दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है Investing & Stock Market से पैसे कमाना और अमीर बनना सीखो। Learn Invest & Stock Market. Learn to Earn Book Summary in Hindi By Peter Lynch.
Learn to Earn Book Summary in Hindi.
Learn to Earn Book Summary in Hindi

हम सब अपने School/College और पूरे Formal Education के Period में, अपने Life के 20 साल से भी ज्यादा का Time Spend करके, कई सारे चीजे सीखते है।
जैसे कि Maths, Chemistry, Accounts, Medical, Engineering, etc.
और यह सब हम सीखते है ताकि हम एक अच्छी High Paying Job कर पाए और खूब सारा पैसा कमा पाए।
But इन पैसों को Manage कैसे करना है ?
पैसा Actual में काम कैसे करता है ?
और हमारी Life पर इसका कितना Impact पड़ता है ?
यह हमें कोई नहीं सिखाता है, जो बिलकुल सच है।
Financial Education एक Self Learning Topic है, जिसे आपको खुद ही सीखना पड़ता है।
अगर आप Young हो, आपने Recently Earning करना Start करा है और आप अपने Financial Future को Secure करना चाहते हो, या हो सकता है कि आप अपनी Life के उस Stage पर हो, जहां आप अपने पैसों का Control अपने हाथ में लेना चाहते हो।
But आपको कोई Idea ही नहीं है कि आप यह कैसे करोगे ?
आपको Investing, Stocks, Market इन सबके बारे में कुछ पता ही नहीं है।
तो आज के Blog Article में, मैं आपको Peter Lynch की Amazing Book “Learn to Earn” से Investing & Stock Marketing Related कई सारे Amazing Lessons Share करूंगा।
जिसे छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक सब आसानी से समझ सकते है।
जिससे आपका Confidence Boost होगा और आप अपनी Investing Journey को Start कर पाओगे।
Peter Lynch जिन्होनें Fidelity Magellan Mutual Fund को सिर्फ 13 साल में 18 Million से लेकर 14 Billion तक Grow करा।
वैसे तो यह Book US Stock Market Study Based है, But यह हम Indians के लिए भी बहुत काम की है।
क्योंकि Finance & Investing के Principles दुनिया भर में Same ही रहते है।
अगर आप अपने पैसों को Multiply करना चाहते हो, अमीर बनना चाहते हो और यह सीखना चाहते हो कि पैसा आखिर काम कैसे करता है ?
तो आपको मैं Step By Step Process बताने वाला हूं, जिससे आप Confidently अपने पैसों को Invest कर पाओगे।
So इस Blog Article को End तक अच्छे से जरूर Read करे।
Important Lessons from Learn to Earn Book
दोस्तों इन Lessons को End तक जरूर Read करें। Important Lessons from Learn to Earn Book by Peter Lynch.

1. What To Do With Your Money ? Choose Wisely !
दोस्तों जब भी आपके पास पैसा आने लगता है, आपकी New Job लगती है, आपके Account में Salary Credit होने लगती है, तो आप इन पैसों को कैसे Use करते हो ?
आपके पास इसके कई सारे Options है।
या तो आप उन पैसों से अपनी Life को Enjoy कर सकते हो, महंगी चीजे खरीद सकते हो, नया iPhone ले सकते हो।
आपका सपना था कि आपके पास अपना PS-5 हो।
अब आप उसे खरीद सकते हो, घूमने जा सकते हो, आप हमेशा अपने दोस्तों के साथ एक Road Trip पर जाना चाहते थे, आप वह भी कर सकते हो।
In Short आप अपने सारे पैसों से अपने Expenses को Bear कर सकते हो और अपनी Life Enjoy कर सकते हो।
या फिर आप इन पैसों को Save कर सकते हो, सारा पैसा Cash में Convert करके गुल्लक में जमा करके रख सकते हो।
But I’m Sure कि आप यह नहीं करते होंगे।
आज कल लोग Bank में अपने पैसों को Save करते है, जहां उन्हें 2% – 3% का Interest मिलता है।
जो Practically देखा जाए तो कुछ भी नहीं है।
इसलिए Author कहते है, अपने पैसों को Grow करने का यह सबसे खराब तरीका है।
अपने पैसों को Bank में Save रखने से, आपका पैसा कभी भी Grow नहीं होने वाला है क्योंकि महंगाई तो हमेशा बढ़ती ही रहेगी, जिसे Inflation भी कहां जाता है।
और आपका पैसा उस Rate से Grow नहीं होगा और वहीं का वहीं रहेगा।
So इससे आप अपना 2 तरह से Loss करवा रहे हो।
एक तो Cash रखने से आप अपनी Country की Economy को Increase करने में कोई Help नहीं कर रहे हो।
दूसरा आपके पैसों की Value और कम होती जा रही है।
इन सब से बचने का एक ही रास्ता है, वह है Investing, जिससे आप इन दोनों Loss से बच सकते हो।
और Investing से आपकी Country की Economy भी Increase होगी और साथ ही साथ आपके पैसों की भी Value बढ़ती रहेगी।
अब आप समझ गए होंगे कि आपको Investing की जरुरत क्यों है ?
तो चलिए अब बात करते है कि आप कहां कहां पर अपने पैसों को Invest कर सकते हो ?
2. Investment Options
Author इस Book में हमें Total 5 Investment Options बताते है, जिसमें हम अपना पैसा Invest कर सकते है।
1. Saving Account
जैसे कि हमने Already Discuss करा है, अगर आप अपने पैसे Save करना चाहते हो, जिसकी Value Grow हो और आप Future में उन पैसों को Use कर पाओं, तो किसी Bank के Savings Account में अपना पैसा Save करना सबसे Worst Option है।
इसका Reason है क्योंकि Banks इतना कम Interest Rate देते है, जो कि Inflation को Beat भी नहीं कर पाता है।
हां ! आप अपनी Regular Expenses Manage करने के लिए, Payments करने के लिए आप Banks का Use कर सकते हो, But Savings के लिए Its a Big “NO”.
2. Collectables
Collectables यानी कुछ ऐसी चीजे खरीद के रख लेना है, जिनकी Value Future में Increase हो सकती है और आप उन्हें Sell करके Profit कमा सकते हो।
अब किसी भी चीज की Value Increase क्यों होती है ?
Author इसके 2 Reasons देते है।
पहला वह चीज ज्यादा Desirable हो जाती है, लोग उसकी ज्यादा Demand करने लगते है और वह जिसके पास भी होती है, वो उसे High Price में Sell कर सकता है।
इसका सबसे Best Example है 1962 में Release हुई Spiderman की सबसे पहली Comic Book “Amazing Fantasy 15” जो उस Time 12 Cents की मिली थी।
उसे Recently किसी ने Heritage Auctions में 3.6 Million Dollars में Sell करा है क्योंकि उसने कई सालों तक इस Original Comic Book को Perfect Condition में रखा हुआ था।
और साथ ही आज के Time पर Spiderman सबसे Popular Character है और इसलिए वो इस Comic को अपने High Price में Sell कर पाया।
दूसरा Reason है Inflation – जब महंगाई बढ़ती है, तो कुछ चीजों की Price इतनी बढ़ जाती है कि उसे Sell करने पर आप Profit कमा लेते हो।
For Example – Recently Crypto Mining अपने Boom पर है और Silicon Shortage की वजह से Companies Graphics Card को Manufacture नहीं कर पा रही है।
इसलिए Market में जिसके पास भी Graphics Card है, वह High Demand और Less Supply की वजह से अपने Graphics Card बहुत High Price में Sell कर सकता है।
3. Bonds
Bonds में Invest करना ऐसा ही है, जैसे आप किसी को उधार देते हो और वह आपको कुछ Percentage Interest के रूप में बढ़ा के वापस देता है।
वैसे ही आप किसी भी Person को उधार देने की बजाय, आप Government या किसी Private Company को एक Contract Sign करते हो, जिन्हें आप एक Fixed Interest Rate पर उधार देते हो, जिसे Bond कहते है।
इसमें Risk कम होता है क्योंकि किसी भी Circumstances में Company या Government को उस Interest Rate के साथ आपको पैसा वापस करना ही होता है।
4. Houses or Apartments
एक अच्छी Property में अपना पैसा Invest करना, आपके Life का One of The Best Decision हो सकता है बाकी सारे Investment में से।
इसमें अच्छी बात यह है कि आप इसे खरीद कर Use भी कर सकते हो, वही आपको इसकी Price बढ़ने का भी फायदा मिलता रहेगा, या फिर आप एक घर खरीद कर उसे Rent पर भी दे सकते हो।
जिससे हर Month आपको एक अच्छी Passive Income भी आती रहेगी।
But सच बताऊ तो किसी भी Average इंसान के लिए घर खरीदना एक बहुत ही मुश्किल Task है क्योंकि इसके लिए आपके पास बहुत ज्यादा पैसा होना चाहिए, जो हर किसी के पास होता नहीं है।
Specially उन लोगों के पास जिन्होंने Recently Earn करना Start किया हुआ होता है।
तो आपके लिए सबसे Best Option आखिर है क्या ?
Well वह है No 5 Stocks.
5. Stocks
यह सबसे Best Option इसलिए है क्योंकि Stock Investing में आपको बहुत ज्यादा Amount की जरुरत नहीं होती है।
आप बहुत कम पैसों के साथ अपनी Investing की Journey को Start कर सकते हो।
किसी भी Company के Stocks को Buy करने का मतलब यह है कि आप उस Particular Company के कुछ हिस्से के मालिक बन जाते हो।
जहां जैसे आप कोई Business शुरू करते हो, जहां Profit हुआ तो वो भी आपका और Loss हुआ तो वो भी आपका।
वैसे ही जिस भी Company में आप Invest करते हो, वह आपकी Company बन जाती है, जहां Profit हुआ तो वो आपका और Loss हुआ तो वो भी आपका।
इसलिए आपके लिए जरुरत है कि आप एक ऐसी Company में Invest करो, जो Future में Successful हो।
जिसमें Invest करा हुआ पैसा आपको Future में अच्छे Returns दे सके।
But कौनसी Company सही है ?
किस Company के Stocks खरीदने चाहिए ?
यह कैसे पता लगाते है ?
Well इसका Answer आपको Next Point में मिलेगा।
3. Invest Yourself or Let Someone Invest For You
अब जब भी Stock Investing की बात आती है, तो लोग बहुत ही Confuse हो जाते है।
कई सारे Terms उन्हें समझ में नहीं आती क्योंकि उन्होंने School/College में इसके बारे में कभी सीखा ही नहीं होता है।
या अगर सिखाया भी जाता है, तो उसे Practically Real World में कैसे Apply कर सकते है, यह नहीं बताया जाता।
इसलिए कई लोगों को Stock Market में Invest करना, एक बहुत बड़ा Headache लगता है।
ऐसे लोगों के लिए Mutual Funds या फिर Index Funds सबसे Best होता है।
जो लोग Invest तो करना चाहते है, But उन्हें Company की Balance Sheet समझ में नहीं आती है और ना ही उन्हें समझने में कोई Interest है।
इसलिए आप अपना पैसा एक Mutual Fund में Invest कर देते हो, जो कि कई सारे Companies के Stocks का एक Collection होता है।
जिस Fund में बहुत से लोग Invest करते है और उसे एक Fund Manager Handle करता है, जिसके पास Investing की सारी Knowledge होती है।
उनके पास वह सारे Resources होते है, जिसकी Help से वह अपनी Intelligence के According अपना पैसा Invest करता है और आपको कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ती।
जिसके बदले में वह आपसे Expense Ratio के Form में थोड़ी सी Fees Charge करता है।
But ऐसा नहीं है कि आप किसी भी Fund में Invest कर दो।
आपको Fund Choose करने से पहले, उसके बारे में भी Research करना बहुत जरुरी है।
जैसे उस Fund का Track Record क्या है ?
उसका Fund Manager कौन है ?
और वह कितना पैसा Charge कर रहे है ?
क्योंकि At The End आप अपने पैसों को किसी और के हाथों में दे रहे हो, जो आपके लिए Stock Market में Invest कर रहा है।
उसके पास आपसे ज्यादा Knowledge हो सकती है, But इसका मतलब यह नहीं कि आप उनपर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हो।
आपका पैसा कहां Invest हो रहा है ?
वह Company करती क्या है ?
आपको इन सबके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।
तब आपको अपनी Investment पर Confidence होगा और आप Long Term तक Invested रहने के लिए Motivated भी रहोगे।
और साथ ही साथ आप अपनी खुद की Financial Knowledge को भी Increase करना Start करो क्योंकि इससे आप पैसों को अच्छे से Handle कर पाओगे।
उसके लिए आप इस तरह के Blog Articles या Books को पढ़ सकते हो।
4. Picking Your Own Stocks
अपने आप एक Stock को Pick करना, जहां आप Confidently Invest कर सको।
इसमें अच्छी खासी मेहनत लगती है।
यहां आप पैसा कमाने की सोच रहे हो और आप यह बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि बिना मेहनत के पैसा नहीं कमाया जा सकता।
और आपको यह बात भी समझनी होगी कि इस दुनिया में ऐसा कोई भी Investor नहीं है, जिसका 100% Win Rate रहा हो।
Even इस सदी के Greatest Investor Warren Buffet ने भी अपने Investing Career में कई Mistakes करी है।
जहां उन्होंने किसी ऐसी Companies में भी Invest करा, जिससे उन्हें बहुत ही Loss हुआ था।
इसलिए किसी भी Company के Stocks को Choose करते Time, आपको बहुत ध्यान देना चाहिए।
Author हमें 5 तरीके बताते है जिससे हम Stocks को Pick कर सकते है।
1. Dart Method
जहां आप Randomly किसी भी Company को Choose कर लेते हो।
यह ऐसा है जैसे आपके सामने कई सारे Companies है और आप बिना किसी एक Company को Target करे, Endlessly तीर चलाते हो और वह जिस Company पर लग जाता है, आप उस Company में अपना पैसा Invest कर लेते हो।
यह सुनने में काफी अजीब लगता है, पर आप जानकर हैरान हो जाओगे कि कई लोग Actual में इस तरीके से ही Invest करते है।
वह अपने Phone में App को Open करते है और कई सारे Comapnies में से किसी एक Company को Pick करते है।
और देखते है कि वह Company तो अच्छा Perform कर रही है और बिना किसी Information के वह उस Company में Invest कर देते है।
Author बोलते है कि इस Method का Use करने से अच्छा है, आप अपने पैसे Mutual Funds में ही Invest कर लो।
2. Hot Tips
जहां आपका कोई करीबी दोस्त या आपका कोई Family Member, आपको किसी Stock में Invest करने के लिए बोलता है।
बिना किसी Research के आप बस अपने Relationship पर Trust करके Invest कर देते हो।
जहां आप FOMO के चक्कर में आपको डर होता है कि अगर आपने इनकी बात नहीं मानी, तो आप कई सारा Possible Profit Lose कर दोगे।
बस यह सोच कर आप अपना कीमती पैसा किसी ऐसी जगह पर Invest कर देते हो, जिसके बारे में आपको कुछ पता भी नहीं होता है।
3. Educated Tips
यहां आप ऐसे लोगों के बातों में आ जाते हो, जो दिखने में तो बहुत Educated लग रहे होते है।
जैसे आप TV या Internet पर किसी को देख लिया, जो आपको किसी Company के Stocks Recommend कर रहा है और हां इसमें Youtube भी शामिल है।
आप ऐसे लोगों कि बात सुनकर सोचते हो, यह तो आपसे ज्यादा Successful है और अगर वह आपको कोई Stock लेने को कह रहा है, तो इसके पीछे जरूर कोई Reason होगा।
जो सच में भी हो सकता है, हो सकता है वह उस Time पर सही कह रहा हो, But इन Experts का Reason Change होते रहते है, जो आपको बता तो देते है कि किस Stocks में Invest कर लो ?
पर जब इन्हें Sell करने की बारी आती है, तो शायद आपको कोई खबर भी नहीं होती है।
4. Broker’s Buy List
Usually Stock Brokers अपने Experiences और Recent Transitions को Update करते रहते है।
जिससे उन्हें यह पता चलता है कि कौनसा Stock Market में Trend चल रहा है ?
और कौन क्या खरीद रहा है ?
जिसको Completely Analyze करने के बाद Brokerage Forum आपको कई Recommendation देती है कि यह Stock खरीद लो यह अच्छा चल रहा है, वह Stock खरीद लो उसके Returns बहुत ही अच्छे है, etc.
जहां वो Company के Inside भी Share करते है कि उनके Future Projection क्या है ?
और आपको बताते है कि आपको Buy करना है या फिर Sell करना है।
5. Doing Your Own Research
Author इसे Highest Form of Stock Picking कहते है।
जहां आप अपने Experience और Research के Basis पर किसी Company के Stocks को Pick करते हो और आप जितना ज्यादा उस Company के बारे में जानोगे, आपको बाकी लोगों के Opinions पर उतना कम Depend रहना पड़ेगा।
और Author कहते है कि किसी भी Company को Pick करने का Best तरीका है, आप अपने आस पास देखो, आप किन Products का Use कर रहे हो ?
और कितने Time से कर रहे हो ?
और वो किन Companies के है ?
बस उन Companies के बारे में जानो और उसमें Invest कर दो।
For Example : आप छोटी – छोटी चीजों पर ध्यान दो कि आप किस Company के Product का Shampoo Use करते हो ?
किस Company का Oil Use करते हो ?
आपकी दीवारों पर किस Company का Paint है ?
जिसका मतलब है इन Companies के Products आप कई सालों से Use कर रहे हो, यानी यह Companies अच्छा Perform कर रही है और आप आगे भी इन Company के Products ही Use करने वाले हो।
तो Products के साथ – साथ इन Companies के बारे में आप और जानकर, इन Companies ने Past में कैसा Perform करा है ?
या फिर यह कितना Profit Earn करती है ?
इनके Future Projections क्या – क्या है ?
इस Companies को कौन Manage करता है ?
इनके बारे में अच्छे से Research करके, इनमें आप Invest कर सकते हो।
5. Invest With Discipline For A Vey Long Term
हर किसी को एक Magic Formula चाहिए, एक Surety चाहिए, जहां कोई भी उन्हें बता दे कि आपको ये – ये करना है और आप अमीर बन जाओगे।
But वह Magic Formula आप खुद ही हो।
आपको चाहे कितनी भी Knowledge मिल जाए, आपको Company के बारे में सब कुछ समझ आ गया, फिर भी अगर आप Discipline होकर Invest नहीं करोगे, तो आप Compounding के Magic को Feel ही नहीं कर पाओगे।
जहां आपका पैसा Literally Multiply होता है।
हर किसी को लगता है कि वह एक Long Term Investor है।
But जैसे उनके Stocks का Price गिरने लगता है, तो वह अपने Stocks को Sell कर देते है और एक Moment में ही उनका Long Term Successful Investor का Mindset, एक Failure में Convert हो जाता है।
कई बार लोग एक ही Stock को बहुत अच्छे Price पर खरीद लेते है।
उन्हें लगता है कि इसे उन्हें Long Term में बहुत अच्छे Returns मिलेंगे और वह बहुत अमीर हो जाएंगे।
और No Doubt वह बिलकुल सही सोच रहे होते है।
But जैसे ही कुछ Months में, या 1 – 2 सालों में उनका पैसा डूबने लगता है, तो वह Long Term नहीं सोच पाते और वह Emotions में आकर अपना करोड़ों का Loss करवा लेते है।
So Problem यहां आपकी Thinking या Knowledge में नहीं है, Problem आपके Discipline में है।
Investing से अपना Financial Future Secure करने में बहुत सारा Patience और Emotional Control लगता है।
आपको सही Decisions लेने होंगे।
कई बार आप Fail हो जाओगे, आपका पैसा डूबता भी नजर आएगा, But आपको Mentally Strong रहते हुए Long Term तक Invested रहना ही पड़ेगा।
तब जाकर आप Future में अपने Desire Life को Achieve कर पाओगे।
तो दोस्तों यह थे कुछ Important Lessons, Peter Lynch की “Learn to Earn” इस Book से।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
Queries Solved in This Blog Article :
Learn To Earn Book Summary in Hindi.
Learn To Earn Book Summary By Peter Lynch.
Learn To Earn Book Summary in Detail.
Investing & Stock Market in Hindi.
Investing & Stock Market से अमीर बनना सीखिए।
Learn To Earn.
Learn To Earn Book Summary in Hindi.
Financial Book Learn to Earn.
Peter Lynch Famous Book Learn To Earn Book Summary.
Learn To Earn Book Summary Explained in Detail.
Learn To Earn Book Summary By E-World Hub.
Learn To Earn Book Summary in Hindi.
Learn To Earn Book Summary Author Peter Lynch.
Learn To Earn from Investing & Stock Market.
Learn To Earn Book Summary Very Easy Explanation.
Learn To Earn Book Summary in Detail in Hindi Language.
Learn To Earn Book Summary in Hindi.
Author Peter Lynch Learn To Earn Book Summary.
Learn To Earn Book Summary.
Learn To Earn Book Summary in Hindi By Peter Lynch.
E-World Hub Financial Article Learn To Earn Book Summary.
Learn To Earn Book Summary By E-World Hub Blog.
Learn To Earn Book Summary Explained in Hindi.
Learn To Earn Book Summary Full Article in Hindi.
Learn To Earn Book Summary Best Financial Book.
Learn To Earn Book Summary.
FAQ :
Who is the Author of Learn to Earn Book.
Peter Lynch is the Author of Learn to Earn Book.
हमें Bank में अपना पैसा Save क्यों नहीं रखना चाहिए ?
आज कल लोग Bank में अपने पैसों को Save करते है, जहां उन्हें 2% – 3% का Interest मिलता है।
जो Practically देखा जाए तो कुछ भी नहीं है।
इसलिए Author कहते है, अपने पैसों को Grow करने का यह सबसे खराब तरीका है।
अपने पैसों को Bank में Save रखने से, आपका पैसा कभी भी Grow नहीं होने वाला है क्योंकि महंगाई तो हमेशा बढ़ती ही रहेगी, जिसे Inflation भी कहां जाता है।
और आपका पैसा उस Rate से Grow नहीं होगा और वहीं का वहीं रहेगा।
किसी Bank के Savings Account में अपना पैसा Save करना सबसे Worst Option है।
इसका Reason है क्योंकि Banks इतना कम Interest Rate देते है, जो कि Inflation को Beat भी नहीं कर पाता है।
Bonds का मतलब क्या होता है ?
Bonds में Invest करना ऐसा ही है, जैसे आप किसी को उधार देते हो और वह आपको कुछ Percentage Interest के रूप में बढ़ा के वापस देता है।
वैसे ही आप किसी भी Person को उधार देने की बजाय, आप Government या किसी Private Company को एक Contract Sign करते हो, जिन्हें आप एक Fixed Interest Rate पर उधार देते हो, जिसे Bond कहते है।
इसमें Risk कम होता है क्योंकि किसी भी Circumstances में Company या Government को उस Interest Rate के साथ आपको पैसा वापस करना ही होता है।
House & Apartments में अपना पैसा Invest करना क्या सही है ?
एक अच्छी Property में अपना पैसा Invest करना, आपके Life का One of The Best Decision हो सकता है।
बाकी सारे Investment में से, इसमें अच्छी बात यह है कि आप इसे खरीद कर Use भी कर सकते हो, वही आपको इसकी Price बढ़ने का भी फायदा मिलता रहेगा, या फिर आप एक घर खरीद कर उसे Rent पर भी दे सकते हो।
जिससे हर Month आपको एक अच्छी Passive Income भी आती रहेगी।
हमें Stocks में पैसा Invest क्यों करना चाहिए ?
यह सबसे Best Option इसलिए है क्योंकि Stock Investing में आपको बहुत ज्यादा Amount की जरुरत नहीं होती है।
आप बहुत कम पैसों के साथ अपनी Investing की Journey को Start कर सकते हो।
किसी भी Company के Stocks को Buy करने का मतलब यह है कि आप उस Particular Company के कुछ हिस्से के मालिक बन जाते हो।
जहां जैसे आप कोई Business शुरू करते हो, जहां Profit हुआ तो वो भी आपका और Loss हुआ तो वो भी आपका।
वैसे ही जिस भी Company में आप Invest करते हो, वह आपकी Company बन जाती है, जहां Profit हुआ तो वो आपका और Loss हुआ तो वो भी आपका।
इसलिए आपके लिए जरुरत है कि आप एक ऐसी Company में Invest करो, जो Future में Successful हो।
जिसमें Invest करा हुआ पैसा आपको Future में अच्छे Returns दे सके।
अन्य Articles पढ़े :
Rich बनने का सबसे आसान तरीका | The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.
अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins.
12 thoughts on “Investing & Stock Market से अमीर बनना सीखो | Learn Invest & Stock Market | Learn to Earn Book Summary in Hindi By Peter Lynch.”