4 Core Principles of Share Market | Learn Share Market for Beginners | Unshakeable Book Summary in Hindi By Tony Robbins.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है 4 Core Principles of Share Market. Learn Share Market for Beginners. Unshakeable Book Summary in Hindi By Tony Robbins.

Unshakeable Book Summary in Hindi.

Unshakeable Book Summary in Hindi

4 Core Principles of Share Market
4 Core Principles of Share Market

अगर आप अपनी 20’s में है और आपके सर पर एक छत है, आपको Time पर खाना मिल जाता है और आप अपने Bills Pay कर देते हो।

तो आपको ऐसा Feel होता होगा कि आपके पास एक अच्छी Job है और आप Financially बहुत ही अच्छा कर रहे हो।

पर क्या आप अपनी Life में सिर्फ Survive करने से भी ज्यादा कुछ और करना चाहते हो ?

तो आज का यह Blog Article सिर्फ आपके लिए है।

क्योंकि सच तो यह है कि अपनी Income Increase करके, Part Time Job करके, खुद को Push करके आप Life में कुछ बड़ा Achieve नहीं कर सकते है।

और सच बताऊं तो कोई भी जिंदगी भर पैसे के लिए काम नहीं करना चाहता है।

But At the End कुछ लोग ही ऐसे होते है, जिन्हें अपने Future में पैसे के लिए काम करने की जरुरत नहीं पड़ती, वह Financially Free हो जाते है।

So आप ऐसा क्या कर सकते हो, जिससे कि आप एक अच्छा घर खरीद पाओ, अपनी Family को एक अच्छी Life दे पाओ, अपने बच्चों को अच्छे से College में पढ़ा पाओ और एक Comfortable Retirement Enjoy कर पाओ।

Well यह सारे सपने सुनने में तो Too Good To Be True वाले Dreams की तरह लगते है।

But Motivational Speaker और Author Tony Robbins कहते है कि अगर आप अपने आपको Future में Thank You बोलना चाहते हो, तो आपको आज ही Investing शुरू कर देनी चाहिए।

और आज हम इस Blog Article में Tony Robbins की Book Unshakeable से कई Important Money के Lessons सीखेंगे, जो आपकी Financial Journey में बहुत Help करेंगे।

तो चलिए शुरू करते है।

4 Core Principles of Share Market

दोस्तों इन 4 Core Principles को End तक अच्छे से Read करें। 4 Core Principles of Share Market. Learn Share Market for Beginners.

Unshakeable Book Summary in Hindi
Unshakeable Book Summary
in Hindi

1. Winter is Coming But When ?

Recent Studies के According 60% लोग Financial Market में अपना Trust Loose करते जा रहे है।

जिसकी वजह से कई सारे लोग अपनी Savings के 40% को Cash में रखते है।

इसका Main Reason क्या है ?

Well इसका Reason यह है कि लोग बहुत ही ज्यादा डरते है, उन्हें डर है कि वह गलत Time पर Market में Invest कर रहे है।

और अगले Market Crash में उनकी सारी मेहनत की कमाई राख हो सकती है, जैसा सच में लोगों के साथ हुआ भी है।

But Author कहते है कि Market Crashes – जहां अगर Market 10% से ज्यादा Down भी हो जाता है, तो उसे Market Correction कह सकते है और वही अगर 20% से भी ज्यादा Down हो जाता है, तो उसे Bear Market बोला जाता है।

But इन सबसे डरने की कोई जरुरत नहीं है।

बल्कि यह तो Invest करने की सबसे Best Opportunity होती है।

1900 – 2015 तक 34 Bear Market रहे है।

But यह सारे Market Crashesh हमेशा Temporary रहे है।

इन Fact Last के 200 साल Stock Market में Invest करने का सबसे Best Time रहा है।

Winter is Coming यानी को सबको लगता है कि Market Crash आने वाला है, But कोई नहीं जानता कि यह कब होगा ?

और इसे हम Control भी नहीं कर सकते है।

और अगर आप Stock Market में Invest करने जा रहे हो, तो आपको Market Crash तो Experience करना ही होगा।

जैसा हम कई सारे मौसम Experience करते है, गर्मी होती है फिर बारिश होती है, फिर सर्दियां आती है और फिरसे गर्मियां आ जाती है।

इसी तरह Market के भी मौसम Change होते रहते है और हमें सर्दियों के मौसम में यानी Market Crash के Time पर, हमें हिम्मत रखनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि सर्दियों के बाद गर्मी आती है।

Market Crash के बाद Market वापस ऊपर भी जाता है और पहले से भी कई ज्यादा Upar चला जाता है।

जैसे For Example : Year 2020 में Covid की वजह से एक Market Crash आया था, जहां SENSEX 3 महीने में ही 41 Thousand से गिरकर 27 Thousand पर आ गया था।

जहां लोग बहुत ज्यादा डर गए थे और Loss में ही अपने पैसे निकाल लिए थे, But वही सबसे Best Time था Market में पैसे Invest करने का।

क्योंकि आज SENSEX 58 Thousand पर चल रहा है, जो कुछ Time पहले अपने All Time High 61 Thousand तक भी पहुंच गया था।

2. Compound Interest Means It is Never Too Soon To Invest

हम Humans में यह Ability है कि हम किसी भी Repetitive Pattern को बहुत ही जल्दी Catch कर लेते है और उस हिसाब से Action लेने लग जाते है।

For Example : Humans ने अपने Early Ages में मौसम को पहचानना शुरू करा और उस हिसाब से अपनी फसलों को भी उगाना Start किया।

इसी तरह अगर आप भी Stock Market से अच्छे Returns कमाना चाहते हो, तो आपको भी इसके कुछ Pattern को समझना होगा।

जिसमें सबसे Basic Pattern है Compoud Interest का, जिसे I’m Sure आप जानते ही होंगे।

जहां आपको जो Returns मिलते है, वह आपके Capital में Add होकर, आपको उस पर और Return Generate करके देते है और Time के साथ – साथ यह Value बढ़ती जाती है।

But हमारे Brain को Finance के मामले में यह Simple 2 + 2 + 2 + 2 = 8 Math ही समझ आती है।

But Compounding 2 x 2 x 2 x 2 = 16 की तरह काम करता है।

जहां हम समझ तो जाते है कि Compounding कैसे काम करती है, But हमें इसके Real Power को Realise नहीं कर पाते है।

For Example : अगर आप अपने 19th B’day से हर साल 1 लाख रूपए Invest करना शुरू करते हो और आपको एक Avg 15% का Return मिलता है।

तो लगातार इस साल के बाद, जब आप अपना 38th B’day का Cake काट रहे होंगे, तब आपके Acc में 1.01 करोड़ रूपए होंगे और अगर आप 5 साल और रुक जाओ, तो सिर्फ 5 सालों में यह Amount Double हो जाएगी और At the Age of 43 आपके Acc में 2.04 Crore रूपए होंगे।

इसी तरह आपके एक – एक साल की क्या Value है, आप समझ ही गए होंगे।

इसलिए आप जिस भी Condition में हो, आपके पास जीतना भी पैसा हो, उसमें से कुछ तो Amount Invest करना Start कर ही दो।

क्योंकि आप जीतना Late करते जाओगे, आपका Time, आपके पैसों की Value को और कम करता जाएगा।

3. The Core Four 

Now जल्दी Start करना अच्छी बात है, But कहां Invest करना सही है और कहां नहीं ?

यह एक बड़ा सवाल है।

जिसके लिए सभी Experts और Great Investors, इन 4 Core Principles को Follow करते है।

1. Dont’t Lose

इस सदी के Greatest Investor – Warren Buffet के Investing से Related सिर्फ 2 Rules है।

जीसे वह खुद Follow करते है।

1. Never Lose Your Money

2. Never Forget Rule No. 1

इसलिए Author भी कहते है कि Investing में आपका Main Focus यह नहीं होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाओ।

बल्कि आपका Main Focus इस बात पर होना चाहिए कि आपने जो पैसा Invest करा है, सबसे पहले वह Safe रहे।

अब कोई भी अपने पैसों का नुस्कान तो करवाना चाहता है नहीं।

But आपको यह बात समझना बहुत ही जरुरी है कि जब आप Stock Market में पैसा लगाते हो, तो आपके पैसे डूबने का Risk तो होता ही है, थोड़ा सा ही सही, But होता है।

और अगर आपके पास Basic Knowledge नहीं है, तो यह Risk और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

For Example : मान लो आप 1000 Rs. किसी Company के Stock में Invest कर देते हो, जिसका कोई Future ही नहीं है और आपका कुछ Time बाद 50% का Loss हो गया है और आपके 1000 Rs. में से सिर्फ 500 Rs. ही रह गए है।

और इस Time पर आप सोचो कि अगर आप इन 500 Rs. को निकाल लेते हो और कहीं और दुबारा Invest कर दोगे और आपको 50% Return मिल जाएगा, तो आप अपने 1000 Rs. वापस पा लोगे।

But ऐसा नहीं है।

अगर आपको इन 500 Rs. पे 50% Return मिल भी जाता है, तो आपको केवल 250 Rs. ही मिलेंगे।

जो Total 750 Rs. बनाएंगे।

और अपने 1000 Rs. वापस पाने के लिए आपको इन 500 Rs. को किसी ऐसे Stock में लगाना पड़ेगा, जहां से आपको 100% Return मिले, जो करना देखा जाए तो बहुत ही मुश्किल है।

इसलिए आपको ऐसी Investment Choose करनी है, जो Safe हो।

किसी ऐसी Company में Invest करना है, जो सालों से Market में हो, Reliable हो, Trusted हो, ताकि आपका पैसा Safe रहे।

2. Create Asymmetric Risk/Reward

आपने यह कई Movies या Internet पर देखा होगा, जहां ऐसा कहां जाता है कि अगर आपको Life में बहुत पैसा कमाना है, तो आपको एक बड़ा Risk लेना ही होगा।

और ज्यादातर इसी बात पर Believe भी करते है।

But Author कहते है कि यह एक बहुत ही बड़ा झूठ है, जिसे बेचा जा रहा है और लोग अपने कई पैसे डूबा भी रहे है।

आपको ऐसी जगह Invest करना चाहिए, जहां Risk कम से कम हो और Reward बहुत ही High हो।

इसी Concept को Investor Asymmetric Risk/Reward Relationship कहते है।

इस Concept को एक Highly Respected Trader – Paul Tudor Jones भी इसी Principle का Use करते है।

जहां वह अपने Five to One Rule को Follow करते है।

जहां वह अपने एक Investment में 5x Return पर Focus करते है, यानी वह अच्छे से Analyze करके ऐसी Company में Invest करते है, जहां उनके 100 Rs, 500 Rs. बन सकते है।

इसी Rule को Follow करने से अगर वह 80% बार भी Fail हो जाते है, तब भी उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पडता है कैसे ?

Well मान लो अगर वह 1000 Rs. की 5 Investment करते है।

जहां से उन्हें 1000 Rs. के 5000 Rs. बनने के Chances ज्यादा है और जहां उनका Total 5000 Rs. के Investment Amount को Safe रखने के लिए, उन्हें 5 में से सिर्फ 1 बार ही सही होना है।

और साथ ही अगर वो 3 बार भी सही हो जाते है और 2 बार गलत भी हो जाते है, तब भी उन्हें 15,000 Rs. का Profit होगा और सिर्फ 2000 Rs.का नुक्सान।

जहां हम देख सकते है कि जो ना Successfully सिर्फ 2nd Rule को ध्यान में रखकर Invest कर रहे है, जहां वो Market के Unpredictable Natur के फायदे उठाकर, कम से कम Risk लेकर, वह ज्यादा से ज्यादा Reward ले पा रहे है।

और अपने पैसों को भी Safe रख रहे है।

कम से कम Risk लेकर Rewards पाने का दूसरा तरीका Author बताते है कि हमें Under Valued Stock में Invest करना चाहिए।

जैसे मैंने इस Blog Article के Starting में बताया था।

जब 2020 में Market Crash हुआ था, तब सारे Stocks Under Valued हो गए थे।

जिसका लोगों ने फायदा उठाया और उस Time पर Market में Invest कर दिया और जिसका Result आप आज देख ही सकते हो।

कुछ ऐसा ही 2008 की Financial Crises में भी हुआ था, जहां City Group Banking Corporation के Stocks, 2009 के March महीने में 57 Dollars से गिरकर 9 Cents पर आ गए थे।

जहां आप यह मान लो 57 Rs. से गिरकर 9 पैसे पर आ जाना।

और उस Time पर जिसने City Group के Shares खरीद लिए होंगे, तो सिर्फ 5 महीनों में ही जैसे यह सर्दियों का मौसम खत्म हुआ और Market Recover होने लगी।

इसका Stock 5 Dollar का हो गया था, जो कि Total 500% की Growth था।

3. Tax Efficiency

एक Smart Investor हमेशा अपने Decisions लेने से पहले, Taxes के बारे में सही Knowledge रखता है।

क्योंकि Taxes आपकी Investment में से अच्छा – खासा पैसा खा जाते है।

हमें अपनी Investment में 2 तरह के Tax देने होते है।

जहां एक छोटा है Short Term Capital Gain.

जिसमें अगर हम Stocks लेने के 1 साल से कम Time में ही उसे Sell कर देते है, तो हमें एक Short Term Gain Tax भरना होता है।

जहां हम अपने Net Profit का कुछ Percentage Govt को As a Tax के रूप में देना होता है, जो हमारे India के According 15% है।

दूसरा होता है Long Term Capital Gain Tax.

जहां अगर हम अपने Stocks को एक साल से ज्यादा Time तक Hold करके रखते है, तो हमें अपने Net Profit पर एक Long Term Capital Gain Tax Pay करना होता है, जो Usually 0% – 10% के बिच में होता है।

इसी Stock Investing में कई तरह के Hidden Charges भी छुपे हुए होते है, जो आपके पैसों को कम करते जाते है।

और हमें पता भी नहीं चलता है, इसलिए कभी भी Investment करने से पहले, हमें सभी Fees और Taxes को Consider करना चाहिए।

जैसे कई लोग Mutual Funds में भी Invest करते है, जहां इस Fund को Manage करने के लिए आपसे Fees ली जाती है, जिसके बारे में कई लोगों को पता भी नहीं होता है और साथ ही आपको Tax देना होता है, वो अलग।

इसलिए Author Suggest करते है कि अगर आप Individual Stock में Invest नहीं करना चाहते, तो आपको Mutual Funds में नहीं बल्कि Index Funds में Invest करना चाहिए।

जहां आप बिना Knowledge के किसी गिनी चुनी Companies में Invest नहीं करते हो, बल्कि आप Market के Top Companies में Invest करते हो।

जिसमें आपको कोई Expensive Fees भी Pay नहीं करनी पड़ती है।

4. Diversification

Now इस Core 4 का Last Principle आपको Market Crashes और Changing Trends से भी Safe रखता है।

यह Rule दुनिया के सभी Investors Use करते है।

Financially यह बहुत Famous भी है, जिसे हम Never Put All Your Eggs in One Basket से भी समझ सकते है।

जहां हमें कभी भी अपना सारा पैसा किसी एक Stock में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि उससे हम Risk और भी ज्यादा बढ़ा रहे है।

और अगर वह Company डूब जाती है, तो हमारे सारे पैसे डूब जाएंगे।

इसलिए इससे बचने के लिए हमें अपनी Investment को Diversify रखना चाहिए।

जिसके लिए Author हमें 4 तरीके बताते है।

1. Different Asset Class

Stock Market में Investment करने के अलावा भी कई सारे Options है। 

जैसे Real Estate, Bonds, Gold अब तो Crypto भी आ गया है। 

तो आप अपने पैसों को अलग – अलग Asset Class में Divide कर दो। 

2. Within Asset Class

एक ही Asset Class में भी आप अपनी Investment को Diversify कर सकते हो। 

जैसे Stocks में सिर्फ Reliance के Shares लेने के बजाय, आप Tata के भी Shares ले सकते हो, ITC, Asian Paint, HDFC अलग – अलग Stocks में Invest करके, आप अपने Portfolio को Protect कर सकते हो। 

3. Countries & Currencies 

Now Stock Market सिर्फ India में ही नहीं है। 

आप दुनिया भर में कहीं भी Invest कर सकते हो। 

जैसे For Example : आपने US Stock Market में भी Invest कर रखा है। 

तो मान लो कि अपने India में कुछ Problem आ जाती है, जिससे Indian Stock Market Down चला जाता है। 

जिसका Globally कोई Effect नहीं है, तो US में आपकी Investment Safe रह सकती है और साथ ही आपको US Dollar और Indian Rupee के Differences का भी फायदा मिलेगा। 

क्योंकि Dollar की Value हमेशा Indian Rupees से बढ़ती ही रहती है। 

4. Across Time

यहां आप Time के Accordig भी अपनी Investment को Increase करते जाते हो। 

जब आपको Time सही लगता है, जैसे किसी Market Crash में आपको किसी अच्छी Company के Stocks सस्ते में मिल रहे होते है। 

तो आप उस Time का Use करके ज्यादा से ज्यादा Investment कर सकते हो, जो आगे जाकर आपको बहुत फायदा देगा। 

तो दोस्तों यह थे कुछ Amazing Lesssons Unshakeable By Tony Robbins से। 

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Queries Solved in This Blog Article :

Unshakeable Book Summary.

Unshakeable Book Summary in Hindi.

Unshakeable Book Summary in Detail.

Unshakeable Book Summary in Easy Language.

Tony Robbins Unshakeable Book Summary.

Unshakeable Book Summary with Example.

Unshakeable Book Summary Best Investing Book.

Share Market for Beginners.

4 Core Principles of Investing.

Unshakeable Book Summary.

Unshakeable Book Summary in Hindi.

Unshakeable Book Summary By E-World Hub.

Unshakeable Book Summary in Detail.

Unshakeable Book Summary in Easy Language.

Unshakeable Book Summary Explained in Detail.

How to Invest Money Unshakeable Book Summary.

Rules of Investing Rule Unshakeable Book Summary.

Unshakeable Book Summary in Detail.

Unshakeable Book Summary By Tony Robbins.

Unshakeable Book Summary in Easy Language.

Unshakeable Book Summary in Hindi.

Unshakeable Book Summary.

Unshakeable Book Summary with Rules of Investing.

Unshakeable Book Summary for Share Market Beginners.

Share Market Beginners Best Book Unshakeable Book Summary.

Investing Principles Unshakeable Book Summary.

Unshakeable Book Summary for Stock Market Beginners.

Unshakeable Book Summary.

Learn Share Market With The Help of Unshakeable Book Summary.

How to Invest Money in Share Market with the help of Unshakeable Book Summary.

Important Lessons Unshakeable Book Summary.

FAQ :

Who is the Author of Unshakeable Book ?

Tony Robins is the Author of Unshakeable Book.

अन्य Articles पढ़े :

How to Invest in Share Market ? Share Market for Beginners | Rules of Investing | Rule #1 Book Summary in Hindi By Phil Town.

कम Time में अमीर बनना सीखो | Leverage Income क्या है ? Unlock It Book Summary in Hindi By Dan Lok.

पैसे के 9 Rules | 9 Rules of Money | Money Game Rules सीखो और अमीर बन जाओ।

चालाकी से अमीर बनना सीखो | Top 5 Lies Which Common Man Thinks About The Rich Person | Everyday Millionaires Book Summary in Hindi By Chris Hogan.

पैसे के 5 नियम | Most Important 5 Rules of Money | You are a Badass at Making Money Book Summary in Hindi By Jen Sincero.

अपने पैसों को Save करना सीखो | 5 Rules of Saving Money | How to Save Money & Achieve Financial Freedom.

Dividend से अमीर होना सीखिए | What is Dividend and How Dividend Works ? Dividend Investing For Beginners in Hindi.

Successful Investor कैसे बने ? 4 Imp Rules of Investing | The Behavioral Investor Book Summary in Hindi By Daniel Crosby.

Investing & Stock Market से अमीर बनना सीखो | Learn Invest & Stock Market | Learn to Earn Book Summary in Hindi By Peter Lynch.

Stock Market से पैसे कमाना सीखो | How to Invest in Stock Market in Your 20’s ? 6 Important Rules of Investing in Hindi.

पैसे से पैसा कमाना सीखो | Investing करना सीखो | Coffee Can Investing Book Summary in Hindi By Saurabh Mukherjea

What’s your Reaction?
+1
27
+1
46
+1
20
+1
0
+1
35
+1
10

8 thoughts on “4 Core Principles of Share Market | Learn Share Market for Beginners | Unshakeable Book Summary in Hindi By Tony Robbins.”

Leave a Comment