दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है Internet का Use करके अमीर बनना सीखो। Assets That Make You Rich. The Almanack of Naval Ravikant Book Summary in Hindi By Eric Jorgenson.
The Almanack of Naval Ravikant Book Summary in Hindi By Eric Jorgenson.
The Almanack of Naval Ravikant Book Summary in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे एक बहुत ही Amazing Person के बारे में जिनका नाम है Naval Ravikant.
तो सबसे पहले हम देख लेते है कि Naval Ravikant है कौन ?
और यह सारी बातें हम Eric Jorgenson की Book “The Almanack of Naval Ravikant” से सीखेंगे।
Naval 1947 में Delhi में पैदा हुए थे।
उन्हें केवल उनकी माँ ने पाला था।
और 9 साल की Age में Naval अपनी माँ के साथ New York में Shift हो गए थे।
उनकी Family बहुत ही गरीब थी।
But उन्होंने अपनी Life में कुछ ऐसा किया, जो बहुत ही कम लोग कर पाते है।
और आज के Time पर Naval को Silicon Valley का Legend भी कहां जाता है।
क्योंकि वो बहुत सारी Companies को Found कर चुके है और Uber समेत 200 Companies में उन्होंने Invest भी किया है और एक Multi – Millionaire बने।
Naval अक्सर अपने Thoughts को Twitter पर Share करते रहते है।
और वह हमें कुछ चीजे बताते है, तो उनमें से एक यह है “How to Get Rich Without Getting Lucky.”
Naval बोलते है कि अगर आप मुझसे आज मेरे सारे पैसे लेलो।
और मुझे एक English Speaking Country में छोड़ दो।
तो मैं अगले 5 – 10 सालों में वहीं वापस पहुंच जाऊंगा, जहां मैं आज हूं।
क्योंकि पैसा कमाना एक Skill है और यह Skill में सीख चूका हूं।
और कोई भी इस Skill को Develop कर सकता है।
Naval बोलते है कि Hard Work ही सब कुछ नहीं होता है।
आप एक Restaurant में 80 Hrs. काम कर सकते हो।
But उसके बाद भी आप अमीर नहीं बन पाओगे।
अमीर बनने का मतलब है कि आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है ?
कैसे करना है ?
और कब करना है ?
हां ! Hard Work Matter करता है, But सही Direction में किया गया Hard Work ही Result लाता है।
Naval बोलते है कि “Seek Wealth, Not Money or Status.”
यानी हमेशा Wealth के पीछे भागो, ना कि पैसा और Status के पीछे।
आप अपने Time को बेचकर रोजी – रोटी तो चला सकते हो, But आप Wealth Create नहीं कर सकते हो।
Wealth Create करने के लिए आपको Equity यानी कि किसी भी Business में हिस्सेदारी होनी चाहिए।
आपको कोई ऐसा Asset Build करना होगा, जो सोते वक्त भी आपको पैसा कमा कर दे।
Naval बोलते है कि आपको आज के Time पर ऐसी Opportunity Find करनी होगी, जहां पर Risk कम और Reward ज्यादा हो।
जैसे कि आज का Time Internet का Time है।
आप Internet की मदद से लाखों लोगों तक पहुंच सकते हो और उनकी Life में Changes ला सकते हो।

Wealth Create तभी हो सकती है, जब आप कोई एक चीज एक बार Create कर दो और सालों – साल आप उससे पैसे कमाते रहो।
Example के लिए जब कोई Author कोई Book लिखता है, तो वह Book केवल एक बार लिखता है।
But कोई इंसान उस Book को 10 साल बाद भी खरीदेगा, तो उस Book की Royalty उस Author को हमेशा मिलती रहती है।
इसी तरह आप आज के Time पर Social Media या फिर YouTube से बहुत ही जल्दी पैसा कमा सकते हो।
आप ने एक बार Video बना दिया और सालों साल उस Video से आप पैसा कमाते रहोगे।
तो आपको पैसा कमाने के लिए Actively काम करने की जरूरत नहीं है।
उसकी जगह मान लो कि आप एक कोई Job करते हो, तो आपको अपनी Job के लिए उस जगह पर Present होना जरूरी है।
अगर आप आज Vacation ले लेते हो, तो उस दिन आप कोई भी पैसा नहीं कमा पाओगे।
तो इस रास्ते पर आप कभी भी Wealth Create नहीं कर सकते हो।
Even आपकी कोई High Paying Jobs, जैसे कि Doctor या फिर Lawyer ही क्यूं ना हो क्योंकि उसमें आपको अपने Time को बेचकर पैसा कमाना पड़ेगा।
लेकिन उसकी जगह आप कोई ऐसा System Create कर देते हो, जिससे कि आप सोते – सोते भी पैसा कमा रहे हो।
तो आप बहुत ही जल्दी Wealth Create कर सकते हो।
इसलिए Naval हमें हमेशा Assets Create करने को बोलते है।
Assets कुछ भी हो सकता है, जैसे कि कोई Factory, या फिर कोई Computer Program या Even, या आपकी एक Blog Website, या फिर YouTube Channel.
यह एक ऐसे Assets है जिन्हें आपने एक बार बना लिया, तो उसके बाद आप सो भी रहे होंगे, तब भी आप पैसे कमा रहे होंगे।
एक Time था जब Oil एक Technology हुआ करती थी।
J.D. Rockerfeller को जिसने अमीर बनाया।
उसके बाद एक Time था जिसमें Cars ने Henery Ford को अमीर बनाया।
और अब Time है Internet का और Internet ने काफी लोगों को अमीर बनाया है और आगे भी यह Time रहने वाला है।
Naval बोलते है कि Wealth Create करने के लिए हमें लोगों को कुछ ऐसा देना पड़ेगा, जिससे उनकी Life पूरी तरीके से Change हो सके।
और यह बात Steve Jobs को बहुत ही अच्छे से पता थी।
इसलिए उन्होंने iPhone बनाया।
उसी तरह अगर आप भी Wealth Create करना चाहते हो, तो कुछ ऐसा System Create करो, जिससे कि लोगों की Life पूरी तरीके से Change हो सके।
नवल बोलते है कि “Find Work That Feel Like Play.”
पुराने जमाने में Humans केवल अपने लिए काम करते थे, Survival के लिए जीते थे।
फिर एक Time आया Industrial Revolution का, जिसमें लोग अपने लिए नहीं, दूसरों के लिए काम करने लगे।
क्योंकि कोई इंसान अकेला Factory नहीं बना सकता है।
But अब Time है Internet का जिसमें आप अपने लिए काम कर सकते हो।
आपको किसी और के लिए काम करने की जरूरत नहीं है।
Naval बोलते है कि “I Would Rather Be a Failed Entrepreneur Than Someone Who Never Tried, Because Even a Failed Entrepreneur Has The Skill Set To Make It On Their Own.”
देखो आप अभी इस Blog Article को पढ़ रहे हो और हो सकता है कि आप एक YouTube Channel बनाना चाहते हो।
और उस पर Video Upload करना चाहते हो।
But हो सकता है कि केवल Fail होने के डर से आप कभी भी Start नहीं कर पाते हो।
इसलिए हमें At Least Try जरूर करना चाहिए।
क्योंकि अगर आपको वैसे Success नहीं मिलती है, जैसा आप चाहते हो, तब भी आपको जो चीज मिलेगी, वह है Learning.
आप उससे हमेशा कुछ ना कुछ सिख कर ही जाओगे।
Naval बोलते है कि मैंने पैसे कमाना सिखा क्योंकि उस Time पर वह मेरी मजबूरी थी और एक Time के बाद यह मेरी मजबूरी नहीं रही।
और तब मैंने पैसा कमाने के लिए नहीं, जबकि लोगों की Problems को Solve करने पर ध्यान दिया।
और उसके बाद मैंने और भी ज्यादा पैसा कमाया।
इसलिए कोई ऐसा काम चुनो, जो आपको एक Game की तरह लगे, जिसे आप Enjoy कर पाए और लोगों की Problems भी Solve हो सके।
उसके बाद आप Unstoppable हो जाओगे और आपको कोई भी नहीं रोक पाएगा।
एक और चीज जो Noval हमें बताते है, वह है “Intentions Don’t Matter Actions Do.”
आपको बोलने वाले बहुत सारे मिल जाएंगे लेकिन करने वाले बहुत ही कम।
अगर आप जो चीज बोलते हो, उसे करके दिखाते हो, तो आप कुछ भी कर सकते हो।
तो अगर आपको Wealth Create करनी है, तो आपको Massive Actions लेने होंगे।
आप जिस चीज में अच्छे हो, या फिर किसी Field में आपको Specific Knowledge है, तो आप उस Field में काम करके Pefect बन सकते हो और दुनिया के सामने उसे पेश कर सकते हो।
अपने Talent को दिखा सकते हो।
और अपने लिए Wealth Create कर सकते हो।
तो दोस्तों यह सारी बातें हमने Eric Jorgenson द्वारा लिखी गई Book “The Almanack of Naval Ravikant” से सीखी है।
तो अगर आप भी एक Digital Age में अमीर बनना चाहते हो, तो आपको कोई भी एक ऐसा Asset Create करना होगा, जिससे कि आप सोते – सोते पैसे कमाओगे, ना कि अपना Time बेचकर।
आप कभी भी दूसरों के लिए काम करके, Wealth Create नहीं कर सकते हो।
इसलिए कुछ ऐसा System Create करो, जो लोगों की Problems को Solve कर सके।
या फिर कोई Product या Service बनाओ, जो लोगों की Life को Improve कर सके।
जिससे कि वो लोग आपको Follow करें और आप Wealth Create करने के रास्ते पर चलने लग जाओगे।
तो सही Time का Wait मत कीजिए, जो करना है आज ही Start कीजिए।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
Queries Solved in This Blog Article :
The Almanack of Naval Ravikant Book Summary in Hindi By Philip Fisher.
The Almanack of Naval Ravikant Book Summary.
The Almanack of Naval Ravikant.
Internet का Use करके अमीर बनना सीखो।
How to Get Rich Using The Internet.
The Almanack of Naval Ravikant Book Summary.
The Almanack of Naval Ravikant Book Summary By Amol Bhawar.
The Almanack of Naval Ravikant Book Summary in Detail.
The Almanack of Naval Ravikant Book Summary in Hindi.
The Almanack of Naval Ravikant Book Summary.
The Almanack of Naval Ravikant.
Eric Jorgenson The Almanack of Naval Ravikant.
Eric Jorgenson’s Best Finance Book The Almanack of Naval Ravikant.
The Almanack of Naval Ravikant in Easy Language.
The Almanack of Naval Ravikant Best Finance Book.
The Almanack of Naval Ravikant.
The Almanack of Naval Ravikant in Detail.
The Almanack of Naval Ravikant for Financial Freedom.
The Almanack of Naval Ravikant Book.
Assets That Make You Rich.
Assets That Make You Rich in Hindi.
FAQ :
Who is the Author of The Almanack of Naval Ravikant Book ?
Eric Jorgenson is the Author of The Almanack of Naval Ravikant Book.
अन्य Articles पढ़े :
कम Time में अमीर बनना सीखो | Leverage Income क्या है ? Unlock It Book Summary in Hindi By Dan Lok.
पैसे के 9 Rules | 9 Rules of Money | Money Game Rules सीखो और अमीर बन जाओ।
7 thoughts on “Internet का Use करके अमीर बनना सीखो | Assets That Make You Rich | The Almanack of Naval Ravikant Book Summary in Hindi By Eric Jorgenson.”