दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है Millionaire and Billionaire बनना सीखो। Step By Step Guide to Become a Rich Person. How to Get Rich Fast with Practical Examples ?
Step By Step Guide to Become a Rich Person.
Step By Step Guide to Become a Rich Person

to Become a Rich Person
दोस्तों अमीर कौन नहीं बनना चाहता ?
हम सभी का Life में एक ही Common Purpose है और वह है अपनी Family को Protect करना और एक अच्छी Comfortable Life जीना।
एक Corporate Office में अच्छी High Paying Job कर रहे आदमी का भी यही Same Goal है।
और कड़ी धुप में मेहनत कर रहा एक मजदूर भी सिर्फ इसी Purpose से अपनी Life जी रहा है।
बस इसी उम्मीद से कि एक दिन वह अमीर हो जाएगा।
मैं चाहता हूं आप खुद से यह सवाल पूछों, आप अभी जैसे जी रहे हो, जो कुछ भी कर रहे हो।
आप चाहे Student हो या फिर कोई Job करते हो, आप अपने दिन के 24 घंटे को कैसे बिताते हो ?
और अगर आप इसी तरह अपनी Life जीते रहे, तो क्या आप अमीर बन पाओगे ?
और अपनी Dream Life जी पाओगे ?
अगर आपका Answer है – हां ! तो Best of Luck for the Future.
यह Blog Article आपके लिए नहीं है।
पर अगर आपका Answer है – नहीं ! या आप थोड़ा भी Confuse हो ?
आपको नहीं पता जो आप कर रहे हो, उससे आपको वह Success मिलेगी या फिर नहीं ?
तो इस Blog Article को End तक जरुर Read करे।
आज में आपके साथ एक अमीर बनने की Ultimate Guide Share करने वाला हूं, जिसे मैंने कई सारी Books पढ़कर बनाई है।
मैंने आज तक जितने भी Self – Helf Books पढ़ी है, उन सभी में मुझे यह Common Points मिले है।
जहां सभी Succesful लोगों ने जाने अनजाने में, इसी Guide को Follow करा है।
और आज में आपको Rich Dad Poor Dad, Principles, The Science of Getting Rich, Think & Grow Rich, The Millionaire Fastlane जैसी Amazing Books की Help से, यह बताऊंगा कि Reality में अमीर कैसे बना जाता है ?
यहां मैं आपको यह नहीं कहूंगा कि जाओ कोई Business शुरू करो।
उसे एक Company बनाओ।
या कोई Property खरीदो, उसे Rent पर दे दो।
या आप इतने पैसे Invest कर दो, वह Compound हो जाएंगे और आप अमीर बन जाओगे।
यह सारी बातें काम की तो है, But Practical नहीं है।
मुझे पता है कि हर किसी के पास Investing करने के लिए पैसा नहीं होता है।
हर किसी को नहीं पता कि Business को आखिर शुरू कैसे किया जाता है ?
या फिर किसी चीज का Business कैसे करे ?
इसलिए आज में आपको बताऊंगा कि अमीर बनने का Process क्या है ?
और आज के Time पर आखिर Start कैसे किया जाए ?
अब मैं पहले ही बता दूं कि जो आप आज सिखने वाले हों उसे करना आसान नहीं होगा क्योंकि अगर आसान होता, तो आज हर कोई अमीर होता।
और आपको यह Blog Article Read करने की कोई जरुरत ही नहीं होती।
In Fact इस Article को Read करने के बाद भी Sirf 1% लोग ही ऐसे होंगे, जो Actions लेंगे और अमीर बन जाएंगे।
तो अगर आप भी इस 1% Club में आना चाहते हो, तो At Least इस Article को End तक जरुर देखना।
आपको आज Successful होने का एक Blue Print मिल जाएगा।
जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपको Start कैसे करना है ?
Most Important Steps for Become a Rich Person
दोस्तों इन Steps को End तक जरुर Read करें। Most Important Steps for Become a Rich Person. How to Get Rich with Practical Example.
1. Make Your Mind Rich Fast
दोस्तों अगर में आपको 2 आदमी दिखाऊ, एक बहुत ही ज्यादा मोटा है, आलसी और Unhealthy है।
दूसरा एकदम Physically Fit और Active है।
और अगर इन दोनों को एक Race में दौड़ा दिया जाए, तो कौन जीतेगा ?
अब आप कहोगे Obviously जो Physically Fit है, वह जीतेगा।
अमीर बनने के Race में भी यही होता है।
बस फर्क इतना सा है कि यहां आपकी Body Decide नहीं करती है कि इस Race में आप जीतोगे या हारोगे।
बल्कि आपके Mind पर Depend करता है कि आप जीतोगे या फिर नहीं।
अभी यह पता कैसे चलेगा कि आपका Mind Fit है, या फिर एक Unhealthy State में है।
यह भी बहुत आसान है।
अगर आपको Focus करने में Problem होती है।
या आप Instant Gratification के पीछे ज्यादा भागते हो।
या आपको अभी से यह Article छोड़कर कुछ Fun करने का मन कर रहा है।
आप Procrastinate करते हो, या आपका Mind किसी ना किसी चीज से Addicted है।
तो यह सभी Reasons यह दिखाते है कि आपका Mind एक Unhealthy State में है।
और इस Unhealthy Mental State के साथ, आप यह अमीर बनने की Race में कभी नहीं जीत सकते।
अब सवाल यह आता है कि अपने आपको Mentally Fit कैसे रखा जाए।
तो आप ही मुझे बताओ, अपनी Body को Fit रखने के लिए आपको क्या – क्या करना होता है ?
एक अच्छी Healthy Diet Follow करो और Regular Exercise करो।
बस यह 2 चीजें अच्छे से Regular करेंगे, तो हम Physically Fit हो जाएंगे।
Similarly अपने Brain को भी Mentally Fit करने के लिए, आपको सबसे पहले अपनी Mental Diet को ठीक करना होगा।
Mental Diet यानी आप दिन भर में किस तरह का Content Consume करते हो।
जैसे आप यह सिखने वाला Article Read कर रहे हो, तो आप एक Healthy Diet Follow कर रहे हो।
अगर आप Instagram पर Mindlessly Scroll कर रहे हो, तो आप एक तरह से Junk Food को Consume कर रहे होते हो।
इसलिए अमीर बनने की Journey में सबसे पहला Step यह है कि आप Mentally Ready हो जाओ।
जिसके लिए आपको अपने Mind को Fit बनाना पड़ेगा।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे करना है ?
Well जिसे बाकी सभी अमीर लोगों ने करा है।
वैसे ही आपकी भी करना है।
जिसका Answers है Books.
Books आपकी Mental Diet का सबसे Healthy खाना है।
Robert Kiyosaki आज इतने अमीर नहीं होते, अगर वह अपने Rich Dad से कभी मिले ही नहीं होते।
Warren Buffet दुनिया के Richest लोगों में से एक नहीं होते, अगर Benjamin Graham ने उन्हें Value Investing के बारे में नहीं सिखाया होता।
हमें बस अपने Mind को ऐसी Knowledge से भर देना है, जिससे कि अमीर बनने का रास्ता इससे अच्छे से नजर आ जाए।
और हम सभी के पास Rich Dad Poor Dad या फिर Benjamin Grahm जैसे Mentors तो नहीं है, इसलिए हम Books पढ़कर या Podcast सुनके अच्छे लोगों के बीच रहके, या Simple ऐसे Blog Articles या Informative Videos देखकर, अपने Mind को Rich बना सकते है।
मैंने एक Quote कही पर पढ़ा था, जो कहता है
“You Don’t Get Rich By Chasing Money, You Get Rich By Attracting Money.”
इसलिए अमीर बनने से पहले, आपको अपने Mind को Rich Mentality वाला बनाना होगा।
और Rich Dad Poor Dad और The Intelligent Investor मेरी Fav Books में से एक है।
2. Produce Don’t Consume
ज्यादातर लोग अपनी Life एक Consumer बनकर जीते है।
एक Consumer वह होता है जो चीजें खरीदता है।
उसे इस बात से बिलकुल फर्क नहीं पड़ता है कि वह चीज कहां से आई है।
उसे किसने बनाया है ?
कैसे बनाया है ? etc.
उन्हें लगता है कि पैसों से वह हर चीज खरीद सकते है, इसलिए वह पैसे कमाते जाते है और उन पैसों से चीजें Consume करते रहते है।
जिस वजह से वह Fastlane रास्ते को देख ही नहीं पाते है और अमीर बनने के लिए हमें Consumer से Producer बनना होगा।
जहां आप सिर्फ Products को खरीदोगे नहीं बल्कि अपना खुद का Product Produce करो और उसे Market में Sell करो।
इसके लिए आपका एक Producer Mindset होना चाहिए।
For Example : Next Time आप जब Website पर Visit करो, तो वहां से सिर्फ Content Consume मत करो बल्कि यह सोचो कि यह Website कैसे काम करती है ?
यह पैसा कैसे कमाती है ?
Advertising, Affiliate Marketing या कुछ और ?
Next Time जब आप Online Shopping करो, तो उस E-Commerce Website के पूरे Frame Work को समझों कि यह Products कहां से आ रहे है ?
क्या यह Product इसी Website का है ?
या फिर कोई और Seller इस Website का Use करके आपको यह Product Sell कर रहा है ?
और क्या आप भी ऐसा कुछ कर सकते हो क्या ?
ऐसा करने से आप अपने Producer Mindset को Develop करोगे, जिससे आपको Business Start करने के कई सारे Options मिलेंगे।
आपका Mind नए – नए Ideas लेके आएगा कि कैसे आप अपना Product बना सकते हो ?
कैसे आप किसी भी Existing Product को Imporove कर सकते हो ?
3. Start Making Money
अब जब आपका Mind अमीर बनने के लिए तैयार हो जाएगा।
अब Time है इसे काम पर लगाने का।
अब अमीर बनने से आपका Goal है बहुत सारे पैसे कमाना।
तो पैसा 2 तरीके से कमाया जा सकता है।
1. Active Income
जहां अपने Time के बदले में पैसा लेते हो।
जैसे जब कोई 9 – 5 घंटे की Job करता है, 40 घंटे हफ्ते में काम करता है, तो उस Time के बदले में उसे एक Salary दी जाती है।
जिसे हम Active Income बोलते है।
यानी कि ऐसी Income जहां पैसे कमाने के लिए आपको काम करना होगा, आपको Time देना ही होगा।
वही दूसरी Income है, सारे अमीर लोगों का Secrete जो इसका बिलकुल उल्टा है Passive Income.
2. Passive Income
Passive Income में ऐसा होता है कि आपको काम भी नहीं करना पड़ता और आपकी Salary भी आती रहेती है।
यानी बिना अपना Time दिए आपको पैसे मिलते जाते है।
अगर आप दुनिया के Top 100 अमीर लोगों की List देख लो, तो उन सभी की Income Source किसी ना किसी तरह से Passive Income ही है।
अब अमीर बनने के लिए Passive Income इतनी जरुरी क्यों है ?
Active Income में यानी एक Job में आप अपना Time बेचते हो और आपको पैसा मिलता है और यह हमेशा चलता रहता है।
आप जितना ज्यादा Time बेचोगे आपको उतना पैसा मिलेगा।
But आपके पास हर दिन में Limited 24 घंटे ही होते है।
आप ज्यादा Time बेच नहीं पाते और एक Standard 9 – 5 की Job में फंस जाते हो और ऐसे ही आपकी पूरी जिंदगी निकल जाती है।
वहीं Passive Income में आप अपने Time को बेचने की बजाय, एक Passive Income Create करने में अपने Time को Invest करते हो।
कुछ Time के बाद आपको वहां से पैसा आने लगता है और आपका वह Time बच जाता है।
फिर आप उस Time को Use करके एक Passive Income Streaam Create करते हो।
फिर वहां से भी आपको एक Income आने लगती है।
ऐसा करते करते आप अपने Time को Use करके Mutiple Passive Income Stream Create कर लेते हो।
जिसके बाद अब आपको और पैसा कमाने के पीछे भागना नहीं पड़ता।
क्योंकि आपकी Passive Income से ही आपको इतना पैसा आने लगता है कि आप एक Comfortable Life जीने लगते हो।
और यह बात मैं अपनी Imagination से नहीं बोल रहा हूं।
आप अभी YouTube पर Search करोगे, तो आपको पता चलेगा कि कितने लोग Multiple Passive Income Stream Create करके Financially Free Life जी रहे है।
4. Effect Millions
अब एक Passive Income Stream Create कैसे होगी ?
Well इसकी शुरुवात होगी एक Skill सिखने से।
अब वह Skill कुछ भी हो सकती है।
Designing से लेकर Hard Core Science तक।
आपका जिसमें भी Interest हो, उससे Related एक Skill सीखो, जिसके बदले में लोग आपको Pay करने के लिए Ready हो।
Now अब आपको यह करना है कि उस Skill के Basis पर, आपको कोई Product, Service या कोई Content Create करना है।
जिससे आप एक साथ कई सारे लोगों तक पहुंच सको।
In Short यही Business होता है।
लोग Millionaire और Billionaire तभी बनते है, जब वह लोगों की Life को बहुत ही बड़े Scale पर या फिर बहुत ही High Magnitude पर Effect करते है।
करोड़ों लोगों को Value Provide करते है और इसे Law of Affection कहां जाता है।
इसमें इस Scale का मतलब एक साथ कई सारे लोगों तक पहुंचना, उन्हें अपनी Service या Product देना।
For Example – Stiffen King एक Millionaire तभी बने, जब उन्होंने अपनी Book जिसका Price केवल 10 Dollars था, उसे Millions लोगों तक पहुंचाया।
और Magnitude का मतलब लोगों को बहुत ही Strongly Effect करना।
उन्हें इतनी ज्यादा Value Provide करना कि वह उसके लिए ज्यादा Pay करने को भी तैयार हो जाए।
For Example : एक Building बनाने वाला हर Floor को 3 Lac Dollars में Sell करता है।
वो कुछ ही लोगो को Effect करता है, But Still वह एक Millionaire बन जाता है।
अगर आप एक Successful Business बनाना चाहते हो, तो उसके लिए आपको अपने Scale या Magnitude दोनों में से किसी एक को Increase करना होगा।
जिसे The Millionaire Fastlane के Author MJ Demarco Profit Equation से समझाते है।
इस में Net Profit = Scale x Magnitude होता है।
जब Author MJ Demarco ने अपनी Website पर काम कर रहे थे, तो वो इन्ही 2 चीजों पर सबसे ज्यादा Focus करते थे कि कैसे वह Scale को बढ़ाकर और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते है।
5. Save To Invest
Now यह सब करने के बाद आप एक अच्छा खासा पैसा कमाने तो लग जाओगे, पर आप अभी भी अमीर नहीं कह लाओगे क्योंकि अमीर Feel करना और Actual में अमीर होने में बहुत बड़ा Difference है।
कुछ लोग जो यहां तक पहुंच जाते है Passive Income Create करके अच्छा पैसा भी कमाने लगते है, जिससे उन्हें लगता है कि वह अमीर बन गए है और वो इन पैसों को Waste करना शुरू कर देते है।
महंगी Life Style Follow करने लग जाते है, घूमने लगते है, Libilities खरीद – खरीद कर अपने पैसों को बर्बाद करने लगते है।
जैसे कि Author Morgan Housel अपनी Book “The Psychology of Money” में कहते है अगर आपको अमीर दिखना है, तो आपके पास जीतना पैसा है उसे खर्च करना शुरू कर दो।
आप खुद क्या आपके आसपास के लोगों तक यह पता चल जाएगा कि आप कितने अमीर हो।
But Reality में आपके पास कोई पैसा नहीं होगा क्योंकि असली अमीर वह है, जो Rich नहीं बल्कि Wealthy है।
Wealth वह पैसा होता है जो खर्च नहीं किया जाता।
जब आप पैसा कमाने लग जाओ, तो उन पैसों को Save करके Invest करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।
जैसे कि Robert Kiyosaki नी करा था।
जब उन्होंने पैसा कमाना शुरू किया तो उन्होंने Libilities में अपना पैसा खर्च करने की बजाय उन पैसों से Assets Create करे, Investing Start करी, जिससे कि वह सिर्फ अमीर Feel नहीं कर रहे थे बल्कि Actual में वह अमीर हो गए थे।
जो आपको भी करना है।
जितना जल्दी हो सके Investing करना शुरू कर दो।
और बस Compounding के Power को अपना Magic दिखाने दो।
6. Work The Process
हर कोई जल्दी से जल्दी अमीर बनना चाहता है।
इसलिए लोगों का यह मानना है कि जल्दी अमीर बनना एक Event की तरह होता है।
जैसे उस Time जो भी चीज Popular होती है, उन्हें लगता है कि वह उस एक चीज से बहुत जल्दी अमीर बन सकते है।
For Example : 20 साल पहले जीन लोगों ने Real Estate और Tech Stocks में पैसे Invest किए थे, वो आज बहुत Successful है।
5 साल पहले जीन लोगों ने Blogging और Facebook Ads में अपना Time दिया था, वो आज बहुत Rich है।
या फिर आज के Time पर जो लोग Internet की Help से Skill सीखकर उसे Monetize कर रहे है, वह लोग Future में बहुत ही ज्यादा Successful होंगे।
और यही बाते सुनकर आम लोग बहुत Excited हो जाते है और उन्हें भी यह लगने लगता है कि जल्दी अमीर और Successful होना कोई बड़ी बात नहीं है।
पर यह सच नहीं है।
एक Profitable Business किसी One Time Event का Result नहीं होता बल्कि Business के Multi Steps Process है, जहां आपके सारे Decisions, आपकी सारी Planning और कई सारे Events मिलकर, आपको Successful बनाते है।
Success किसी Lottery को जीतने जैसा नहीं है बल्कि खाली जमीन पर घर बनाने जैसा है।
जहां आपको अलग – अलग तरह का काम करना पड़ता है।
और यह सारा काम मिलकर आपका घर Complete करता है।
For Exammple : MJ Demarco Daily अपना ज्यादा से ज्यादा Time Coding Books पढ़ने में लगाते थे क्योंकि वह जानते थे कि अगर उन्हें Rich बनना है, तो उन्हें Daily इस Boring काम में अपना ज्यादा से ज्यादा Efforts डालना ही पड़ेगा।
उन्हें पता था कि इस काम को करे बिना वह कुछ भी नहीं कर पाएंगे।
और जब उनका Business अच्छा खासा Established हो गया था, तो वह उसके बाद भी नए Technologies के बारे में पढ़ते रहते थे और खुद को Improve करते रहते थे।
आपको भी इस बात पर Believe करना पड़ेगा की आपकी Success का Reason किसी एक Factor से Decide नहीं होगा बल्कि आपको Continuously काम करते रहना होगा, नयी – नयी चीजें Try करनी पड़ेगी।
और इस Process पर Believe करना पड़ेगा की एक दिन यह सब कुछ Combine होकर, आपके सारे Dreams को Achieve कर लेगा।
तो दोस्तों यह थे वो 6 Steps जिन्हें हर एक अमीर इंसान Follow करता है।
तो अगर आपको भी Future में एक Rich Life जीनी है, तो इन Steps को जरुर Follow करिए।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
Queries Solved in This Blog Article :
Millionaire and Billionaire बनना सीखो.
Step By Step Guide to Become a Rich Person.
How to Get Rich Fast with Practical Examples ?
FAQ :
अन्य Articles पढ़े :
कम Time में अमीर बनना सीखो | Leverage Income क्या है ? Unlock It Book Summary in Hindi By Dan Lok.
पैसे के 9 Rules | 9 Rules of Money | Money Game Rules सीखो और अमीर बन जाओ।
4 thoughts on “Millionaire and Billionaire बनना सीखो | Step By Step Guide to Become a Rich Person | How to Get Rich Fast with Practical Examples ?”