40 की Age में Retire होना सीखिए | How to Retire Fast & Get Rich ? Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है 40 की Age में Retire होना सीखिए। How to Retire Fast & Get Rich ? कम Age में Retire होना सीखो और जल्दी अमीर बनना सीखो।

Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki. 

Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi

Retire Young Retire Rich
Retire Young Retire Rich

अगर मैं आपको एक Word बोलूं Retirement तो आपके दिमाग में क्या आया ?  

आपके दिमाग में एक 60 साल के बूढ़े इंसान की Image आई होगी क्योंकि जब भी हम Retire होने का सोचते है, तो हमें लगता है कि हम जब 60 – 70 साल के हो जाएंगे, तभी हम Retire हो सकते है। 

क्योंकि हम बचपन से ही हमारे Parents और Relatives से यही सुनते आए है कि हमें 60 की Age तक काम करना पड़ेगा, उसके बाद ही हम Retire होकर आराम कर सकते है।  

But जरा सोचके देखो, जब आपकी पूरी जवानी निकल चुकी होगी, तो उसके बाद क्या आप अपनी Life को Enjoy कर पाओगे क्या ?  

जब आपके हाथ – पैर सही से काम नहीं कर रहे होंगे, तो क्या आप दुनिया भर में Travel कर पाओगे और Enjoy कर पाओगे क्या ?  

तो ऐसी उम्र में Retire होने का फायदा ही क्या है ?  

But अगर मैं आपको बोलूं कि मेरे पास एक Formula है, जिससे आप कुछ ही सालों में Retire हो सकते है और अपनी Life को Enjoy कर सकते है, जब आपके हाथ – पैर सही से काम कर रहे होंगे।  

तो दोस्तो, आज में आपको Robert Kyosaki की Famous Book “Retire Young Retire Rich” से कुछ Amazing बातें बताने वाला हूं।  

जिन्हें Follow करने के बाद आपको 60 – 65 साल तक उस Boring काम को करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप कम उम्र में Retire होकर अपनी Favourite Car को जवानी में ही चला सकते है।  

December 1984 में Robert उनकी Wife – Kim और उनके Best Friend – Larry के साथ एक Vacation पर गए हुए थे।  

और जैसे कि हर इंसान New Year पे अपने Goals Set करता है, उसी तरह उन्होनें भी अपने लिए Goals बनाने का सोचा, But इस साल कुछ अलग था।  

Larry उन दोनों से बोलता है कि इस साल हमें ना केवल एक साल के लिए अपना Goal Set करना है बल्कि हमें यह Plan बनाना है कि हम किस तरह Financial Free हो सकते है।  

इस पर Robert Shocked हुए और बोले कि Financial Free !  

तुम जानते होना कि हमारे पास मुश्किल से Survive करने तक के पैसे नहीं बचे है और तुम Financial Freedom ? की बाते कर रहे हो।

हम Retire कैसे हो सकते है ? जब हमारी जेब में केवल अगले 1 साल तक के पैसे भी नहीं बचे है।  

इस पर Larry बोलता है कि ज्यादातर लोग 60 की Age में Retire होते है, But मुझे 60 की Age तक का Wait नहीं करना है।  

में जल्दी से जल्दी अमीर होना चाहता हूं और पूरी दुनिया में Travel करना चाहता हूं, ताकि मुझे फिर कभी भी कोई ऐसा काम करने की जरुरत ना पड़े, जो मैं करना नहीं चाहता हूं।  

यह सारी बाते Robert सुन रहे थे, तो वह सोच रहे थे कि यह सुनने में तो कितना अच्छा लग रहा है, तो फिर मैं इसके Against क्यों जा रहा हूं ?  

मेरे लिए यह Accept करना कि हम जल्दी Retire हो सकते है, यह इतना मुश्किल क्यों हो रहा है ?  

और फिर Robert ने अपने लिए एक Long – Term Plan बनाया जल्दी से जल्दी Retire होने का और ठीक 10 साल के बाद, 1994 में, Robert Financially Free हो चुके थे।  

तो Robert बोलते है कि बहूत से लोग उनसे यह सवाल पूछते है कि आप Financially Free कैसे हुए ?  

तो Robert का जवाब होता है कि आप गलत सवाल पुछ रहे है, यहां पर आपको यह नहीं पूछना है कि आप कैसे Financially Free हुए है ?  

बल्कि अगर आप खुद Financially Free होना चाहते हो, तो आपको अपने आप से यह सवाल पूछना होगा कि आप क्यों Financially Free होना चाहते हो ?  

उसके पीछे का कारण क्या है ?  

Robert बोलते है कि मेरे बहुत सारे Business बर्बाद हो चुके थे और मैं पूरी तरीके से पैसों को लेकर परेशान हो चूका था और काफी Struggle कर रहा था।  

मुझे इस चीज से छुटकारा चाहिए था और मैं एक Average इंसान बनकर अपनी Life नहीं जीना चाहता था।

और बचपन से ही मेरे घर में हमेशा पैसो की दिक्कत हुआ करती थी।  

यह सारे कारन थे, जिन्होंने मुझे Motivate किया और वह मेरे लिए एक Strong Why ? था, जिसके कारन मैं आज यह सब कर पाया।  

और Robert ने अपनी Famous Book “Rich Dad Poor Dad” में अपने 2 Fathers के बारे में बताया था।  

एक थे उनके Real Dad जिसे Robert – Poor Dad के नाम से बुलाते थे।  

वैसे तो उनके Real Dad काफी पढ़े लिखे थे और एक Teacher थे, But फिर भी वो कभी भी पैसों को सही तरीके से Handle नहीं कर पाए और हमेशा उनके घर में पैसों कि किल्लत रहती थी।  

और दूसरी तरफ थे उनके दोस्त – Michael Dad, जिन्हें Robert – Rich Dad के नाम से बुलाते थे।  

क्योंकि उनके Rich Dad वैसे तो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे, But उनकी Financial Knowledge बहुत ही अच्छी थी और इसी कारन वह बहुत ही अमीर थे।  

तो Robert बोलते है कि उनके Rich Dad बोलते थे कि अगर तुम्हें Life में जल्दी से जल्दी Retire होना है, तो तुम्हें Leverage को समझना होगा।  

Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi
Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi

Leverage का मतलब क्या है ? 

“The Ability To Do More With Less”  

यानी कि काम कम करना और पैसे ज्यादा कमाना।  

Rich Dad का मानना था कि  

“If You Want To Become Rich, You Need To Work Less & Earn More.”  

यानी कि अगर आपको अमीर बनना है, तो आपको कम काम करते हुए ज्यादा पैसा कमाना सीखना होगा।  

यानि कि हमें Leverage का Use करते हुए दूसरों के Time का, या फिर पैसों का इस्तमाल करते हुए अमीर बनना है।  

वह बोलते थे कि जिस तरह एक आम इंसान, जो कि बहुत ही Hard Work करता है, उसके पास एक Limited Leverage है।  

क्योंकि वह उससे एक Limited पैसा ही कमा सकता है, अपनी Salary से।  

और अगर आप Physically बहुत ही ज्यादा काम करते हो, But फिर भी आपकी Financial Life वही की वही है, तो आप अपने Boss के Leverage हो।   

क्योंकि आपका Boss, आपके Time का Use करके अमीर बनता जा रहा है और आप वही के वही हो। 

जिसे Robert ने OPT का नाम दिया है, याने कि Others People Time.  

Others People Time ( OPT )

क्या आप दुसरों के Time का इस्तेमाल करके ? कम से कम काम करके ? अमीर बन सकते हो ?  

Robert बोलते है कि यह Leverage हर जगह है।  

पुराने जमाने में जब जानवर इंसानों से तेज थे और वह इंसानों से काफी तेज दौड़ सकते थे, But इंसानों ने फिर Car, Train, Bus इन सबको खोजा और इस Leverage का Use करके, आज इंसान जानवरों से काफी तेज हो चूका है। 

उसी तरह आज हमारे आस – पास अगर हम देखें तो हर जगह Opportunity है, जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही जल्दी अमीर बन सकते हो।  

और Internet उनमें से एक है और जो लोग इस Internet के Leverage का सही से इस्तेमाल करना सिख गए है, वह जल्दी से जल्दी Retire हो सकते है और अपने Life को भी Enjoy कर सकते है।  

और Robert बोलते है कि उनके Rich Dad बोलते थे कि हर इंसान के Life में एक चीज होती है, जिसका इस्तेमाल करके वह अमीर बन सकता है। 

और वह है उसका Mind.  

Robert ने अपनी एक दूसरी Book “Guide To Investing” में एक Lesson Share किया था, जिसमें Rich Dad, Robert खुद और उनके Friend Mike.  

यह तीनो एक Beach पर घूम रहे थे।  

तब उनके Rich Dad ने उन दोनों को बताया कि यह सामने वाली Property मैंने खरीद ली है।  

Robert बोलते है कि मैं उस वक्त काफी छोटा था, But मुझे इतना तो पता था कि यह Property बहुत ही महंगी है।  

तो उनके Rich Dad ने इतनी महंगी Property कैसे खरीदी ? जबकि उस वक्त उनके Rich Dad इतने Rich भी नहीं थे। 

Rich Dad बोलते है कि हर इंसान के लिए एक अलग Reality होती है।  

जहां पर एक गरीब आदमी सोचता है कि मैं इसे Afford नहीं कर सकता हूं, वह उसकी Reality है। 

जबकि दूसरी तरफ एक Rich Mindset वाला इंसान यह सोचता है कि इसे मैं किस तरह Afford कर सकता हूं ?  

आप क्या सोचते है ? यह सबसे ज्यादा Important करता है। 

चाहे आप अभी अमीर हो या फिर नहीं। 

Rich Dad – Wright Brothers का Example देते हुए बताते है कि जिन्होनें सबसे पहले Aireplane का अविष्कार किया था।  

तो जिस Time, वह अपने Project पर काम कर रहे थे, उस वक्त लोगो का यह सोचना था कि वह हवा में उड़ सकते है, यह Impossible है। 

But Wright Brothers के लिए यह Possible था क्योंकि उन्हें पता था कि वह एक ऐसा अविष्कार करने जा रहे है, जो Human History को Change कर देगा।  

क्योंकि उनका जो Mindset था, वह बाकी लोगों से Different था। 

उसी तरह Max लोगों के लिए यह Accept कर पाना कि वह कम Age में Financially Free हो सकते है, उन्हें यह Impossible लगता है क्योंकि उन्होनें हमेशा यही देखा है कि लोग 60 की Age में Retire होते है। 

उनके लिए Accept कर पाना कि जल्दी अमीर बनना बहुत ही मुश्किल है।  

तो जो आपका Mind है वह बहुत ही Powerful Tool है, जिसकी बदोलत आप जो चाहे कर सकते हो और उसके लिए आपको एक अलग तरह से सोचना Start करना होगा।  

Robert बोलते है कि इन सबके बावजूद भी लोग जो चाहते है वह हासिल क्यों नहीं कर पाते है ?  

क्योंकि सबको लगता है कि Life में Everything is Risky.  

लोगों को लगता है कि हमें तो बस एक ऐसी Job करनी है, जिसमें हम Secure रहे, कहीं अमीर बनने के चक्कर में हम सब कुछ लूटा ना बैठे। 

और इसी Job Security के चक्कर में वह कभी भी कोई Action लेते ही नहीं है।  

Robert के Rich Dad बोलते थे कि अगर तुम अमीर बनना चाहते हो, तो तुम अभी जो सोचते हो, तुम्हारी जो अभी Thinking है, तुम्हें उसका Exact Opposite सोचना होगा।  

तुम्हें अपनी सोच बदलनी होगी।  

Rich Dad बोलते थे कि अगर तुम Job Security के बारे में सोचते रहोगे, तो तुम Life Time Hard Work ही करते रहोगे और इससे तुम नहीं, तुम्हारा Boss अमीर होता जाएगा।  

और अगर तुम अपना Business Build करना Start करोगे, तो Start में हो सकता है कि तुम्हें परेशानियों का सामना करना पड़े लेकिन बाद में तुम कम काम करके भी ज्यादा पैसा कमा सकोगे।  

और बचपन में जब Rich Dad यह Lesson Robert को बताते थे, तो Robert का यह सवाल होता था कि ऐसा करना Risky नहीं होगा क्या ?  

इस पर Rich Dad बोलते थे कि तुम्हारे Parents पैसे बचाने के लिए क्या करते है ?  

इस पर Robert बोलते थे कि वह Sale का Wait करते है।  

जैसे जब Sale होती है, तो वह नए कपड़े, जुते, यह सारी चीजे सस्ते में ले आते है।  

जिससे वह काफी पैसे बचा लेते है।  

यहां तक कि जब Food पर Sale होती है, तो वह सस्ते में मिल रहा होता है, तो उसे हम Freez में जमा करके रख लेते है।  

इस पर Rich Dad हंसते हुए बोले कि मतलब तुम्हारे Parents पैसे बचाने के लिए बहुत Hard Work करते है।  

तो Robert बोले कि हां ! क्या आप ऐसा नहीं करते हो क्या ?  

इस पर Rich Dad बोले कि हां ! मैं बिलकुल Exactly ऐसा ही करता हूं।  

But तुम्हारे Parents अपना Freez भरने के लिए Sale में चीजे लेते है और मैं अपना Portfolio भरने के लिए चीजे Sale में लेता हूं।

मतलब मैं ऐसे Investment करता हूं जो मुझे सस्ते में मिल रहे होते है और मैं उससे अपना Portfolio भरता जाता हूं।

और यही Difference है कि तुम्हारे Parents हमेशा पैसों की कमी होने से परेशान रहते है और Hard Work करते है।  

जबकि मैं बिना काम किए भी अमीर होता जा रहा हूं क्योंकि मेरी Reality तो तुम्हारे Parents से बिलकुल Opposite है।  

तो अगर तुम्हारे Parents Investing को Risky ना समझे, तो वह भी मेरी तरह Same चीजे करके अमीर बन सकते है। 

उन्हें बस अपनी सोच को बदलना होगा।  

Robert बोलते है कि 60 की Age तक काम करना, पैसे Save करना, उन पैसों को Retirement Account में डालते रहना, एक बहुत ही Slow Plan है।  

But देखा जाए तो 90% लोगों के लिए यह Plan सही भी है।  

But अगर आप जल्दी अमीर बनना चाहते हो, तो आपके पास एक Fast Plan होना चाहिए।  

Robert बोलते है कि जिस तरह एक Slow Train होती है और एक Fast Train.  

ज्यादातर लोग Slow Train में ही सफर करते है और अपनी Window से सामने जा रही Fast Train को देखते रहते है और सोचते है कि Fast Train में जाना तो बहुत ही मुश्किल है, मेरे बस का ही नहीं है।  

But Robert बोलते है कि अगर आपको जल्दी Rich बनना है, तो आपको उस Fast Train को पकड़ना होगा।  

उसके लिए आपके पास एक Financial Plan होना चाहिए। 

आपको यह पता होना चाहिए कि आपको Financial Freedom के लिए कितना पैसा चाहिए और साथ ही साथ आपको एक Business Owner बनने का सोचना है। 

जिससे आप इस Rat Race से बाहर निकल पाओ और उस Fast Train को पकड़ पाओ।  

उसके लिए आपको नई – नई चीजों को Try करना होगा, Experiment करने होंगे और Failures से डरना नहीं है।  

आज के Time पर जितने भी Resources है शायद ही पहले कभी थे।  

तो आपको उन सबका सही ढंग से इस्तेमाल करना है और सबसे पहले तो अपने ऊपर विश्वास करना है कि आप यह कर सकते हो। 

अगर आप ऐसा सोच लेते हो, तो आप कुछ ही सालों में Financially Free हो जाओगे।  

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।  

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

में उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi.

Retire Young Retire Rich Book.

40 Age में Retire होना सीखिए.

Retire Young Retire Rich Book Summary.

How to Get Rich Fast in Less Time ?

How to Retire Fast & Get Rich ?

Robert Kiyosaki Retire Young Retire Rich Book Summary.

Retire Young Retire Rich Summary in Hindi.

Retire Young Retire Rich Book Summary in Detail.

How to Rich Fast & Achieve Financial Freedom ?

Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi.

FAQ’s :

40 की Age में आपको Retire होने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

अगर आपको 40 की Age में Retire होना है तो आपको Business करना होगा। 

Business Related Knowledge लेना होगा. Financial Knowledge लेना होगा। 
अपने Skills को Improve करना होगा और जल्दी Retire कैसे हो सकते है इसका Plan बनाना होगा। 

Retire Young Retire Rich इस Book के Author का नाम क्या है ?

Retire Young Retire Rich इस Book के Author है Robert Kiyosaki.

Leverage का मतलब क्या है ? 

“The Ability To Do More With Less”  
  
यानी कि काम कम करना और पैसे ज्यादा कमाना।  

Rich Dad का मानना था कि  
  
“If You Want To Become Rich, You Need To Work Less & Earn More.”  
  
यानी कि अगर आपको अमीर बनना है, तो आपको कम काम करते हुए ज्यादा पैसा कमाना सीखना होगा।  

OPT का मतलब क्या है ?

Others People Time.  
  
यही दुसरों के Time का इस्तेमाल करके, कम से कम काम करके, अमीर बन सकते हो Others People Time.  
  
क्या आप दुसरों के Time का इस्तेमाल करके ? कम से कम काम करके ? अमीर बन सकते हो।  

Robert Kiyosaki के Rich Dad किस सोच को बदलने को कहते है ?

Rich Dad बोलते थे कि अगर तुम Job Security के बारे में सोचते रहोगे, तो तुम Life Time Hard Work ही करते रहोगे और इससे तुम नहीं, तुम्हारा Boss अमीर होता जाएगा।  
  
और अगर तुम अपना Business Build करना Start करोगे, तो Start में हो सकता है कि तुम्हें परेशानियों का सामना करना पड़े लेकिन बाद में तुम कम काम करके भी ज्यादा पैसा कमा सकोगे।  

अन्य Articles पढ़े :

Business के 5 Rules | Why 80% of Businesses Fail & Closed ? The E-Myth Revisited Book Summary In Hindi By Michael E. Gerber.

The Magic of SIP ( SIP का जादू ) | How SIP Works ? How to Get Rich with SIP ? Systematic Investment Plan in Hindi.

Power of Compounding से पैसा कमाना सीखो | SIP से अमीर बनना सीखो | Get Rich with Power of Compounding in Hindi.

Top 8 Passive Income Ideas | Passive Income कमाना सीखो | How to Generate Passive Income in Hindi ? 

गरीबों की तरह जीना बंद करो | Financial Freedom Book Summary in Hindi by Grant Sabatier.

पैसे से पैसा कमाना सीखो | Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi

Financial Freedom कैसे हासिल करे ? The Total Money Makeover Book Summary in Hindi By Dave Ramsey.

अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi

4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi

What’s your Reaction?
+1
10
+1
16
+1
12
+1
0
+1
1
+1
0

12 thoughts on “40 की Age में Retire होना सीखिए | How to Retire Fast & Get Rich ? Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.”

  1. Very interesting lessons

    Reply

Leave a Comment