दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है Successful Investor कैसे बने ? 4 Imp Rules of Investing. The Behavioral Investor Book Summary in Hindi By Daniel Crosby.
The Behavioral Investor Book Summary in Hindi.
The Behavioral Investor Book Summary in Hindi

हम अपने Life में जो भी Decisions लेते है, अब वह चाहे एक छोटा सा Decision अपने लिए नए Shoes लेना हो, या फिर अपने लिए कोई नई Car लेना हो, तो हमें लगता है कि यह सारे Decisions हम खुद ले रहे है।
But इन Decisions के पीछे जिसका सबसे बड़ा Role होता है, वह है हमारा Brain यानी हमारा दिमाग।
The Behavioral Investor Book के Author Daniel Crosby बोलते है कि अगर आप एक अच्छे Investor बनना चाहते हो, तो आपको पता होना चाहिए कि आपका दिमाग कैसे काम करता है ?
आपके अंदर जो भी Motivation आता है, अब वह चाहे छोटी सी छोटी चीज ही क्यों ना खरीदने का Motivation हो, या फिर अपने पैसे Invest करने का Motivation.
हर चीज में हमारे Brain का सबसे बड़ा Role होता है।
तो दोस्तों आज के इस Blog Article में, हम 4 ऐसे Important Lessons देखने वाले है, जो इस Book में बताए गए है और इन्हें Use करके आप एक अच्छे Behavioral Investor बन पाओगे।
और क्यों हम अपने पैसे खर्च और Invest करते है ?
उसके पीछे का कारन क्या है ?
आप इस Blog Article में जान पाओगे, इसलिए इस Blog Article को End तक जरुर Read करे।
तो चलिए शुरू करते है।
4 Important Investing Rules From The Behavioral Investor Book
दोस्तों इन 4 Investing Rules को अच्छे से Read करें ताकि आप एक Successful Investor बन सको। 4 Important Investing Rules From The Behavioral Investor Book.

1. How To Become A Successful Investor
एक बहुत ही अच्छी कहावत है
“Investors Profit Most When They Do The Least“
मतलब कि Investors सबसे ज्यादा Profit तब Earn करते है, जब वह बहुत ही कम Efforts लगाते है।
पर ऐसा क्यों है ?
ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा जो Brain है, वह काफी सालों पुराना है, मतलब कि जिस तरह हमारे पूर्वजों का Brain काम करता था, उसी तरह आज भी हमारा Brain उसी तरीके से काम करता है।
जिस तरह पुराने जमाने में हमारे पूर्वज, हमेशा Alert Mode में रहते थे ताकि अगर उनके सामने कोई भी Danger आ जाए, तो उससे निपट पाए और आज भी हम वही चीज करते है।
हमारा Brain हमेशा Alert Mode में रहता है और Quick Reaction के लिए तैयार रहता है।
But Investing की दुनिया में अगर आप Quick Response दोगे मतलब कि Market जब ऊपर – नीचे होता रहता है और आप अपना Portfolio हमेशा Change करते रहते हो।
उस डर के कारन, उस Share को खरीदते और बेचते रहोगे, तो आपको Long Term में फायदा नहीं होने वाला है।
तो यह Quick Response आपको जानवरों से बचा सकता है लेकिन Investing की दुनिया में यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है।
क्योंकि बहुत से लोग जैसे ही Share Market नीचे जाने लगता है, तो डर के कारन अपने Stocks को बेचना Start कर देते है।
क्योंकि हमारा Brain हमें Alert करता है कि कुछ बूरा होने वाला है और हम बिना सोचे समझे Action लेना Start कर देते है, जिससे हमें काफी भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है।
और Author बोलते है कि हम इंसान बहुत ही Impatient है मतलब कि हम लोगों में सब्र ही नहीं है।
हम कभी भी Long Term Investing के बारे में सोचते ही नहीं है।
हमें तो बस जल्दी से जल्दी अमीर बनना है।
और इसलिए Short Term के लिए चीजे ढूंडते रहते है।
हमें हमेशा Short Cut की तलाश में रहते है।
तो सबसे पहले अगर हमें Successful Investor बनना है, तो हमें यह समझना पड़ेगा कि हमारा दिमाग कैसे काम करता है ?
हम अपनी Investing को केवल अपने दिमाग के भरोसे नहीं छोड़ सकते है क्योंकि ज्यादातर Time हम अपने Emotion के Base पर Action लेते है।
इसलिए हमें हमारे Decisions सोच समझकर लेने है, तभी हम एक अच्छे Investor बन पाएंगे।
2. We Humans Are Not Logical
एक बहुत ही Interesting Study है
“People Invest More in Summer than Winter”
जो यह बताती है कि लोग Spring और Summer में यानी गर्मी में ज्यादा Invest करना पसंद करते है, सर्दियों की बजाय और यह Behaviour कुछ नया नहीं है।
हमारे पूर्वज गर्मियों में अनाज को इकठ्ठा करके रख देते थे ताकि सर्दियों में वह उसे काम में ले सके।
यानी कि लोग सर्दियों में और बरसात में Share Market में Risk लेना पसंद नहीं करते है।
तो यह चीज बताती है कि हम Humans हमेशा अपने Emotions के Base पर Decisions लेते है।
यानी कि हम बहुत से बार Logical नहीं होते है और इसी कारन Emotion के Base पर Investment करना Start कर देते है, जिससे हमें नुक्सान उठाना पड़ सकता है।
इसलिए Author हमें बोलते है कि हमें हमारे Decisions Logic & Fact के Base पर लेना है, ना कि Emotion के Base पर और Long Term Investing पर ध्यान देना है।
Share Market तो ऊपर – नीचे होता रहेगा, But अगर आप Company की पूरी तरह Fundamental Analysis करके Invest करोगे, तो आपको चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है।
क्योंकि अब चाहे Market नीचे भी जाए, तो आप अपने Stocks डर की वजह से Sell नहीं करोगे क्योंकि आपने जो Decision लिया है, वह Logical है।
आपको अपनी Feelings को दूर रखकर वही Decision लेना है, जो आपको Future में Profit देने वाला है।
3. Loss Aversion
Loss Aversion कि Theory हमें यह बताती है कि कोई भी Loss होने के बाद हमें जो दुःख होता है, वह हमारी Success यानी कि किसी भी जीत की खुशी से 3 गुना ज्यादा होता है।
मतलब कि हम Success पर इतना खुश नहीं होते है, उससे 3 गुना ज्यादा तो दुःख हमें, Loss होने पर हो जाता है।
और क्योंकि Loss होने का दुःख बहुत ज्यादा होता है, तो लोग Loss होने से बचना चाहते है यानी कि यह Accept ही नहीं करना चाहते कि उन्हें कोई Loss हुआ है।
इसलिए लोगों के द्वारा खरीदे हुए Stocks या Business जब बहुत ही खराब Perfom करते है, तो भी लोग Loss Accept नहीं करते है।
और लोग ऐसे Share को Hold करके रखते है और उन्हें Sell भी नहीं करते है।
वो बस इस आशा में उन्हें Hold करके रखते है कि इस Share की Price आज नहीं तो कल बढ़ जाएगी और उन्हें Profit हो जाएगा।
अगर आपको पता चल गया है कि Company का कोई Future नहीं है और Company के Fundamentals भी यही बता रहे है कि वह Company डूबने वाली है, फिर भी लोग उन Shares & Stocks को बेचते नहीं है।
और इस Loss Aversion की वजह से जब Share की Price कम होती है, तो लोग उन्हें और भी ज्यादा खरीदने लग जाते है।
जैसे मान लो कि किसी Share की Price 100 Rs. है और Loss के कारन उसकी Price 70 Rs. हो जाती है, तो लोग उसे और खरीदते है।
अगर ऐसी Company जो Fundamentally Strong है और Shares उसके Intrinsic Value से कम में मिल रहे है, तो Share को कम Price में खरीदना बहुत ही अच्छी बात है।
But अगर उस Company का कोई Future ही नहीं दिख रहा है, तो लोग अगर ऐसे Shares खरीदते जाते है क्योंकि वह उन्हें सस्ते में मिल रहे है, तो यह समझदारी की बात नहीं है।
तो लोगों को Loss होना Confim ही है।
देखो Loss होना एक आम बात है अगर आप Investment की दुनिया में हो, तो Loss तो होगा ही सही।
ऐसा कोई भी इंसान नहीं है, जिसे आज तक कोई भी Loss नहीं हुआ होगा।
सब लोग Market में Loss उठाते है और वही Loss हमें बहुत कुछ सिखाकर जाता है।
इसलिए लोग अपनी Portfolio को Diversify करके रखते है।
जिससे कि अगर उन्हें किसी Company में Loss हो भी जाता है, तो बाकी Company के Shares उन्हें Cover करले।
इसलिए हमें अपने नुक्सान को Acknowledge करना चाहिए और एक समझदारी वाला Decision लेना जरुरी है।
तभी आप एक अच्छे Investor बन पाओगे।
4. Emotions
जब भी हम कोई Financial Decision लेते है, तो हमें लगता है कि हमारे Emotions हमारे Control में है, But यह सच नहीं है।
Emotions हमारे Judgment पर असर डालते है और उस Time पर हम Logic के Base पर Decisons नहीं ले पाते है।
अचानक से जब Share Market Crash होने लगता है, तो लोग Panic होकर अपने Shares या Stocks को बेचना Start कर देते है और Long Term नहीं सोचते है।
But अगर आपको पता है कि उस Company के Fundamentals Strong है और आपने उस Company को अच्छे से Analysis किया हुआ है, तो आपको Market Crash पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि आज नहीं तो कल Market वापस से Recover हो जाएगा।
बस हमें वहां पर अपने Emotions को Control में रखना चाहिए।
बहुत सी ऐसी बड़ी – बड़ी Companies जैसे Goldman Sachs अपने Employees को अपने Emotions को Control में रखने के लिए Meditation करवाती है।
जिससे कि वह सही Decisions ले पाए और Emotions में बहकर कुछ गलत Decisions ना ले।
क्योंकि Meditation आपके सोचने की क्षमता को बढ़ाता है और आप Clearly सोचना Start कर देते हो।
जिससे कि आप पहले से बेहतर Decisions ले पाओगे।
और अगर आप एक अच्छा Investor बनना चाहते हो, तो आपको अपने Emotions को Control करना आना चाहिए।
Conclusion
तो दोस्तों इस पूरे Blog Article का Conclusion निकाला जाए तो, इस Book के Author हमें यह बताना चाहते है कि हम हमारी Life में Investing से Related जो भी Decisions लेते है, उनमें सबसे बड़ा Role होता है हमार Brain का क्योंकि वही सब कुछ Control करता है।
और अगर आप एक अच्छे investor बनना चाहते हो और अच्छा खासा Profit Earn करना चाहते हो, तो हमें यह समझना होगा कि हमारा Brain कैसे काम करता है ?
हमें हमेशा Long Term Investing पर ध्यान देना है, Short Term Investing पर नहीं क्योंकि Market Emotion के Base पर चलता है।
सबसे पहले हमें Company के Fundamentals को Check करना है कि पिछले कुछ सालों में Company ने कैसा Perform किया है ?
तो हमें उन्हीं Company के Shares खरीदने है, जो सालों से अच्छा Perform करती आ रही हो।
और जब लोग ऐसी Company में Invest करते है जो Fundamentally Strong हो, तो चाहे Market कितना भी नीचे क्यों ना जा रहा हो, हमें अपने डर के कारन उन Shares को नहीं बेचना है।
क्योंकि आज नहीं तो कल Market वापस से ऊपर जाएगा।
तो हमें अपने Life Decisions Emotions Base पर नहीं बल्कि Logic के Base पर लेना है।
हमें कभी भी Invest करने से पहले Logically सोचना है कि हमें उस Company के Shares Buy करने है या फिर नहीं ?
तो जब आप पूरे तरीके से अपनी Feeling पर Control रखना सिख जाओगे, तो आप एक अच्छे Investor कह लाओगे।
एक और चीज Author हमें इस Book में बताते है कि हमें अपने Portfolio को Diversify करके रखना है।
मतलब कि हमें कुछ अलग – अलग Stocks खरीद कर रखने है।
जैसे कि अगर हो सकता है कि आपके 1 या 2 Stocks अच्छा Perform ना करे और आपको Loss हो जाए, But कुछ Companies के Stocks ऐसे होंगे जो आपको अच्छा खासा Return देकर जाएंगे।
तो इसलिए अगर आपके Portfolio में कुछ अलग – अलग Companies के Shares होंगे, तो आप कभी भी Loss में नहीं जाओगे।
बस हमें Long Term सोचना है, Short Term बिलकुल भी नहीं।
तभी आप एक Successful Behavioral Investor कह लाओगे।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
Queries Solved in This Blog Article :
The Behavioral Investor Book Summary.
The Behavioral Investor Book Summary in Hindi.
The Behavioral Investor Book Summary By Daniel Crosby.
The Behavioral Investor Book Summary Explained in Hindi.
The Behavioral Investor Book Summary in Hindi.
Daniel Crosby Best Financial Book The Behavioral Investor.
Successful Investor कैसे बने ?
4 Important Rules of Investing.
How to Invest Money in Stock Market ?
Stock Market for Beginners.
The Behavioral Investor Book Summary.
The Behavioral Investor Book Summary By Author Daniel Crosby.
The Behavioral Investor कैसे बने ?
4 Important Lessons from The Behavioral Investor Book.
How to Achieve Financial Freedom ?
The Behavioral Investor Book Summary in Easy Language.
Hindi Explanation of The Behavioral Investor Book Summary.
The Behavioral Investor Book Summary in Detail.
Best Book The Behavioral Investor.
The Behavioral Investor Book Summary in Hindi Language.
The Behavioral Investor Book.
The Behavioral Investor Book Summary Audiobook.
The Behavioral Investor Book Summary.
The Behavioral Investor Book Summary By E-World Hub.
The Behavioral Investor Book Summary Best Hindi Article.
The Behavioral Investor Book Summary Most Important Lessons.
The Behavioral Investor Book Summary in Hindi.
FAQ :
Successful Behavioral Investor कैसे बने ?
हम कभी भी Long Term Investing के बारे में सोचते ही नहीं है।
हमें तो बस जल्दी से जल्दी अमीर बनना है।
और इसलिए Short Term के लिए चीजे ढूंडते रहते है।
हमें हमेशा Short Cut की तलाश में रहते है।
तो सबसे पहले अगर हमें Successful Investor बनना है, तो हमें यह समझना पड़ेगा कि हमारा दिमाग कैसे काम करता है ?
हम अपनी Investing को केवल अपने दिमाग के भरोसे नहीं छोड़ सकते है क्योंकि ज्यादातर Time हम अपने Emotion के Base पर Action लेते है।
इसलिए हमें हमारे Decisions सोच समझकर लेने है तभी हम एक अच्छे Investor बन पाएंगे।
Investing के Time Decisions कैसे ले ?
हम Humans हमेशा अपने Emotions के Base पर Decisions लेते है।
यानी कि हम बहुत से बार Logical नहीं होते है और इसी कारन Emotion के Base पर Investment करना Start कर देते है, जिससे हमें नुक्सान उठाना पड़ सकता है।
इसलिए Author हमें बोलते है कि हमें हमारे Decisions Logic & Fact के Base पर लेना है, ना कि Emotion के Base पर और Long Term Investing पर ध्यान देना है।
Loss Aversion Theory क्या है ?
Loss Aversion कि Theory हमें यह बताती है कि कोई भी Loss होने के बाद हमें जो दुःख होता है, वह हमारी Success यानी कि किसी भी जीत की खुशी से 3 गुना ज्यादा होता है।
मतलब कि हम Success पर इतना खुश नहीं होते है, उससे 3 गुना ज्यादा तो दुःख हमें, Loss होने पर हो जाता है।
और क्योंकि Loss होने का दुःख बहुत ज्यादा होता है, तो लोग Loss होने से बचना चाहते है यानी कि यह Accept ही नहीं करना चाहते कि उन्हें कोई Loss हुआ है।
Stock Market से पैसा कमाने के लिए हमे कितने साल का Time देना चाहिए ?
Stock Market से अगर आपको बहुत सारा पैसा कमाना है तो आपको Logical सोचना होगा. Then Companies को पूरा अच्छे से Analysis करके Long – Term तक Invest करते रहना होगा। तभी आप एक Successful Investor बन सकते हो।
अन्य Articles पढ़े :
Rich बनने का सबसे आसान तरीका | The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.
अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins.
Nice
Thanks Bro ❤️
NICE POST