दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है अमीर दिखना Vs अमीर बनो। How to Get Rich Fast ? Millionaire Teacher Book Summary in Hindi By Andrew Hallam.
Millionaire Teacher Book Summary in Hindi.
Millionaire Teacher Book Summary in Hindi

Millionaire Teacher Book के Author – Andrew Hallam बोलते है कि मैं भी अमीरों की तरह जीना चाहता था, महंगी Car चलाना चाहता था, लंबे – लंबे Vacations पर जाना चाहता था।
But मेरे लिए तो यह सब सोचना एक सपने जैसा ही था।
वह बोलते है कि अगर मैं चाहता, तो अमीर दिख सकता था।
Bank से Loan लेकर मैं बड़े घर और गाड़ी खरीद सकता था।
But मुझे यह था कि यह सब करने में, मैं अमीर तो दिख सकता हूं, लेकिन Wealthy नहीं बन सकता।
वह बोलते है कि एक बार Singapore में एक American Student को Tuition दिया करता था।
उसकी Mother उसे मेरे घर तक एक महंगी गाड़ी में Drop करने आती थी।
वह बहुत ही बड़े घर में रहते थे और उनकी Mother हमेशा Rolex Watch पहना करती थी।
और उस Student की माँ ने मुझे Tuition के Fees के लिए 150 Dollars का Cheque दिया था।
तो मैं फटाफट अपनी Cycle पर बैठा और Bank में अपना Cheque Deposite करने के लिए गया।
But जैसे ही मैंने Bank वालों को यह Cheque दिया, तो उन्होंने बोला कि यह Cheque तो Bounce हो गया है।
इस Account में तो पैसे ही नहीं है और यह सुनकर में Shocked रह गया कि इतनी Lavishing Lifestyle जीने वाले लोग, बड़े – बड़े घर में रहने वाले लोग और इनके Bank Account में 150 Dollars भी नहीं है।
तब मुझे यह अहसास हुआ कि वह लोग केवल दिखने में अमीर है, Reality में नहीं।
और उसके बाद मैंने उस Student को पढ़ाने से मना कर दिया।
इस Book के Author ने बहुत सारे ऐसे Important Lessons Share किए है, जिससे कि वह एक आम Teacher से कैसे एक Millionaire बन गए ?
और किस तरह एक आम इंसान भी अगर अपनी Life को सही ढंग से Manage करता है, तो वह भी जल्दी अमीर बन सकता है।
Andrew बोलते है कि आज हम ऐसी दुनिया में रहते है, जहां हर तरफ दिखावे की दुनिया है।
हर इंसान Instant Gratification के पीछे भाग रहा है।
अगर आज हमें कोई भी चीज खरीदने होती है, तो उसके लिए हमें घर से बाहर निकलने की जरूरत तक नहीं होती है।
वह सीधे हमारे घर तक Deliver हो जाती है।
यहां तक कि हमें अगर एक Smartphone खरीदना है, तो उसके लिए हमारे पास पैसे होना भी जरूरी नहीं है।
क्योंकि सब कुछ हम आज कल Credit Card पर जो Buy कर सकते है।
जीस तरह वह Singapore में रहने वाले और अमीर दिखने वाली Family थी, उनके Bank Account में 150 Dollars भी नहीं थे।
But दिखावे के लिए सारी चीजें उन्होंने Credit Card पर ले रखी थी।

और Author बोलते है कि अगर आप अपने आपको Financially नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हो, तो आपको Assets Build करने पर ध्यान देना है, ना कि Loan लेने पर।
But बहुत से लोग अपनी Wants और Needs का Difference नहीं समझ पाते है।
एक Smartphone हो सकता है कि आपकी Need हो, But एक महंगा Phone जो आपकी औकात से बाहर है, वह आपकी Wants है।
क्योंकि आप एक सस्ते से Smartphone से भी अपना काम चला सकते हो।
The Millionaire Next Door Book के Author – Thomas Stanely ने एक Survey किया था, जिसमें उन्होंने उन लोगों के बारे में जाना था, जो लोग ऐसे घरों में रहते थे, जिसकी Cost 1 Million Dollars से ज्यादा थी।
तो उन्होंने यह पाया कि इन घरों में रहने वाले लोगों में, 90% तो वह लोग है जो खुद Millionaire है भी नहीं।
जबकि Millionaire लोग तो ऐसे घरों में रहते है, जिसकी Cost 1 Million से कम की है क्योंकि उन्हें अपनी Wants और Needs का Difference पता है।
उन्हें पता है कि एक घर जरूरी है, लेकिन एक Costly घर में रहना जरूरी नहीं है।
तो अगर हम इनके बीच का Difference समझ जाएंगे, तो हम अपनी Wealth Building की Journey को एक सही Direction में ले जा सकेंगे।
Author एक और Interesting Incident Share करते हुए बताते है कि जब मैं 20 साल का था, तो मेरे पास पैसे नहीं हुआ करते थे।
तो मैं गर्मी की छुट्टियों में एक Bus Garage में काम करता था।
ताकि मैं वहां से पैसे कमा कर अपनी College की Fees दे सकू।
वहां पर सब मुझसे काफी बड़े थे।
वह सब 30 की Age के थे और मैं केवल 20 साल का था।
तो एक दिन वहां का एक Employee मेरे पास आया और मुझसे बोला कि देखो अगर तुम्हें पैसे से Related कोई भी Doubts हो, तो यहां पर एक Mechanic है, जिसका नाम है Rush.
तुम उसे जाकर पूंछ सकते हो, उसे पैसों की काफी Knowledge है।
इस पर Andrew हंसते हुए बोले कि एक Mechanic मुझे क्या बताएगा ?
इस पर वह Employee बोला कि Rush एक Mechanic की Salary से एक Millionaire बन चूका है।
तो यह बात सुनकर Andrew के होश उड़ गए।
एक Mechanic भला इतना अमीर कैसे हो सकता है ?
तो यह सुनकर Andrew उस Mechanic के पास चले गए और उनसे पैसों के बारे में पूछा, तो इस पर वह Millionaire Mechanic बोला कि देखो अभी तुम 20 साल के हो और एक School Teacher बनना चाहते हो।
But तुम केवल एक School Teacher की Salary से अमीर तो नहीं बनने वाले हो।
इसलिए तुम्हें पैसों को काम पर लगाना सीखना होगा।
तो उस Mechanic ने बोला, देखो अगर तुम्हें अमीर बनना है, तो तुम्हें अभी से ही बहुत ही कम Age में Investing पर ध्यान देना होगा।
और Compounidng की मदद से तुम अमीर बन जाओगे।
इस पर Andrew बोले कि मेरे पास इतने पैसे कहां है, जो मैं Invest कर सकू ?
तो इस पर वह Mechanic बोला कि अगर तुम Coffee पीने के लिए पैसे जुटा सकते हो, तो तुम Investing भी कर सकते हो।
और Andrew बोलते है कि मैं बहुत Fortunate हूं कि मैंने उस Mechanic की बात सूनी और कुछ ही सालों बाद मैं Millionaire बन पाया।
तो अगर आप भी कम उम्र में Investing करने लग जाते हो, तो आप भी जल्दी अमीर बन सकते हो।
हमें पता तो है Investing जरूरी है, But कहां पर अपने पैसों को Invest करना है ?
कभी – कभी यह समझना काफी मुश्किल हो जाता है।
और Indian Companies में तो हम Invest करते ही है।
साथ ही साथ हमें USA के Companies में भी Invest करना चाहिए।
आप Videos किस पर देखते हो ?
YouTube पर Right ?
और Most Probably आपके Phone में या तो iOS होगा या फिर Android ?
Shopping किस Website से करते हो ?
Amazon – Right ?
Movies I’m Sure आप Netflix पर ही देखते होंगे।
जब Daily इन Companies के Products and Services आप Use करते हो और इन Companies के Founders से आप Inspire भी होते हो।
तो इनकी Growth का फायदा आप क्यों नहीं उठाते ?
अभी हम India में Tesla Car तो On नहीं कर सकते है, लेकिन Tesla के Stocks जरूर Own कर सकते है।
U.S. Stocks Market में अभी Correction की वजह से बड़ी – बड़ी Tech Companies – जैसे Amazon, Google, Microsoft, Tesla इन सभी Companies के Stocks काफी कम Price में मिल रहे है।
लेकिन चिंता मत करो, इन्हीं Companies के Stocks आगे जाकर Rise होंगे, कुछ ही Time में।
यह Best Time है U.S. Stocks में Invest करने का।
और जब Investing की बात होती है, तो ज्यादातर लोग इस वजह से Invest नहीं करते है क्योंकि उन्हें लगता है कि हम से बड़े – बड़े Investors बैठे है दुनिया में।
तो हम उन्हें Beat कहां कर पाएंगे ?
Author एक Example देते हुए बताते है कि 1971 में The Great Boxer Mohmmad Ali को उस Time तक किसी ने भी नहीं हराया था।
उस Time – NBA Basket Ball के Star Wilt Chamberlain ने Publicly यह Announce किया कि वह Mohmmad Ali से Fight करेंगे और उन्हें हराएंगे।
Wilt Chamberlain को लगता था कि बस एक Lucky Punch से वह Ali को हरा सकते है।
But क्या असलियत में ऐसा Possible था क्या ?
क्या एक Basket Ball Player एक Boxing Legend को हरा सकता था क्या ?
Wilt Chamberlain को इस पर पूरा विश्वास था।
But सारी दुनिया को पता था कि क्या होने वाला है ?
Well जिस दिन Final Day था और सब उस Fight का इंतजार कर रहे थे और उस दिन वह NBA Superstar गायब था।
और वह Fight करने के लिए पहुंचा ही नहीं।
अब कारण जो भी रहा हो ?
But हम अंजाम Predict कर सकते है कि क्या होने वाला था।
Author बोलते है कि हार किसी को भी पसंद नहीं होती।
But अगर हम Smart है, तो हम कभी भी इस पर Bet नहीं लगाएंगे कि एक Basket Ball Player – एक Boxing Legend को हरा सकता है।
हम कभी भी वहां पैसा नहीं लगाएंगे – जहां पर एक आम आदमी जिसको Chess की Knowledge ही नहीं है, वह किसी Chess Master को हरा दे।
इन सब के Result हमें पता है कि क्या होने वाला है ?
हम इन Professionals को Beat नहीं कर सकते।
But Author बोलते है कि केवल एक ही ऐसी Industry है, जहां पर एक आम इंसान जो एक Professional को Beat कर सकता है।
और वह है Investing.
जी बिलकुल ! एक आम आदमी अगर सही तरीके से Investing करना सिख जाए।
अच्छे से चीजों की Knowledge ले, तो वह एक Professional से ज्यादा Returns Generate कर सकता है।
और Famous Investor Peter Lynch ने इस पर एक पूरी Book लिखी है, जिसका नाम है Beating The Street.
जिसे आप जरूर Read करें।
तो Lesson यह है कि अगर हम सही तरीके से पैसों को Manage करने लग गए और यह समझ जाए कि हमें अपने पैसों को कहां पर लगाना है ?
तो हम अच्छे Returns कमा सकते है।
But हमें साथ ही साथ यह भी ध्यान देना है कि हमें कभी भी ऐसी Company में Invest नहीं करना है, जिसके बारे में हमें अच्छे से Knowledge नहीं हो।
या फिर वह कुछ ऐसे Returns दे रही हो, जो हम सोच भी नहीं सकते।
इसका एक Example देते हुए Author बताते है कि 1998 में उनके एक दोस्त ने उनसे बोला कि एक Company है, जिसका नाम है Insta Cash Loans.
वह साल का 54% Return दे रही है और मैं बहुत से ऐसे लोगों को जानता हूं, जो उसमें Invest कर रहे है।
यह सुनकर Author को बड़ा अजीब लगा कि कोई Company 54% का Annual Return कैसे दे रही है ?
यह सुनकर उन्होंने अपनी दोस्त के बातों को Ignore किया कि यह तो केवल एक Scam है और मैं इसमें पैसे नहीं लगाने वाला।
फिर उनका दोस्त एक साल बाद उनके पास आता है और बोलता है कि उस Company ने मुझे 54% का Return Generate करके दिया है और उसके अगले साल भी ऐसा ही हुआ।
और फिर जब Author को लगने लगा कि अगर ऐसे ही होता रहा, तो मेरा दोस्त बहुत ही जल्दी Millionaire बन जाएगा।
और वह जल्दी Retire होकर आराम से पूरी दुनिया में Travel कर सकता है।
और ऐसा कई सालों तक चलता रहा।
और 5 साल के बाद मेरे दोस्त ने मुझे आखिर Convince कर ही लिया।
तो मैं और मेरा दोस्त, दोनों उस Company के मालिक जिसका नाम था Deril उसके पास गए।
क्योंकि मैं पहले देखना चाहता था कि Company Actual में करती क्या है ?
तो मैंने Deril से पूछा कि आपका Business Model क्या है ?
जो आप 54% का Annual Return दे रहे हो।
तब Deril ने बोला कि हम लोग इन पैसों को उन लोगों को दे देते है, जिनको पैसों की जरूरत होती है।
और उन्हें कहीं से भी Loan नहीं मिल रहा होता है।
जैसे कि मान लो कि किसी को एक घर खरीदना है, But उसे कहीं से भी Loan नहीं मिल रहा है।
तो हम इन पैसों को उन लोगों को दे देते है और उनसे High Interest ले लेते है।
तो Author ने उनसे बोला कि अगर वह Loan नहीं चूका पाया तो ?
फिर Deril बोलते है कि हम लोग उसके बदले में, उनसे कुछ चीजें गिरवी रखवा लेते है।
जैसे कि मान लो उस आदमी को घर लेना है, But उसके पास पैसे नहीं है।
But उसके पास एक Car है, तो हम उस Car की Ownership अपने नाम पर ले लेते है।
वह अपनी Car तो चला सकता है, But उसके Owner हम है।
और अगर वह Loan Default करता है, तो बदले में हम उसकी Car को बेच देंगे।
और अगर वह अपना Loan चूका देता है, तो हम उसे उसकी Car वापस लौटा देते है।
Author को सुनने में यह Operation सही लगा और फिर उन्होंने उस Company में आखिर पैसा लगा ही दिया और Author ने Total उसमें 32,000 Dollars लगा दिए और कुछ ही Time बाद वही हुआ जिसका डर था।
और वह Company भाग गयी और Author के सारे 32,000 Dollars डूब गए।
तो Author बोलते है कि यह मेरे लिए एक सबक था कि हमें लालच में आकर ऐसी जगहों पर Invest नहीं करना चाहिए, जिसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं हो।
क्योंकि Start में दिखने में तो वह आपको अच्छी लग सकती है, But At The End आपको नुकसान ही होने वाला है।
इसलिए हमेशा उन्हीं Companies में Invest करो, जिसे आप अच्छे से समझते हो और जानते हो।
तो दोस्तों यह थे कुछ Amazing Lessons इस Book से जिन्हें सीखकर, कोई भी एक आम इंसान अपनी Financial Life को सुधार सकता है।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
Queries Solved in This Blog Article :
अमीर दिखना Vs अमीर बनो.
How to Get Rich Fast ?
Millionaire Teacher Book Summary in Hindi By Andrew Hallam.
Millionaire Teacher Book Summary.
Millionaire Teacher Book Summary in Detail.
Millionaire Teacher Book Summary with Practical Example.
Millionaire Teacher Book Summary in Hindi By E-World Hub.
How to Achieve Financial Freedom By Millionaire Teacher Book Summary ?
Millionaire Teacher Book Summary.
Millionaire Teacher Book Summary in Easy Language.
How to Get RIch Fast ?
How to Achieve Financial Freedom ?
Millionaire Teacher Book Summary By Monika Halan.
Andrew Hallam Millionaire Teacher Book Summary.
Author Andrew Hallam Millionaire Teacher Book Summary.
Millionaire Teacher Book Summary in Hindi.
Explanation of Millionaire Teacher Book Summary .
Millionaire Teacher Book Summary.
Millionaire Teacher Book Summary By Amol Bhawar.
Millionaire Teacher Book Summary with Best Examples.
Millionaire Teacher Book Summary.
Millionaire Teacher Book Summary Best Financial Book.
Millionaire Teacher Book Summary with Real Life Examples.
Millionaire Teacher Book Summary for Financial Freedom.
How to Become a Millionaire By Millionaire Teacher Book Summary.
Millionaire Teacher Book Summary.
Millionaire Teacher Book Summary in Easy Language.
Millionaire Teacher Book Summary By Andrew Hallam.
Millionaire Teacher Book Summary By Author Andrew Hallam.
FAQ :
अन्य Articles पढ़े :
अमीर vs गरीब | 4 Rules of Money | Let’s Talk Money Book Summary in Hindi By Monika Halan.
कम Time में अमीर बनना सीखो | Leverage Income क्या है ? Unlock It Book Summary in Hindi By Dan Lok.
पैसे के 9 Rules | 9 Rules of Money | Money Game Rules सीखो और अमीर बन जाओ।
4 thoughts on “Difference Between अमीर दिखना Vs अमीर बनो | How to Get Rich Fast ? Millionaire Teacher Book Summary in Hindi By Andrew Hallam.”