पैसे से पैसा कमाना सीखो | Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है पैसे से पैसा कैसे कमाया जाता है ? पैसे से पैसा कमाना सीखो और यह हम Why Didn’t They Teach Me This in School? Book Summary से सीखेंगे. 

Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi.

Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi

Paise Se Paisa Kamana Sikho
Paise Se Paisa Kamana Sikho

दोस्तों हमें School और College में यह तो सिखाया जाता है कि हमें अच्छे Marks लाने है, अच्छे से पढ़ाई करनी है।  

हमें भारी – भारी Concepts तो सिखाए जाते है और मुश्किल से मुश्किल Subjects भी पढ़ाएं जाते है But जो चीज़ हमें नहीं सिखायी जाती वह है Financial Knowledge.  

हमें School में कभी भी यह नहीं सिखाया जाता है कि हमें किस तरह पैसों को Manage करना है ? और किस तरह हम अच्छा पैसा कमा कर अमीर बन सकते है ?  

और इसी कारण लोग अपनी पूरी Life में पैसों को लेकर Struggle करते रहते है क्योंकि उन्हें किसी ने बताया ही नहीं है कि पैसों के साथ किस तरह Behave करना है ?  

और किस तरह हम पैसों से पैसा बनाकर अमीर बन सकते है।   

तो दोस्तों आज में आपको इस Blog Article में Cary Siegel के द्वारा लिखी गयी Amazing Book – Why Didn’t They Teach Me This in School ? में से पैसों के कुछ ऐसे Lessons बताने वाला हूं जो हमें ना तो किसी ने बताए है और ना ही हमें किसी School और College में पढ़ाया जाता है।  

और इन Lessons का Use करके आप करोड़ों रुपए कमा सकते हो और में वादा करता हूं कि इस Blog Article को पढ़ने के बाद आपकी जो Financial Knowledge है वह बहुत ही ज्यादा Improve होने वाली है।  

तो चलिए शुरू करते है।  

Top 10 Imp Lessons From Why Didn’t They Teach Me This in School? Book Summary

Why didn't they teach me this in school ?
Why Didn’t They Teach Me This in School ?

1. Marry The Financially Right Person  

Author बोलते है कि इस Line का मतलब यह नहीं है कि हमें उस इंसान से शादी करनी है जो अमीर हो। 

नहीं, ऐसा नहीं है। 

यहां Author के कहने का मतलब यह है कि हमें उस व्यक्ति से शादी करनी चाहिए जिसकी Financial Habits अच्छी हो।  

Author बोलते है कि हम जब Date करते है तो हम उस व्यक्ति को Impress करने के लिए महंगे – महंगे Gifts देते है, बड़े – बड़े Restaurants में खाना खाने जाते है। 

तो Author बोलते है कि अगर आप यह सब Expensive चीज़े अभी Afford नहीं कर सकते हो तो आप शादी के बाद भी Afford नहीं कर पाओगे।  

और केवल उस वक्त उन्हें Impress करने के लिए इतनी Expensive चीज़ों पर खर्चा करना समझदारी नहीं है। 

आपको आपके Partner को आप Financially जैसे हो वैसा ही Show करना है क्योंकि अगर आप अपनी शादी से पहले आपनी Financial Habits को अपनी Partner के लिए Change करते हो।  

तो शादी के बाद जब वो सारे Commentment नहीं कर पाओगे और उसे जब आप Expensive Gifts नहीं दे पाओगे, या महंगे Restaurants में खाना नहीं खिला पाओगे। 

तो फिर आगे जाकर आपकी Marriage में Problems Create हो सकते है, इसलिए हमें शादी से पहले ही अपने Partner के बारे में सारी जानकारी लेनी है कि उनकी पैसों को लेकर Philosophy क्या है ?  

क्या वो पैसों को अच्छे से Save करते है ?  

क्या उनके ऊपर कोई Loan है ?  

उनकी Salary क्या है ?  

क्या वह शादी के बाद भी खुद पैसा कमाना चाहते है या फिर नहीं ?  

और वह अपने पैसों को कहां – कहां पर खर्च करते है ?  

यह सारी चीज़ें आपको Partner से पूछनी है।  

हां But ये सब पूछना इतना आसान नहीं होगा But Author बोलते है कि अगर आप किसी के साथ अपनी पूरी Life बिताने जा रहे हो तो आपको उनके बारें में यह सारी बातें पता होनी चाहिए।  

2. Always Live Below Your Means  

हम सब जानते है कि Warren Buffet की Net Worth Billions में है But वह आज भी उसी पुराने घर में रहते है जो उन्होंने 1958 में लिया था।  

ऐसा क्यों है ?  

ऐसा इसलिए है क्योंकि वो Show-Off करने में Believe नहीं करते है। वह चाहे तो करोड़ों – अरबों रूपए खर्च करके अपने लिए एक आलिशान घर ले सकते है।  

But वह हमेशा उन्हीं चीज़ों पर खर्च करते है जिसमें उन्हें लगता है कि Actual में उन्हें पैसा खर्च करना चाहिए।  

इसलिए Author हमें भी बोलते है कि Always Live Below Your Means. 

अब इसका मतलब यह नहीं है कि हमें कंजूस बन जाना है और अपनी Life को Enjoy करना बंद कर देना है, ऐसा बिलकुल नहीं।  

But हमें कभी भी Show-Off करने के लिए पैसा खर्च नहीं करना है और केवल जरूरतों की चीज़ों पर ही Spend करना है।  

और जब आप ऐसा करते हो तो आप अपने काफी सारें पैसें Save कर सकते हो , जो आगे जाकर आपको एक Millionaire बना सकते है।   

3. Short Term Goals Vs Long Term Goals  

Author हमें बोलते है कि अगर आप एक Millionaire बनना चाहते हो तो यह एक Long Term Goal है ना कि Short Term Goal.  

But in Long Term Goal को Achieve करने के लिए आपको Short Term Goals पर Focus करना होगा।  

अब सबसे बड़ी लोगों के साथ Problem यह होती है कि वह लोग Long Term Goals तो Set कर लेते है But वो काफी Unrealistic होते है।   

लोग बोल तो देते है कि हमें अगले 3 – 4 सालों में Millionaire बन के दिखाना है But उन्हें पता नहीं होता है कि आखिर क्या चीज़ें की जाएं कि वह Millionaire बन पाएंगे।  

इसलिए Author बोलते है कि अगर आप करोड़ों कमाना चाहते हो तो सबसे पहले 1000 Rs. कमाना Start करो, उसके बाद लाख रूपए कमाना Start करो, उसके बाद ही आप करोड़ों में पहोंच पाओगे।  

आपको 5 साल के Target को सबसे पहले अपने 1 साल के Target में और उसे 1 महीने के Target में Divide करना है।  

आपको सबसे पहले यह सोचना है कि इस महीनें में कितना Earn कर सकता हूं ?  

किस तरह में अपने Income को बढ़ा सकता हूं ?  

जैसे आपका Short Term Goal हो सकता है कि मुझे अगले 3 महीनों में मेरे Bank Account में 1 लाख रूपये चाहिए। 

या फिर मुझे अगले 3 महीनों में एक Laptop चाहिए।

या फिर आपके Long Term Goals कुछ ऐसे हो सकते है कि मुझे अगले 3 सालों में अपने ऊपर जितने भी Loans है उन्हें खत्म करना है।

या फिर मुझे अगले 5 सालों में Car चाहिए।  

तो इस तरह के आपके Long Term Goals हो सकते है और यह सब Realistic होने चाहिए।  

हमें हवाओं में बाते नहीं करनी है क्योंकि जब आप कोई ऐसा Goal Set कर लेते हो जो Real में होना Possible ही नहीं होता है तो आप हार मान कर इन Goals के बारें में सोचना ही बंद कर दोगे।  

इसलिए हमें सबसे पहले छोटे – छोटे Goals को पूरा करना है Then आगे बढ़ते जाना है।   

4. Spend Just One Hour Each Week Learning About Personal Finance 

दोस्तों पैसा कमाना और उसे Manage करना हर कोई चाहता है और उसके लिए Author हमें Suggest करते है कि हमें रोजाना कम से कम 1 घंटा Personal Finance पर देना चाहिए।  

जिससे कि हम अपनी Financial Knowledge को Improve कर सके और जब आप Daily 1 घंटा Personal Finance को देने लग जाओगे।  

तो I’m Sure आप 1 घंटे से ज्यादा ही दोगे क्योंकि आपको पता चल जाएगा कि Financial Knowledge की कितनी ज्यादा Importance है हमारी Life में।  

और अपनी Knowledge को बढ़ाने का सबसे Best तरीका है Books क्योंकि Books से अच्छी Knowledge आपको कहीं और मिल ही नहीं सकती है और आपको कम से कम रोज 1 Hour, Books Read करने के लिए देना ही चाहिए। और हम सबको पता है कि Books के Benefits क्या – क्या होते है और इन्हें पढ़ कर हम कितना Grow कर सकते है।   

5. Save Or Invest 50% of Your Increased Income 

यह काफी Simple But Powerful Lesson है।  

इसमें Author बोलते है कि अगर आप Financial Freedom Achieve करना चाहते हो तो आपको आपकी Income को तो Increase करना ही है।  

पर आपको अपनी Lifestyle को Increase नहीं करना है,  But अब ज्यादातर लोगों की Problem यह होती है कि उनकी Income जैसे – जैसे Increase होती रहती है, उसी तरह उनके खर्चे भी बढ़ते चले जाते है।  

जहां पहले उनकी Income 20,000 Rs. थी तो 15,000 Rs. का Mobile Use करते थे, लेकिन जब उनकी Income 40,000 Rs. हो जाती है, तो वह भी 40,000 Rs. का Mobile Use करने लग जाते है।   

और जिससे होता यह है कि उनके पास जो Savings होनी थी वह कुछ भी नहीं हो पाती है और Author बोलते है कि जो लोग अमीर होते है वह अपनी Income को तो बढ़ाते जाते है But वह अपने खर्चों को Control करके रखते है।  

जिससे कि उनकी Wealth बढ़ती चली जाती है और वो और भी अमीर होते चले जाते है |  

अब इस Point में Author हमें बताते है कि मान लो जैसे अभी आपकी Salary 20,000 Rs. है और Next Months से आपकी Salary Increase हो जाती है और आपकी Salary 30,000 Rs. हो जाती है। 

तब आपको जितनी भी आपकी Salary Increase हुई है उसका 50% आपको Invest करते जाना है।   

जैसे कि आपकी Salary 20,000 Rs. से 30,000 Rs. हो गयी है मतलब कि 10,000 Rs. Increase हो चुके है।  

तो उसमें से आपको 50% यानी कि 10 हजार का 50% होता है 5 हजार रूपए, उसे कहीं पर Invest करते जाना है और केवल 5 हजार ही Spend करने है। 

और आपको बस यही सोचना है कि आपकी Salary केवल 5 हजार Rs. ही बढ़ी है क्योंकि आप पहले भी तो 20 हजार Rs. में अपना खर्चा चला रहे थे। 

अब आप 30 हजार में नहीं बल्कि 25 हजार में आप अपना खर्चा चलाओगे जिससे कि आप बचे हुए 5 हजार को कहीं पर Invest करके अपनी Wealth को और भी बढ़ा सकते हो।  

6. Develop a Written Budget and Evaluate It Every Single Month 

Author बोलते है कि हमें एक Written Budget बनाना चाहिए और उसे हर महीने Evaluate करना चाहिए।  

इसके लिए Author हमें एक Method का Use करने के लिए बोलते है जिसे वह उसे DTA Method बोलते है |  

D – Develop

T – Track

A – Analyze

Develop में आपको एक तरफ अपने साल की पूरी Income को उसे लिखना है और दूसरी तरफ आपके साल के जितने भी खर्चे होने वाले है उन्हें लिखना है। 

Income वाले Section में, आप साल में जितना कमाते हो, जैसे आपकी Salary हो सकती है, उस साल में आपको कोई Bonus मिलता है तो वो लिखना है और अपने कहीं पर अपना पैसा Invest कर रखा है उससे जितना Profit आपको मिलने वाला है वो सब आप Income वाले Section में लिख सकते हो। 

और जितनी भी साल की आपकी Income हो रही होगी उसे 12 से Divide कर लो, जिससे कि आपको महीने की Average Income पता चल जाएगी।  

और दूसरी तरफ आपको अपने साल के पूरे Expenses लिखने है जिससे आपके घर के Light – पानी पर कितना खर्चा होने वाला है, आपका साल में Food पर कितना खर्चा होने वाला है और Travel में आप कितना खर्चा करने वाले हो ?  

तो यह सब आप Expenses वाले Section में लिख सकते हो और उसको भी आपको 12 से Divide कर देना है, जिससे कि आपका महीने का Average खर्चा पता चल जाएगा।  

अब आपको यहां पर Compare करके देखना है कि क्या ज्यादा आ रहा है ?  

आपके महीने कि Income ज्यादा है या फिर आपके महीने का खर्चा।  

अगर आपके महीने की Income आपके महीने के Expenses से ज्यादा है तो काफी अच्छा है और अगर आपकी Income आपके Expenses से कम है तो आप Trouble में हो।  

आपको आपके खर्चे कम करने होंगे नहीं तो आप कुछ भी Save नहीं कर पाओगे।  

और जब आप यह Develop कर लोगे कि आपकी Income और Expenses कितने है ?  

उसके बाद आपको Track करना है कि कहां से हमारी Income कितनी हो रही है और कहां पर हम खर्चा कर रहे है उस पर नजर रखना बहुत ही जरुरी है।  

फिर आएगा 3rd Step Analyze जब आप सब कुछ Track करने लग जाओगे तब आपको असलियत पता चलेगी कि आपकी Actual में कहां से Income हो रही है और आप कहां – कहां पर Spend कर रहे हो।  

इसके बाद आप अपनी गलतियों को सुधार पाओगे कि आप कहां – कहां पर बिना मतलब का खर्चा कर रहे थे और अब आप उन्हें कैसे सुधार सकते हो।  

इसतरह आप अपने काफी पैसे Save करलोगे।  

7. Don’t Try To Keep Up With Joneses, They Are Going Bankrupt  

यहां पर Author हमें दूसरों की Life की तरह जीने से मना कर रहे है।  

Author बोलते है कि मान लो कि आपके पड़ोसी ने एक BMW Car ले ली है।  

तो उसकी खुशी की बजाय आप अपने आप को बूरा Feel करवाने लग जाते हो।  

आपको लगता है कि आप Failure हो और आप अपने पड़ोसी से Competition करने के चक्कर में उससे भी महंगी Car खरीद लोगे।  

और उससे होगा क्या ? क्योंकि आप उतनी महंगी Car तो Afford नहीं कर सकते हो But पड़ोसी से आगे निकलने के चक्कर में आप बर्बाद हो जाओगे।   

इसलिए Author बोलते है कि आपको आपकी Life में हमेशा ऐसे लोग मिलेंगे जो आपसे बेहतर Lifestyle जीते है, पर हमें उनके लिए खुश होना चाहिए ना कि उनसे Jelous होना है।  

और आपको उन लोगों को Admire करना है और एक Financial Responsible इंसान की तरह Behave करना है नहीं तो आपको बर्बाद होने से कोई भी नहीं बचा सकता है।  

इसलिए अपने आपको दूसरों से Compare करना बंद कर देना चाहिए। 

8. Purchase Last Year’s Model On High Ticket Items  

अभी यहां पर Author का High Ticket Items से मतलब है Car, TV, Mobile आदी चीजों से। 

यह चीजें हर साल इतनी Change नहीं होती है, जबकि इनमें छोटे मोठे Changes के बाद Company इन्हें नए Model के रूप में Launch कर देती है।  

हर साल आप देखते होंगे कि एक नया iPhone Launch हो जाता है और लोग Line लगाकर उसे खरीदने के लिए तैयार हो जाते है।

क्योंकि हर कोई Latest Item खरीदना चाहता है जबकि Author का मानना है कि आपको 1 या 2 साल पुराने Products खरीदना चाहिए क्योंकि वो आपको काफी सस्ते में मिल जाते है।

क्योंकि जब भी आप कोई Latest Model देखते हो तो वो पुराने Model से कुछ ही Percent Better होता है बाकी सारे Features उसके पुराने Model जैसे ही होते है।  

But हम लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिखाने के चक्कर में Latest Model खरीद लेते है।  

But Author के According 1 – 2 साल पुराने Model खरीदने से हम अपने काफी पैसे बचा सकते है, इसलिए हमें और अच्छे से अपने Financial Decision लेने चाहिए। 

9. Spend Now to Save Later 

यह भी एक बहुत ही Interesting Lesson है।  

इस में Author हमें बोलते है कि हमें कुछ चींजों पर अभी से Spend कर देना चाहिए जिससे कि हमें बाद में ज्यादा पैसे खर्च ना करने पड़े।  

For Example : जैसे हो सकता है कि आपकी Car की जो Service है वह बाकी चल रही हो और आप उसे टालते जा रहे होंगे और सोचते होंगे कि अभी ठीक – ठाक ये तो चल रही है, ऐसे ही चलने दो।  

But इससे होगा यह कि जहां आपकी Car की Service बहुत कम पैसों में हो जाती है But बाद में शायद उसमें कोई Major Problem आजाए और आपको ज्यादा पैसे Pay करने पड़ जाएंगे।  

But हम जितना Afford कर सकते है हमें उतना ही Spend करना है।

ऐसा नहीं कि हम अभी खर्चा कर देते है उसके चक्कर में आप Useless चीज़ें खरीद ले आओ, ऐसा नहीं है।

जो चीजें आपको Future में बडा खर्चा करवा सकती है उन पर आज ही खर्चा कर देना चाहिए बजाय की Wait करने के।   

Author बोलते है कि यह Fact है कि जो 99% Millionaires है वह एकदम से Millionaire नहीं बने है बल्कि उन्हें Time लगा है।  

10. Get Rich Slowly  

उसी तरह आप रातों – रात तो करोड़पति नहीं बन सकते हो, आपको Patience रखना है क्योंकि जो रातों – रात अमीर बनते है जैसे कोई Lottery में पैसे जीत जाता है इन में से Max लोग वापस से अपनी सारी Wealth गवां बैठते है।  

क्योंकि वो इस Wealth को अच्छे से Sustain नहीं कर पाते है इसलिए जो Max लोग है उन्होंने Zero से ही Start किया था और धीरे – धीरे उनकी Income बढ़ने लगी और वह अपने पैसों को Save & Invest करने लगे Then आज वो एक Millionaire और Billionaire बने है।  

तो Author भी हमें बोलते है कि हमें Patience रखना है और पैसों को लेकर सही Decisions लेने है, उन्हें सही जगह पर Invest करना है और अपनी Financial Knowledge को बढ़ाते जाना है।  

जिससे कि आप Zero से Start करके करोड़पति बन सकते हो।   

तो दोस्तों, यह थे 10 Amazing Lessons इस Book से जिन्हें Follow करके आप भी अपने Goals को Achieve कर सकते हो। 

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।  

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

में उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में।

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

पैसे से पैसा कमाना सीखो ?

Why didn’t they teach me this in School ?

Why didn’t they teach me this in School ? Book Summary

Why didn’t they teach me this in School ? Book Summary in Hindi

काश यह बात 20’s में पता होती ?

पैसे से पैसे कैसे कमाया जाता है ?

FAQ’s :

हमें School में कभी क्या नहीं सिखाया जाता है ?

हमें School में कभी भी यह नहीं सिखाया जाता है कि हमें किस तरह पैसों को Manage करना है ? और किस तरह हम अच्छा पैसा कमा कर अमीर बन सकते है ?  
  
और इसी कारण लोग अपनी पूरी Life में पैसों को लेकर Struggle करते रहते है क्योंकि उन्हें किसी ने बताया ही नहीं है कि पैसों के साथ किस तरह Behave करना है ?  
  
और किस तरह हम पैसों से पैसा बनाकर अमीर बन सकते है।   

आगे जाकर आपकी Marriage में Problems Create हो सकते है, इसलिए हमें शादी से पहले क्या – क्या काम करना चाहिए ?

आगे जाकर आपकी Marriage में Problems Create हो सकते है, इसलिए हमें शादी से पहले ही

अपने Partner के बारे में सारी जानकारी लेनी है कि

उनकी पैसों को लेकर Philosophy क्या है ?  
  
क्या वो पैसों को अच्छे से Save करते है ?  
  
क्या उनके ऊपर कोई Loan है ?  
  
उनकी Salary क्या है ?  
  
क्या वह शादी के बाद भी खुद पैसा कमाना चाहते है या फिर नहीं ?  
  
और वह अपने पैसों को कहां – कहां पर खर्च करते है ?  
  
यह सारी चीज़ें आपको Partner से पूछनी है।  

Always Live Below Your Means का क्या मतलब होता है ?

इसका मतलब यह नहीं है कि हमें कंजूस बन जाना है और अपनी Life को Enjoy करना बंद कर देना है, ऐसा बिलकुल नहीं।  
  
But हमें कभी भी Show-Off करने के लिए पैसा खर्च नहीं करना है और केवल जरूरतों की चीज़ों पर ही Spend करना है।  
  
और जब आप ऐसा करते हो तो आप अपने काफी सारें पैसें Save कर सकते हो , जो आगे जाकर आपको एक Millionaire बना सकते है।   

अन्य Articles पढ़े :

Financial Freedom कैसे हासिल करे ? The Total Money Makeover Book Summary in Hindi By Dave Ramsey.

अमीर बनने के 5 Golden Rules | The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi.

Power of Compounding क्या है ? What is the Power of Compounding ? Power of Compounding in Hindi.

गरीब VS अमीर | 6 Main Differences Between Rich & Poor | How Rich People Think Book Summary in Hindi By Steve Siebold.

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | Financial Freedom | How to Achieve Financial Freedom in India ?

पैसे से पैसा कमाना सीखो | The Dhandho Investor Book Summary in Hindi By Mohnish Pabrai

अमीर बनने का सबसे FAST तरीका ? THE 4-HOUR WORK WEEK BY TIM FERRISS Book Summary in Hindi

4 Habits of Successful People | Millionaire Success Habits By Dean Graziosi Book Summary in Hindi

What’s your Reaction?
+1
8
+1
3
+1
5
+1
0
+1
0
+1
0

12 thoughts on “पैसे से पैसा कमाना सीखो | Why Didn’t They Teach Me This in School ? Book Summary in Hindi.”

  1. U always Write a good article I gain lot of knowledge through your article 🙂😘😘😘😘

    Thank anmol Sir

    Next Article write about:- What is share&and stock market full article write 📝 please

    I hope you can do This Sir

    Reply
    • Share Market, Stock Market & Investment Related Articles Coming Soon 🔥
      Stay Connected ✌🏻

      Reply

Leave a Comment