अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins. 

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है अमीर बनने का सबसे आसान तरीका। The Simple Path to Wealth Book Summary By JL Collins.

The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi.

The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi

अमीर बनने का सबसे आसान तरीका
अमीर बनने का सबसे आसान तरीका

Author की Daughter, जब College खत्म करके घर वापस लौटी, तो Author ने अपनी Daughter को बोला कि तुम्हें पता है ना ? कि तुम्हें पैसों को किस तरह Manage करना है।  

इस पर उनकी Daughter बोलती है कि हां Dad ! मुझे पता है, But मैं Life में और भी चीजे करना चाहती हूं ! मुझे केवल पैसों के बारे में नहीं सोचते रहना है।  

इस बात पर Author को लगा कि उन्हें यह सारी Financial Knowledge Return Form में लिखनी होगी, ताकि मेरे चले जाने के बाद भी लोग इसे पढ़कर Financial Freedom Achieve कर सके।  

तो उन्होंने यह सारी Financial Knowledge इस Book में लिखी है, जिसका नाम है “The Simple Path to Wealth” और बाद में यह Book काफी Famous हो गई।  

तो दोस्तों, आज के इस Blog Article में, मैं आपको इस Book से कुछ Amazing Lessons बताने वाला हूं कि हम किस तरह Financial Freedom Achieve कर सकते है ?  

तो Author के According Financial Freedom Achieve करने के लिए 2 Phases होते है।  

2 Phases to Achieve Financial Freedom

1. Wealth Accumulation Phase 

2. Wealth Preservation Phase 

1. Wealth Accumulation Phase  

इस Phase में Author बोलते है कि हमें इतने पैसे इकठ्ठे कर लेने है कि आपको रोज के खर्चों की कभी चिंता ही ना हो और जब आपके पास इतने पैसे इकठ्ठे हो जाएंगे, तो इसके बाद आता है। 

2. Wealth Preservation Phase  

यानी कि हमें उतने ही पैसे हर साल Withdraw करने है, जिससे कि आप Life Time Financially Free रहो। 

तो चलिए अब हम इन दोनों Phases को Detail में देखते है। 

1. Wealth Accumulation Phase  

हमें सबसे पहले यह सोचना है कि पैसा इकठ्ठा कैसे किया जाए ?  

तो इसमें सबसे पहला Point आता है 

DEBT ( The Unacceptable Burden )  

Author बोलते है कि जब भी कोई Businessman बहुत सारा Loan ले लेता है, तो वह अपने Business को Grow करने के लिए Loan लेता है।

जिससे वह अपने Business में पैसा Invest करके उसे और भी आगे ले जा सके।  

लेकिन जब एक आम आदमी Loan लेता है, तो वह अपने शौक के लिए Loan लेता है।  

जिससे कि वह चीजों को खरीद सके, जिन्हें वह अपनी Salary से नहीं खरीद सकता था और Bank हमसे यही चाहते है कि हम उनसे Loan ले।  

Author एक Example देते हुए बताते है कि एक बार उन्होंने Credit Card लिया था और 20 हजार की Shopping भी की थी।  

और उनसे बोला गया था कि अगर आप 30 दिन में अपना Payment कर दोगे, तो Credit Card वाले उनसे कोई Interest नहीं लेंगे।  

तो जब Credit Card का Bill आया, तो उसमें लिखा हुआ था कि उन्हें बस 750 Rs. Min Payment करना है और Author इसे देखकर बहुत ही खुश हुए कि मुझे 20,000 Rs. एक साथ Pay नहीं करने है, बस केवल 750 Rs. ही Payment करना है।  

लेकिन फिर Author की Sister ने Author को Bill के नीचे वाला Part दिखाया, जिसमें लिखा हुआ था कि बचे हुए पैसों पर Author को 18% Interest देना पड़ेगा।  

तो इसे देखकर Author चौंक गए। 

वह बोलते है कि अगर हम अपनी Investment से 18% Return ले पाए, तो कुछ ही सालों में हम दुनिया के अमीर लोगो के List में शामिल हो जाएंगे।  

लेकिन अगर कोई 18% हमसे ले ले तो हम पूरी तरह बर्बाद भी हो सकते है।  

तो Author बोलते है कि सबसे पहले हमें अपने Loans को खत्म करना है।  

उसके लिए Author 4 Steps बताते है।  

1. Eliminate Non – Essentials  

यानी कि सारे बे फालतू के खर्चे बंद कर दो। 

चाहे वह हर Sunday करने वाला बाहर का Dinner हो, या फिर 30 Rs. की Coffee.  

हमें इन सब खर्चे को जो हमारे लिए इतने जरुरी नहीं है, उन्हें खत्म कर देना है। 

2. Make Your List of All of Your Debt 

हमने जितने भी पैसे उधार ले रखे है, उन्हें एक Paper पर लिख दो और उनके सामने उनके Interest Rate भी।   

List of Debts  

Education Loan – 5%  

Home Loan – 20% 

Car Loan – 16.5%  

3. Rank Them By Interest Rate  

इन सारे Loans को Interest के हिसाब से Decreasing Order में लिख दो, जिससे हमें पता लगेगा कि किस Loan पर कितना Interest Rate लग रहा है ? 

Debts in Descending Order  

Home Loan – 20% 

Car Loan – 16.5%  

Education Loan – 5%  

4. Pay The Highest Interest One  

यानी कि सबसे ज्यादा Amount हमें उस Loan में Pay करना है, जिसका Interest सबसे ज्यादा हो और बाकी के Loans की Min Payment करनी है।  

और जब हमारे सारे Loans खत्म हो जाएंगे, तो उसके बाद अगला Step आता है।  

The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi
The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi

2. How to Think About Money ? 

Author बोलते है कि पैसा हमारे लिए काफी कुछ खरीद सकता है और सबसे Important चीज है जो वो खरीद सकता है, वह है हमारी Freedom.  

अगर हम पैसों का सही से इस्तेमाल नहीं करेंगे मतलब कि हम Useless चीजों को खरीदने के लिए हम अपना पैसा बर्बाद कर देंगे, तो हम कभी भी Financial Free नहीं हो पाएंगे। 

और घर में अगर कोई बीमार हो जाता है, या फिर कोई Emergency आ जाती है, तो उस वक्त हमारे पास पैसे भी नहीं होंगे और हमें मजबूरी में एक ऐसी Job करनी पड़ेगी जो हमें करना भी पसंद नहीं है। 

इसलिए Author बोलते है कि हमारी पैसों को लेकर Approach सही होनी चाहिए।  

Author Famous Boxer, Mike Tyson का Example देते हुए बताते है कि Mike Tyson एक बहुत ही अच्छे Boxer थे और उन्होनें Boxing की Skills में काफी Mastery कर ली थी।  

और एक Time पर उनकी Net Worth 300 Million Dollars थी।  

But उनके सारे खर्चे बढ़ते चले गए और Mike Tyson महीने के 3 करोड़ रुपए खर्च कर देते थे और ऐसी Lifestyle जीने के कारन वह बहुत ही जल्दी Bankrupt भी हो गए और सारा पैसा लौटा दिया। 

ऐसा क्यों हुआ ?  

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनका जो एक Attitude था पैसों को लेकर वह सही नहीं था और ऐसे कई सारे Examples है।  

जैसे बहुत सारे Celebrities, Athelets और Businessman, जिनका अपने पैसों को लेकर Attitude सही नहीं होने के कारन, वह लोग बहुत ही जल्दी अपना सारा पैसा गवां बैठते है क्योंकि उन्होनें सही से पैसों के बारे में सोचा ही नहीं है।  

इसलिए आप ऐसी गलती ना करे उसके लिए मैं आपको Suggest करूंगा कि आप अपनी Financial Knowledge को बढ़ाना शुरू करे। 

और अगर आप खुद से प्यार करते हो, तो आपका पैसों के साथ जो Relationship है, उसे Strong करना होगा।  

क्योंकि जिस तरह आप खुद की Care करते है, उसी तरह आपको अपनी Financial Life का भी ध्यान रखना है।  

और Author अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे, इसलिए उन्होनें यह Book अपनी बेटी के लिए लिखी थी और साथ ही साथ उन सभी लोगों के लिए जो पैसों के साथ अपनी Relationship को बेहतर करना चाहते है। 

3. Opportunity Cost 

जब भी कोई इंसान कोई महंगी Car खरीदने के लिए Loan लेता है, तो सीधे शब्दों में उसका कहना होता है कि वह अपनी 10 लाख की Car के लिए 10 लाख नहीं देना चाहता है और उससे कहीं ज्यादा पैसा देना चाहता है और यही पर आता है Opportunity Cost.  

इसका मतलब यह है कि अगर आप उस Car को Cash में लेते हो, मतलब कोई Loan नहीं लोगे।  

तो आपको लग रहा होगा कि आपने उस Car को 10 लाख रूपए में खरीदा है, पर ऐसा नहीं है।  

आपको पता है कि आप Stock Market में Invest करके, Easily 10 – 12% का Interest ले सकते हो।  

तो अगर हम 10% भी लें, तो अगर आपने 10 लाख रूपए की Car की जगह, कहीं पर उन पैसों को Invest कर दिया होता, तो साल का होता 1 लाख रूपए।  

तो Actual में आपको वह Car पड़ी है 11 लाख रूपए की और यह तो केवल 1 साल का Profit था।  

आपको तो इस Opportunity Cost को हर साल झेलना होगा और अगर आप 10 साल का देखोगे, तो हर साल के हिसाब से 1 लाख रूपए का नुकसान, यानी कि अगले 10 साल में यह हो जाएगा 10 लाख रूपए।  

मतलब कि आपको वह Car 10 लाख की नहीं जब कि 20 लाख रूपए की पड़ी है क्योंकि आपके पास उन 10 लाख रूपए को Invest करने की Opportunity थी।  

तो आपने उस Car को खरीद कर वो Opportunity खो दी है।

इसलिए हमें अपने पैसों को खर्च करने से पहले, अच्छे से सोच – विचार करना चाहिए क्योंकि वह पैसा आपका Power of Compounding की मदद से कुछ ही सालों में काफी ऊपर जा सकता है।

4. How to Think About Your Investment  

Warren Buffet का एक Famous Quote है। 

Investment के 2 Rules होते है। 

Rule No 1 : Never Lose Money.  

Rule No 2 : Never Forget The Rule No 1.  

मतलब कि हमें हमारे पैसों को सुरक्षित रखना है।

उसे कहीं भी बे फालतू जगह पर Invest नहीं करना है।

तो अब सवाल आता है कि हम अपने पैसों को Invest करें कहां पर ?  

उसके लिए Author Index Fund Suggest करते है क्योंकि यहां पर आपके पैसे Safe रहेंगे।

अगर आप सोचोगे कि अगर मेरा पैसा Stock Market में डूब गया तो फिर क्या होगा ?

Author बोलते है कि Max लोग Stock Market में Loss इसलिए लेते है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह Warren Buffet को Beat कर सकते है।  

उनसे अच्छा Return ला सकते है और ऐसा सोचना एक बेवकूफी वाला काम होगा।  

और लोग जब Market नीचे जा रहा होता है, तो डर के कारन अपने Stocks को बेचना Start कर देते है। 

जिससे कि उन्हें और भी ज्यादा Loss उठाना पड़ता है।

Author बोलते है कि 2008 – 2009 के Market Crash में हर किसी ने अपने पैसे खोए थे और Even Warren Buffet ने भी अपने Total Net Worth 62 Billion Dollars में से 25 Billion Dollars खो दिए थे और उनकी Net Worth 37 Billion Dollars पर आ गयी थी।  

Warren Buffet उस Market Crash को नहीं समझ पाए थे और उन्हें भी Loss उठाना पड़ा था।  

But जहां पर बाकी सारे लोग Panic होकर अपने Shares को Sell करने लग गए थे, वहीं Warren Buffet Panic नहीं हुए और उन्होनें कोई भी Share Sell नहीं किया क्योंकि उन्हें पता था कि ऐसे Market Crash आते रहते है।

बल्कि उन्होनें उस Market Crash में और भी पैसा Invest किया क्योंकि उन्हें पता था कि यह उनके लिए एक Golden Opportunity है।

इसलिए हमें अपने Investment के बारे में सही से सोचना है और Panic ना होकर उन्हीं Company में Invest करना है जिनका Business Model हम अच्छे से समझते है।  

जिससे होगा यह कि अगर Market Crash आएगा भी सही, तो आपको पता होगा कि आपने उस Company में क्यों Invest किया था ?  

जिससे कि आप Panic Mode में ना आकर बस शांति से बैठे रहोगे और Market को Recover होने दोगे। 

तो अब आता है दूसरा Phase Wealth Preservation Phase.  

2. Wealth Preservation Phase  

इस Phase में Author हमें बोलते है कि अगर हमने अपनी Wealth को इकठ्ठा कर लिया है, तो अब हमें उन पैसों को Preserve करके रखना है। 

अब सवाल यह आता है कि हमें Financially Free होने के लिए कितना पैसा चाहिए होता है ?  

उसके लिए Author बोलते है कि आपको आपके साल के खर्चों का 25 गुना इकठ्ठा कर लेना है।  

जैसे कि मान लो आपका साल का खर्चा है 5 लाख रूपए।

तो 5 लाख x 25 Times = 1.25 Crore रूपए। 

अगर आपके पास इतने पैसे इकठ्ठा हो जाते है, तो अब हमें उन पैसों को Invest कैसे करना है ?  

तो उसके लिए सबसे पहला Point आता है।   

1. Don’t Do The Speculation  

Author बोलते है कि जब हम चीजों को खरीदते है, तो हमें यह पता होता है कि हमने उस पर कितने पैसे लगाए है।  

जिससे कि हमें उस चीज का डर होता है कि हमनें इतनी महंगी Car ले ली है, या फिर इतना महंगा घर खरीद लिया है।  

उस वक्त हमें पता रहता है कि हमारा पैसा Waste हो रहा है।  

But Problem तो तब आती है जब हम उन पैसों को कहीं पर Invest करके भूल जाते है और हम सोचते है कि हमने अच्छा Investment कर रखा है।  

But हम लोग खुद की Research ना करके सुनी – सुनाई बातों पर अपना पैसा Invest कर देते है, जो कि Investment नहीं बल्कि Speculation होता है और एक तरह का जुआ।  

इसी के कारण हम अपने पैसे गवां बैठते है और हमें पता भी नहीं रहता है।  

तो अगर आप Financial Freedom Achieve कर लेते हो, तो हमें अपने पैसों को Preserve करके रखना है और उन्हें सही जगह पर Invest करना है।  

2. Four ( 4 ) Percent Magic Rule  

जैसे कि Author ने हमें पहले भी बताया है कि हमें अपने साल के खर्चों का 25 गुना पैसा इकठ्ठा करके रख लेना है।  

और हम ऐसा अगर कर लेते है, तो हमें इन पैसों से साल का केवल 4% ही Withdraw करना है।  

तो जब हम ऐसा करते है और अगर हम इन पैसों से साल का केवल 4% भी Withdraw करते रहंगे, तो कभी भी हमारा पैसा खत्म नहीं होगा।  

और 1.25 Crore का 4% होता है = 5 लाख रूपए।

यानी कि हम हर साल 5 लाख रूपए Withdraw करते रहेंगे और बाकी बचे पैसों पर हमें अच्छा Interest मिलता रहेगा।  

जिससे कि हम Life Time Financially Free रहेंगे क्योंकि 4% निकाल ने से हमारा पैसा कभी भी खत्म नहीं होगा, बल्कि बढ़ता ही चला जाएगा।  

क्योंकि हम अपने पैसों पर 4% से ज्यादा Interest Rate तो ले ही लेंगे, इसलिए 4% Rule अच्छे से काम भी करता है। 

तो दोस्तों, यह थे कुछ Important Lessons “The Simple Path to Wealth” इस Amazing Book से। 

Conclusion  

तो अगर इस पूरे Blog Article को Summarize किया जाए, तो पैसों को Manage करने के लिए 2 Important Phases होते है।  

1. Wealth Accumulation Phase  

यानी कि हमें पैसे इकठ्ठे करने है।  

और  

2. Wealth Preservation Phase  

यानी कि हमने जो पैसे इकठ्ठे किए है, उन्हें बचाकर रखना है।  

Wealth Accumulation Phase में हमें अपने Annual Expenses का 25 गुना पैसा इकठ्ठा करना है।  

इसके लिए हम अपने पैसों को Index Fund में Invest करके Grow कर सकते है।  

और हमें अपने पैसों के बारे में अच्छे से सोचना है कि पैसा काम कैसे करता है ? और उसे सही तरीके से Use कैसे किया जाए ?  

तो अगर आप एक बार यह पैसे इकठ्ठा कर लेते हो, तो आप Financially Free हो।  

उसके बाद आता है Wealth Preservation Phase. 

इस Phase में हमें अपने पैसों को बचाकर रखना है। 

और अगर हम उन पैसों से केवल 4% भी Withdraw करते रहेंगे, तब भी बहुत ही कम Chances है की कभी भी हमारा पैसा ख़त्म होगा।  

क्योंकि जितना हम Withdraw कर रहे होंगे, उससे ज्यादा तो हम अपनी Investment से अच्छा Return निकाल ही लेंगे।  

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें। 

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

How to Get Rich Easily ?

The Simple Path to Wealth Book Summary.

अमीर बनने का सबसे आसन तरीका.

The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi.

2 Important Phases to Get Rich Easily.

The Simple Path to Wealth Book Sumaary by JL Collins.

How to Achieve Financial Freedom ?

FAQ’s :

What are the 2 Phases to Achieve Financial Freedom ?

1. Wealth Accumulation Phase 
2. Wealth Preservation Phase 

1. Wealth Accumulation Phase  
  
इस Phase में Author बोलते है कि हमें इतने पैसे इकठ्ठे कर लेने है कि आपको रोज के खर्चो की कभी चिंता ही ना हो और जब आपके पास इतने पैसे इकठ्ठे हो जाएंगे, तो इसके बाद आता है। 

2. Wealth Preservation Phase  
  
यानी कि हमें उतने ही पैसे हर साल Withdraw करने है, जिससे कि आप Life Time Financially Free रहो। 

Eliminate Non – Essentials का मतलब क्या है ?

Eliminate Non – Essentials यानी कि सारे बे फालतू के खर्चे बंद कर दो। 
  
चाहे वह हर Sunday करने वाला बाहर का Dinner हो, या फिर 30 Rs. की Coffee.  
  
हमें इन सब खर्चे को जो हमारे लिए इतने जरुरी नहीं है, उन्हें खत्म कर देना है। 

What is the Famous Rule of Investment of Warren Buffet ?

Investment के 2 Rules होते है। 
  
Rule No 1 : Never Lose Money.  
  
Rule No 2 : Never Forget The Rule No 1.  

मतलब कि हमें हमारे पैसों को सुरक्षित रखना है।

उसे कहीं बे फालतू जगह पर Invest नहीं करना है।  

Wealth Preservation Phase का मतलब क्या है ?

इस Phase में Author हमें बोलते है कि अगर हमने अपनी Wealth को इकठ्ठा कर लिया है, तो अब हमें उन पैसों को Preserve करके रखना है। 
  
अब सवाल यह आता है कि हमें Financially Free होने के लिए कितना पैसा चाहिए होता है ?  
  
उसके लिए Author बोलते है कि आपको आपके साल के खर्चो का 25 गुना इकट्ठा कर लेना है।  
  
जैसे कि मान लो कि आपके साल का खर्चा है 5 लाख रूपये  
  
तो 5 लाख x 25 Times = 1.25 Crore रूपए। 

अन्य Articles पढ़े :

अमीर बनने का सबसे Fast तरीका | 8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi. 

Difference Between Rich Vs Wealthy | The Psychology of Money Book Summary in Hindi by Morgan Housel.

40 की Age में Retire होना सीखिए | How to Retire Fast & Get Rich ? Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

Business के 5 Rules | Why 80% of Businesses Fail & Closed ? The E-Myth Revisited Book Summary In Hindi By Michael E. Gerber.

The Magic of SIP ( SIP का जादू ) | How SIP Works ? How to Get Rich with SIP ? Systematic Investment Plan in Hindi.

Power of Compounding से पैसा कमाना सीखो | SIP से अमीर बनना सीखो | Get Rich with Power of Compounding in Hindi.

Top 8 Passive Income Ideas | Passive Income कमाना सीखो | How to Generate Passive Income in Hindi ? 

गरीबों की तरह जीना बंद करो | Financial Freedom Book Summary in Hindi by Grant Sabatier.

पैसे से पैसा कमाना सीखो | Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi

Financial Freedom कैसे हासिल करे ? The Total Money Makeover Book Summary in Hindi By Dave Ramsey.

अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi

4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi

What’s your Reaction?
+1
23
+1
18
+1
14
+1
0
+1
7
+1
0

13 thoughts on “अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins. ”

  1. I like your every article I gain lot of Knowledge

    Reply

Leave a Comment