दोस्तों आज के इस Blog में हम बात करेंगे What is Power of Compounding ? Power of Compounding क्या है ? Power of Compounding in Hindi.
जिसे Einstein ने दुनिया का 8 वा अजूबा कहां है और इसका इस्तेमाल करके आज दुनिया के सबसे अमीर लोग, अमीर बनते है और अमीर बने रहते है।
तो दोस्तों आज के इस Blog में, मैं आपके साथ कुछ ऐसे Secrets Share करने वाला हूँ और Detail में हम इस Power of Compounding के बारे में समझेंगे।
और कुछ ऐसे Concepts जो हमें School और College में नहीं सिखाये जाते है और इसी वजह से हमें लगता है कि अमीर बनना हमारे लिए एक Impossible चीज़ है।
तो दोस्तों इस Blog में हम देखेंगे कि Power of Compounding क्या है ?

यह Power of Compounding काम कैसे करता है ?
और Time का Compounding में कितना बड़ा Role होता है ?
और अगर आपकी Age कम है, 20 – 22 साल है तो यह Blog आपके लिए बहुत ही Important होने वाला है क्योंकि जितना जल्दी आप Life में Power of Compounding का Use करने लग जाओगे।
आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा और आप जल्दी अमीर बन सकते हो और अपना पहला 1 करोड़ उतना ही जल्दी कमा सकते हो।
तो इसलिए इस Blog को End तक जरूर Read कीजिए।
तो चलिए शुरू करते है।
तो सबसे पहले देखते है कि Power of Compounding क्या है ?
1. What is the Power of Compounding ?
इसे समझने के लिए हम एक Example लेते है।
2 दोस्त है, एक का नाम है Bunty और दूसरे का नाम है Sunny.
दोनों कि Age 20 साल है। दोनों ने खूब पढ़ाई की और अब दोनों को एक अच्छी Company में Job Offer होती है।
और वह दोनों 2 साल के लिए Contract पर उस Company में Select हो जाते है।
दोनों बहुत ही खुश होते है और Excited रहते है।
तो Company का Boss उन्हें उनकी Salary Discuss करने के लिए बुलाता है और उन्हें 2 Option देता है।
सबसे पहला 1 : अगले 2 साल तक के लिए 1 Lac Per Month की Salary ले सकते है और दूसरा Option 2 : कि वह लोग 1 Rs. Per Month की Salary ले सकते है।
But फर्क इतना होगा कि दूसरे Option में हर महीने उनकी Salary अगले 2 साल तक Double होती रहेगी मतलब की पहिले महीने उनको 1 Rs. मिलेगा, दूसरे महीने 2 Rs. मिलेंगे और तीसरे महीने 4 Rs. मिलेंगे & So On.

अब Bunty यहाँ पर पहला Option Choose कर लेता है क्योंकि उसे एक Fixed 1 Lac Rs. की Salary दिखाई देती है और वह पहला Option चुन लेता है।
But Sunny को Compounding की ताकत के बारे में पता होता है तो वह दूसरा Option चुनता है।
जिसके कारण Bunty और उसके दोस्त Sunny का मजाक उड़ाते है कि तूने तो यार 1 Rs. की Salary ले ली है।
अभी इसे Fast Forward करके समझते है।
Bunty को हर महीने 1 Lac Rs मिलेंगे मतलब कि अगले 2 साल तक उसे मिलेंगे 2 Years = 24 Lacs जो कि बुरा नहीं है But जैसा कि Sunny के पैसे हर महीने Double हो रहे है तो उसे 2 साल के End में मिलेंगे 1,67,77,215 Rs.
यानी कि Bunty से Almost 7 गुना ज्यादा पैसा।
और Result आपके सामने है।

जैसे कि पैसे हर महीने Double हो रहे है तो इनका Total होता है 1 Crore 67 Lac 77 Thousand 215 Rs.
अब आप देखोगे कि इसमें हमें जो मिल रहा है वह है 100 Percent Return जो कि Possible नहीं है But इस Chart से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
जैसे कि अगर आप देखोगे तो इस पूरे Amount की आधी Value तो हमें आखिरी महीने में ही मिली है और Start में तो हमें बस 1 Rs. मिल रहा था इसलिए Start में हमें इतना अच्छा पैसा दिखायी नहीं देता है और बहुत से लोग इसे समझ नहीं पाते है और वह लोग Give Up कर देते है।
But अगर आप Long – Term में देखोगे तो आपको पता चलेगा कि Compounding की ताकत क्या होती है।
तो चलिए दोस्तों अब हम Power of Compounding को और आसान भाषा में समझते है।
2. Concept of Compounding
चलिए एक और Example लेते है।
वापस से वही 2 दोस्त है, Bunty और Sunny.
अब वह दोनों 2 – 2 Lac Rs. Invest करते है और ऐसी जगह पर Invest करते है जहाँ पर उन्हें 15 Percent का Yearly Return मिलता है।
तो साल के End में उन दोनों को मिलता है 30,000 Rs. का Return.
अब हम Bunty को तो जानते ही है।
तो Bunty उन 30,000 Rs. को Withdraw कर लेता है और अपने लिए एक नया Smartphone खरीद लेता है और बाकी के 2 Lac Rs. को वापस से Invest कर देता है क्योंकि वह अभी तक Compounding की ताकत को नहीं समझ पाया है।
लेकिन Sunny ने उस 30,000 Rs के Profit को Invested ही रखा और Withdraw नहीं किया।
अब अगले साल उन दोनों को वापस से 15 % का Return मिलता है और Bunty वापस से उन 30,000 Rs को Free Money समझकर वापस से Withdraw कर लेता है और सारे पैसे Shopping में उड़ा देता है।
लेकिन Sunny को 2nd Year में 30,000 Rs. कि जगह 34,500 Rs. का Return मिलता है क्योंकि उसने अपने 30,000 Rs. को Invested रखा था।
तो उन 30,000 Rs. का भी उसे Return मिला है।
इसलिए Sunny को दूसरे साल 4500 Rs. का ज्यादा Interest मिला।
अब दोस्तों यहाँ तक आपको समझ आ रहा होगा और अभी यह Amount आपको इतना बड़ा नहीं लग रहा होगा पर आपको पता है कि आप इससे से तो अमीर नहीं बन पाओगे।
अब Fast Forward करके आगे जाते है।
मान लो कि 15 साल निकल गए है।
Bunty हमेशा की तरह अपने 15% Return को Withdraw कर लेता है और अपने शौक में उड़ा देता है।
तो Sunny को 15 साल बाद जो Return मिलेगा वह है 2,12,271 Rs.
यानी कि जहाँ Bunty को अभी भी साल के 30,000 Rs. Interest ही मिल रहा है।

जबकि Sunny को मिल रहे है 2,12,271 Rs. और Bunty का अभी भी Total Amount 2,00,000 Rs. ही है।
जबकि Sunny का Total Amount Compounding होकर हो गया है 16,27,412 Rs. यानी कि Bunty के Amount से लगभग 8 गुना ज्यादा।
तो यह होता है Power of Compounding.
एक तरफ अगर आप अपने Return को नहीं निकालते हो और उसे भी साथ ही साथ Grow होने देते हो तो कुछ ही सालों में आपका पैसा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है।
अब ऐसा क्यों हुआ ? क्योंकि Bunty जी रहा था Simple Interest की Life और Sunny जी रहा था Compound Interest की Life.
अब दोस्तों हमें School में Compound Interest तो पढ़ाया जाता है But उसे अच्छे से Life में Use कैसे करना है ? वह नहीं सिखाया जाता है और School में यह Concept हमें बहुत ही मुश्किल लगता है इसलिए हम हमेशा Simple Interest की Life जीना ही पसंद करते है क्योंकि वह हमें आसानी से समझ आ जाता है।
But अगर आप सही समय पर Power of Compounding की ताकत को समझ जाते हो तो आप कुछ ही सालों में अमीर बन सकते हो।
तो अब Time की बात आ रही है तो देखते है Time का कितना बड़ा Role होता है Power of Compounding में।
3. Time in Compounding
अब हम Compounding के सबसे Important Component के बारे में देखेंगे जो कि है Time.
Time का Compounding में बहुत ही बड़ा Role होता है।
तो चलिए इसे एक और Example से समझते है।
एक है Bunty जिसे आप अभी तक जान ही गए होंगे और अब दूसरा दोस्त है Chintu.
और अब 5 साल हो चुके है और Bunty की Age हो चुकी है 25 साल और Chintu की Age है अभी 30 साल।
दोनों सोचते है कि हमें अपने पैसों को Invest करके अभी अपनी Net Worth को बढ़ाना चाहिए और दोनों पैसे Invest करने का सोचते है।
और उनका Target है कि 40 की Age तक पैसा इकठ्ठा करना और इस बार Bunty अपने गलतीयों से सीख चुका है और वह अब 25 की Age में ही Invest करता है और उसे अब Power of Compounding के बारे में भी समझ आ चुका है।
तो दोनों 20,000 Rs. Per Month के हिसाब से Invest करना Start कर देते है।
तो जैसे कि हमें पता है कि Bunty की Age अभी 25 साल है और Chintu की Age 30 साल।
दोनों की Age में केवल 5 साल का फर्क है।
तो Bunty ने 15 साल तक अपने पैसों को Invested रखा और Chintu ने 10 साल तक।
और इन दोनों को हर साल Rate of Interest मिला हुआ था 12%.
तो चलिए अब इस Chart को देखते है।

Bunty अपनी पूरी Life में Total Invest करता है 36 Lac Rs. और Chintu Total Invest करता है 24 Lac Rs.
दोनों को 12% Percent का Yearly Return मिल रहा है।
तो 40 की Age तक Bunty की Total Wealth हो चुकी है लगभग 1 Crore और Chintu की Total Wealth है 46 Lac.
तो देखा जाए तो दोनों का सब कुछ Same था लगाया हुआ Amount Rate of Return.
Difference था तो बस 5 साल का।
Bunty ने 5 साल पहले Invest करना Start किया था और Chintu ने 5 साल बाद और Chintu की Total Wealth, Bunty से आधी है।
तो अगर Chintu को 1 Crore कमाना है तो उसे अगले 5 साल तक और Invest करना पड़ेगा लेकिन तब Bunty की Total Wealth लगभग 2 Crore हो जाएगी मतलब वापस से Chintu से Double.
तो Bunty, Chintu से हमेशा आगे ही रहेगा क्योंकि Bunty Power of Compounding के बारे में सीख चुका है और उसे पता है कि जो लोग जल्दी Invest करते है उन्हें कितना फायदा हो सकता है।
उसी तरह अगर आप अपनी 20’s में हो।
आपकी Age 20 या 22 साल है तो जल्दी से अपना पैसों को Grow करना Start कर दो और जरूरी नहीं कि आप महीने के 20,000 Rs. ही Invest करो |
आप 1000 Rs. से भी Start कर सकते हो But आपको पता होना चाहिए कि Compounding कैसे काम करता है ?
Start में हो सकता है कि आपके Result छोटे हो सकते है।
इतने छोटे हो सकते है कि आपको लगेगा कि हमारी Wealth बढ़ भी रही है या फिर नहीं।
But अगर आप Wait करोगे और अपने पैसों को Grow होने दोगे तो कुछ ही सालों में आप बहुत ही बड़ा Difference देखोगे।
इसलिए जितना जल्दी आप Start करोगे आपके लिए उतना ही Better है।
इसलिए अगर आप अभी अपने 20’s में हो और आप अभी किसी एक ऐसे आदमी को देखते हो जो कि 50 साल का है और उसके पास बहुत ज्यादा पैसा है तो उसका मतलब यह नहीं कि वह आपसे बहुत ज्यादा अमीर है क्योंकि अभी आपकी Life Start हुई है और आपकी Age अभी उससे 30 साल कम है।
और हो सकता है कि जब आप उसकी Age तक पहुँचोगे तो शायद आप उससे से भी आगे निकल जाओगे।
इसलिए Time का बहुत ही बड़ा Role होता है।
इसलिए आप कहीं से भी 10 – 15 Percent का Return कमा लेते हो तो उससे Smartphone लेने कि बजाय उसे वापस से Invest कर दो क्योंकि शायद 60 कि Age में आपको 10 – 15 हजार रुपए ज्यादा ना लगे But आपको पता होना चाहिए कि इतना छोटा सा Amount आगे जाकर कितना बड़ा बन सकता है।
तो दोस्तों I Hope कि इस Blog Article से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और अभी आप समझ गए होंगे कि Compounding की ताकत क्या होती है।
So दोस्तों I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।
तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।
और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले।
और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे।
और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो तो हमें Comment करके जरूर बताएगा।
में उस Topic पर Blog Article लिखने कि पूरी कोशिश करूंगा।
तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।
इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
अन्य Articles पढ़े : –
Rich बनने का सबसे आसान तरीका | Financial Freedom | How to Achieve Financial Freedom in India ?
पैसे से पैसा कमाना सीखो | The Dhandho Investor Book Summary in Hindi By Mohnish Pabrai
अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi
4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi
Power of Compounding क्या है ?
The Power of Compounding Works by Growing Your Wealth Exponentially यानी कंपाउंडिंग की शक्ति आपके धन को तेजी से बढ़ाकर काम करती है।
इसे समझने के लिए हम एक Example लेते है।
2 दोस्त है, एक का नाम है Bunty और दूसरे का नाम है Sunny.
दोनों कि Age 20 साल है। दोनों ने खूब पढ़ाई की और अब दोनों को एक अच्छी Company में Job Offer होती है।
और वह दोनों 2 साल के लिए Contract पर उस Company में Select हो जाते है।
दोनों बहुत ही खुश होते है और Excited रहते है।
तो Company का Boss उन्हें उनकी Salary Discuss करने के लिए बुलाता है और उन्हें 2 Option देता है।
सबसे पहला 1 : अगले 2 साल तक के लिए 1 Lac Per Month की Salary ले सकते है और दूसरा Option 2 : कि वह लोग 1 Rs. Per Month की Salary ले सकते है।
But फर्क इतना होगा कि दूसरे Option में हर महीने उनकी Salary अगले 2 साल तक Double होती रहेगी मतलब की पहिले महीने उनको 1 Rs. मिलेगा, दूसरे महीने 2 Rs. मिलेंगे और तीसरे महीने 4 Rs. मिलेंगे & So On.
अब Bunty यहाँ पर पहला Option Choose कर लेता है क्योंकि उसे एक Fixed 1 Lac Rs. की Salary दिखाई देती है और वह पहला Option चुन लेता है।
But Sunny को Compounding की ताकत के बारे में पता होता है तो वह दूसरा Option चुनता है।
जिसके कारण Bunty और उसके दोस्त Sunny का मजाक उड़ाते है कि तूने तो यार 1 Rs. की Salary ले ली है।
अभी इसे Fast Forward करके समझते है।
Bunty को हर महीने 1 Lac Rs मिलेंगे मतलब कि अगले 2 साल तक उसे मिलेंगे 2 Years = 24 Lacs जो कि बुरा नहीं है But जैसा कि Sunny के पैसे हर महीने Double हो रहे है तो उसे 2 साल के End में मिलेंगे 1,67,77,215 Rs.
यानी कि Bunty से Almost 7 गुना ज्यादा पैसा।
और Result आपके सामने है।
जैसे कि पैसे हर महीने Double हो रहे है तो इनका Total होता है 1 Crore 67 Lac 77 Thousand 215 Rs.
अब आप देखोगे कि इसमें हमें जो मिल रहा है वह है 100 Percent Return जो कि Possible नहीं है But इस Chart से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
जैसे कि अगर आप देखोगे तो इस पूरे Amount की आधी Value तो हमें आखिरी महीने में ही मिली है और Start में तो हमें बस 1 Rs. मिल रहा था इसलिए Start में हमें इतना अच्छा पैसा दिखायी नहीं देता है और बहुत से लोग इसे समझ नहीं पाते है और वह लोग Give Up कर देते है।
But अगर आप Long – Term में देखोगे तो आपको पता चलेगा कि Compounding की ताकत क्या होती है।
Which is Most Important Part of Compounding ?
Time
Time का Compounding में बहुत ही बड़ा Role होता है।
Power of Compounding का फायदा सबसे ज्यादा फायदा किस Age वाले को मिलता है ?
20 साल कि Age से अगर आप Invest करना Start कर दोगे तो आपको Power of Compounding का सबसे ज्यादा फायदा होगा।
Bcoz Compounding में Time का बहुत ही बड़ा Role होता है. जितना आप जल्दी कम Age में Invest करना Start करोगे और उस Amount को Compounding होने दोगे तो आपको Power of Compounding का Magic दिखाई देगा।
10 thoughts on “Power of Compounding क्या है ? What is the Power of Compounding ? Power of Compounding in Hindi.”