पैसे की Value करना सीखो | Achieve Financial Freedom | Your Money or Your Life Book Summary in Hindi By Vicki Robin.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1

दोस्तों आज के इस Blog Article में हम देखने वाले है पैसे की Value करना सीखो. How to Achieve Financial Freedom ? Your Money or Your Life Book Summary in Hindi By Vicki Robin.

Your Money or Your Life Book Summary in Hindi.

Your Money or Your Life Book Summary in Hindi.

पैसे की Value करना सीखो
पैसे की Value करना सीखो

अगर आपको कोई एक कमरे में बंद कर दे और उस कमरे में करोड़ों रुपए पड़े हो, But आप कभी भी उस कमरे से बाहर नहीं आ सकते हो।  

तो क्या आप वह Life Choose करोगे क्या ?  

Obviously नहीं।

क्योंकि जब हमारे पास हमारी Life ही नहीं होगी, तो ऐसे पैसों का क्या ही फायदा ?  

या फिर अगर कोई चोर आपके कान पट्टी पर बंदूक रख के बोले कि Your Money or Your Life ?  

Then उस Condition में आप क्या करोगे ? 

हम सब लोग अपना Wallet निकालकर उस चोर को दे देंगे।  

क्योंकि हमारी Life ज्यादा Important है पैसे से। 

क्योंकि पैसा तो हम बाद में भी कमा लेंगे, But अगर Life ही नहीं रहेगी तो पैसों का क्या करेंगे ? 

Your Money or Your Life की Author Vicki Robin बोलती है कि हमारे सामने ऐसी Situation आएगी, तो हम सभी को पता है कि हमारे लिए हमारी Life कितनी Important है।

But Author बोलती है कि Real World में लोग बिलकुल इसका Opposite करते है।  

Max लोग सुबह 6 बजे Alarm से उठते है।  

अपना Phone Check करते है, Brush करते है, जल्दी – जल्दी में अपना Breakfast करते है और Office के लिए अपना Lunch Pack करके, Bus या Train पकड़कर, अपने Office के लिए निकलते है। 

Office पहुंचकर अपने Boss से Deal करते है, अपने Client की बाते सुनते है, अपना Mail Check करते है और Busy रहने की कोशिश करते है, ताकि उनका Boss उनके ऊपर चिल्ला ना दे।  

बार – बार घड़ी Check करते है और जैसे ही शाम के 5 बजते है, तो एक Relief सा महसूस करते है, जैसे अभी – अभी Jail से छुट्टी मिली हो। 

और उसके बाद Bus और Train पकड़कर, थक – हार कर घर वापस आते है।  

अपने Family के साथ Dinner करते है और Social Media को Check करते हुए , Netflix पर अपना Fav Show देखते हुए वापस सो जाते है।  

और Again अगले दिन सुबह 6 बजे अपने Alarm से उठकर वही Life दुबारा से Repeat करते है।  

तो Author बोलती है कि क्या आप ऐसी Life को एक Living बोलोगे क्या ? 

जरा सोच कर देखो कितने लोग आपको दिन के खत्म होने के बाद Alive देखेंगे ? 

तो Author बोलती है कि  

“We Aren’t Making A Living, We Are Making A Dying”

मतलब हम लोग ऐसी Life जी रहे है, जिसको हम बिलकुल भी Enjoy नहीं कर पा रहे है।  

तो आज मैं आपको इस Book से 5 ऐसे Important Lessons बताने वाला हूं, जिससे आपकी Financial Freedom की गाड़ी चल निकलेगी और यह Book आपको ये सिखाएगी की आपको आपकी Life की Energy को कहां पर खर्च करना है।  

और पैसों के साथ आपका Relation किस तरह का होना चाहिए ? 

और फिर अगर कोई आपसे पूछेगा कि Your Money or Your Life ? 

तो आपका जवाब होगा No Thanks, I Will Take Both. 

5 Important Lessons from Your Money or Your Life Book

दोस्तों इन 5 Lessons को End तक अच्छे से Read करें। Very Important Lessons from Your Money or Your Life Book.

Your Money or Your Life Book Summary in Hindi
Your Money or Your Life Book Summary in Hindi

1. Track Your Life Energy 

हर इंसान के पास पूरे साल में 8,760 घंटे होते है।  

और हर कोई पैसा कमाने के लिए अपने Time को बेचता है।  

अब चाहे कोई रोज का 100 Rs. कमाने के लिए अपने Time को Sell करता है, या फिर कोई 1000 Rs. कमाने के लिए।  

But हम सही तरीके से अपने Time की Value नहीं करते है।  

Author बोलती है कि हमें अपने Time को केवल घंटों में नहीं देखना है, जबकि दिन के 24 Hours हमारी Life Energy है।  

हम से जब कोई पूछता है कि आप दिन में कितने घंटे काम करते हो ? 

तो हमारा जवाब होता है कि मैं Office में 8 घंटे काम करता हूं और हर घंटे के में इतने पैसे Earn करता हूं। 

But Actual में हम सही से अपनी Life Energy को Calculate नहीं कर पाते है। 

For Example : यह है Rahul. यह हफ्ते में 5 दिन काम करता है और हर दिन 8 घंटे।  

Rahul की Salary 40,000 Rs. महीना है। 

तो Rahul के According उसने पूरे महीने में 160 घंटे काम किया। 

तो इस According : Rahul की हर घंटे की कीमत 40,000/160 = 250 Rs. 

मतलब Rahul के According वह हर घंटे 250 Rs. कमाता है, But यह Rahul की गलतफहमी है।  

उसने Office से Related जितने भी काम और पैसे खर्च किए है, वह उसने Count नहीं किए है। 

वह सुबह जल्दी उठकर अपने Office के लिए निकलता है, तो उसने सुबह और शाम को वापस आते वक्त जो Travel में Time खर्च किया है, उसने वह भी Count नहीं किया। 

और वह जब Sunday को अपने Client को Call करता है, यह सारे चीजे उसने Count नहीं किए। 

तो अगर हम यह सब Count करेंगे, तो उसके Per Hour की Income 250 Rs. से भी कम हो जाएगी। 

इसलिए Author बोलती है कि हमें हमारे Life Energy को Track करना है कि हम कहां – कहां पर खर्च कर रहे है। 

और जब आप अपना Perspective Change कर लोगे, तो आपको समझ में आने लग जाएगा कि आप अपने Valuable Energy को कितना Waste कर रहे हो। 

2. Make Peace With The Past 

जब महीने की 20 तारीख आती है, तो Max लोगों के पास कोई पैसे बचते ही नहीं है। 

और जब उनसे पूछा जाए कि आपने अपनी Salary को कहां पर खर्च किया ?  

तो उनका जवाब होगा कि पता नहीं। 

तो Author बोलती है कि हमें हमेशा पता रहना चाहिए कि हम अपने पैसों को कहां पर Spend कर रहे है ? 

और साथ ही साथ जितना काम कर रहे हो, क्या आपको उसके बदले में उतना पैसा मिल भी रहा है या फिर नहीं ? 

आपको यह भी देखना है कि आपने अभी तक पूरे Life में कितना पैसा Earn किया है ? 

क्योंकि जब आप देखोगे कि Past में आपने कितना पैसा Earn किया है ? 

तो हो सकता है कि या तो बहुत कम, या फिर कुछ भी नहीं। 

But यह हमारे लिए एक आंख खोलने वाला सच होगा, जो हमें अपनी Life को अलग से सोचने पर मजबूर करेगा। 

Past में शायद आपने कुछ गलतियां की होगी, जिसमें आपने पैसा तो कमाया होगा, But कुछ बचाया नहीं होगा और ना ही कही पर Invest किया होगा। 

तो इन गलतियों से सीखना है और अपने Skills को बढ़ाने पर ध्यान देना है और नए – नए तरीके ढूंढने है कि आप अपनी Net Worth को कैसे बढ़ा सकते हो ? 

उसके लिए आपको अपने Habits को सुधारना होगा और अपने आपको Grow करना होगा। 

और अपने आपको Grow करने के लिए आप मेरी तरह Books का सहारा ले सकते हो। 

और Books आपके सोचने के तरीकों को एकदम Change कर देती है। 

इसलिए अगर आप Actual में कही पर अपने पैसों को Spend करना चाहते हो, तो Books पर खर्च करो। 

3. Value Your Life Energy 

अगर अभी आपकी Age 20 साल है, तो आपके पास On an Avg 59.6 Years की Life बची हुई है। 

यानी कि आपके पास अभी 5, 22, 096 घंटे बचे हुए है, जिन्हें आप खर्च कर सकते हो। 

तो जब हम कोई भी चीज खरीदेंगे, तो हमें उसे पैसों से नहीं बल्कि अपने घंटों से Count करना है। 

अब अगर हम Rahul का Example ले, तो Rahul अगर हर घंटे का 200 Rs. कमाता है, यह मान लेते है। 

और वह एक नया Smart Phone लेने का सोच रहा है, जो उसे 1 लाख रुपए का पड़ रहा है। 

तो वह अपनी Life के 500 घंटे उस Phone के लिए काम करेगा ना कि खुद के लिए। 

इसी तरह अपने आस पास बहुत सी चीजे है, जिन पर हम बिना सोचे समझे पैसे खर्च कर देते है और उसका ना कोई Track Record रखते है। 

But हमें उसको पैसों से नहीं, जबकि अपनी Life Energy से Count करना है कि आप एक नया Smart Phone, एक नई Car, एक नया घर, अगर इन सब पर खर्चा कर रहे हो, तो Basically आप अपनी Life Energy को Spend कर रहे हो। 

तो जब आप अपनी Life को कुछ इस तरह देखने लग जाओगे, तो आप खुद ब खुद अपनी Life की Value करना सिख जाओगे। 

4. Money = Happiness 

देखा जाए तो हर कोई Financial Freedom Achieve करना चाहता है। 

अब वह चाहे उसने आज तक इस Term का नाम सुना भी हो या फिर नहीं। 

But हर इंसान यह जरूर चाहता है कि वह जो पैसा कमाए वह केवल Survie करने के लिए ना हो। 

उसे Actual में उन पैसों से खुशी मिलनी चाहिए। 

तो हर इंसान को पता होना चाहिए कि उसके लिए Enough क्या है ? 

एक तरफ किसी के लिए 50 लाख रुपए भी पूरी Life के लिए Enough हो सकते है। 

तो किसी के लिए 5 करोड़ रुपए भी कम लग सकते है। 

हर कोई अपनी Car, अपना Mobile, अपना Laptop हर चीज को Upgrade करना चाहता है। 

But क्या Actual में उसे उसकी जरूरत है ?  

या फिर पड़ोसी नई Car ले आया है, तो हमें भी नई Car लेनी ही पड़ेगी। 

तो हमें दूसरों के साथ अपने आपको Compare करना बंद करना होगा। 

बचपन में हमारे लिए 10 Rs. बहुत बड़ी चीज होती थी क्योंकि हम छोटी – छोटी चीजों में खुशी ढूंढ लेते थे। 

लेकिन आज Social Media पर हर कोई नए Mobile खरीदने का Photo डाल देता है, तो हमें बूरा Feel होने लग जाता है कि हमारे पास वह चीज क्यों नहीं है ? 

इसलिए Author बोलती है कि हमें खुद से यह सवाल पूछना है कि हमारे Life में सबसे Important चीजे क्या है ? 

अगर आपको पता चल जाए कि आप अगले साल मरने वाले हो, तो आप क्या करोगे ? 

क्या आप तब भी पैसों के पीछे भागोगे, या फिर अपनी Life की Value करोगे और हर एक दिन को Special बनाने की कोशिश करोगे। 

तो आपके Dreams क्या है ? 

जिन्हें आप पूरा करना चाहते हो क्योंकि सभी को Life एक ही बार मिलती है। 

या तो आप Life Time एक ऐसा काम करते रहोगे, जिसमें आप कभी भी खुद को Alive Feel नहीं कर पाओगे। 

तो आपके लिए Financial Freedom का मतलब ना केवल करोड़ों कमाना होना चाहिए, जबकि आप अपनी बची हुई Life को किस तरह से Spend करना चाहते हो, वह होना चाहिए। 

5. Crossover Point For Financial Freedom 

दोस्तों Author हमें एक Chart Create करने को बोलती है, जिसमें हमें एक तरफ अपनी Income लिखनी है कि आप महीने का कितना कमा रहे हो ? 

जैसे 10,000 , 20,000 , 50,000 और दूसरी तरफ आपको महीने लिखने है, जिसमें JAN, FEB, MARCH, APRIL…. DEC. 

उसके बाद आपको इस Chart में आप महीने का जितना पैसा कमा रहे हो, उतना Mark कर देना है। 

जैसे कि मान लों कि आप महीने का 50,000 Rs. कमाते हो, तो आपको अपनी Income यहां पर Mark कर देनी है और उसी तरह आपको अपने महीने का जितना खर्चा है उस जगह पर Mark कर देना है। 

जैसे कि मान लो आपके महीने का खर्चा हो सकता है 30,000 Rs. 

तो उसे उस जगह Mark कर दो। 

उसी तरह आपको अपने अगले 3 – 4 महीनों तक Track करना है और उसे Mark करते चले जाना है। 

अगर आप Serious होकर इस Chart को Follow करोगे, तो आपको समझ आएगा कि आपकी Income और Expenses में कितना Gap है ? 

अगर यह Gap कम है तो मतलब आपकी Income और Expenses लगभग बराबर है। 

तो आपको आपके Expenses कम करने है। 

और जैसे जैसे इनके बीच Gap बढ़ता जाएगा, तो आपको पता चलेगा कि आपकी Savings कितनी हो रही है ? 

और फिर आपको नीचे, एक और Line Draw करनी है, अपनी Passive Income के लिए। 

एक ऐसी Income जिसे आपको Actively काम करना ना पड़े और आपका Source कुछ भी हो सकता है।

और अगर आप उस पर काम करते रहते हो, तो एक Time ऐसा आएगा कि आपकी Passive Income आपके सारे Expenses को Cover कर लेगी। 

और यह 2 Lines एक दूसरे को Cross करेगी, तो हम उसे बोलेंगे Cross Over Point

जिसमें आप सोते – सोते भी उतना पैसा कमा रहे होंगे, जिससे आपके सारे Expenses Cover होना Start हो गए होंगे। 

और अब आप Financially Free होकर, आपको कोई ऐसा काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिसे आप करना नहीं चाहते हो। 

और ऐसे काम को Choose करोगे जिसे आप करना पसंद करते हो और उसके लिए अब आपको रोज अपने Boss को जवाब नहीं देना है, ना ही कोई Time Fixed है। 

और आप अपनी Life अपने तरीके से चला सकोगे। 

तो जब आप अपनी Life अपने तरीके से चलाना Start कर दोगे, तब आप सही मायनों में Financial Freedom को Achieve कर लोगे और Rat Race से बाहर निकल जाओगे। 

तो दोस्तों यह थे 5 Amazing Lessons इस Book से, जिन्हें Follow करके आप Financial Freedom Achieve कर सकते हो। 

So दोस्तों, I Hope कि इस Blog Article से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और अगर आपको यह Blog Article पसंद आया होगा।  

तो इस Blog Article को Like करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share करें।  

और इसी तरह के Blog Articles के लिए हमारे eworldhub.com Blog Website को Subscribe करना ना भूले। 

और जो भी आपके मन में सवाल है आप नीचे Comment करके हमें पूछिए, हम उन Questions के Answers आपको जरूर देंगे। 

और अगर आप किसी भी Book या Topic पर Blog Article चाहते हो, तो हमें Comment करके जरूर बताएगा। 

मैं उस Topic पर Blog Article लिखने की पूरी कोशिश करूंगा। 

तो मिलते है ऐसे ही एक और Interesting Blog में। 

इस Blog को पूरा End तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Queries Solved in This Blog Article :

Your Money or Your Life Book Summary.

Your Money or Your Life Book Summary in Hindi.

Your Money or Your Life Book Summary Book.

Your Money or Your Life Book Summary By Vicki Robin.

Achieve Financial Freedom.

Your Money or Your Life Book Summary in Hindi.

Vicki Robin Your Money or Your Life Book Summary.

Your Money or Your Life Book Summary explanation in Hindi.

Your Money or Your Life Book Summary in Detail.

Rich Kaise Bane ?

How to Achieve Financial Freedom ?

Your Money or Your Life Book Summary in Easy Language.

Your Money or Your Life Book Summary By E-World Hub.

Your Money or Your Life Book Summary in Short.

Important Lessons from Your Money or Your Life Book Summary.

Your Money or Your Life Book Summary for Achieve Financial Freedom.

Your Money or Your Life Book Summary.

Best Financial Book Your Money or Your Life Book Summary.

Your Money or Your Life Book Summary with The Help of Practical Examples.

Your Money or Your Life Book Summary Audiobook.

Read Your Money or Your Life Book Summary.

Your Money or Your Life Book Summary Easy Language.

Your Money or Your Life Book Summary.

Your Money or Your Life Book Summar in Hindi.

FAQ :

अमीर बनने के लिए आपको क्या करना होगा ?

अमीर बनने के लिए आपको Business Skills सीखना होगा.
और Business करना होगा.
Selling Skills Most Important.

Your Money or Your Life इनमें से आप क्या Choose करोगे ?

Both are Important.

Who is the Author of Your Money or Your Life Book.

Vicki Robin and Joe Dominguez

Track Your Life Energy का क्या मतलब है ?

Author बोलती है कि हमें अपने Time को केवल घंटो में नहीं देखना है, जबकि दिन के 24 Hours हमारी Life Energy है।  
  
हम से जब कोई पूछता है कि आप दिन में कितने घंटे काम करते हो ? 
  
तो हमारा जवाब होता है कि मैं Office में 8 घंटे काम करता हूं और हर घंटे के में इतने पैसे Earn करता हूं। 
  
But Actual में हम सही से अपनी Life Energy को Calculate नहीं कर पाते है। 

For Example : यह है Rahul. यह हफ्ते में 5 दिन काम करता है और हर दिन 8 घंटे।  
  
Rahul की Salary 40,000 Rs. महीना है। 
  
तो Rahul के According उसने पूरे महीने में 160 घंटे काम किया। 
  
तो इस According : Rahul की हर घंटे की कीमत 40,000/160 = 250 Rs. 
  
मतलब Rahul के According वह हर घंटे 250 Rs. कमाता है, But यह Rahul की गलतफहमी है।  
  
उसने Office से Related जितने भी काम और पैसे खर्च किए है, वह उसने Count नहीं किए है। 
  
वह सुबह जल्दी उठकर अपने Office के लिए निकलता है, तो उसने सुबह और शाम को वापस आते वक्त जो Travel में Time खर्च किया है, उसने वह भी Count नहीं किया। 
  
और वह जब Sunday को अपने Client को Call करता है, यह सारे चीजे उसने Count नहीं किए। 
  
तो अगर हम यह सब Count करेंगे, तो उसके Per Hour की Income 250 Rs. से भी कम हो जाएगी। 
  
इसलिए Author बोलती है कि हमें हमारे Life Energy को Track करना है कि हम कहां – कहां पर खर्च कर रहे है। 
  
और जब आप अपना Perspective Change कर लोगे, तो आपको समझ में आने लग जाएगा कि आप अपने Valuable Energy को कितना Waste कर रहे हो। 

अन्य Articles पढ़े :

Learn to Play Money Game | अमीर बनना सीखिए | Money Master The Game Book Summary in Hindi By Tony Robbins.

5 Signs जिससे आप Millionaire बन सकते हो। 5 Signs You’ll Be Rich | The Millionaire Next Door Book Summary in Hindi By Thomas J. Stanley & William D. Danko.

ESBI Quadrant क्या है ? Cashflow Quadrant क्या है ? Rich Dad’s Cashflow Quadrant Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

7 Money Mistakes जो आपको बर्बाद कर सकते हैं | What are the 7 Money Mistakes ? Never Do in Life in Hindi.

Rich बनने का सबसे आसान तरीका | The Automatic Millionaire Book Summary in Hindi By David Bach.

अमीर बनने का सबसे आसान तरीका | The Simple Path to Wealth Book Summary in Hindi By JL Collins.

अमीर बनने का सबसे Fast तरीका | 8 Rules of Money : If You Want to Be Rich Fast in Hindi. 

Difference Between Rich Vs Wealthy | The Psychology of Money Book Summary in Hindi by Morgan Housel.

40 की Age में Retire होना सीखिए | How to Retire Fast & Get Rich ? Retire Young Retire Rich Book Summary in Hindi By Robert Kiyosaki.

Business के 5 Rules | Why 80% of Businesses Fail & Closed ? The E-Myth Revisited Book Summary In Hindi By Michael E. Gerber.

What’s your Reaction?
+1
14
+1
18
+1
25
+1
0
+1
8
+1
0

10 thoughts on “पैसे की Value करना सीखो | Achieve Financial Freedom | Your Money or Your Life Book Summary in Hindi By Vicki Robin.”

Leave a Comment