दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है Rich बनने का सबसे आसान तरीका। The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.
The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi.
The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi

Millionaire कौन बनना चाहता है ?
इसका Answer तो बहुत ही Easy है।
हर कोई Millionaire बनना चाहता है।
Real Question तो यह है कि एक Millionaire बना कैसे जाए ?
How to Become a Millionaire ?
अगर आपने कोई Lottery या किसी TV Show में करोड़ो रुपए नहीं जीते है, तो आपको किसी Revolutionary Product में Invest करना होगा।
या फिर एक Ground Breaking Business Start करना पड़ेगा।
तब जाकर आप एक Millionaire बन पाओगे।
पर यह सब तो बहुत मुश्किल है, हर कोई यह नहीं कर सकता है।
Well एक आसान रास्ता भी है, जो David Bach ने अपनी Book “The Automatic Millionaire” में हमें बताया है कि कैसे हम बिना यह सब करे एक Millionaire बन सकते है।
जहां आपको एक Simple System Create करना है जो कि आपके पैसों को Automatically अपनी Income से निकाल कर, एक Better Investment या Secure Savings Account में डाल देगा।
और आज में आपको इस Book से सिखाऊंगा कि कैसे आप अपनी Income को भी Wisely Use करके एक Millionaire बन सकते है ?
Important Lessons from The Automatic Millionaire Book
तो चलिए देखते है कुछ Important Lessons इस Book से।

1. Meeting Automatic Millionaires
Jim & Sue Financial Advice लेने के लिए Author से मिलने गए थे।
But इसका उल्टा ही हो गया।
Author ने खुद ही इस Couple से इतने सारे Lessons सीख लिए।
Author बताते है कि जब वो Author से मिलने आए थे, तब दोनों अपने Mid 50’s में थे और वो दोनों अपनी Retirement की Planning कर रहे थे।
और सबसे Strange बात यह थी कि उन दोनों ने कभी भी एक साल में 40,000 Dollars से ज्यादा नहीं कमाया फिर भी उनके Account में 2 Million Dollars थे और उनकी Age सिर्फ 52 थी।
Jim, Author से कहते है : You Know David ? ज्यादातर लोगों को लगता है कि जब उन्हें उनका Pay Cheque मिलता है, तो उन्हें सबसे पहले अपने Bills Pay करने चाहिए और जो Amount बचता है उसे Save कर लेना चाहिए।
In Other Words पहले बाकी सब को Pay कर दो Then Last में खुद को Pay करो।
But हमारे Parents ने हमें इसका उल्टा सिखाया है।
जिसका मतलब पहले खुद के लिए Save करो Then अपने Bills Pay करो।
Originally उन्होंने अपनी Income का सिर्फ 4% Save करने से Start किया था और धीरे – धीरे अपने बार को Rise करते चले गए।
और जब वह Author से Meeting कर रहे थे, उस वक्त वह अपनी Income का 15% Save करते थे।
2. The Latte Factor
Main Lesson जो Author ने इन Couple से सिखा था वह Quite Simple था।
आप जितना कमाते है उससे इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप Future में Wealth Create कर पाएंगे या नहीं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम जितना ज्यादा कमाएंगे उतना ही ज्यादा हम Spend भी करेंगे और इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है जिसे Author ने The Latte Factor कहां है।
Author Explain करते हुए बताते है कि मान लो कि आपका एक Normal Latte Coffee का Cup आपको 3.5 Dollar का Cost करता है।
यानी आप एक Normal Starbucks में Coffee पीने जाओ तो आपको Around 250 Rs का खर्चा आएगा।
जो देखा जाए तो कुछ भी नहीं है।
But अगर आप इसे Daily Cost में Include कर दो, तो इस Coffee पर आप साल का 1250 Dollars का खर्चा कर रहे हो।
और अगर Jim & Sue की तरह Smoker भी हो, तो आप दिन का 7 Dollar आराम से Spend कर दोगे।
जो साल का 2500 Dollars बना देता है।
और Over The Last 50 Years से Stock Market में Average 10% का Yearly Return मिल रहा है।
मान लो आप Coffee और Cigarette के Packets खरीदने की बजाय उन पैसों को Save करके Stock Market में Invest कर देते हो और आप 10% का Annual Return भी लेते हो।
तो सिर्फ 30 साल बाद आपके पास 1 Million Dollars होंगे।
In Other Words आपके दिन के छोटे – मोटे खर्चे आपको अंदाजा भी नहीं कि यह Coffee, यह Cigarettes, आपका Millions का Loss करवा रहे है।
3. Learn To Pay Yourself First
Author हमारे साथ एक Interesting Math Share करते है।
अगर आप 20 की Age में हर दिन 14 Dollars Save कर लोगे और हर दिन 35 Years तक Committed रहे और 10% का Stock Market Return के साथ, जब आप 55 की Age में होंगे तो आपके पास Around 1.6 Million Dollars होंगे।
But Main Thing जो आपको सीखनी है, वह है आपको Full Priority के साथ हर दिन 14 Dollars Save करने है।
आपको सबसे पहले इन पैसों को Save करना है, Then अपने सारे खर्चे करने है।
एक Average American अपनी Income का सिर्फ 5% Save करता है।
But Automatic Millionaire बनने के लिए आपको इस Amount को Double करना होगा और At Least 10% Save करना बहुत ही जरुरी है।
और ज्यादा होगा और Better है क्योंकि आप जल्दी Retire हो पाओगे।
But In 10% को Save करने के लिए Month के End का Wait मत करो।
बल्कि जैसे आपके Account में Income आती है, सबसे पहले इस 10% को अपने Future के लिए Side में कर दो।
4. Make It Automatic
Author कहते है अपनी Life में एक Rule को Add कर दो।
If It Requires A Lot of Discipline, It Probably Won’t Work.
हम Humans का Basic Nature है Instant Gratification को Chase करने का।
अगर आगे जाकर कई सालों बाद हमें कोई Benefit मिलने वाला है, तो उसके लिए काम करने के लिए बहुत ज्यादा Efforts & Discipline लगता है।
जो Over The Time इंसान Lost कर देता है क्योंकि कोई भी 24 x 7 Motivated नहीं रह सकता है।
आप आज जो अपने Future के लिए Plan कर रहे हो क्योंकि आप Excited हो, आप Motivated Feel कर रहे हो।
But कल आप ऐसा Feel नहीं करोगे, कल आपको अपने 14 Dollars Save करने की बजाय Coffe या Cigarette पीने का मन जरुर करेगा।
और हां, हो सकता है आप खुद को Control भी ना कर पाओ और आप इस Financial Journey में कहीं Lost हो जाओगे और अपने Goal तक नहीं पहुंच पाओगे।
ऐसा ही Jim & Sue के साथ हुआ था।
वह अपने पैसे Save करने में बहुत ज्यादा Discipline लगा रहे थे और बहुत Efforts भी लगा रहे थे, जिसमें वह बार – बार Fail हो रहे थे।
इसलिए उन्होनें Decide करा कि उन्हें कुछ अलग करना होगा।
So अपने Behaviour को Control करने की बजाय और Will Power पर Depend रहने की बजाय, उन्होंने खुद के लिए एक ऐसा System Create किया जिससे वो Automatically खुद को Pay कर सके और अपने पैसों को Save करने लगे।
उन्होंने बस एक बार Decide करा कि वो अपनी Income का कितना Percent Save करेंगे।
बस वह Decide होने के बाद उन्होंने उस Amount को Income Recieve होने के साथ ही Invest करना शुरू कर दिया।
यानी Technically देखा जाए तो उनके पास वो पैसे होते ही नहीं थे जिससे वो इस Dilemma में रहे कि इस पैसे को Save करे या खर्च कर दे।
वो पहले Already Invest कर चुके होते थे जिससे उनके पास खर्च करने के लिए पैसे बचते ही नहीं थे और इसे करने का सबसे Best Way है एक Pre – Tax Retirement Fund, Create कर दो।
जिन पर सिर्फ तभी Tax लगेगा जब आप उन पैसों को Withdraw करोगे।
आज कल Online बहुत ऐसे Funds Available है Like Mutual Fund & SIP, etc.
जिससे Automatically आपके Account में से पैसे Transfer होकर Invest हो जाते है |
5. Automate for a Rainy Day
Of Course Life Perfect नहीं होती।
बल्कि यह हमेशा हमारे Plans के Opposite ही काम करती है।
कई बार लोग अपनी Job खो देते है, उन्हें कोई Health Problem Face करनी पड़ती है, या कोई भी Natural Disaster, या कुछ भी उनके Life को मुश्किल बना सकता है, जहां आपका सारा Financial Freedom का Plan खराब हो सकता है।
इसलिए कहां जाता है
“You Should Hope For The Best & Prepare For The Worst”
इसलिए Automatic Savings करना, इस Story का बस एक Part है।
Emergency Fund
According To The Stats : एक Average American के पास Less Than 3 Months के Expenses Save होते है, जिसे वो Emergency भी Use कर सकता है जो कि Enough नहीं है।
क्योंकि 4th Month में वो क्या करेगा ? उसे खुद भी पता नहीं है।
इसलिए Author कहते है हर किसी के पास At Least 6 – 18 Months तक का Emergency Fund Ready होना चाहिए।
जिसके लिए आपको पैसे Save करना होगा।
और इससे एक और Best चीज भी होती है, आपकी Quality of Life भी Improve हो जाती है।
यह Emergency सिर्फ आपके Job या किसी Disaster के लिए नहीं है।
बल्कि आप अपने Life में कोई बड़ा Change करना चाहते हो, तो यह पैसा आपको Support करेगा।
For Example : आप अपना Career Change करना चाहते हो, आप अपनी Job से Frustrate हो चुके हो।
आप Life में कुछ और करना चाहते हो, तो उसके लिए आपको Time चाहिए और उस Hard या Changing Time में आपको यह पैसा Support करेगा ताकि आप अपने Time का Use करके, बीना पैसों कि चिंता करे, अपनी Life को अपने हिसाब से जी पाओ।
और Emergency Fund Create करने के लिए Author कहते है कि आपको अपने Income का 5% Save करना चाहिए।
जिसे आप अपने Automatic System से Connect कर दो, जिससे आप किसी भी Situation में Use नहीं कर सकते हो, Until आपको इसकी बहुत – बहुत ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती।
6. Automatic Debt – Free Home Ownership
Now यह बात हम सबको पता है कि आज के Time पर खुद का घर होना एक बहुत ही बड़ी Achievement है क्योंकि एक बार एक घर खरीदने के बाद आप अपनी पूरी Life को Save कर लेते हो।
Author बताते है Renters अपनी Life में अपने Landlords को रहने के लिए जितना Pay करते है, उतने में वो खुद एक घर खरीद सकते है।
So House Rent करने का कोई Sense ही नहीं बनता है और आपको जल्दी से जल्दी एक घर खरीद लेना चाहिए।
अगर आपके पास कोई घर नहीं है और आप Rent पर रहते हो, तो आप खुद ही सोचो कि अगर आप Life Time तक Rent Pay करते रहोगे, तो आप कितना पैसा Spend कर दोगे और इतना पैसा Spend करने के बाद भी आपके पास अपना घर नहीं होगा।
जबकि आप उन पैसों को Rent Pay करने की बजाय, आप Home Loan की EMI Pay करने में लगाओगे तो Technically आप Rent ही Pay कर रहे होंगे।
But यह Rent Pay करते – करते, आप खुद उस घर के मालिक भी बन जाओगे और एक Time के बाद आपको Rent Pay नहीं करना पड़ेगा, जो आपका काफी पैसा Save कर देगा।
Next Author कहते है कि अगर आपके पास Home Loan है, तो उसकी Monthly Payment की बजाय By Weekly Payment पर Set कर दो।
जिससे हर Month की बजाय हर 15 दिन में आप Pay करोगे क्योंकि साल में 52 Weeks होते है और इसे आप Half Fix कर दो, तो आप 26 Weeks a Year Payment कर रहे हो, जो Amount 13 Monthly Payment के बराबर बन जाएगा।
For Example : अगर आपका Loan 30 Years का है, तो आप इसे 27 साल में ही Pay कर दोगे और साथ ही साथ आप बहुत ही ज्यादा Interest भी Save कर लोगे।
7. Automatic Debt Free Lifestyle
अगर आप भी Loan से Struggle कर रहे हो, तो आप अकेले नहीं हो।
Author के According एक Average American के पास 8,400 Dollars Credit Card का Debt है और आज के Time पर Loan में फसना बहुत असान हो गया है।
कई Banks और Companies हमारे साथ Mind Games खेल कर अपने Loan के जाल में हमें फसा लेती है और Loan इस Automatic Millionaire के Plan को Destroy कर सकता है।
इसलिए आपको जल्दी से जल्दी अपने सभी Loans को Clear कर देना चाहिए।
सबसे पहले अपने Family या Friends के जितने भी छोटे – मोटे Loans है, उन सभी को Clear कर दो।
Next Bank से लिया गया Loan Clear करने के लिए, Author 3 रास्ते बताते है।
1. Stop Carrying & Using Credit Card
Banks आपको चाहे जो भी Offer दे, उनकी कोई भी Advertisement हो, यह बात याद रखो कि उनके सभी Offers में उनका Main Goal है कि वो कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए।
कोई यह नहीं सोचता कि आपके पैसे कैसे Save हो और आप अमीर बन सको।
इसलिए सबसे पहले अपने Credit Card को Use करना बंद करो और जितना कमाओ उसी के According अपनी Spending रखो।
2. Re – Negotiate Your Interest
Credit Card के Interest Rate 18% तक High भी हो सकते है और Reality में अगर आप Minimum Amount भी Pay करना Start करो, तो आप बहुत ज्यादा Interest Pay कर दोगे।
इसलिए अपने Bank से बात करो, उनसे कहो कि आप उनके Service से खुश नहीं हो और आप Change करना चाहते हो।
जिससे उन्हें Customer Loss होने का डर होगा और वो आपके Interest Rate को Lower (15%) कर देंगे।
3. Consolidate Your Debt
Now अगर आपका Debt कई सारे Multiple Accounts में Scattered है, तो उसे एक ही जगह Collect करो जहां Interest Rate कम हो और अगर यह Possible नहीं है, तो एक – एक करके अपनी Cards की Payment करना Start कर दो।
जिसकी सबसे कम Payment हो उसे जल्दी से जल्दी Finish करके Next Card के Debt को Clear करो।
8. Make a Difference with Automatic
Former Prime Minister of the United Kingdom – Winston Churchill ने एक बार कहां था
“We Make a Living By What We Earn, We Make a Life By What We Give.”
Author कहते है कि Wealthy Person बनने कि Journey में आपको अपना कुछ पैसा Charity में भी देना चाहिए वो भी Automatic.
जिसके लिए वह 3 Reasons भी देते है।
1. ऐसा करने से आप Immediately एक Millionaire की तरह Feel करने लग जाओगे।
क्योंकि Subconsciously हमारे Mind में यह रहता है कि सिर्फ अमीर लोग ही Charity करते है और जब आप Charity करना शुरू करते हो, तो आप खुद भी अमीर Feel करते हो।
2. अपने Salary का 1% Charity में देने से आपको कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा।
जैसे कि अगर आपकी Salary 15,000 Rs. है, तो आप हर Month आप 150 रूपए Charity में दोगे, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
3. आपके Life में बहुत ही ज्यादा Satisfaction Add कर देगा और आप अपने बारे में बहुत अच्छा Feel करने लगोगे।
जब आपको Feel होगा कि आप अपनी मेहनत से इस World में कोई Value Add कर रहे हो, तो यह आपकी Quality of Life को बहुत Increase कर देगा।
Conclusion
अगर आप पैसे के बारे में चिंता करे बिना जीना चाहते है और अपना Dream Financial Future Build करना चाहते है, तो उसके लिए आपको एक चीज करनी है “Pay Yourself First”.
वो चाहे आपका Retirement Plan हो, या आपका कोई Emergency Fund Create करने का, या फिर अपने Loans को Clear करने का।
इन सभी कामों को Automated कर दो।
जिससे कि आपको अपना Behaviour Change करने की जरुरत ना पड़े बल्कि आपका पैसा Automatically सही तरीके से Behave करने लगे और आप अपनी Financially Free Life जी पाओ।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
Queries Solved in This Blog Article :
How to Get Rich Easily ?
Rich बनने का सबसे आसान तरीका
अमीर बनने का सबसे आसन तरीका.
The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi.
The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach
The Automatic Millionaire Book Summary.
How to Achieve Financial Freedom ?
How to Become a Rich Person ?
How to Achieve Wealth Lifestyle ?
FAQ’s :
अमीर बनने का The Latte Factor Formula क्या है ?
आप जितना कमाते है उससे इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप Future में Wealth Create कर पाएंगे या नहीं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम जितना ज्यादा कमाएंगे उतना ही ज्यादा हम Spend भी करेंगे
मान लो आप Coffee और Cigarette के Packets खरीदने की बजाय उन पैसों को Save करके Stock Market में Invest कर देते हो और आप 10% का Annual Return भी लेते हो।
तो सिर्फ 30 साल बाद आपके पास 1 Million Dollars होंगे।
In Other Words आपके दिन के छोटे – मोटे खर्चे आपको अंदाजा भी नहीं कि यह Coffee, यह Cigarettes, आपका Millions का Loss करवा रहे है।
हमें Credit Card क्यों नहीं Use करना चाहिए ?
Banks आपको चाहे जो भी Offer दे, उनकी कोई भी Advertisement हो, यह बात याद रखो कि उनके सभी Offers में उनका Main Goal है कि वो कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए।
कोई यह नहीं सोचता कि आपके पैसे कैसे Save हो और आप अमीर बन सको।
इसलिए सबसे पहले अपने Credit Card को Use करना बंद करो और जितना कमाओ उसी के According अपनी Spending रखो।
The Automatic Millionaire Book के Author कौन है ?
The Automatic Millionaire Book के Author David Bach है।
अन्य Articles पढ़े :
अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins.
अमीर बनने का सबसे Fast तरीका | 8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi.
Difference Between Rich Vs Wealthy | The Psychology of Money Book Summary in Hindi by Morgan Housel.
Top 8 Passive Income Ideas | Passive Income कमाना सीखो | How to Generate Passive Income in Hindi ?
गरीबों की तरह जीना बंद करो | Financial Freedom Book Summary in Hindi by Grant Sabatier.
पैसे से पैसा कमाना सीखो | Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi
Financial Freedom कैसे हासिल करे ? The Total Money Makeover Book Summary in Hindi By Dave Ramsey.
अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi
4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi
11 thoughts on “Rich बनने का सबसे आसान तरीका | The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.”