Learn to Play Money Game | अमीर बनना सीखिए | Money Master The Game Book Summary in Hindi By Tony Robbins.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है Learn to Play Money Game. अमीर बनना सीखिए। Money Master The Game Book Summary in Hindi By Tony Robbins. 

Money Master The Game Book Summary in Hindi.

Money Master The Game Book Summary in Hindi

Learn to Play Money Game and Get Rich
Learn to Play Money Game and Get Rich

हम बचपन से ही यह बाते सुनते आए है कि ज्यादा पैसा मतलब ज्यादा Problem.  

या पैसे से ही सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता है।

या फिर Share Market में पैसा डालना बहुत ही Risky है।

या फिर आपको तब तक काम करना पड़ेगा, जब तक आप बूढ़े नहीं हो जाते हो, उसके बाद ही आप Retire हो सकते हो।

इसलिए बहुत से घरों में पैसों को लेकर कभी बात ही नहीं होती है।  

तो दोस्तों आज मैं आपको Toney Robbins की बहुत ही Amazing Book “Money Master The Game“ से कुछ ऐसे Important Lessons बताने वाला हूं, जिनको अगर आप Follow करोगे, तो आप बहुत ही जल्दी Financial Freedom हासिल कर सकते हो। 

तब आपको Retire होने के लिए अपने बुढ़ापे का Wait नहीं करना पड़ेगा। 

और आपका पैसों को लेकर जो नजरिया है, वह बिलकुल ही Change होने वाला है।  

तो इस Blog Article को End Tak जरुर Read करे।  

तो चलिए शुरू करते है।  

Important Lessons from Money Master The Game Book.

दोस्तों इन Lessons को बहुत ध्यान से Read करें। Important Lessons from Money Master The Game Book in Hindi.

Money Master The Game Book Summary in Hindi
Money Master The Game Book Summary in Hindi

1. Money is a Good Servant But a Bad Master 

इस Quote का मतलब यह है कि पैसा एक अच्छा नौकर है, लेकिन बहुत ही बेकार मालिक है।  

अगर आप अपने पैसों को Control करते हो, मतलब कि आपको अच्छे से पता है कि आपको अपना पैसा कहां पर खर्च करना है, या फिर किसे अपने पैसे देने है ?  

तो यह पैसा आपको Power देता है।  

लेकिन अगर उसका उल्टा हो जाए और पैसा आपको Control करने लग जाए, मतलब कि आप ऐसी चीजों पर खर्च करने लग जाओ जिनकी Actual में आपको जरुरत ही नहीं है।  

जैसे कि बिना फालतू का खर्चा करना, बड़ा घर लेना, बड़ी – बड़ी गाडियां लेना, तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा।

क्योंकि फिर पैसा आपको Control करने लग गया है।  

Tony Robbins बोलते है कि हम लोग पैसों के बारे में ज्यादा बात करने से कतराते है।  

हम अपने Dinner Table पर या फिर Public Places में पैसों के बारे में बात करना पसंद नहीं करते है।  

क्योंकि हम लोग उतने Comfortable नहीं है पैसों को लेकर।  

और यह सबसे ज्यादा Important है कि आप पैसों को कैसे Handle करते हो।

या तो आप पैसों को Use करोगे, या फिर पैसा आपको Use करेगा।  

या तो आप पैसों को Master करोगे, या फिर पैसा आपको Master करेगा।  

इसलिए Tony Robbins बोलते है कि हमें Money के उस Game को समझना होगा और उसमें Mastery हासिल करनी होगी।  

तभी हम अपने पैसों को सही तरीके से Control कर पाएंगे।  

2. Know The Rules Before You Get In The Game 

जैसे कि मैंने पहले ही बताया है कि Tony Robbins पैसों को एक Game की तरह बताते है।  

और वह बोलते है कि हमें इस Game को खेलने से पहले, उसके Rules के बारे में पता होना चाहिए कि पैसा काम कैसे करता है ?  

Tony बोलते है कि हमें Consumer नहीं बल्कि Owner बनना होगा मतलब कि हमें ना केवल Apple Phone खरीदना है बल्कि साथ ही साथ हमें Apple Company ही खरीदनी है।  

और Author बोलते है कि अगर आप पैसों के बारे में Knowledge नहीं ले रहे हो, मतलब कि पैसों को कैसे Invest करना है ?  

तो आप बहुत ही बड़ी गलती कर रहे हो।  

क्योंकि हम पूरी Life या तो पैसा कमाने में, या फिर उन्हें खर्च करने में निकाल देते है।  

But Investing की Knowledge नहीं लेते है।  

और Tony Robbins बोलते है कि हमें Invest करने से पहले यह ध्यान देना है कि हमें सुनी – सुनाई बातों पर ध्यान नहीं देना है।  

मतलब कि अगर आप देखो कि सारे लोग एक जगह पैसे Invest कर रहे हो, तो ऐसा नहीं है कि हमें भी बिना Logic के उस जगह पर पैसे Invest करने है।  

हमें खुद की Research करनी है।  

ऐसा नहीं कि ऐसी Company में Invest कर दिया, जिसका कभी पहले हमनें नाम तक नहीं सुना था और अचानक से आपके Uncle आके बोलते है, बेटा इस Company में Invest कर दो, पैसा Double हो जाएगा।  

ऐसा आपको बिलकुल भी नहीं करना है।  

हम जिन Companies को अच्छे से समझते है, जिन्हें हम काफी पहले से जानते है, हमें उन्ही Companies में पैसे Invest करने है।  

अब सवाल आता है कि आखिर Company कैसे Choose की जाए ?  

तो देखा जाए तो हम Indians on a Daily Basis पर कितने सारे American Products & Services Use करते है।  

जरा सोचकर देखो Movies हम Netflix पर देखते है, Shopping हम Amazon से करते है और Phone Apple का Use करते है।  

और कितना अच्छा होता अगर इन Companies के Growth से हमें भी फायदा होता।  

Well यह सब हम कर सकते है U.S. Stocks में Invest करके।  

Apple, Amazon, Google जैसी Companies की Growth बहुत ही अच्छी हो रही है।  

And I’m Suru कि आगे भी अच्छी होती रहेगी और क्या आपको पता है कि आप U.S. Stocks Market में Fractional Shares भी Buy कर सकते है ? 

जिसका मतलब है कि Stock का एक छोटासा Part & Of Course हमें पता है कि Indian Rupees Dollars के Against हर साल Depreciate होता है।  

तो आपको Stock Appreciation के साथ Rupee Depreciation का भी फायदा मिलेगा।  

US Stocks में India में Invest करने से पहले बहुत सारे Charges & Commisions Involved होते है।

But कई सारे ऐसे Investing Apps है, जिनकी Help से यह Problem Solve की गयी है।  

3. What is the Price of Your Dream ? 

इस Step में Tony Robbins हमें बताते है कि हमें एक Number Decide करना होगा कि कितना पैसा हमें चाहिए ?  

अगर हम Fiancially Free होना चाहते है तो।

और यह एक ऐसा Number होना चाहिए जो Realistic हो।  

आप अगर आज लोगों से पूछोगे कि आपको Financially Freedom चाहिए, तो आपके पास कितना पैसा होना चाहिए ?  

तो Max लोगों का जवाब होगा कि 5 Crore – 10 Crore. 

But क्या Actual में इतने पैसे चाहिए भी होते है या फिर नहीं ? 

मान लो कि आपकी Family का महीने का खर्चा 30,000 Rs. है, तो साल का हुआ 3,60,000 Rs.  

तो अगर आप एक ऐसा System Create कर दो, जहां से आपको हर साल 3,60,000 Rs. Passive Income के रूप में मिलते रहे, तो आप Financially Free हो।  

फिर आप अपनी Job जिसे आपको करना पसंद नहीं है, आप उसे छोड़कर एक ऐसा काम कर सकते हो जिसे Actual में करना आपको पसंद हो।  

तो आपको 5 Crore या 10 Crore की जरुरत नहीं है Finacial Freedom Achieve करने के लिए। 

क्योंकि हम शुरू से ही कुछ ऐसे Figure को ( 5 करोड़ ) दिमाग में रख लेते है, जो उस Time Achieve करने में मुश्किल लग रहा होता है।  

तो वह Number इतना बड़ा होता है कि उसे देखते ही हमें डर लगने लगता है।  

और वापस हम अपने Comfort Zone में चले जाते है और सोचने लगते है कि Financial Freedom हमारे बस की ही नहीं है।  

तो हमें एक Fixed Amount अपने दिमाग में रखना होगा, जो Achievable हो।  

और उसे पाने के लिए हमें Knowledge लेना Start करना होगा।  

4. Absolute Freedom 

इस Book में Tony Robbins ने हमें Absolute Freedom को एक Ultimate Goal बताया है, जिसे आप एक सबसे बड़े Mountain का सबसे उंचा हिस्सा समझ लो।  

और वहां पर पहुंचने के लिए हमें इस Goal को 5 छोटे Goals में Divide करना होगा।  

सबसे पहला आता है। 

1. Financial Security 

इसका मतलब है कि अगर आपकी Income इतनी हो जाए कि आपकी Basic Need – जैसे कि खाना – पीना, Light – पानी का Bill, etc. 

यह सब पूरे हो जाए, तो आप Financially Secure हो मतलब कि आपकी Income इतनी हो रही है कि अगले कुछ महीने तक आपके Basic खर्चे वह सब निकल रहे है।  

फिर आता है।  

2. Financial Independence 

इसका सपना हर कोई देखता है।  

इसका मतलब यह है कि आपकी Passive Income इतनी हो जाए कि आपके सारे Expenses आराम से Cover होना Start हो गए है।  

और अब आपको काम करने की जरुरत नहीं है क्योंकि पैसा आपके लिए काम कर रहा है।  

और फिर भी अगर आप काम करना चाहते हो, तो ऐसा काम कर सकते हो जिसे आप Enjoy करते हो। 

पैसों के लिए आपको काम करने की जरुरत नहीं है और अब आपका कोई Boss नहीं है, आप खुद अपने Boss बन गए हो।  

और अब आपके पास ज्यादा Free Time होगा।  

फिर Last में आएगा  

3. Absolute Financial Freedom 

इस में आपके पास इतना पैसा होगा कि आपके हर महीने के खर्चे तो आराम से निकल ही रहे है, साथ ही साथ आप एक Luxury Life भी Afford कर सकते हो।  

तो अगर आप इस पहाड़ पे आगे बढ़ते जाओगे, आप अपने आपको को जीतता हुआ पाओगे।  

But इसे हासिल करने के लिए आपको Knowledge लेना Start करना होगा, चीजों को Learn करना होगा और Investment के बारे में जानना होगा।  

तभी आप इस Game को जीत पाओगे।  

5. Make the Most Important Investment Decision of Your Life 

Asset Allocation इसका मतलब यह है कि आप कितना पैसा कहां पर रखते हो ? 

कुछ लोग पैसा अपने घर में रखते है।  

कुछ लोग Bank में FD करके रखते है।  

तो कुछ लोग Gold और Real Estate में अपना पैसा लगाते है।  

तो कुछ लोग Stocks & Shares और Bonds के रूप में अपना पैसा Invest करते है।  

But जैसा कि हम जानते है कि Banks से केवल 4% – 6% ही Interest आपको मिलता है। 

और India का Inflation आज कल 6% – 7% का चल रहा है।  

तो आपका पैसा Grow नहीं हो रहा है।  

और आप Bank में पैसे रखकर अमीर तो नहीं बन सकते हो।  

हां But कुछ लोग जिनकी Age ज्यादा हो चुकी है, उन्हें अपने पैसों को Grow होने से कोई मतलब ही नहीं है।  

उन्हें तो बस चाहिए उनका पैसा Safe रहे और जिससे यह होगा कि Retirement के बाद उन्हें वह पैसे मिलते रहे।  

तो उनके लिए Bank सही है।  

But अगर आपकी Age अभी कम है, तो आप अपना कुछ पैसा Invest करना Start कर सकते हो। 

क्योंकि अभी आपके ऊपर अपने बच्चों की पढ़ाई का, या फिर Retirement की कोई भी चिंता नहीं है।  

तो आपको Investment पर ध्यान देना होगा।

जहां पर आपका पैसा सही मायनों में Compound होता रहेगा।  

इसलिए चीजों की Knowledge लेना Start करो।  

6. Just Do It, Enjoy It & Share It 

इस Lesson में Tony Robbins हमें यह बताते है कि पैसा एक ऐसी चीज है, जो हमें आझादी देता है।  

आपने मेहनत करके तो पैसा कमा लिया है, अब Time है आपको उस पैसों को Enjoy करने का। 

आप आराम से Vacation पर जा सकते हो, Enjoy कर सकते हो और नयी – नयी जगहों का Experience ले सकते हो।  

और Free Time में आप अपने Family के साथ Time Spend कर सकते हो।

और जब आप अच्छा पैसा कमा रहे हो, तो आपको उस पैसों को दूसरों के साथ Share भी करना है। 

आपको Society में या फिर जिन लोगों को पैसों की Need है, उन्हें पैसों से Help करनी है क्योंकि उसके बाद जो आपको Satisfaction मिलेगा वह सबसे ऊपर होगा।  

तो दोस्तों यह थे कुछ Important Lessons इस Amazing Book “Money Master The Game” से।  

जो हमें पैसों के Game को किस तरह खेलना है ? और उसे किस तरह जितना है ? यह सब सिखाती है। 

दोस्तों एक और बात मैं आपको बताना चाहूंगा कि Imagine करो कि अगर आपके Expenses Automatically Investment बन जाए तो कैसा होगा ?  

यह सब Possible है।  

IND Money App आपको आपके Credit Card Spend करने पर भी Free U.S. Stocks देता है।  

मतलब कि Starbucks की Coffee Purchase करने पर Starbucks के Stocks या फिर Amazon से Shopping करने पर Amazon के Stocks. 

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।  

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

Money Master The Game Book Summary.

Money Master The Game Book Summary in Hindi.

Important Lessons from Money Master The Game Book.

Money Master The Game Book Summary By Tony Robins.

Learn to Play Money Game.

Money Master The Game Book Summary in Hindi.

Detail Explanation of Money Master The Game Book Summary.

Money Master The Game Book Summary in Hindi.

Money Master The Game Book Summary in Easy Language.

Explanation in Hindi Money Master The Game Book Summary.

Money Master The Game Book Summary By Author Tony Robbins.

Money Master The Game Book Summary in Detail.

Rich Kaise Bane Read Money Master The Game Book Summary.

Money Master The Game Book Summary Full Hindi Explanation.

Money Master The Game Book Summary.

Money Master The Game Best Book Summary in Hindi.

Money Master The Game Book Summary By Amol Bhawar.

Money Master The Game Book Summary E-World Hub.

Money Master The Game Best Book Summary in Hindi.

Money Master The Game Best Book Summary in Hindi Language.

FAQ :

Money is a Good Servant But a Bad Master का मतलब क्या है ?

इस Quote का मतलब यह है कि पैसा एक अच्छा नौकर है, लेकिन बहुत ही बेकार मालिक है।  
  
अगर आप अपने पैसों को Control करते हो, मलतब कि आपको अच्छे से पता है कि आपको अपना पैसा कहां पर खर्च करना है, या फिर किसे अपने पैसे देने है ?  
  
तो यह पैसा आपको Power देता है।  
  
लेकिन अगर उसका उल्टा हो जाए और पैसा आपको Control करने लग जाए, मतलब कि आप ऐसी चीजों पर खर्च करने लग जाओ जिनकी Actual में आपको जरुरत ही नहीं है।  
  
जैसे कि बिना फालतू का खर्चा करना, बड़ा घर लेना, बड़ी – बड़ी गाडियां लेना, तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा।  
  
क्योंकि फिर पैसा आपको Control करने लग गया है। 

Money Game क्या है ?

Tony बोलते है कि हमें Consumer नहीं बल्कि Owner बनना होगा मतलब कि हमें ना केवल Apple Phone खरीदना है बल्कि साथ ही साथ हमें Apple Company ही खरीदनी है।  
  
और Author बोलते है कि अगर आप पैसों के बारे में Knowledge नहीं ले रहे हो, मतलब कि पैसों को कैसे Invest करना है ?  
  
तो आप बहुत ही बड़ी गलती कर रहे हो।  
  
क्योंकि हम पूरी Life या तो पैसा कमाने में, या फिर उन्हें खर्च करने में निकाल देते है। 

But Investing की Knowledge नहीं लेते है।

What is the Price of Your Dream का क्या मतलब है ?

Tony Robbins हमें बताते है कि हमें एक Number Decide करना होगा कि कितना पैसा हमें चाहिए ?  
  
अगर हम Fiancially Free होना चाहते है तो।
  
और यह एक ऐसा Number होना चाहिए जो Realistic हो।  
  
आप अगर आज लोगों से पूछोगे कि आपको Financially Freedom चाहिए, तो आपके पास कितना पैसा होना चाहिए ?  
  
तो Max लोगों का जवाब होगा कि 5 Crore – 10 Crore. 
  
But क्या Actual में इतने पैसे चाहिए भी होते है या फिर नहीं ? 
  
मान लो कि आपकी Family का महीने का खर्चा 30,000 Rs. है, तो साल का हुआ 3,60,000 Rs.  
  
तो अगर आप एक ऐसा System Create कर दो, जहां से आपको हर साल 3,60,000 Rs. Passive Income के रूप में मिलते रहे, तो आप Financially Free हो।  
  
फिर आप अपनी Job जिसे आपको करना पसंद नहीं है, आप उसे छोड़कर एक ऐसा काम कर सकते हो जिसे Actual में करना आपको पसंद हो।  
  
तो आपको 5 Crore या 10 Crore की जरुरत नहीं है Finacial Freedom Achieve करने के लिए। 

Who is the Author of Money Master The Game Book ?

Tony Robbins is the Author of Money Maser The Game.

Queries Solved in This Blog Article ?

Money Maser The Game Book Summary in Hindi.
Money Maser The Game Book Summary.
Money Maser The Game Book.
Money Maser The Game Summary.

अन्य Articles पढ़े :

5 Signs जिससे आप Millionaire बन सकते हो। 5 Signs You’ll Be Rich | The Millionaire Next Door Book Summary in Hindi By Thomas J. Stanley & William D. Danko.

ESBI Quadrant क्या है ? Cashflow Quadrant क्या है ? Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

7 Money Mistakes जो आपको बर्बाद कर सकते हैं | What are the 7 Money Mistakes ? Never Do in Life in Hindi.

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.

अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins.

अमीर बनने का सबसे Fast तरीका | 8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi. 

Difference Between Rich Vs Wealthy | The Psychology of Money Book Summary in Hindi by Morgan Housel.

40 की Age में Retire होना सीखिए | How to Retire Fast & Get Rich ? Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

Business के 5 Rules | Why 80% of Businesses Fail & Closed ? The E-Myth Revisited Book Summary In Hindi By Michael E. Gerber.

What’s your Reaction?
+1
20
+1
15
+1
23
+1
0
+1
7
+1
0

10 thoughts on “Learn to Play Money Game | अमीर बनना सीखिए | Money Master The Game Book Summary in Hindi By Tony Robbins.”

Leave a Comment