary in Hindi By MJ DEMARCO. How to Get Rich Fast ? in Hindi.

मान लो कि आपको Point A से Point B कि तरफ जाना है। Point A आपकी Current Financial Situation है और Point B है Financial Freedom. जहां पर आपके पास खूब पैसा है और आप जो चाहे वह कर सकते हैं।

अब Point B पर जाने के लिए आप कैसे जाओगे ? क्या आप पैदल चलकर जाना चाहोगे ? या फिर Cycle लेकर जाना चाहोगे ? या फिर आप एक Sports Car लेकर उस Point B तक जाना चाहोगे ? 

kam-age-mein-ameer-kaise-bane
Kam Age Mein Ameer Kaise Bane ?

Obviously आप वहां पर जीतना जल्दी हो सकता है उतना जल्दी जाना चाहोगे और आप Sports Car ही Choose करोगे। पर ज्यादातर लोग Choose करते हैं या तो पैदल चलकर जाना या फिर Cycle लेकर जाना। जिससे उन्हें Financial Success हासिल करने में सालों लग जाते हैं।

मान लो की आपके पास सब कुछ है, बडा घर, गाड़ी है, खूब पैसा है But अब आपकी Age हो चुकी है 65 साल तो क्या आप उस उम्र में Enjoy कर पाओगे ? या फिर नहीं But हम में से ज्यादातर लोग इसी तरह कि Life Choose करते है।

हमे Financial Success मिलती है But 60-70 कि Age में और तब तक हम बूढ़े हो चुके होते है और Wheel Chair में होते है। तो क्या आप अपनी Life Wheel Chair में Enjoy कर पाओगे ? जी नहीं।

तो दोस्तों आज के इस Blog में, मैं आपको MJ DEMARCO कि बहुत ही Famous Book “The Millionare Fastlane” से एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे आपको Financial Freedom मिलेगी वो भी केवल कुछ ही सालों में ताकि आपको भी अपने Life को Enjoy करने का मौका मिले वो भी Young Age में।

आप अपनी Favorite Car चला पाएं जब आप Young हो ना कि 60 साल के बूढ़े इंसान हो और इसी रास्तें को Choose करके Author जब 26 साल के थे तब वो पूरी तरह बर्बाद थे और अपने Parents के घर में रहते थे। But इस रास्ते पे चलकर वह 31 साल कि उम्र में Millionare बन गए।

तो अगर आप भी यह रास्ता Choose करते हो तो आप कुछ ही सालों में करोड़पति बन सकते हो।

तो इस Blog Article को End तक पूरा अच्छे से पढ़ लेना। तो चलिए शुरू करते है।

the-millionaire-fastlane-book-summary-in-hindi
The Millionaire Fastlane Book Summary in Hindi

Author MJ DEMARCO जब वो अपनी Young Age में थे तो एक दिन वो Ice-Cream खा रहे थे, तभी उनकी नजर एक Lamborghini Car पर पड़ी। उस Car को देखकर उनके दिमाग में आया कि इसका कोई मालिक 50 साल का बुढ़ा इंसान होगा।

पर जो इंसान उस Car से निकला उसे देख कर Author हैरान रह गए। उस Car का मालिक एक 25 साल का नौजवान था। Author उसके पास गए और उससे पुछा कि आप क्या काम करते है ? तो उसने बोला कि में एक Inventor हूं और वहां से वो चला गया।

तब Author को ये एहसास हुआ कि Young Age में भी अमीर बना जा सकता है। तब उन्होंने बहुत सारी Research Start करी। अमीर लोगो के बारे में जानना Start किया। तो उन्हें पता चला कि लोग 3 तरह के रास्तों पर चलते है।

1. Sidewalk 

2. Slowlane 

3. Fastlane 

तो सबसे पहले हम देखेंगे Sidewalk.

1. Sidewalk

  • इस तरह के रास्तों पर चलने वाले लोगों को हम Sidewalker ही बोलते है। Sidewalker कि Mentality होती है कि जो करना है आज ही कर लो, जितने मजे करने है, जितनी ऐश करनी है वो आज ही कर लो कल पता नहीं हो या ना हो।
  • और इन लोगो का पैसों पर कोई Control ही नहीं होता है। ये जितना कमाते है उतना लूटा भी देते है। और ये लोग Paycheck to Paycheck जीते है मतलब कि एक Salary आती है तो उसे सब लूटा देते है और दूसरी Salary आने तक इनके पास कुछ भी बचता नहीं है। और गलती से अगर Next Salary Late हो जाए तो इनकी हालत Tight हो जाती है।
  • इन लोगो का ना तो कोई Financial Goal होता है, ना कोई Financial Planning और इस Category में कई आमिर लोग भी शमिल होते है। ये लोग केवल दिखने में आमिर होते है But Actually में इनकी Mentality Poor वाली होती है क्योंकि ये लोग Show-Off में विश्वास रखते है | इनकी Salary 1 Lac ही क्यूं ना हो जाए, ये उतने भी पैसे खर्च कर देते है और Month End तक इनका भी वही हाल होता है।
  • अब Author बोलते है कि एक Successful इंसान वही है जो अपनी Family, अपनी Fitness और अपनी Freedom पर ध्यान दे सके। अगर आपके पास Time ही नहीं होगा तो आप इन सब पर ध्यान नहीं दे पाओगे। आपके पास खूब सारा पैसा तो होगा But अगर Time ही नहीं है तो उसे कैसे Enjoy कर पाओगे।
  • तो इसलिए हमारे पास जो चीज़ होनी चाहिए वो है Financial Freedom और Sidewalkers कभी भी Financially Free हो ही नहीं सकते है क्योंकि उनके खर्चे उनकी Salary से ज्यादा होते है और वो Life Time Rat Race में फसे रहते है। और वो एक ऐसी Job करते रहेंगे वो भी दूसरों के लिए जो उन्हें पसंद तक भी नहीं होती।

अब दूसरा रास्ता आता है और वो है Slowlane.

2. Slowlane

  • दुनिया में सबसे ज्यादा लोग Slowlaners ही होते है। यह भी अपना Time बेचकर Sidewalker कि तरह ही दूसरों के यहां Job करते है But ये लोग Sidewalker से लाख गुना ज्यादा अच्छे होते है क्योंकि ये At Least अपने Future के बारे में तो सोचते है | इन्हें अपने Future कि चिंता होती है इसलिए ये अपने कुछ पैसे Save करके रख देते है ताकि बुढ़ापे में इनके पास कुछ पैसे रहे।
  • जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि Slowlane. हालांकि ये पैसा कमाते है और उसे Save भी करते है और एक Time के बाद इनके पास पैसे भी रहते है But जो चीज़ इनके पास नहीं रहती वो है Time.
  • जब तक इनके पास पैसे Save होते है तब तक इनकी Age 60-70 साल कि हो जाती है। तो आपने अगर पैसा बचा भी लिया तो उसका क्या फायदा ? आप 60 कि Age में क्या ही कर लोगे ?
  • उस समय आपके पास Time तो होगा पर इतना Late Financially Free होकर भी क्या ही फायदा ? क्योंकि आप उस वक्त Enjoy नहीं कर पाओगे। ये लोग पैसा बचाते है और उसे Bank में FD करके रख देते है क्योंकि उन्हें Life में Security चाहिए। But Author इसे Sidewalker से अच्छा तो बोलते है But ये जल्दी अमीर बनने के लिए ये रास्ता सही नहीं है क्योंकि ये बहुत ही Slow है। 
  • वैसे देखा जाये तो Maximum लोगों के लिए Slowlane का रास्ता चुनना ही सही होता है क्योंकि जो Next रास्ता है जिसमे आप बहुत ही जल्दी अमीर बन सकते हो वो सबके बस कि बात नहीं है। और कभी ना अमीर बनने से तो Late अमीर बनना ही सही है।
  • इसलिए Author बोलते है जो लोग जिंदगी भर काम कर सकते है, 9-5 कि Job कर सकते है और जिन्हें Life में ज्यादा उठा – पटक नहीं करनी है तो उन लोगों के लिए Slowlane सबसे Best है।
  • पर जो Life में कुछ अलग करना चाहते है, Extra-Ordnary Achieve करना चाहते है, जल्दी से जल्दी Financial Freedom Achieve करके 30-35 कि Age में अपनी हर ख्वाइश पूरी करना चाहते है तो उन लोगो के लिए है अब ये तीसरा रास्ता और वो है Fastlane.

3. Fastlane

  • Fastlane पर चलने वाले लोगों को पता है कि पैसे से ज्यादा Important है Time. यह एक बार हाथ से निकल गया तो वापस आने वाला नहीं है। ये लोग पैसा बचाने से ज्यादा पैसा कमाने का सोचते है। Sidewalker और Slowlane को पैसा कमाने के लिए पूरा Life काम करना पड़ता है।
  • For Example : आप कहीं पर Job करते हो तो अगर आप काम पर नहीं जाओगे तो आपको पता है कि Salary नहीं आएगी। But Fastlane पर चलने वाले लोग एक ऐसा System Create करते है कि वह काम करें या फिर नहीं उनके पैसे आते ही रहते है।
  • अब वो चाहे सो भी क्यूं ना रहे हो But हमेशा वो नींद में ही पैसा कमाते रहते है। अगर आप कल अपने Boss से जाकर बोलोगे कि मैंने बहुत काम किया है अब कल से मेरी Salary Double करदो और मुझे छुट्टियां भी ज्यादा चाहिए तो ये नहीं होने वाला हैं। But एक Fastlaner ही ये सब Possible कर सकता है क्योंकि वह एक ऐसा System Create करता है जिससे उसकी Income कुछ ही Time में Double-Tripple हो सकती है। और वह जब चाहे छुट्टियां लेकर पूरी दुनिया घूम सकता है।
  • हां अब ये करना इतना आसान नहीं है इसलिए Maximum लोग Slowlane का रास्ता ही चुनते है But अगर आप सही दिशा में मेहनत करोगे, कुछ Creative करोगे और अगर बाकि लोगो से अलग सोचते हो तो आप ये Possible कर सकते हो। आप भी fastlane के रास्ते पर आ सकते हो और आप बहुत ही जल्दी आमिर बन सकते हो।
  • और बहुत ही जल्दी आमिर तभी बन सकते हो जब आप एक चीज़ करो और वो है लोगो कि Life में Value Add करना। अगर आप लोगो कि Life में Value Add करना Start कर देते हो तो आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो।
  • Fastlaner केवल Consumer नहीं बल्कि Producer होते है। वो दिन भर लोगो के केवल Product ही नहीं देखते बल्कि उन्हें बनाते भी है और लोगों कि Problems को Solve भी करते है।
  • दुनिया के सबसे अमीर इंसान Jeff Bezoz और Billgates ने लोगो कि Needs को समझा, उनकी Problems को Solve किया और उनके Life में Value Add करी और ऐसे Products बनाए ( Like Amazon, Microsoft ) जिन्होंने लोगो कि Life को Better बनाया और इसलिए आज वो इतने आमिर इंसान है।
  • तो आप भी कुछ ऐसा Product बना सकते हो और उसे Online Sell कर सकते हो जिसे लोग ख़रीदे या फिर आप अपना Content Create कर सकते हो अब वो चाहे Video कि Format हो, या फिर Blog, या फिर Audio कि Format में जिसे लोग पसंद करें और आप करोडपति बनने के रास्ते पर चलना Start कर दोगे।
  • ये सुनने में आसान लगता है But इतना आसान है नहीं But आप मेहनत करते रहोगे तो आप बाकि लोगों से काफी जल्दी अमीर बन सकते हो और Success हासिल करके आप बाकि बची हुई Life जैसे चाहे वैसे Enjoy कर सकते हो। 

तो दोस्तों यह थी The Millionaire Fastlane by MJ DEMARCO कि Book Summery. तो अगर आप भी Author कि तरह केवल 5 साल में करोडपति बनना चाहते है तो, तो आपको बाकि लोगों से हटके Fastlane को Choose करना होगा।

So दोस्तों, I Hope कि ये Blog आपको पसंद आया होगा। तो इस Blog को Like करो और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे। और इसी तरह के Blog के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले और जो भी आपके मन में सवाल हो आप नीचे Comment करके हमे पूछिए हम उन Questions के Aswers आपको जरुर देंगे।

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में, इस Blog को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

FAQ :

लोग किन 3 तरह के रास्तों पर चलते है ?

1. Sidewalk
2. Slowlane
3. Fastlane

कम Age में अमीर बनना है तो कोनसा रास्ता हमे Choose करना होगा ?

Fastlane

पैसों से भी ज्यादा Important क्या है ?

Time

What’s your Reaction?
+1
6
+1
13
+1
6
+1
0
+1
0
+1
0

2 thoughts on “कम Age में जल्दी अमीर कैसे बने ? The Millionaire Fastlane Book Summary in Hindi | By MJ DEMARCO”

  1. MJ DEMARCO
    Superb 👌❤

    Reply

Leave a Comment