YouTube Channel के लिए Unique Name कैसे Find करे ? How to Find Unique Name Like BB Ki Vines, Technical Guruji, Carryminati etc.

Like
Like Love Haha Wow Sad Angry
1
find-unique-name-for-youtube-channel
find-unique-name-for-youtube-channel

दोस्तों, क्या आप भी मेरी तरह YouTube Channel (E-World Hub YouTube Channel) बनाना चाहते हो ?

अपने YouTube Channel के लिए एक Unique Name और बढ़िया सा Name कैसे Choose रे या Select करे।

तो चलिए आज के इस blog में हम सीखते है। दोस्तों सबसे पहले हमे ये देखना होगा की हमारा Interest किस Catergories की Videos में है।

हमे कोनसा Topic अच्छे से Explain करने आता है या हमे उस Topic के बारे में अच्छी खासी जानकारी है। Videos Topic Categories की बात करे तो For Example –

  • Comedy or Funny Videos
  • Technical Videos
  • Motivational Videos
  • Unboxing Videos
  • Prank Videos
  • Cooking Videos
  • Vlogging
  • Dancing, Singing Videos
  • Roasting Videos
  • Gaming Videos
  • Online Teaching Videos
  • News Videos
  • Craft and Decoration Videos
  • Mobile Review Videos etc

तो अपको सबसे पहले ये decide करना होगा की हम किस topic को लेकर videos बना सकते है। तो आप पहले अपना topic fix कीजिए की हां में इस टॉपिक पर videos बना सकता हूं।

तो चलिए मान लेते है की for example आपने/मैंने Technical Categories की videos बनाना choose किया।

तो मुझे उस topic (technical) के related ही आपने youtube channel का नाम रखना होगा।

तो हम ये कैसे पता करे की हमारे लिए कोनसा नाम अपने youtube channel के लिए best होगा ? देखिए सबसे पहले अपने दिमाग में ये बसा लीजिए की कोई भी नाम आप choose करोगे तो ये आपके कंपनी के लिए होगा।

youtube channel आप बना रहे हो यानी आप एक खुदकी कंपनी बना रहे हो जो आगे एक बहुत बड़ी कंपनी बन सकती है | तो जितनी भी बड़ी कंपनियां है for example Google, YouTube, Facebook, Instagram, Twitter, Snapchat etc ये सबसे पहले तो unique नाम है यानि इनका मालिक एक ही है जिसने ये कंपनी बनाई है | इस same नाम की कोई भी दूसरी कंपनी नहीं है ना ही कभी होगी।

तो इसी प्रकार से आपको भी एक unique नाम choose करना होगा जो आज तक किसी ने नहीं लिया होगा और दूसरी Main बात ये है की अगर आप इस बड़ी कंपनी के नाम को देखते हो तो ये काफी short भी है और easy to pronouce करने आता है यानि की इनका नाम बोलते time काफी आसान लगता है।

तो हमे भी इसी type का कोई नाम choose या select करना होगा। जैसे अगर आप top indian youtube channels के नाम को देखा जाए for example

  • BB Ki Vines
  • Carryminati
  • Amit Bhadana
  • Technical Guruji
  • Dynamo Gaming
  • Mortal
  • Abby Viral
  • FactTechz
  • Seeken etc

तो ये भी सारे unique नाम है और short भी। तो चलिए ये तो आप समझ गए होंगे की कैसा नाम choose करना है। अब सबके दिमाग में ये doubt आ गया होगा की हमे कैसे पता चलेगा की हमने जो नाम choose किया है वो unique है और वो नाम already किसी ने भी use नहीं किया है।

तो इसका solution बहुत ही आसान है। जैसा की मुझे Technical Channel बनवाना है उसके लिए unique नाम choose करना है। तो में सबसे पहले यह करूंगा की कुछ नाम की लिस्ट बनाऊंगा। लिस्ट बनाने के बाद आपको क्या करना है ?

सबसे पहले आपको google website को open करना है। फिर search में create gmail account search करना है। फिर top result में create gmail account की link दिखेगी उसे click करना है।

अब यहाँ पर आपको details fill करना है जैसे की first name, last name, choose email id etc. suppose मान लो मैंने लिस्ट मेसे एक नाम choose किया MyTech4u, तो में अब यह करूंगा की first name में MyTech type करूंगा और last name में 4u type करूंगा |

अब आति है E-mai id choose करने की बारी तो में वहा पर type करूंगा mytech4u@gmail.com ये लिखने के बाद अगर नीचे अगर लिखा हुआ आयेगा की this email id already taken यानि ये email id पहले ही किसी और ने लिया है तो आप इस नाम का email account नहीं बना सकते यानि ये MyTech4u नाम आप आपने channel के लिए नहीं ले सकते।

आपको फिर कोई और नाम type करके देखना होगा। अगर मान लो नीचे लिखा हुआ आता है की हां this email is available यानि आप वो email id का account बना सकते हो।

अगर mytech4u@gmail.com email id का account create होता है, तो हाँ MyTech4u ये आपका unique youtube channel name होगा। इस नाम का आप youtube channel बना सकते हो।

और यही नाम से आगे जाके आपकी बड़ी कंपनी बन सकती है। और सबसे Main बात जब आपको ये unique नाम मिलता है तो आप तुरंत ही उस नाम से Website बना लेना।

for example मैंने Youtube Channel name choose किया MyTech4u तो अपको website बनानी है MyTech4u.com या MyTech4u.in कोई भी extension आप ले सकते हो but मेरा राय यह होगी की .com ही extension choose करे। आप को ये वेबसाइट domain फ्री नहीं मिलेगा आपको इसे purchase करना होगा या तो Godaddy.com se या फिर Namecheap.com किसी भी site से आप buy कर सकते है।

मेरा कहना यह है की जब भी आप Youtube channel बनाओगे तब उसी नाम से website भी बनवाना ताकि आप Blogging से भी पैसा कमा सके।

दोनों ही platforms आपके लिए अच्छी है | अगर आप नहीं जानते हो की Blogging क्या होती है ? Website कैसे बनाते है ? तो नीचे दी गए link को click कीजिए ताकि आप blogging करना भी सिख लोगे और उससे पैसा भी कमा सकोगे।

How to earn from Blogging ?

– तो आशा करता हूं की आप लोग समझ गए होंगे की आप किस तरह से आप अपने Youtube Channel के लिए एक अच्छा सा और unique नाम choose कर सकते हो, ताकि आगे जाके आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

अगर आपके मन में अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमे Comment Box में पुछ सकते है में आपको उसका Solution दे दूंगा।

– आपको ये ब्लॉग पसंद आया तो आप आपने फ्रेंड्स को Whatsapp, Facebook और Twitter पे शेयर कीजिए।

– हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे GoEworldHub website को subscribe कीजिए। धन्यवाद।

What’s your Reaction?
+1
4
+1
15
+1
5
+1
0
+1
0
+1
0

1 thought on “YouTube Channel के लिए Unique Name कैसे Find करे ? How to Find Unique Name Like BB Ki Vines, Technical Guruji, Carryminati etc.”

Leave a Comment