ESBI Quadrant क्या है ? Cashflow Quadrant क्या है ? Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
12

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है ESBI Quadrant क्या है ? Cashflow Quadrant क्या है ? Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi

Rich Dad's Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi
Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book
Summary in Hindi

क्या आप Financially Free हो ?  

क्या आपको दूसरों के लिए काम करना पसंद नहीं है ?  

और क्या आप एक ऐसा System Build करना चाहते हो जिससे कि आपको कभी भी दूसरों के लिए काम ना करना पड़े ?  

और आप सोते – सोते पैसे कमाते रहो।  

तो दोस्तों आज हम बात करेंगे Robert Kiyosaki की Famous Book “Rich Dad’s Cashflow Quadrant” की। 

इस Book में Robert हमें बताते है कि किस तरह हम अपनी Financial Life को Improve करके Financial Freedom Achieve कर सकते है ?  

तो चलिए इस Book के Important Lessons को समझते है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस Book से आपको काफी Knowledge मिलने वाली है।  

इसलिए इस Blog Article को End तक अच्छे से जरुर Read करे।  

दोस्तों Robert Kiyosaki सबसे पहले इस Book में बात करते है, वह है Cashflow Quadrant की। 

तो हम सबसे पहले जानेंगे कि Cashflow क्या होता है ?  

हमारी Life में बहुत सारे खर्चे होते है और Life जीने के लिए हमें कोई ना कोई रास्ता चाहिए होता है, जिससे कि हमारी Income हो सके और उसी Income को Cashflow बोला जाता है। 

तो Robert ने Cashflow को 4 Category में Divide किया है।  

और आप इनमें से Definitely एक Category में तो रहोगे ही सही।  

तो यह 4 Quadrant है। 

4 Cashflow Quadrant  

E – S – B – I  

ESBI Cashflow Quadrant
ESBI Cashflow Quadrant

जिसे ESBI Model भी बोला जाता है। 

E – का मतलब है Employee.  

S – का मतलब है Self Emoloyeed या Small Business.  

B – का मतलब है Business Owner. 

I – का मतलब है Investor.  

तो सबसे पहले आता है।   

1. E = Employee 

इस Quadrant में सबसे ज्यादा लोग आते है।  

दुनिया के 90% से भी ज्यादा लोग इसी Quadrant में आते है।  

यह वह लोग होते है जिनके पास Job होती है और इनका एक मात्र Focus होता है Job Security.  

इन्हें Financial Freedom से कोई लेना देना नहीं होता है।  

इन्हें तो बस Security चाहिए और Job से जो Benefits मिलते है, जैसे Insurance Cover, Pension Scheme, etc.  

यह लोग बस उसी में विश्वास रखते है और बाकी चीजें इन्हें तो सब Risky लगती है।  

तो आखिर सबसे ज्यादा लोग इसी Category में क्यों आते है ?  

ऐसा इसलिए क्योंकि बचपन से ही हमारी Society, हमारे School और हमारे Parents हमें यही सिखाते है कि बेटा अच्छे से पढ़ाई करो, अच्छी Degree लो, उसके बाद तुम्हे एक अच्छी नौकरी मिलेगी।  

तो हमारा Mindset इसी तरह का हो जाता है कि हमें बस बड़े होकर एक अच्छी Job लेनी है।

इसलिए इस Category के लोग बस एक ही Income Source पर Depend रहते है और वह होती है उनकी Salary.

तो Author के हिसाब से आप केवल Salary से Financial Freedom तो Achieve नहीं कर सकते हो, मतलब कि अमीर बनना इस Category के लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है।  

क्योंकि इस Category में रहने वाले लोगों की Salary से ज्यादा तो उनके खर्चे होते है।  

हम सब के Desire होते है कि हमारी जब एक अच्छी Job लगेगी, तो हम एक अच्छे घर में रहेंगे, बड़ी – बड़ी गाडियां चलाएंगे।  

और जब E – Category के लोगों को कोई अच्छी Job मिलती है, तो वह बड़े घर और गाड़ी के Loan लेकर इस जाल में फस जाते है।  

और Life Time Pay Cheque To Pay Cheque जिंदगी जीते है और उससे बाहर निकलना उनके लिए Next To Impossible हो जाता है।  

इसलिए इनके लिए Job Security सबसे जरुरी है क्योंकि अगर Salary नहीं आएगी तो यह लोग अपने घर और Car की EMI कैसे भरेंगे ? 

इसलिए यह लोग Investment और Financial Freedom पर ध्यान ही नहीं देते है।  

इन्हें तो बस हर महीने की 1 तारीख को Account में पैसे Credit दिख जाए बस।  

अब इसके नीचे जो Quadrant आता है वह है S.  

2. S = Self-Employed or Small Business

इसमें वह लोग आते है जो खुदके लिए काम करते है, जैसे छोटे – मोटे Shops के Owners, यह सब S – Quadrant में आते है।  

इन लोगों का कोई Boss नहीं होता है और इन्हें Freedom पसंद होती है।  

इन्हें किसी के Under काम करना बिलकुल भी पसंद नहीं होता है।  

यह देखा जाए तो यह लोग एक तरह की Job ही करते है, बस Difference इतना सा होता है कि इन्होनें अपनी Job खुद Create कियी हुई होती है। 

यह लोग नहीं चाहते है कि इनकी Income किसी और पर Depend करे और यह लोग जितना काम करते है, उनकी Income उसी हिसाब से होती है।  

तो यह थे Left Side के Quadrant.  

तो इन दोनों में एक चीज Common होती है, वह यह है कि यह दोनों अपना Time बेचकर पैसे कमाते है। 

तो अगर इन्हें ज्यादा पैसा कमाना है तो इन्हें Over Time करना पड़ेगा।  

अब आते है Right Side के Quadrant पर।

जिसमें सबसे पहला आता है B.

3. B = Businessman or Business Owners 

यह लोग Business Owners होते है।  

इस Quadrant के लोग अपना काम करने के लिए दुसरें लोगों को Hire करते है।

इनका मानना है कि अगर किसी काम को करने के लिए हम दूसरों को Hire कर सकते है और वह लोग हमसे अच्छा काम कर सकते है, तो वह काम खुद क्यों करना ?  

और इन लोगों में Leadership Skills होती है।  

इन्हें Team Manage करना अच्छे से आता है।  

जहां पर S – Quadrant के लोग अपने लिए Job Create करते है, उसकी जगह B – Quadrant के लोग अपने लिए System Create करते है। 

इसलिए Robert Kiyosaki के According इस Quadrant के लोग जल्दी अमीर बनते है क्योंकि इन्हें System बनाने आता है, ना कि दूसरों के लिए काम करना।  

और Robert Kiyosaki बोलते है कि आपको B – Quadrant में आने के लिए किसी भी तरह की कोई Degree या Certficate नहीं चाहिए होता है।   

अब आता है Last Quadrant यानी I.  

4. I = Investors 

Investors वह लोग होते है जो पैसे से पैसा बनाते है।  

और इन लोगों को काम करने की जरुरत नहीं होती है क्योंकि पैसा इनके लिए काम करता है। 

यह लोग दूसरों के Business, या Companies, या फिर Stocks, Real Estate, etc में अपना पैसा लगाते है और अमीर बनते है।  

तो Basically जो Left Side के लोग होते है, वह जो Income कमाते है उसे Active Income कहते है।   

क्योंकि जब तक वह लोग Actively काम करेंगे, तो उनके पास पैसे आएंगे और जिस दिन वह लोग काम पर नहीं जाएंगे, उस दिन उनकी Income नहीं होगी।  

जबकि दूसरी तरफ Right Side के लोग, जो Income कमाते है, उसे Passive Income बोलते है क्योंकि इन्होनें एक System Build किया होता है और लोगों को Hire किया होता है। 

इसलिए उन्हें खुद काम करने की जरुरत नहीं होती है और इनका पैसा अपने आप बढ़ता चला जाता है। 

अगर Right Side के लोग एक साल के लिए Vacation पर भी चले जाएंगे और वापस आकर देखेंगे, तो शायद इनकी Income और भी ज्यादा बढ़ चुकी होगी।  

जबकि दूसरी तरफ अगर एक Self-Employed एक साल के लिए छुट्टी पर चला जाए, तो शायद उसका Business ही ना बचे।  

तो यह Main Difference होता है Left Side के Quadrant में और Right Side के Quadrant में। 

इसलिए Left Side के लोगों को अगर अमीर बनना है और Financial Freedom चाहिए, तो उन्हें Right Side में आना ही पड़ेगा।  

नहीं तो वह Life Time इस Rat Race में फसे रहेंगे।  

तो शायद अब आपको पता चल ही गया होगा कि आप किस Quadrant में आते है ?  

तो अब हम इस Book के Important Lessons को देखेंगे।  

1. How To Change The Quadrant 

Robert Kiyosaki बोलते है कि जब E or S Category के लोग उनके पास आते थे और बताते थे कि उनके पास एक Business Idea है और वह भी Business करना चाहते है। 

तो वह उन्हें एक Burger का Example देते हुए पूछते थे कि क्या तुम McDonald’s से Better Burger बना सकते हो या फिर नहीं ?  

तो उन सब लोगों का जवाब होता था कि हां हम McDonald’s से भी Better Burger बना सकते है।  

फिर Robert उनसे पूछते थे कि क्या तुम McDonald’s से भी Better System Create कर सकते हो क्या ?  

तो उन लोगों को Realise होता था कि एक अच्छा Burger बनाना काफी नहीं होता है, जबकि एक Better System बनाना और उसे सही तरीके से चलाना एक Businessman का काम होता है। 

और ज्यादातर लोग Left Side से Right Side इसलिए नहीं आ पाते है क्योंकि उन्हें एक चीज रोकती है, वह है उनका डर। 

Employee को Salary Time To Time मिलती रहेती है, इसलिए उनके खर्चे भी Fix हो जाते है।  

और दुनिया भर का Loan लेने के बाद, अगर एक महीने पैसे नहीं आएंगे, तो वह कैसे Survive करेगा ? 

क्योंकि Business और Investment में हो सकता है कि आपको Income Generate करने में Time लगे, तो इसी डर के कारन वह अपना Quadrant Change नहीं कर पाते है।

इसलिए Robert बोलते है कि सबसे पहले लोगों को अपना Mindset Change करना होगा और Long Term सोचना होगा।

Robert Kiyosaki हमें बोलते है कि हमें अपनी Learnings और Skills को बदलकर Left Side से Right Side में आना पड़ेगा और एक अच्छा Businesman और Investor बनने पर ध्यान देना होगा।  

और अगर आप Learn करना चाहते हो, हमेशा सीखना चाहते हो, तो उसका सबसे Best तरीका होता है Books, क्योंकि Books से Better कोई Teacher ही नहीं है।  

2. Do Mistakes 

हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि अगर आप गलती करोगे तो Punishment मिलेगी।

और School में भी जब हम कोई गलती कर देते थे, तो हमें उसकी सजा मिलती थी।

But Robert बोलते है कि अगर आप Mistakes करोगे नहीं, तो आप सीखोगे कैसे ?  

बहुत सारे लोग अपने Life को Change करना चाहते है और इस 9 – 5 की Rat Race से बाहर निकलना चाहते है।  

But Problem यह है कि जो चीज उन्हें रोकती है वह है, गलती करने का डर। 

उन्हें लगता है कि हम कहीं Fail ना हो जाए, कोई गलती ना कर दे।  

इसी चक्कर में वह कोई Action ही नहीं लेते है और इसी कारन वह Life Time E or S Category में ही रहते है और कभी भी Right Side में नहीं आ पाते है।

तो अगर आप कोई Action लेते हो और गलती करते हो, तो At Least आपने उससे कुछ Learn किया है। 

इसलिए Robert बोलते है कि आपको जो करना है At Least Start करो और Baby Steps लो।  

Robert का मानना है कि आपको कुछ नया Start करना है, तो सबसे पहले Baby Steps से Start करो।  

Robert एक Example देते हुए बताते है कि बहुत सारे लोग अपना Weight Loss तो करना चाहते है और जब वह Start करते है, तो वह एकदम से Diet पर आ जाते है, दिन में 2 – 2 घंटे Gym करते है और 5 – 5 KM दौड़ना Start कर देते है।  

But उनका जोश ज्यादा Time तक नहीं रह पाता है और वह पूरी तरह से Exhaust होकर, अपनी पुरानी Habit पर वापस आ जाते है और पहले से ज्यादा खाने लग जाते है।  

इसलिए कोई भी चीज Start करो, तो उसे Long Term Vision रखो।  

एक दिन में कोई भी करोड़पति या Businessman नहीं बनता है, Unless आपकी कोई Lottery लग जाए तो वह अलग बात है।  

3. Your Boss Can Not Make You Rich 

बहुत से लोगों को लगता है कि उनका Boss तो इतने पैसे कमा रहा है और अमीर होते जा रहा है।  

हम बस पूरी Life Pay Cheque ही Collect करते रहते है और हमारी Financial Condition वैसे की वैसी ही है। 

इस पर Robert बोलते है कि यह आपके Boss की जिम्मेदारी नहीं है कि वह आपको अमीर बनाएगा। 

आपके Boss का काम है, बस आपको Monthly Salary आपके Time पर मिल जाए।  

यह आपकी Responsibility है कि आपको खुद को अमीर बनाना है और आपकी Money Management Skills अगर अच्छी नहीं है, तो आप किसी भी हालत में अमीर नहीं बन सकते हो। 

तो आज से ही आपको Decide करना होगा कि आगे Life में आपको किस तरह के Actions लेने है।  

For Example : अगर आप Daily Pizza, Burger, और Junk Food खाते हो, तो आपको हैरान नहीं होना चाहिए कि Future में आपका वजन नहीं बढ़ेगा, वह तो बढ़ना ही है क्योंकि आपके आज के Actions ही ऐसे है।  

उसी तरह अगर आप अपना आज का Free Time, Movies देखने में, Parties करने में, निकाल देते हो, तो आप आज जहां पर हो वहीं पर रहोगे।  

But अगर आपको आपकी Financial Freedom चाहिए, तो आपको आनेवाले कल के लिए काम करना होगा।  

तो अगर आप Job कर रहे हो, उसके बाद जो Free Time है, उसमें आप क्या करते हो ? वही आपका Future Decide करने वाला है।  

तो अगर आप Quadrant के Left Side में ही Hard Work करते रहोगे, तो आप Life Time Hard Work करते ही रहोगे।  

यदि आप Right Side के Quadrant में Hard Work करोगे, तो आपके पूरे – पूरे Chances है कि आपको Financial Freedom मिल जाएगी।  

4. The Definition of Wealth 

Author बोलते है कि हमारी True Wealth वह नहीं है कि हमारे पास कितना बड़ा घर या गाडी है बल्कि वह है कि आप उन पैसों से कितने दिन Survive कर सकते हो ?  

मतलब कि मान लों कल से आपकी Income आना बंद हो जाए, तो आप कितने दिन तक Survive कर सकते हो।

Suppose कि आपके पास 5 Lac Rs. है और आपके Monthly Expenses है 25,000 Rs. तो इस हिसाब से आप 20 Months तक बिना Income के Survive कर सकते हो और यही है आपकी True Wealth. 

Author बोलते है कि Wealth हमेशा Number of Days में Count की जाती है, ना कि आपके पास कितना महंगा Mobile है, घर है और गाड़ी है ? 

क्योंकि हो सकता है, यह सब आपने Loan पर लिया हो, वह आपकी True Wealth नहीं होगी।  

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितना पैसा कमाते हो बल्कि आप कितना पैसा Save करते हो और आप कितना पैसा Invest करते हो, यह सबसे ज्यादा Important है।  

बहुत सारे लोगों की Income तो काफी होती है, But उन लोगों का सारा पैसा Expenses में चला जाता है और महीने के End में उनके पास कुछ भी नहीं बचता है।  

तो आपको आज से ही अपनी Wealth Number of Days में Count करनी होगी।  

तो दोस्तों यह थे कुछ Important Lessons “Rich Dad’s Cashflow Quadrant” इस Bool से। 

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।  

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi.

Cashflow Quadrant क्या है ?

ESBI Quadrant क्या है ?

अमीर बनने का सबसे आसन तरीका.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant in Detail.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book By Robert Kiyosaki.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Explained in Detail.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Easy Explanation.

Robert Kiyosaki Rich Dad’s Cashflow Quadrant.

What is Rich Dad’s Cashflow Quadrant ?

How to Become a Rich Person ?

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Summary in Hindi.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Hindi Explanation.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant के फायदे क्या है ?

Rich Dad’s Cashflow Quadrant क्या है ?

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Secret’s.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant in Easy Language.

Importance of Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book By Robert Kiyosaki.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book in Hindi Language.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Easy Explanation in Hindi.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi.

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Best Summary Blog Article,

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Blog Article in Hindi.

FAQ’s :

ESBI Quadrant क्या है ?

4 Cashflow Quadrant  
  
E – S – B – I  
  
जिसे ESBI Model भी बोला जाता है। 
  
E – का मतलब है Employee.  
  
S – का मतलब है Self Emoloyeed या Small Business.  
  
B – का मतलब है Business Owner. 
  
I – का मतलब है Investor.

Cashflow क्या होता है ?

हमारी Life में बहुत सारे खर्चे होते है और Life जीने के लिए हमें कोई ना कोई रास्ता चाहिए होता है, जिससे कि हमारी Income हो सके और उसी Income को Cashflow बोला जाता है। 

Cashflow Quadrant क्या है ?

Robert Kiyosaki ने Cashflow को 4 Category में Divide किया है।

There are 4 Cashflow Quadrant
1. E – Employee
2. S – Self Employed
3. B – Business Owner. 
4. I – Investor.

ES Quadrant से BI Quadrant में जाने के लिए क्या करना होगा ?

Robert Kiyosaki हमें बोलते है कि हमें अपनी Learnings और Skills को बदलकर Left Side ES Quadrant से Right Side BI Quadrant में आना पड़ेगा और एक अच्छा Businesman और Investor बनने पर ध्यान देना होगा।  
  
और अगर आप Learn करना चाहते हो, हमेशा सीखना चाहते हो, तो उसका सबसे Best तरीका होता है Books, क्योंकि Books से Better कोई Teacher ही नहीं है। 

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book के Author कौन है ?

Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book के Author “Robert Kiyosaki” जी है।

अन्य Articles पढ़े :

7 Money Mistakes जो आपको बर्बाद कर सकते हैं | What are the 7 Money Mistakes ? Never Do in Life in Hindi.

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.

अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins.

अमीर बनने का सबसे Fast तरीका | 8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi. 

Difference Between Rich Vs Wealthy | The Psychology of Money Book Summary in Hindi by Morgan Housel.

40 की Age में Retire होना सीखिए | How to Retire Fast & Get Rich ? Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

Business के 5 Rules | Why 80% of Businesses Fail & Closed ? The E-Myth Revisited Book Summary In Hindi By Michael E. Gerber.

The Magic of SIP ( SIP का जादू ) | How SIP Works ? How to Get Rich with SIP ? Systematic Investment Plan in Hindi.

What’s your Reaction?
+1
10
+1
15
+1
22
+1
0
+1
8
+1
0

11 thoughts on “ESBI Quadrant क्या है ? Cashflow Quadrant क्या है ? Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.”

Leave a Comment