दोस्तों आज हम देखने वाले है The Richest Man in Babylon Book Summary. The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi. अमीर बनने के 5 Golden Rules.
लोग अक्सर यह Complain करते है कि यह जो पैसा है वह हमारे पास टिकता ही नहीं हैं और सब कुछ खर्च हो जाता है।

इसका जवाब जानने के लिए हम आज से 2,500 साल पीछे चलते है, दुनिया के सबसे अमीर शहर Babylon में।
The Richest Man in Babylon Book Summary
Babylon अपने Time का सबसे अमीर शहर था और उस Time पर भी लोगों के पास जो पैसों को लेकर इतना ज्ञान (Knowledge) था, जितना लोगों के पास आज भी नहीं है।
Babylon में एक Banseer नाम का एक व्यक्ति रहता था, वह घोड़ों के रथ बनाने का काम करता था।
एक दिन वह बहुत ही उदास बैठा हुआ था, तभी उसका दोस्त जिसका नाम Kobi था वह उसके पास आता है और उसे बोलता है कि क्या हुआ मेरे भाई ?
लगता है आज तुम्हारे पास खूब पैसा है तभी तो बड़े आराम से बैठे हो।
कोई काम वाम क्यूं नहीं कर रहे हो ? थोड़े बहुत सिक्के मुझे भी दे दो।
तभी Banseer उसे बोलता है कि मेरे पास अगर दो सिक्के भी होते तो वह मेरी जिंदगी भर कि दौलत होती और में तुम्हें तो बिलकुल भी नहीं देता।
तभी Kobi बोलता है कि क्या हुआ ? तुम्हारे पास एक भी सिक्का नहीं है क्या ? तो देवता फिर बैठे क्यों हो ? काम वाम क्यों नहीं करते ?

तभी Banseer बोलता है कि हम इतना काम करते है, इतनी मेहनत करते है, लेकिन कभी भी हमारे पास पैसे होते क्यों नहीं है ?
हमारा Pocket हमेशा खाली क्यों रहता है ?
इसपर Kobi बोलता है कि बात तो तुम्हारी सही है।
हम दुनिया के सबसे अमीर शहर Babylon में रहते है, फिर भी हमारे पास फूटी कौड़ी नहीं है और एक है हमारा दोस्त Arkad उसे लोग Babylon का सबसे अमीर आदमी मानते है।
उसके पास इतना पैसा कैसे है ?
इस पर Banseer बोलता है कि क्यों ना हम Arkad से ही जाकर पूछे कि उसके खजाने का राज क्या है ? वह इतना अमीर कैसे बना ?
तो वह दोनों Arkad से मिलने चले जाते है।
और उसके घर जाकर वह Arkad से बोलते है कि, Arkad तुम बहुत Lucky हो, आज तुम्हारे पास इतना सारा पैसा है, जबकि हम मुश्किल से दो वक्त की रोटी कमा पाते है।
तुम अच्छा खाना खाते हो, एक अलीशान महल में रहते हो, इतने महंगे – महंगे कपडे पहनते हो, तब भी तुम्हारी दौलत कम नहीं होती।
जबकि हम इन चीज़ों के बारें में सोच भी नहीं सकते है और एक Time था Arkad जब हम एक जैसे ही थे।
एक ही School में पढ़ते थे, एक ही Game खेलते थे, तब तुम हमसे अच्छे नहीं थे और ना ही तुम्हारे पास कोई Extra Skill थी और हमने भी मेहनत एक जैसे ही करीं थी तो फिर बताओ Arkad कि तुमने ऐसा क्या किया कि तुम इतने आमिर बन गए ?
Arkad क्या तुम अपने अमीर बनने का राज हमें बता सकते हो ?
Arkad अमीर तो था ही सही, साथ में वह एक बहुत ही अच्छा इंसान भी था।
और उसने अपने दोस्तों को पैसों के 4 राज बताएं जो उसने कुछ Time पहले एक बहुत ही अमीर आदमी से सीखें थे जिन्हें Follow करके आज वह इतना अमीर इंसान बना है।
4 Secrets of Money
Arkad ने जो सबसे पहला Secret बताया था वह था Pay Yourself First.
1. Pay Yourself First
मतलब कि आप जितना भी कमाते हो उसमें से सबसे पहले अपने आपको Pay करो।
अब आप को लग रहा होगा कि हम जितना भी कमाते है वह सारा पैसा हम खुद पर ही तो खर्च करते है।
लेकिन यहां पर खुद को Pay करने का मतलब है कि आप अपनी Salary से या Business से जितना भी कमाते हो उसमें से 10% आप को Save करके रखना है।
हर महीने जब भी हमें Salary मिलती है तो हम सबसे पहले अपने Light – पानी का Bill Pay करते है, घर का Rent Pay करते है और फिर अपने लिए कुछ कपडें और बाकी चीज़ों पर खर्चा कर देते है।
मतलब कि हम अपनी Salary को सब लोगों में बांट देते है लेकिन हम खुदके लिए कुछ भी Save नहीं करते है।
Arkad बताता है कि इंसान चाहे कितना भी पैसा क्यों ना कमा रहा हो उसे उसका 10% हमेशा Save करके रखना चाहिए।
उसके बाद आप उस 10% को काम पर लगा कर उससे और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हो जो कि कभी भी खत्म नहीं होने वाला है।
But बहुत से लोगों कि Problem यह होती है कि उनसे 10% तो क्या कुछ भी Save नहीं होता है।
तो हम पैसे बचाएंगे कैसे ? Well इसका जवाब Arkad के दुसरे Secret में है।
2. Control Your Expenses
आप बहुत से लोगों को देखोगे कि वह हर कुछ महीने में अपना Smartphone Change करते है।
इससे उन्हें लगता है कि वह Latest Mobile और Technology का Use कर रहे है।
But जब बात आती है Savings कि तो Saving के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं होता है।
उल्टा उन्होनें अपना Phone और बाकी सारी चीज़ें Loan पर ले रखीं होती है।
इसलिए हमे अपनी Needs & Wants का फरक पता होना चाहिए।
आपके घर के Normal खर्चे, जैसे कि Light – पानी का Bill, आपके खाने – पीने कि चीज़ें, यह सब आपकी Needs है, जिन्हें आपको हर हालत में पूरा करना ही है लेकिन उसके आलावा जैसे नए – नए Branded कपड़े, नए Latest Mobile, यह सब आपकी इच्छाएं है जिन पर आपका Control होना जरुरी है।
क्योंकि हर इंसान जितना कमाता है उतना खर्च कर देता है।
जैसे – जैसे लोगों कि Salary Increase हो जाती है, वैसे – वैसे उनके खर्चे भी Increase होने लग जाते है।
इसलिए यह 10% Save करना तो दूर की बात है, उन्हें वह चीज़ें Loan पर लेनी पड़ती है।
इसलिए हमें हमारें Expenses कम करने चाहिए।
हम जितना कमाते है उससे हमारे खर्चे हमेशा कम होने चाहिए और उसके लिए आप Budget बना सकते हो, जिससे आप को पता रहेगा कि हमें किन चींजों पर खर्चा करना है और किन चीजों पर नही।
और इस तरह आप अपनी Spending पर Control रख सकते हो।
फिर Arkad ने अपने दोस्तों को तीसरा Secrete बताया।
3. Multiply Your Income
Arkad अपने दोस्तों से बोलता है कि जब तुम अपनी Income से 10% Save करना सीख जाओगे और अपने खर्चों को भी कम करने लग जाओगे तब आपको इन बचाए हुए पैसों को काम पर लगाना है।
क्योंकि कोई भी इंसान Save करके अमीर तो नहीं बन सकता है इसलिए इन पैसों से आपको और भी पैसे बनाने होंगे और उसके लिए आपको आपके पैसे Invest करने होंगे।
जब आप अपने पैसों को सही जगह पर Invest करने लग जाओगे तब आपकी Wealth धीरे – धीरे अपने आप बढ़ने लग जाएगी और उसके लिए आपको कोई भी काम नहीं करना पड़ेगा।
जैसे की Starting के दिनों में Arkad जब इतना अमीर नहीं था।
उसने अपने कुछ पैसे दुसरे लोगों को उधार दे दिए थे, जहां से उसे अच्छा खासा Interest भी मिलता था और फिर मिले हुए उस Interest को Arkad दुसरें लोगों को उधार दे देता था जिससे उसे और भी Interest मिलता रहता था।
और Arkad की जो Wealth थी वह धीरे – धीरे बढ़ने लग गई थी।
इसलिए हमें भी अपने पैसों को काम पर लगाना है और नए – नए Ideas ढूंढ कर पैसे से पैसा कमाने पर जोर देना चाहिए और अगर आप अपने पैसों को Grow करना चाहते हो तो आपको आपकी Knowledge को बढ़ाना पढ़ेगा।
नए – नए Ideas ढूंढने होंगे और अपनी Knowledge को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका होता है Books.
क्योंकि Books हमें ना केवल Grow करने में मदद करती है जबकि आप Finance Related Books पढ़कर अपनी Financial Knowledge को भी Increase कर सकते है।
फिर Arkad ने अपने दोस्तों को 4th Secret बताया जो था Protect Your Capital.
4. Protect Your Capital
Babylon शहर कई सालों तक इसलिए अमीर बना रहा क्योंकि उसने अपने पूरे शहर को बड़ी – बड़ी दीवारों से Protect किया हुआ था।
उसी तरह Arkad कहता है कि Investment का सबसे पहला Rule है अपने Principle Amount की Safety.
Arkad बोलता है कि अगर आपने जहां पर अपने पैसे Invest कर रखें है और वहां पर आपका Principle Amount भी डूबने का खतरा है, तो आपको ऐसी जगह पर Invest नहीं करना चाहिए।
क्योंकि जहां पर आपको High Risk में High Profit दिख रहा होता है वह आपके लिए High Loss में भी Convert हो सकता है।
और आपके लालच के कारन आपका सारा पैसा डूब सकता है इसलिए हमें लालच में आकर अपना पैसा ऐसी जगह पर Invest नहीं करना है जहां पर उसके डूब जाने का खतरा हो।
नहीं तो आप जल्दी अमीर बनने के चक्कर में जो आपकी Savings थी वो भी सारी खत्म हो सकती है।
Arkad बोलता है कि मेरा पहला Investment मुझे बहुत नुकसान देकर गया था क्योंकि मैंने एक ईंट बनाने वाले को जो कि दुसरें देशों में Travel करता था, उसे अपना पैसा Jewellery खरीदने के लिए दे दिया था।
और मुझे लगता था कि वह दूर देश जाकर Jewellery लेकर आए और उसे हम यहां पर बेचकर खूब पैसा कमाएंगे।
But मैंने इतनी समझदारी नहीं दिखाई कि एक ईंट बनाने वाला Jewellery के बारें में क्या ही जानता होगा और मैंने अपने सारे पैसे गवां दिए।
इसलिए हमें उन्हीं लोगों को अपने पैसे Invest करने के लिए देने है जो उस Field को अच्छे से जानते हो।
क्योंकि अगर आप एक Engineer को Surgery करने के लिए बोलोगे तो उसका अंजाम आपको पता ही है कि क्या होने वाला है ?
इसलिए हमें हमारे Capital कि Safety रखना बहुत ही जरुरी है।
और जब Arkad बूढ़ा हो गया था तो उसने एक दिन अपने बेटे Nomseer को अपने पास बुलाया और कहां की देखो अब में बूढ़ा हो गया हूं।
अगर तुम्हे मेरी जायदाद चाहिए तो तुम्हे अपनी योग्यता मेरे सामने साबित करनी होगी कि तुम मेरे जायदाद के काबिल हो या फिर नहीं।
तो Arkad ने अपने बेटे Nomseer को सोने से भरा हुआ एक Bag दे दिया और साथ में एक Letter जिस पर 5 Laws of Gold लिखे हुए थे।
और फिर Nomseer, Nineva नाम के एक शहर में पैसे कमाने के लिए गया।
वहां उसे 2 आदमी मिलें। उन्होनें Nomseer को बताया कि उनके एक दोस्त के पास एक घोड़ा है जो कभी भी हारता नहीं है।
और अगर तुम अपने पैसें उस पर लगाओगे तो तुम बहुत पैसे जीत जाओगे।
Nomseer ने घोड़े पर पैसे लगाए और वह हार गया और बाद में पता चला कि वो दोनों आदमी घोड़े वाले के साथ मिले हुए थे और वो ऐसे अमीर लोगों को पागल बनाते थे।
फिर एक दिन एक आदमी ने Nomseer को बोला कि एक दूकान का मालिक उसकी दूकान को बहुत ही सस्ते में बेच रहा है।
और तुम अगर उसे खरीद लोगे तो तुम्हें काफी Profit भी होगा।
फिर Nomseer ने वो दुकान खरीद ली लेकिन उसे उस Business का कोई भी Experience नहीं था और उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा।
और फिर उसके पास कुछ भी पैसे नहीं बचे थे।
फिर एक दिन Nomseer ने वो Letter देखा जो Arkad ने उसे दिया था जिस पर पैसे के 5 Principles लिखें हुए थे।
1. Save 10% of Your Earning
आप अपनी Earning का 10th हिस्सा बचा कर रखो।
2. Use Your Savings Wisely
अपने Savings को दिमाग लगा कर काम पर लगाओ।
3. Take Expert Advice
केवल Expert लोगो से ही Advice लो।
4. Do Not Invest On An Inexperience Business
Business की Knowledge ना हो तो उसमें Invest नहीं करना चाहिए।
5. Do Not Invest On Risky Business
ज्यादा Profit Earn करने के चक्कर में ज्यादा Risky Business में पैसे मत लगाओ।
Nomseer यह Letter पढ़ कर सोचने लगा कि अगर वह इसे पहले पढ़ लेता तो शायद वो अपने पैसे नहीं गवा ता।
लेकिन Letter पढ़ने के बाद उसे सब कुछ समझ आ गया था और वह मेहनत के साथ काम करने लग गया।
और फिर उसने अपने पैसों को सबसे पहले Save करना शुरू कर दिया और फिर उन्हीं Business में पैसा लगाता जिसे वह खुद समझता और उसके बाद ही उसमें Invest करता और वह उन्हीं लोगो से Advice लेता जो उस Field में Expert थे।
इस तरह उसने इन सारें Principles का Use करके वह बाद में एक बहुत ही अमीर आदमी बन गया था।
और कुछ सालों के बाद वह Arkad के पास आया और अपनी कहानी सुनाई।
उसने Arkad से कहां कि पिताजी में आपको एक सोने से भरा हुआ Bag देता हूं जो आपने मुझे दिया था और साथ ही यह 2 Extra सोने से भरे हुए Bag और देना चाहता हूं जो आपने मुझे वह Letter दिया था उसके लिए।
क्योंकि उस Wisdom के बिना मेरा पैसा कमाना Impossible था।
Arkad ने Nomseer को गले लगाया और कहां कि तुम अब पैसों के सारे नियम जान चुके हो और अब तुम सही मायनो में मेरी जायदाद के हकदार हो।
इस तरह Arkad ने अपने दोस्तों से लेकर अपने बेटे को पैसों के नियम सिखाए और इसी तरह Arkad पूरे Babylon शहर के लोगों को यही Wisdom देता रहा।
और वहां के लोग इन्हें Follow करके अमीर बनते चले गए।
तो दोस्तों यह थे कुछ Amazing Lessons इस बहुत ही Amazing Book “The Richest Man in Babylon” से।
So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो तो हमें Comment करके जरूर
बताएगा।
में उस Topic पर Blog Article लिखने कि पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
अन्य Articles पढ़े : –
Power of Compounding क्या है ? What is the Power of Compounding ? Power of Compounding in Hindi.
Rich बनने का सबसे आसान तरीका | Financial Freedom | How to Achieve Financial Freedom in India ?
पैसे से पैसा कमाना सीखो | The Dhandho Investor Book Summary in Hindi By Mohnish Pabrai
अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi
4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi
अमीर बनने के 5 Golden Rules कौनसे है ?
1. Save 10% of Your Earning
आप अपनी Earning का 10th हिस्सा बचा कर रखो।
2. Use Your Savings Wisely
अपने Savings को दिमाग लगा कर काम पर लगाओ।
3. Take Expert Advice
केवल Expert लोगो से ही Advice लो।
4. Do Not Invest On An Inexperience Business
Business की Knowledge ना हो तो उसमें Invest नहीं करना चाहिए।
5. Do Not Invest On Risky Business
ज्यादा Profit Earn करने के चक्कर में ज्यादा Risky Business में पैसे मत लगाओ।
What are The 4 Money Secrets ?
1. Pay Yourself First
मतलब कि आप जितना भी कमाते हो उसमें से सबसे पहले अपने आप को Pay करो।
2. Control Your Expenses
हमें हमारें Expenses कम करने चाहिए। हम जितना कमाते है उससे हमारे खर्चे हमेशा कम होने चाहिए और उसके लिए आप Budget बना सकते हो, जिससे आप को पता रहेगा कि हमें किन चींजों पर खर्चा करना है और किन चीजों पर नही।
3. Multiply Your Income
हमें अपने पैसों को काम पर लगाना है और नए – नए Ideas ढूंढ कर पैसे से पैसा कमाने पर जोर देना चाहिए और अगर आप अपने पैसों को Grow करना चाहते हो तो आपको आपकी Knowledge को बढ़ाना पढ़ेगा।
नए – नए Ideas ढूंढने होंगे और अपनी Knowledge को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका होता है Books.
4. Protect Your Capital
आपके लालच के कारन आपका सारा पैसा डूब सकता है इसलिए हमें लालच में आकर अपना पैसा ऐसी जगह पर Invest नहीं करना है जहां पर उसके डूब जाने का खतरा हो।
हमें हमारे Capital कि Safety रखना बहुत ही जरुरी है।
7 thoughts on “अमीर बनने के 5 Golden Rules | The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi.”