Top 8 Passive Income Ideas | Passive Income कमाना सीखो | How to Generate Passive Income in Hindi ? 

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है Top 8 Passive Income Ideas. Passive Income कमाना सिखो। How to Generate Passive Income ?

Active Income Vs. Passive Income.

Top 8 Passive Income Ideas.

Top 8 Passive Income Ideas
Top 8 Passive Income Ideas

I’m Sure कि आप सभी ने Passive Income के बारे में जरुर सुना होगा।  

हमें हर जगह यही सुनाई देता है कि अगर आपको अमीर बनना है तो आपको सोते – सोते पैसे कमाना आना चाहिए।  

नहीं तो आप Life – Time पैसे के पीछे भागते ही रहोगे।  

But Sadly, कोई हमें यह नहीं बताता है कि आखिर Passive Income Generate कैसे की जाती है ?  

तो अगर आप भी इसी Confusion में है, तो Don’t Worry, आज में आपको 8 ऐसे Passive Income के Ideas बताने वाला हूं, जिनका इस्तेमाल करके आप एक अच्छी – खासी Passive Income Generate कर सकते हो।  

इनमें से कुछ ऐसे Ideas है, जिसमें आपको कोई पैसा लगाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। 

तो चलिए शुरू करते है।   

दोस्तों सबसे पहले हम Income के बारे में जान लेते है।  

Basically Income 2 तरह की होती है।   

There are 2 Types of Income. 

1. Active Income  

2. Passive Income  

1. Active Income  

Active Income वो होती है जहां पर आप जब तक Actively काम करते रहोगे तभी आपको पैसा मिलेगा।

जैसे कि कहीं पर आप Job करते हो और बदले में आपका Boss आपको एक Salary Pay करता है।  

But किसी वजह से आप काम नहीं कर पाते हो, तो आपको आपकी Salary भी नहीं मिलेगी।  

और दूसरी तरफ  

2. Passive Income  

Passive Income वो होती है जहां पर हमें Actively काम करने की जरुरत नहीं पड़ती है। 

जब आप सो भी रहे होते है, तब भी आप पैसा कमा रहे होंगे।  

But लोगो की एक गलत – फहमी यह है कि उन्हें लगता है कि अगर वह Self – Employeed है, जैसे कि उनका कोई Small Business है, तो वह Passive Income कमा रहे है, But ऐसा बिलकुल भी नहीं है। 

मान लो कि आपकी एक Burger की Shop है, तो अगर आप वहां पर Daily नहीं जाओगे तो आपका काम नहीं चलने वाला है।  

और जब तक वह Business पूरी तरीके से दुसरे लोग संभालने ना लग जाए, तब तक उस Business से आपकी Passive Income नहीं होगी।  

तो अब आपको Clear हो गया होगा कि आखिर Passive Income होती क्या है ?  

तो चलिए अब हम देख लेते है कि आप किन – किन Sources से Passive Income Generate कर सकते हो। 

Difference Between Active Income and Passive Income
Difference Between Active Income
and Passive Income

8 Best Passive Income Ideas.

1. Real Estate  

अब Real Estate में आप कई तरीके से Passive Income Generate कर सकते हो।  

इसमें सबसे पहले मान लो कि आपका कोई Flat है, या कोई बनी – बनाई Property है।  

तो आप उसे Rent पर दे सकते हो और उससे आपको एक Fixed महीने की Income Rent के रूप में मिलती रहेगी। 

एक और तरीका, मान लो कि आपका एक अच्छा सा Flat है और एक अच्छी Locality में है, तो आप इसे AIRBNB पर List कर सकते हो।  

यहां से लोग आकर आपके घर में 3 – 4 दिनों तक रह सकते है।  

आप में से कुछ ही लोगो ने AIRBNB का नाम सुना होगा।  

India में तो अभी इसका इस्तेमाल लोग कम करते है But बाहर के देशों में अगर आप Travel करने जाओगे और आप चाहते हो कि आपको Hotels में नहीं रहना है, तो आप AIRBNB पर Listed दुसरें लोगो के घरों में कुछ दिनों तक रह सकते हो।  

और हर दिन के हिसाब से आपको Rent Pay करना होता है।  

और यह Concept काफी सही है। 

एक और तरीका अगर आपके पास एक अच्छी – खासी बड़ी जगह है, तो आप एक Warehouse किराए पर दे सकते हो। 

आज के Time पर Amazon और Flipkart यह लोग आपके घर पर Delivery करते है तो इन्हें अपना सामान रखने के लिए Warehouses की जरुरत पड़ती है।  

तो अगर आपके पास कोई बड़ी सी जगह है, तो आप इन लोगो को उसे Rent पर दे सकते हो। 

2. Skills  

अक्सर लोग यह बोलते है कि हमारे यहां Job की बहुत कमी है।  

हमने Degree तो ले ली है But हमें कोई Job ही नहीं मिल रही है।  

Well सच बता दूं तो हमारे यहां Skill – Full लोगों की बहुत ही कमी है। 

जैसे अभी मैंने मेरे YouTube Channel के लिए Team बनाने का सोचा जिसमें मुझे ऐसे लोग चाहिए थे जो Animated Videos बना सके और Script लिख सके। 

But Frankly हमारे यहां इस तरह के Skill – Full लोगों की बहुत ही Shortage है, तो आप सभी के लिए एक Opportunity है कि आप लोग इस तरह के Skills को सीखकर आप दुसरे लोगो के लिए काम कर सकते हो। 

जैसे कि इस Time पर Instagram और YouTube पर बहुत सारे Content Creators आ चुके है, जिन्हें Time to Time Content Writing, Video Editing, या फिर YouTube के लिए Thumbnails बनाने की जरुरत पड़ती है। 

तो आप इस तरह के Skills सीखकर उन लोगों से Contact कर सकते हो और उसके बाद आप अपने लिए एक Earning का Source Generate कर सकते हो।  

अब मान लो कि आपने यह Skills सीख भी ली है, But इन लोगों से Contact कैसे किया जाए ?  

Well इसका सबसे Best तरीका यह है कि आप किसी भी YouTuber के Channel के About Section में जाओगे तो वहां पर वह लोग अपनी Email ID देते है। 

आप वहां से उन्हें Email करके अपना काम दिखा सकते हो और उनसे काम ले सकते हो।  

और धीरे – धीरे अगर आप ज्यादा लोगों के लिए Content Create करना Start कर देते हो तो आप खुद की Team Build करके अपना एक Business Create कर सकते हो और काफी लोगों से काम करवा सकते हो। 

और इस तरह अगर आपकी Skills अच्छी है, तो लोग आपको कहीं ज्यादा Pay करने को तैयार हो जाएंगे।  

तो यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने लिए पैसा कमाने का।  

3. Create Your Own Work 

अगर आप किसी भी Skills को सीख जाते हो तो आप उसे बेच सकते हो, या तो आप किसी के लिए काम कर सकते हो। 

Freelancing कर सकते हो, या फिर आप खुदका एक Course Create कर सकते हो।  

जैसे कि आप किसी भी Field में Expert हो, वो चाहे Video Editing हो, या किसी Particular Solftware की आपको Knowledge हो, या फिर आप किसी भी Subject में Expert हो।  

तो आप उसका एक Course बनाकर उसे Udemy, Skill Share जैसे Platforms पर Sell कर सकते हो।  

इसमें बस आपकी एक बार मेहनत लगेगी पुरे Course को Shoot और Edit करने में।  

उसके बाद Life Time आप इससे पैसे कमाते रहोगे।  

और आपने देखा होगा कि बहुत से ऐसे YouTubers है जिनके Subscribers ज्यादा होते भी नहीं है, But फिर भी वह अपना Course Sell करके लाखों – करोड़ो कमाते है।

तो आप भी यह चीज कर सकते हो और साथ ही साथ अगर आपके पास एक अच्छी Community है, अब चाहे वह YouTube पर हो या फिर Instagram पर, आप उन्हें E-Book भी लिखकर Sell कर सकते हो।   

अब जैसे ही Book की बात आती है तो हमें लगता है कि हमें 200 – 300 Pages की Book लिखनी पड़ेगी, जी ऐसा बिलकुल भी नहीं।  

आप 60 – 70 Pages की एक Book लिख सकते हो और उसे Sell कर सकते हो और आप चाहो तो अपनी Book को Amazon Kindle पर Free में List भी कर सकते हो, जहां से पूरी दुनिया में उस Book को कोई भी खरीद सकता है और Life – Time आपको उसकी Royalty मिलती रहेगी।  

इस तरह अगर आप किसी भी Field में माहिर हो, तो आप अपना खुदका Content Create करके अपनी Skills को और अच्छे से Monetize करके, इसे एक बार बनाने के बाद आपको कोई काम नहीं करना पड़ेगा और आपकी एक अच्छी – खासी Passive Income Generate हो जाएगी।  

4. Renting  

यह एक बहुत ही अच्छा Source हो सकता है आपकी Passive Income का।  

आप चाहो तो कुछ चीजों को Rent पर देकर उसके बदले में पैसे Charge कर सकते हो।  

जैसे मान लो कि आपने एक Car Loan पर खरीदी है, अब देखा जाए तो यह आपके लिए एक Liability हो चुकी है क्योंकि अब आपको उस Car की EMI Pay करनी पड़ेगी।  

But आप उस Car को किसी Taxi वाली Company को Rent पर दे देते हो जिससे कि वह Taxi की Comapny उसके बदले में आपको एक Fixed Amount Pay करती है।

और आप उससे अपनी EMI चुकाते जाते हो और कुछ सालों में आपकी Car की पूरी EMI खत्म हो जाएगी, Then उसके बाद जो भी Car से आपकी Income होगी वह आपकी Passive Income होगी।  

इसके लिए आपको कोई Extra मेहनत भी नहीं करनी है।  

उसी तरह आप अपने घर को Rent पर दे सकते हो, या फिर कोई Apartment को खरीद कर उसे Rent पर दे सकते हो, जिससे आपको हर महीने Rent मिलता रहेगा और आप उससे भी पैसे कमाते रहोगे। 

5. Stocks  

जब भी बात होती है Stocks की, तो पैसा कमाने का यह काफी अच्छा तरीका है। 

Stocks में पैसे लगाने का मतलब आप किसी भी Business, जिसको आप पसंद करते हो, या जिसकी आपको समझ है, आप उसमें पैसे लगाते हो और आप उस Company के एक छोटे से हिस्से के मालिक बन जाते हो।  

और जब आप Stocks में पैसा Invest करते हो, तो अब आप पैसों के लिए नहीं जबकि पैसा आपके लिए काम करता है। 

6. Affiliate Marketing  

आपने बहुत सारे YouTubers के Videos देखे होंगे, जैसे जो Tech YouTubers होते है, वह जब भी किसी Product का Review करते है और उसका Link वह अपने Video के Description में दे देते है।  

अब चाहे वह कोई Smartphone हो या फिर Laptop हो, तो अगर आप उनके Link से जाकर उस Product को Purchase कर लेते हो, तो आपको Product उसी Price में मिलता है जो उसकी कीमत है। 

बस उस Creator को उसके बदले में Extra 3 – 8 Percent तक का Commission मिल जाता है। 

तो इसमें दोनों का फायदा होता है, तो अगर आपके पास ऐसी Audience है, चाहे वह आपके YouTube Channel से हो, या फिर आपके Website से, तो आप इस Affiliate Program से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।  

7. Sell Stock Photos or Videos  

अगर आप Photography में अच्छे हो, तो आप इससे भी Passive Income Generate कर सकते हो। 

For Example : आज बहुत सारी ऐसी Websites है, जिन्हें Stock Photos or Videos की जरुरत होती है।  

तो अगर आप Photography कर सकते हो, या फिर Videos बना सकते हो, तो आप इन Websites पर अपना काम List कर सकते हो और जब भी कोई इन Photos या Videos को Download करेगा, तो बदले में आपको कुछ Commission मिलेगा।  

और ना केवल एक बार, जितनी बार भी आपके काम को कोई Download करेगा, तो हमेशा के लिए आपको उसका Commission मिलता रहेगा। 

मतलब कि आपने Photo एक बार खींची और हमेशा के लिए आपको पैसा मिलता रहेगा।  

तो यह भी बहुत ही अच्छा तरीका है Passive Income बनाने का।  

8. Become a Business Partner  

हो सकता है कि आप अभी Job करते हो, या फिर पढ़ाई कर रहे हो और आपका सपना हो सकता है कि एक Business Open करने का, But या तो अभी आपके पास Time नहीं, या फिर इतना पैसा नहीं कि आप एक बडा Business खोल सको।  

तो उसके लिए आप किसी के साथ Partnership में एक छोटा सा Business खोल सकते हो।  

जिसमें आपका और आपके Partner का 50/50 Percent रहेगा और उसके लिए आपको ज्यादा Time देने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। 

जैसे कि मान लो आप एक ऐसे Area में, जहां पर काफी सारे Offices है, वहां पर आप एक Coffee की Shop Open करना चाहते हो, जहां पर लोग तो काफी होते But उन्हें एक अच्छी Coffee नहीं मिलती।  

तो आप चाहो तो एक छोटी सी Coffee की Shop Open कर सकते हो। 

उसके लिए आप या तो किसी के साथ Partneship कर सकते हो, जिसमें आपका Partner उस Shop को चलाएगा और आपका बस पैसा Invest होगा। 

या फिर आप लोगों को Hire कर सकते हो, जिससे आपको अपना पूरा Time उस Business में नहीं देना पड़ेगा और एक अच्छी Passive Income Stream आपके लिए तैयार हो जाएगी।  

तो दोस्तों, यह थे वो Top 8 Passive Income Ideas, जिससे आप अपने लिए एक Side Business Generate कर सकते हो और इन्हें करने के लिए आपको अपनी Full Time Job, या Study को छोड़ने की जरुरत भी नहीं है। 

आप अपनी Study के साथ, या फिर Job के साथ, इन्हें Start कर सकते हो और धीरे – धीरे Grow करके, इन्हें अपना Main Business भी बना सकते हो।  

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।  

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

में उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Queries Solved in This Blog Article :

Top 8 Passive Income Ideas.

Passive Income Kamana Sikho.

How to Generate Passive Income ?

What is Passive Income ?

Difference Between Active Income Vs Passive Income ?

8 Best Passive Income Ideas.

FAQ’s :

Active Income का मतलब क्या है ?

Active Income वो होती है जहां पर आप जब तक Actively काम करते रहोगे तभी आपको पैसा मिलेगा।  
  
जैसे कि कहीं पर आप Job करते हो और बदले में आपका Boss आपको एक Salary Pay करता है।  
  
But किसी वजह से आप काम नहीं कर पाते हो, तो आपको आपकी Salary भी नहीं मिलेगी।

Passive Income का मतलब क्या है ?

Passive Income वो होती है जहां पर हमें Actively काम करने की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  
जब आप सो भी रहे होते है, तब भी आप पैसा कमा रहे होंगे।

Top 8 Passive Income Ideas कौन – कौन से है ?

1. Real Estate  
2. Skills
3. Create Your Own Work 
4. Renting  
5. Stocks  
6. Affiliate Marketing  
7. Sell Stock Photos or Videos  
8. Become a Business Partner  

अन्य Articles पढ़े :

गरीबों की तरह जीना बंद करो | Financial Freedom Book Summary in Hindi by Grant Sabatier.

पैसे से पैसा कमाना सीखो | Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi

Financial Freedom कैसे हासिल करे ? The Total Money Makeover Book Summary in Hindi By Dave Ramsey.

अमीर बनने के 5 Golden Rules | The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi.

Power of Compounding क्या है ? What is the Power of Compounding ? Power of Compounding in Hindi.

गरीब VS अमीर | 6 Main Differences Between Rich & Poor | How Rich People Think Book Summary in Hindi By Steve Siebold.

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | Financial Freedom | How to Achieve Financial Freedom in India ?

पैसे से पैसा कमाना सीखो | The Dhandho Investor Book Summary in Hindi By Mohnish Pabrai

अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi

4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi

What’s your Reaction?
+1
9
+1
14
+1
8
+1
0
+1
0
+1
0

11 thoughts on “Top 8 Passive Income Ideas | Passive Income कमाना सीखो | How to Generate Passive Income in Hindi ? ”

  1. Nice article Good 😁

    Reply

Leave a Comment